Posts

Showing posts from June, 2021

डॉक्टर दूसरा भगवान होता है

Image
 डॉक्टर दूसरा भगवान होता है डॉक्टर दिवस विशेष मेरे द्वारा रचित कविता (स्वर्गीय डॉक्टर बिधान चंद्र राय (पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य मंत्री) को उनके जन्म दिवस पर कोटि कोटि नमन/प्रणाम। इस महान् डॉक्टर को सम्मान देने हेतु हम सभी लोग उनके जन्म दिन को डॉक्टर्स दिवस के रूप में मनाते हैं) शीर्षक-चिकित्सक जीवन चिकित्सक का जीवन ही सबके काम आता है पढ़ लिख के वह जग में अपना नाम कमाता है अपने मन भावों कर्मो से सब पीड़ा हर लेता है अपना सुख चैन त्याग सबका घाव भर देता है ईश्वर का दूजा रूप जग में डॉक्टर कहलाता है असम्भव कार्य को सम्भव करके दिखलाता है मृत्यु,सत्य है फिर भी मौत से लड़ना सिखाता है इसीलिए डॉक्टर ईश्वर का दूजा रुप कहलाता है दिन हो या रात अपने कर्तव्य पर अडिग रहता है नही मानता जाति पात सब पे उपकार जताता है चाहें हो एम डी,या साधारण अनुभव ही दर्शाता है चाहें कितनी हो पीड़ा कोशिश करके ही मिटाता है रोगी को जीवन देकर कई परिवारों को बचाता है कई परिवार के बच्चों को अनाथ होने से बचाता है कोई हो आपत्ति,महामारी ये ही साहस दिखाता है कोई रोगी हो हताश तो उसको सांत्वना बंधाता है छोड़ अपने परिवार को दूसरों की फ

व्यंग्य (एक जुलाई) आज मेरा जन्मदिन है

Image
 व्यंग्य (एक जुलाई) आज मेरा जन्मदिन है ****************** अच्छा है बुरा है  फिर भी जन्मदिन तो है, मगर आप सब कहेंगे इसमें नया क्या है? जब जन्म हुआ है तो  जन्मदिन होगा ही। आपका कहना सही है, बस औपचारिक चाशनी की केवल कमी है। उसे भी पूरा कर लीजिए बधाइयों ,शुभकामनाओं का पूरा बगीचा सौंप दीजिये, दिल से नहीं होंगी आपकी बधाइयां, शुभकामनाएं मुझे ही नहीं आपको भी पता है, मगर इससे क्या फर्क पड़ता है? कम से कम मेरे सुंदर, सुखद जीवन और लंबी उम्र की खूबसूरत औपचारिकता तो निभा लीजिये। मेरे जीवन यात्रा में एक वर्ष और कम हो गया यारों, जन्मदिन की आड़ में  मौका भी है, दस्तूर भी, जीवन के  घट चुके  एक और वर्ष की आड़ में मन की भड़ास निकाल लीजिए, बिना संकोच नमक मिर्च लगाकर शुभकामनाओं की चाशनी में लपेट मेरे जन्मदिन का उत्साह दुगना तिगुना तो कर ही दीजिए। कम से दुनिया को दिखाकर ही सही औपचारिकता तो निभा ही दीजिए , जन्मदिन पर मुझे बधाइयां देकर अपना कोटा तो पूरा कर लीजिए। ◆ सुधीर श्रीवास्तव        गोण्डा, उ.प्र.      8115285921 ©मौलिक, स्वरचित

कविता ॥ ढोंगी ॥

Image
 कविता ॥ ढोंगी ॥ रचना - उदय किशोर साह मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार 9546115088 मूरख ज्ञानी बन बैठा है बाँट रहा है उपदेश खुद को सुधार नहीं पाया अब तक जग को देता संदेश भेड़़िया पहन सामाजिक चोला खड़ा समाज के बीच प्रकृति अपनी बदल ना पाया बन बैठा सुधारक का प्रतीक भाषण देता मयखाने में शराबी मदिरालय का करो बहिष्कार खुद मयखाने जाकर है पाता लालपरी का प्यार दहेज लोभी आह्वान करता है दहेज विरूद्ध अभियान खुद को लाख टके में बेचा चेहरे अब इनकी पहचान चला जुआरी समाज सुधारने डाल चेहरे पे नकाब खुद का मुँह काला कर घूमता है कैसे करुँ इनपर विश्वास उदय किशोर साह मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार

शीर्षक-मणिकर्णिका

Image
शीर्षक-मणिकर्णिका  सरसिज समान तो मैं भी थी, मृदुता का प्रमाण तो मैं भी थी, पर भूल गई हर मृदुलाई, हंस हवन करी मैं तरुणाई। अंगारों पर थी मैं चली, जब थी अपनों से मैं छली, परिमा भीतर ना रह पाई, कुत्सित विचार ना सह पाई। झेली हर झन्झावातों को, हर टीस भरी सौगातों को, हर अहम वहम को तोड़ी मैं, निज स्वाभिमान ना छोड़ी मैं । 'अपनाना' बड़ी कोई बात ना थी, पर थी अस्मत पर घात लगी, जो अंक भारती पल रहे थे, भीतर ही भीतर छल रहे थे। त्रस्त हो माँ जब अकुलाई थी, तब मैने शस्त्र उठाई थी, तब 'लक्ष्मी' रुप ना सहज लगा, कटार धार कर रुप सजा। निज शौर्य अदम्य शिखर तक था, भय शत्रु के नश नश में था, नभ तक पंहुचा गौरव पताका, यूँ अमर रही मै "मणिकर्णिका"। मैं कल भी थी, मैं अब भी हूँ, भूलो मुझको,मैं तब भी हूँ, ना समय स्वयं पर भारी हो, मेरी जैसी हर नारी हो। जब व्याकुल मन का कोना हो, ना मन ही मन में रोना हो, निज शक्ति को पहचानो तुम, अब बढ़ कर शस्त्र उठा लो तुम । खुद को ना बेबस लाचार करो, पीड़ाओं का संहार करो, व्योम को छू ले अपनी प्रभा हर एक नारी है 'मणिकर्णिका'। क्षमा शुक्ला,शिक्षिका औरंगाबाद-बिहा

महेन्द्र सिंह राज की कलम से) साहित्यकार श्री सुधीर श्रीवास्तव

Image
 (महेन्द्र सिंह राज की कलम से) साहित्यकार श्री सुधीर श्रीवास्तव  --------------------------------------- (जन्मदिन पर विशेष बधाई) सुधीर श्रीवास्तव नाम है जिनका, बरसनिया  है जिनका सुख धाम। थाना- मनका पुर जनपद गोण्डा, साहित्य  साधना  जिनका  काम।। श्री ज्ञान प्रकाश पिता है जिनके, माता हैं स्वर्गीय श्री.विमला देवी। बहुत  सरल स्वभाव था जिनका, परम धर्मणी,निज  संस्कार सेवी।। एक जुलाई उन्नीस सौ उनहत्तर, जनम लिए  विमला के  कोख। बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा के, देते  थे  सब न  उनका परितोख।। बचपन बीता खेल कूद में, पठन - पाठन के ही रंग में। कुछ  बड़े हुए तो कूद पडे़, संघर्ष  युक्त जीवन रण में।। पन्द्रह फर.दो हजार एक में, शादी  हुई  अंजू के  साथ। दो बच्चों के पिता बन गए, सर पर था बस माँ का हाथ।।  बचपन  से थी  रुचि  लेखन में, जो  जीवन संघर्ष में पीछे छूटी। दो हजार बीस में पक्षघात लगा, निज स्वास्थ्य की बगिया लूटी।।  पर पक्षघात ने साहित्य प्रेम को, उनके मन में फिर जीवित किया।  और साहित्य उपासना का फिर, एक बार पुनः उनने ठान लिया।।  तब  से लगातार साहित्य सेवा,  में उनका  तन  मन  अर्पित है। साहित्यकारों में

गाड़ी पटलने से हुई स्योहारा के व्यक्ति की मौत रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 गाड़ी पटलने से हुई स्योहारा के व्यक्ति की मौत रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा क्षेत्र गांव मिठ्ठेपुर निवासी  भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ कार्यकर्ता कृपाल सिंह प्रजापति का देर रात धामपुर के पास गाड़ी पलट जाने से देहांत हो गया ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह टिकैत भाकियू पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ कृपाल सिंह के गांव पहुंचकर उन्हें किसान यूनियन के झंडे के द्वारा सम्मानित किया। व अंतिम यात्रा में शामिल हुए गजेंद्र सिंह टिकैत ने बताया कृपाल सिंह का संगठन में काफी योगदान रहा वह हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ने में भागीदारी देते थे उनका संगठन के लिए योगदान हमेशा याद रहेगा उनकी मृत्यु से संगठन के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी। अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले गज राम सिंह, शफीक अहमद, ओमप्रकाश सिंह, दीक्षित चौधरी, इमरान खान, खुर्शीद अहमद, अशोक प्रजापत, जसवंत सिंह, विनय, आदि मौजूद रहे।

स्योहारा प्रहरी से उमेश चौहान की रिपोर्ट।

Image
 स्योहारा प्रहरी से उमेश चौहान की रिपोर्ट। अयोध्या कोतवाली में30/6/21समय11.40 हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि जी महाराज ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और उनके सहयोगी के खिलाफ एफ आई आर लिखने के लिए प्रार्थना पत्र दिया स्वामी प्रबोधानंद गिरि जी महाराज ने कहा कई दिनों से राम भक्तों का अपमान करते आ रहे हैं हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिनकी नियति राम मंदिर के कार्य को रोकना ऐसी स्थिति में रिपोर्ट लेकर कार्रवाई करना अत्यावश्यक है।

शीर्षक-हे राम आपका अभिनंदन

Image
 शीर्षक-हे राम आपका अभिनंदन हे,दिव्य प्रभा अभिनंदन, हे,दिव्य दिवस अभिनंदन, हुई अयोध्या पुनः दिव्यमय, हे,राम आपका अभिनंदन। कोटि-  कोटि   अभिवंदन! नवल  प्रात  की आभा से, सरयू  की  पावन  धारा  से, भावो के  पूर्ण  समर्पण  से, हे,दशरथ नंदन अभिनंदन! है कोटि-कोटि अभिवंदन!! विह्वल,अह्लादित है जन-जन, पूरित आशा सज गए स्वप्न, अनगिन दीप जले मन -मन, हे, सिया -राम शुभ अभिनन्दन ! है कोटि -कोटि शुभ अभिवंदन! दिव्य भूमि का पूजन दिवस विजय दिवस -सा खिला हर्ष, मंगल, पावन, सुखद प्रहर, हे! परम् पुरुष , हे !पुरुषोत्तम, हे, राम आपका अभिनन्दन। है, कोटि -कोटि अभिवंदन! नीरजा बसंती,वरिष्ठ कवयित्री व शिक्षिका,गोरखपुर-उत्तर प्रदेश 

शीर्षक-प्रश्न

Image
 शीर्षक-प्रश्न  जीवन के पथ पर सूखे पत्तों से बिखरे -प्रश्न जिज्ञासा की हवाओं पर थिरकते, भावनाओं के तूफानों में ताण्डव करते, मेरे मस्तिष्क को विचलित , हृदय को उद्वेलित करते, न जाने क्यों मुझे अपने से लगते हैं । हर समय साथ,हर बात पर साथ .. कुछ सतही जिनके उत्तर भी आसपास कुछ गूढ़ इतने कि मेरे अंदर स्थापित त्रैलोक्य के सारे पट खुलवा दे .. और उत्तर अपने साथ अनंत प्रश्नों से सज्जित उत्तरीय लिए - स्वयं एक प्रश्न सा प्रकट हो और निर्णय मेरे विवेक पर कि इसे प्रश्न के रूप में स्वीकार करूँ अथवा उत्तर मान संतुष्ट हो जाऊँ ! एक चिरस्थाई प्रश्न तत्पर दिखाई देता है.. आख्यातित करने को,मेरे जीवन का गणित .. कि मेरी प्रत्येक श्वास के साथ एक पल मेरे जीवन में जुड़ा है कि घटा है ! वो एक पल मेरी आयु में, मिला है या कम हुआ है ! मेरी श्वासों की गणना बढ़ी है, या घटी है मैनें जीवन जिया है, या ख़त्म किया है !शेष क्या है - जीवन या मृत्यु ! हे प्रश्न ! तुम वासुकि बन मेरे मन सागर में मंथन कर व्यग्रता का विष उत्पन्न करते हो । देखो, ये मंथन रुके ना.... ये चलता रहे तब तक, जब तक ज्ञान का अमृतघट ना निकल आये और मुझे प्राप्त हो श

गोसेवक एवं युवा नेता संयम जैन ने कराया नीलगाय का अंतिम संस्कार

Image
 गोसेवक एवं युवा नेता संयम जैन ने कराया नीलगाय का अंतिम संस्कार स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट धामपुर - दिनांक 29/6/2021 को धामपुर स्योहारा रोड पर ग्राम सरकथल सानी के पास एक नीलगाय का एक्सीडेंट हो गया लेकिन मोके पर ही नीलगाय की मृत्यु हो गयी l ग्रामवासियो ने नीलगाय  को सड़क किनारे किया और ग्रामवासियों ने इसकी सूचना धामपुर गौसेवक संयम जैन को   दी  जिसमें संयम जैन ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग टीम से  धामपुर तेजपाल सिंह, लख्मीचंद जी ,शुगर मिल चौकी टीम से  मौके पर डालचंद मोरया को सूचना देकर बुलाया  एवं नीलगाय को जेसीबी द्वारा गड्ढा खुदबाया गया जिसमें गौ सेवक संयम जैन, शुभम , अंकित गुज्जर, शुभम कुमार अंकित सैनी आदि गो सेवक मौजूद रहे l

प्रयागराज कल्चरल सोसायटी का पंचम ऑनलाइन कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह सम्पन्न*

Image
 *प्रयागराज कल्चरल सोसायटी का पंचम ऑनलाइन कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह सम्पन्न*         रविवार 26 जून 2021 को प्रयागराज कल्चरल सोसाइटी संस्था का चतुर्थ ऑनलाइन कवि सम्मेलन भव्य और शानदार ढंग से संपन्न हुआ।     युवा गीतकार आ.सुजीत जायसवाल (कौशाम्बी, उ.प्र) द्वारा मां शारदे के आवाहन कुछ इन भावों के साथ 'काव्य   अमृत  के   रस में   डूबी  लेखनी,मेरे  तन  पे   हे  मईया   छिड़क   दीजिए, सूखे   पत्तों से मेरी  है शब्दावली, नव सृजन जल से  आकर भिगो  दीजिये। के साथ काव्य गोष्ठी का शुभारंभ हुआ ।  तत्पश्चात वरिष्ठ कवि डा.कीर्तिवर्धन, मुजफ्फरपुर, बिहार ने माँ को कुछ यूँ रेखांकित किया - 'एक अक्षर में सारा जहान दिख गया,'माँ' में मुझको भगवान दिख गया।दो अक्षर विश्वास का आधार बन गये,'पिता' में मुझको स्वाभिमान दिख गया।तीन अक्षर ममता का पर्याय से लगे,'बहन' में प्यार का मान दिख गया।चार अक्षर जगत में सबसे अच्छे लगे,'परिवार' में खुद का अभिमान दिख गया। श्रृंगार की युवा कवयित्री आ. सोनम श्रीवास्तव(प्रयागराज, उ.प्र.) ने बड़ी सोच की प्रार्थना को व्यक्त किया। 'सोच सोच कु

कहीं इंसानों ने बेज़ुबानों की की मदद तो कहीं बेजुबान ने इंसान को बचाया रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 कहीं इंसानों ने बेज़ुबानों की की मदद तो कहीं बेजुबान ने इंसान को बचाया रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।सोमवार को क्षेत्र में कई ऐसी विचित्र घटनाएं हुई जिसमें कहीं इंसानों ने मिलकर  बेजुबानों की मदद की तो वहीं झुमकी नामक एक पप्पी ने अपने मालिक  अमीन पत्रकार की जान बचाई और और ट्रेन की चपेट में आकर खुद गम्भीर घायल हो गयी। पहले मामले के अंतर्गत खेतों में  स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव हरोली में खेतों में पानी देने के लिए बनाए गए गड्ढे में एक गाय गिर गई। पानी से भरे इस गड्ढे में गिरने से गाय बाहर निकलने के लिए छटपटाने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना संबंधित विभागों को दी लेकिन किसी विभाग ने भी गाय को निकालने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की। अंत में जब गाय को निकालने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों ने कमान अपने हाथ में ली और ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर रस्सी से गाय को बाहर निकाला। वहीं दूसरी घटना में नूरपुर मार्ग स्थित लाल सड़क पर एक अजीब नज़ारा उस समय देखने को मिला जब एक विशाल सांप हाइटेंशन तारो पर रेंगता दिखाई दिया तो तमाम लोगो ने पहले मिलकर विधुत आपूर्ति बंद कराई जिसके बाद बमुश्किल उस सांप को

चोरों ने बनाया दुकान को निशाना,अरुण वर्मा ने जताया रोष रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 चोरों ने बनाया दुकान को निशाना,अरुण वर्मा ने जताया रोष रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।नगर स्थित मिल तिराहे पर  तुषार रस्तोगी पुत्र राकेश रस्तोगी की किराने की दुकान को बीती रात चोरों ने निशाना बना डाला जिसके अंतर्गत दुकान से मंहगे ड्राय फ्रूट व बड़ी मात्रा में रखी चिल्लर चोरी कर ली गयी ।सूचना पर पहुंचे व्यापारी नेता अरुण कुमार वर्मा ने घटना पर रोष व्यक्त करते मौके पर मौजूद कस्बा इंचार्ज हरीश कुमार से जल्दी ही चोरों को पकड़ने व सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर व्यापारियों व उनके व्यापार की सुरक्षा की मांग की। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन रिपोर्ट क़ामिल हसन कानपुर/स्योहारा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन। बैठक प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा, प्रदेश महामंत्री दिलीप सेठ एवं राजेंद्र गुप्ता व  प्रदेश संयुक्त महामंत्री अरुण कुमार वर्मा, प्रदेश संयुक्त प्रचार मंत्री जितेंद्र गोयल के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अध्यक्ष एवं महामंत्री आदि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में संगठन की एकता अखंडता एवं सक्रियता आदि पर व्यापक चर्चा हुई। बैठक में विभिन्न जनपदों से आए व्यापार मंडल पदाधिकारिओं ने अपने-अपने विचार रखे ।बैठक में खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले व्यापारियों के लिए आवश्यक फूड लाइसेंस को आजीवन जारी किए जाने की मांग उठाई गई जो व्यापारी बंधु कोरोना-19 के कारण काल कलवित हुए हैं उनके आश्रित परिवारजनों को सरकार की ओर से कम से कम दस लाख रुपए सरकारी सहायता देने मांग की। आयोजित बैठक में स्योहारा से प्रदेश संयु

आज फिर एक कुत्ते (झुमकी)ने अपने पत्रकार मालिक की जान बचाकर वफादारी का सबूत दिया रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 आज फिर एक कुत्ते (झुमकी)ने अपने पत्रकार मालिक की जान बचाकर वफादारी का सबूत दिया रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा जानवरों मैं सबसे ज्यादा वफादार कुत्ता होता है ये कहावत आपको हर दुसरे दिन और हर व्यक्ति से सुनने को मिल जाता है ऐसा ही हादसा कल रात ग्राम सफियाबाद मैं रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार अमीन अहमद अपने कुत्ते जो कि उसका नाम झुमकी कहकर बुलाते है और अपनी जान समझते है वो दोनों रेलवे ट्रैक के पास अपनी झुमकी को शाम टहलाने गए थे कि अचानक ट्रैन के आने से पत्रकार अमीन अहमद के साथ हादसा होने वाला था कि उस हादसे की भनक उनकी झुमकी को एहसास हो गया कि आज मेरे मालिक के साथ हादसा होने वाला है तो अपने मालिक को हादसे से आगाह करके खुद ट्रैन के सामने आ गयी जिससे वो मालिक अमीन अहमद की जान बचाने मैं तो सफल हुई लेकिन अपने आपको चोटिल कर लिया जिसपर अमीन अहमद ने तुरंत अपनी झुमकी(कुत्ते) को नजदीक सरकारी अस्पताल मे ड्रैसिंग कराकर उसकी हालत का जायज़ा लेकर उसे घर ले आए।इसपर अमीन जी का कहना है कि कहते हैं न की मालिक की जान बचाने के लिए कुत्ते अपनी जान दांव पर लगा देते हैं ऐसे ही आज मेरी झुमकी ने मुझे बचाने के लिए ट्रेन से

सुधीर श्रीवास्तव के जन्मदिन पर* लाइव काव्यपाठ सप्ताह का आयोजन

Image
 *सुधीर श्रीवास्तव के जन्मदिन पर* लाइव काव्यपाठ सप्ताह का आयोजन ========================= **परितोष काव्य मंच* पर काव्य का साहित्यिक मेला * गोण्डा(उ.प्र.)::जनपद के वरिष्ठ कवि/साहित्यकार आ.सुधीर श्रीवास्तव के जन्मदिन (एक जुलाई) के उपलक्ष्य में पारितोष काव्य मंच फिरोजाबाद, उ .प्र. द्वारा स्व. हंसराज कक्कड़ स्मृति मंच के तत्वावधान में 'लाइव काव्य पाठ सप्ताह' का  आयोजन किया जा रहा है। स्वर्गीय श्री हंसराज कक्कड़ स्मृति मंच कविराज व्यंगकार परितोष अरोरा जी ने अपने पिता की स्मृति में शुरू किया है, इसमें, साहित्य के सामाजिक और वैचारिक कार्य भी किए जाते है। इन कार्यों के लिए अब तक कई सम्मान पत्र मिल चुके है।      1-7 जुलाई '21 तक चलने वाले इस आयोजन के बारे में मंच के संस्थापक आ.पारितोष अरोड़ा जी ने बताया कि प्रत्येक दिन दो लाइव काव्यपाठ कराने की रुपरेखा तैयार की गई है।जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से कवि/कवयित्रियों को आमंत्रित किया जा रहा है। जिनमें आ.भरत मिश्रा भयंकर जी (उन्नाव,उ.प्र.), आ.अमित बिजनौरी (बिजनौर, उ.प्र.), आ. आर्तिका श्रीवास्तव (लखनऊ), आ.अनुरोध कुमार श्रीवास्तव (बस्ती, उ

लखनऊ की यादें, दोस्ती, कविता और मस्ती

Image
 लखनऊ की यादें, दोस्ती, कविता और मस्ती दोस्तों कवयित्री सरिता त्रिपाठी जी के फेसबुक पेज से जुड़िये रात नौ बजे तीस जून को और सुनिये देश विदेश के कोने कोने से पधार रही कवयित्रियों को। इस काव्य गोष्ठी की मुख्य अतिथि डॉ रेणु मिश्रा जी गुरुग्राम से उपस्थित रहेंगी, वहीं निवेदिता रॉय जी बहरीन से प्रतिभाग करेंगी, रिमझिम श्रीवास्तव जी बंगलौर, रुना पाठक जी गुरुग्राम से प्रतिभाग करेंगी एवं सरिता त्रिपाठी जी लखनऊ से कार्यक्रम को संचालित करेंगी। इस काव्य गोष्ठी की प्रसंग जानने एवं कवयित्रियों की रचनाएँ उनकी आवाज में सुनने के लिए आप लोग जरूर जुड़े एवं सकारात्मक विचारों से उनका उत्साहवर्धन करें।  कुछ तो खास है, प्रथम इस प्रयास का,  जुड़िये और बताइये, भाव हमारे अंदाज का,  कोशिश रहेगी अच्छा से अच्छा करें पर आपके बिना, न मोल है प्रयास का।

कविता ॥ मंझधार ॥

Image
 कविता ॥ मंझधार ॥ रचना - उदय किशोर साह मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार मंझधार में ना छोड़ना हमको तेरी मेरी ये प्रीत पुरानी है तुँ मेरी साँसों की है खुशबू हम तेरी माथे की बिन्दी हैं मंझधार में ना छोड़ना हमको अपनी यह मधुर प्रेम कहानी है तुँ मेरे जीवन की है बगिया हम तेरी गुलशन की माली हैं मंझधार में ना छोड़ना हमको जनम जनम के हम साथी हैं तुँ मेरी प्यार की जलती दीपक हम तेरे प्यार की बाती हैं मंझधार में ना छोड़ना हमको एक ही पथ के दो राही हैं जन्मों जन्मों का वादा है अपनी जनम जनम की प्रेम निशानी है मंझधार में ना छोड़ना हमको मंजनूँ सा प्रेम दीवानें है तुँ मेरी मुमताज में तेरी शाहजहाँ मेरी गुलशन की तुँ रात रानी है। उदय किशोर साह मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार 9546115088

आज सँवारिए

Image
 आज सँवारिए ************ आइए ! बीती बातों को बिसारें अपना आज सँवारें। जो बीत गया उसे सुधार तो नहीं सकते फिर उसी चिंता में क्यों घुलते? अब तो बस आज की ही सोचिए कल की कमियों को  अब से दूर कीजिए, कल फिर न पछताना पड़े ऐसा कुछ कीजिए। जीवन चलने का नाम है सदा आप भी चलते रहिए, रात गई बात गई आगे बढ़िए बेकार की चिंता में डूबे रहने से कुछ हासिल तो होगा नहीं। माना कि बीता कल अच्छा नहीं था उसे सपना समझ भूल जाइए उठिये, बुलंद हौसले के साथ हँसते मुस्कुराते हुए आज को सँवारिए। ● सुधीर श्रीवास्तव       गोण्डा, उ.प्र.     8115285921 © मौलिक, स्वरचित

शीर्षक -मैं नारी हूँ

Image
 शीर्षक -मैं नारी हूँ  मैं नारी हूँ......  मैं गृहलक्ष्मी,  मैं अन्नपूर्णा हूँ, मैं घर को सँवारती, मैं घर को बनाती हूँ मैं रोज़ अपनों के लिए जीती हूँ,  मैं रोज़ अपनों के लिए मरने को तैयार रहती हूँ मैं नारी हूँ....  मैं ग़म को भी हँसी में बदलना जानती हूँ। मैं रेगिस्तान में भी फूल खिला सकती हूँ मैं वो हूँ जो दो घर की रखवाली करती हूँ मैं सभ्यता और संस्कृति की वाहक हूँ मैं नारी हूँ....  मैं रोशनी फैलाने वाली,  मैं अँधेरा मिटाने वाली हूँ,  मैं शक्ति का रूप हूँ,  मैं सरस्वती का स्वरूप हूँ।  मैं नारी हूँ....  मैं सबका कल्याण करने वाली कल्याणी हूँ,  मैं नारायणी हूँ,  मैं पाप का नाश करने वाली पापनाशनी हूँ,  मैं भय का हरण करने वाली भयहारिणी हूँ,  मैं नारी हूँ....  मैं किसी की माँ,  मैं किसी की बहन,  मैं किसी की बेटी,  मैं किसी की पत्नी हूँ,  मैं नारी हूँ.....  शरीर है एक परन्तु रूप मेरे हैं अनेक। डॉ जानकी झा अध्यापिका, कवयित्री कटक, ओडिशा

रचना = उदय किशोर साह मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार

Image
 रचना = उदय किशोर साह मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार चन्दा तेरी चाँदनी  इतना दर्द क्यूं देता है तेरी नजर में जग खूबसूरत है पर मुझे अँधेरा क्यूँ लगता है चन्दा तेरी चाँदनी  इतना खुदगर्ज क्यूँ दीखता है सत्ता की कुर्सी  पर जमकर  सत्ता की भूरव क्यूँ लगती है चन्दा तेरी चाँदनी बेवकूफ क्यूं जग को बनाती है परिजन चले थे हटाने गरीबी पर खुद अमीर बन जाता है चन्दा तेरी चाँदनी बेबस दपर्ण क्यूं लगती है कल तक समझता था मूरख अब खुद मूरख बना दीखती है चन्दा तेरी चाँदनी सूरत बदसूरत क्यूं दीखती है कल तक चेहरे नकाब में छुपा था आज बेनकाब में दीखती है चन्दा तेरी चाँदनी गरीबों की दर्द कहाँ सुनती है गरीब मजबूर का दर्द सुनने कोई नहीं यहाँ दीखता है चन्दा तेरी चाँदनी में नग्नता की दृश्य ही दीखती है भारतीय संस्कार चुप रो रही है अश्लीलता तांडव नृत्य करती है चन्दा तेरी चाँदनी  झोपड़ी में रात भर जगती है भूख से बच्चे रोते है भूख सोने नहीं देती है चन्दा तेरी चाँदनी ईमानदारी भीख माँगती है बेईमानों की दुकान सजी है बेईमानों की चाँदी कटती है चन्दा तेरी चाँदनी में अन्नदाता मुश्किल से जीता है जो जग का पेट भरता है खुद भूखा सो जात

विषय आधारित सृजन कार्यक्रम सम्पन्न

Image
 विषय आधारित सृजन कार्यक्रम सम्पन्न  --------------- (डा0पंकज-प्राणेश,देवरिया-उ0 प्र0) साहित्य शक्ति संस्थान देवरिया-उतर प्रदेश हिन्दी भाषा और साहित्य की उत्तरोत्तर प्रगति  और रचनाकारो के कवित्व शक्ति को परिमार्जित करने के उद्देश्य से विगत दिनो संस्थान के ह्ववाटसप पटल पर एक विषय आधारित कविता लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया।इस कार्यक्रम के आयोजक और संयोजक की भूमिका का निर्वहन शिक्षक व कवि पंकज त्रिपाठी हरदोई ने किया।रचना का शीर्षक रसराज श्रृंगार के दोनो पक्ष संयोग और वियोग को इस कार्यक्रम मे सामिल  किया गया था।इस कार्यक्रम में संस्थान के पटल से जुड़े सैकड़ों रचनाकारो ने प्रतिभाग कर अपनी एक से बढकर एक रचना पटल पर प्रेषित की।इन रचनाओं की काव्यगत दृष्टि वृहद् समीक्षा प्राख्यात कवि व लेखक डा0वीरेन्द्र मिश्र 'बिरही' गोरखपुर,लब्ध प्रतिष्ठित कवि व समीक्षक बृन्दावन राय 'सरल' सागर,संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष व गीतकार कवयित्री  नीरजा वसंती गोरखपुर द्वारा प्रस्तुत की गई।व्यापक चर्चा- परिचर्चा और समीक्षा के उपारान्त निर्णायक मंडल ने परिणाम पटल पर प्रस्तुत किये।कार्यक्रम के परिणाम के अनुस

नूरपुर(ब्रजनन्दन दास)- कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकती है।

Image
 नूरपुर(ब्रजनन्दन दास)- कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकती है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पहले से ही सतर्क हो गया है। बच्चों को तीसरी लहर के संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग गांव-गांव मेडिकल किट पहुंचा रहा है। रविवार को नूरपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री के पिता एवं हीमपुर पृथ्या के प्रधान रुमाल सिंह ने मेडिकल किटों का वितरण किया। गांवों की संगनी बहनों को मेडिकल वितरित की गई। ग्रामीण क्षेत्र के लिए 560 एवं शहरी क्षेत्र के लिए 125 किट वितरित की गई। रुमाल सिंह ने तीसरी लहर के पहले ही सचेत होते हुए मेडिकल किट के वितरण को सरकार का दूरदर्शी कदम बताया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अजय धर्मेश गन्धर्व ने बताया कि उक्त मेडिकल किट संगनी बहनों के जरिए गांव में बनी निगरानी समिति को सौंपी जाएगी। जोकि जरूरत के मुताबिक बीमार बच्चों को वितरित की जाएगी। जुकाम अथवा बुखार के लक्षण होने पर उक्त मेडिकल किट कारगर साबित होगी। मेडिकल किट में एक से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए पैरासिटामोल ओरल सस्पेंसन, मल्टीविटामिन सिरप एवं ओआरए

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधिवत रूप से नगर व ग्रमीण निगरानी समिति को स्वास्थ्य किट का शुभारंभ किया गया*

Image
 *भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधिवत रूप से नगर व ग्रमीण निगरानी समिति को स्वास्थ्य किट का शुभारंभ किया गया* स्योहारा-देश में फैल रही कोरोना महामारी एवं इस मौसम में फैलने वाले संचारी रोगों से 18 वर्ष तक के बच्चों के बचाव हेतू केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान का उच्चीकृत प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्योहारा में वरिष्ठ भाजपा नेताओं डॉ. विनीत देवरा, बदर खान, मुकेश रस्तोगी, शशांक विश्नोई, मनोज भटनागर, महेंद्र सैनी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधिवत रूप से नगर व ग्रामीण निगरानी समिति को स्वास्थ्य किट का वितरण कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. खालिद अख्तर एवं स्वास्थ्य केंद्र का समस्त कर्मचारी गण रहे

सरकारी अस्पताल में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: भाजपा जिला प्रतिनिधि अमित शर्मा*

Image
 *सरकारी अस्पताल में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: भाजपा जिला प्रतिनिधि अमित शर्मा* उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार आज भाजपा वरिष्ठ नेता व भाजपा ज़िला प्रतिनिधि अमित कुमार शर्मा ने भाजपा मंडल टीम के साथ स्योहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर स्योहारा के सरकारी अस्पताल को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही आम जनमानस के हित के लिए सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्रों तक पहुंचने के आवश्यक दिशा निर्देश सीएचसी प्रभारी डॉ० खालिद अख्तर को दिए। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता मुकेश कुमार रस्तोगी, भाजपा नामित सदस्य बदर खान, पूर्व नगराध्यक्ष अध्यक्ष शशांक विश्नोई, आमिर उमर, भाजपा नेता मनोज भटनागर, नेपाल सिंह, सतीश प्रजापति, सलीम टाइगर, डॉ० विनीत देवरा एवं अनिल जैन प्यारे लाल सैनी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा सीएचसी स्योहारा की टीम उपस्थित रही।

नाम-चनरेज राम अम्बुज

Image
 नाम-चनरेज राम अम्बुज  पिता-श्री छट्ठू राम  माता-श्रीमती कोमली देवी पत्नी-श्रीमती फूलझारी देवी संतान- नवीन कुमार, पूनम भारती,निधि भारती जन्मतिथि-30/01/1970 पता-विजयापार, आजमगढ़ उत्तर प्रदेश  शिक्षा-एम॰ए॰(हिन्दी), बी॰एड्॰ सम्प्रति-प्रवक्ता(हिन्दी) गिरधारी इण्टर कॉलेज सिरसागंज फिरोजाबाद (उ॰प्र॰) उपलब्धि-"महफिल-ए-सुखनवर" साझा काव्य संग्रह प्रकाशित,अभ्युदय पत्रिका में प्रकाशित रचना, दैनिक वर्तमान अंकुर समाचार पत्र में ( हम भारत के लोग, विरह गीत, मेरे गाँव में, गजल,प्रकृति का उपहार आदि) शीर्षक  से प्रकाशित रचनाएँ,समतावादी ई पत्रिका मे प्रकाशित रचनाएँ।  सम्मान- नव साहित्य परिवार द्वारा प्रदत्त शब्द सम्मान, प्रकृति प्रेमी,मातृ गौरव तथा श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान वाह वाह क्या बात है काव्य सौंदर्य, काव्य श्री काव्य प्रभा काव्य रत्न समतावादी कलमकार साहित्य शोध संस्थान भारत द्वारा समतावादी कलमवीर राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान, डाक्टर अम्बेडकर यश भारती,मा॰कांशीराम गौरव,नारी शक्ति मिशन, छत्रपति शाहू जी महाराज गौरव तथा श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान तथा विभिन्न साहित्यिक मंचो से प्राप्त रंगरसिया,श्री या

महेन्द्र कुमार सिंह साहित्यिक नाम महेन्द्र सिंह राज ग्राम व पोस्ट मैढी़,थाना सैय्यदराजा जनपद चन्दौली में 1 अक्टूबर 1963 को स्व. श्री राजकुमार सिंह व स्व. विंध्याचली सिंह के द्वितीय संतान के रूप में मध्यम परिवार में अवतरित हुआ।

Image
 मैं महेन्द्र कुमार सिंह साहित्यिक नाम महेन्द्र सिंह राज ग्राम व पोस्ट मैढी़,थाना सैय्यदराजा जनपद चन्दौली में 1 अक्टूबर 1963 को स्व. श्री राजकुमार सिंह व स्व. विंध्याचली सिंह के द्वितीय संतान के रूप में मध्यम परिवार में अवतरित हुआ। चूंकि पिताजी समेत तीन भाइयों का संयुक्त परिवार था काफी बड़ा था और कमोबेश आज भी है इसलिए हर रिश्ते को बखूबी निभाने का अवसर और अनुभव दोनों प्राप्त हुआ। बड़े पिताजी स्व, श्री शिवकुमार सिंह एक सज्जन होने के साथ साथ सुलेखक और अच्छे व्यवस्थापक तथा दयालु प्रवृत्ति के रहे सन् 1986 में उनके निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक चाचा श्री फौजदार सिंह जी पर आ गई जिसको उन्होंने बखूबी निभाया और आज भी निभा रहे हैं। हमारे पिता विशुद्ध  किसान रहे। 1जून सन 1982 में कलावती सिंह के साथ परिणय सूत्र में बंधकर सन 1984 में एक पुत्री प्रियंका और 1992 में पुत्र अम्बरीष का पिता बना, पुत्री की शादी एक रईस घराने में विनोद सिंह  के साथ हो चुकी है और बेटे की भी पूजा सिंह के साथ जो बीटेक इंजीनियर है।और आज हमारा पूरा संयुक्त 26 सदस्यों का परिवार अग्रज आई आई टी इंजीनियर भूतपूर्व ज

पानीपत से दूसरे समुदाय की युवती को लेकर गांव पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने हंगामा कर पुलिस दी सूचना

Image
 पानीपत से दूसरे समुदाय की युवती को लेकर गांव पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने हंगामा कर पुलिस दी सूचना   संवाद सूत्र, नूरपुर। एक युवक दूसरे समुदाय की युवती से शादी कर अपने गांव में पहुंच गया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर पुलिस को सूचना दे दी। वहीं मामला बढ़ता देख वह युवती को गांव से लेकर चला गया। नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव राहुनंगली निवासी एक युवक दूसरे समुदाय की युवती से शादी कर उसे गांव में ले आया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने शादी का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को भी सूचना दे दी। वहीं हंगामा बढ़ता देख युवक युवती को गांव से लेकर चला गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव राहुनंगली निवासी संप्रदाय विशेष का एक युवक पानीपत में रहकर काम करता है। उसने वहां दूसरे समुदाय की युवती से शादी कर ली। शनिवार की देर शाम वह युवती को लेकर गांव में पहुंचा तो गांव में युवती के दूसरे धर्म की होने की चर्चा फैल गई।  इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। गांव में विरोध होता देख युवक पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवती को लेकर गांव से चला गया। ग्रामीणों  ने पुल

शीर्षक-उत्कंठा

Image
 शीर्षक-उत्कंठा जो  भरपूर सामर्थ्य रखती है  अपनी छाती से सींच कर  तुम्हें खड़ा करने का, जिसके अंगुलियों के स्पर्श से साधारण से कच्चे धागे  परिणत होते हैं  तेरी कलाई पर अखंड  रक्षक के रूप मे  जो चौथे फेरे में,  झट से तुम्हारे आगे आकर  तुम्हारे हर संकट में  कवच बने रहने का  वचन लेती है  उसके लिए तुम इस  वहम में जी रहे हो  कि 'संरक्षक हो उसके सुनो! तमाम सम्भावित किरदारों  को जी लेती है स्त्री  बस नहीं जी पाती है तो  स्वयं की तरह , क्यूंकि वो तुम्हें तुम्हारी तरह  जीने देने की उत्कंठा रखती है। क्षमा शुक्ला,वरिष्ठ कवयित्री व  शिक्षिका,औरंगाबाद-बिहार 77599 96119

आज सर्किट हाउस मुरादाबाद में राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर के प्रधानाचार्य डॉ अनुज अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश की जल शक्ति मंत्री एवं मुरादाबाद के प्रभारी मंत्री डॉ0 महेंद्र सिंह से मुलाकात की । इस अवसर पर उन्होंने अपने विद्यालय की पत्रिका क्षितिज का

Image
 आज सर्किट हाउस मुरादाबाद में राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर के प्रधानाचार्य डॉ अनुज अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश की जल शक्ति मंत्री एवं मुरादाबाद के प्रभारी मंत्री डॉ0 महेंद्र सिंह से मुलाकात की । इस अवसर पर उन्होंने अपने विद्यालय की पत्रिका क्षितिज का विशेषांक मंत्री जी को भेंट किया एवं  प्रधानमंत्री जी की पुस्तक "एग्जाम वारियर्स' की एक प्रति डॉ महेंद्र सिंह को भेंट की मंत्री जी को भेंट की  !                प्रधानाचार्य डॉ अनुज अग्रवाल ने उनसे गत वर्षों में किए गए कार्यों पर चर्चा की इसमें उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मार्ट कक्ष एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय निशुल्क कोचिंग एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय सिलाई- कढ़ाई  प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरुआत की। गंगा - स्वच्छता की अलख जगाकर, विरोधी परिवारों के टीकाकरण ,प्लास्टिक हटाओ मुहिम ,पराली ना जलाओ मुहिम की भी शुरुआत की ।।           प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने उनके कार्य की प्रशंसा व  सराहना की ।इस अवसर पर उनके साथ हिमांशु सक्सेना ,गौ

दोस्तों आज 26 जून 2021अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस की पोस्ट को आगे बढ़ाएं और सभी को स्वस्थ रहने के लिए सभी को जागरूकता करें,और खुद भी नशे ने दूर रहें ।।

Image
 दोस्तों आज 26 जून 2021अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस की पोस्ट को आगे बढ़ाएं और सभी को स्वस्थ रहने के लिए सभी को जागरूकता करें,और खुद भी नशे ने दूर रहें ।। दोस्तों नशा कोई सा भी हो वो हमारे जीवन के लिए बहुत ही हानिकारक होता हैं. यह एक ऐसी लत हैं.  जिसके सेवन से हमारा शरीर धीरे धीरे कर के पूरी तरह से अन्दर ही अन्दर से खोखला हो जाता हैं । गर नशे में रहोगे हमेशा चूर ,तो घर से खुद हो जाओगे दूर                      शीर्षक-नशा नशा किसी का हो जिंदगी जला देता है प्यार या शराब का जिंदगी जला देता है हो प्यार का नशा तो अन्धा बना देता है शराब का नशा जिस्मों को जला देता है शराब का नशा अरमानों को जला देता है शराब का नशा वो नशा जो सुलाह देता है  चढ जाए प्यार का नशा तो जाति,  मजहब  अपनों को  भूला देता है शराब गर बखराब है तो अपना.. अपनों को  पिला  क्यों  देता  है हम भी डूबे तुम भी  डूबे हो नशे में.. बताओ तो नशा किस काम आता है इस नशे में कई घर,कई रिस्ते जलते देखे हैं मुक्कमल न हुआ इसमे  किसी सफर यूं तो हमने जिंदगी के कई उसूल जलते देखे हैं इस नशे में कई सपने चूर चूर होते देखे हैं नशा जूनून,जज्बात को खाक मे

शीर्षक-विरही

Image
 शीर्षक-विरही जिसके घुंघरू की छन छन से, मधुर सुकोमल धुन बजती हो। अकस्मात पायल छिन जाए, उस जिरही पर क्या बीतेगी? देख आरती! सुरपूजन की,  भक्त यदा मंदिर तल पहुंचे। बन्द कपाट तभी हो जाएं, उस गिरही पर क्या बीतेगी? विरह वेदना का सप्तक जब, राग बनाये करुण ललित सा। शहनाई धुन समय बजाए, उस तुरही पर क्या बीतेगी? मेंहदी लगे हाथ कलिका के, चूम रहा हो कोई भंवरा। हल्दी जिसका नाम छिपाए, उस *विरही* पर क्या बीतेगी? पंकज त्रिपाठी कौंतेय     हरदोई (उ प्र)     9452444081

शीर्षक-क्या कहूँ क्या-क्या लिखा है

Image
 शीर्षक-क्या कहूँ क्या-क्या लिखा है सृजन की बेला से लेकर, ध्वंस का विवरण लिखा है। दुनिया संग उल्लासमय तो,  स्वजनों संग रण लिखा है। वीर की विजय पताका लिख, माटी का ऋण लिखा है। लिख दिया जो हिय ने बोला, स्मृति का हर क्षण लिखा है। क्या कहूँ क्या क्या लिखा है? कर्णप्रिय कुंजन का कलरव,  कटु कुंठित क्लेश लिखा है। अमृत बरसता नेह कहीं,  मलिन परिवेश लिखा है। सत्यपथ का अनुसरण और,  जय का संदेश लिखा है। लिख दिया है सच का दर्पण,  उर पला द्वेष लिखा है। क्या कहूँ क्या क्या लिखा है? गृह गुंजित किलकारियों से, अल्हड़ बचपन लिखा है। अंकुर से तरू बनता हुआ,  उजला यौवन लिखा है। हर्षित हिय मिल मीत से जब, शोक का रुदन लिखा है। लिख दिया है श्रृंगार सोहल, चाँदनी चंदन लिखा है। क्या कहूँ क्या क्या लिखा है? स्याह रातों में सिसक रहा,  अश्रु संग संवाद लिखा है। प्रेम पीड़ा छल कपट लोभ,  सारा विवाद लिखा है। संसार सार समझ सृजन का, आज अनुवाद लिखा है। लिख दिया गर मन का जग में, कहें अपवाद लिखा है। क्या कहूँ क्या क्या लिखा है? हाँ मैं सखी क़लम की सदा,  सखी संग भाग्य लिखा है। सुपथ चलूं इतिहास गढ़ दूँ,  बिखर कर दाग लिखा है। लिखती रही

कविता ॥ संदेह ॥

Image
 कविता ॥ संदेह ॥ रचना _ उदय किशोर साह मो० पौ० जयपुर जिला बाँका बिहार संदेह की खेती अति डरावनी जो मन में जड़ लेता है गाँठ सब कुछ बिखर जाता है भाई टुट जाता है घर परिवार संदेह को मन में जगह मत देना संदेह की बीमारी घातक है संदेह को दूर सदा ही रखना शक अपनों के लिये भारी है पति पत्नी के बीच जब भी पनपता संवध मे दीवार पड़ जाता है इस लत को घर में कभी ना लाना खुशी रूठ कर चल देता है शक की जड़ जहरीली होती शक में ना दो खाद पानी शक की फसल जहर फलता है ना कर शक की खेती जॉनी संदेह दुश्मनी को बुलाता है घर में महाभारत कराता है लाभ अपराधी जब पाता है कानून से भी छुट जाता है संदेह से मत करना तुँ यारी संदेह जग में है अति ही भारी संदेह घर को उजाड़ देता है गाँव जवार बिगाड़ कर जाता है। उदय किशोर साह मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार 9546115088

भूला इंसान

Image
 भूला इंसान ************** बड़ा अजीब सा लगता है कि हम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं, आधुनिकता को विकास का पैमाना मान रहे हैं, पर हम अपनी ही संस्कृति सभ्यता और परम्पराओं से भी दूर हुए जा रहे हैं, मगर अफसोस तक भी नहीं कर रहे हैं। अफसोस करें भी तो कैसे करें? जब हम इंसानियत और संवेदनाओं से बहुत दूर जा रहे हैं। शिक्षा का स्तर बढ़ा रहन सहन का स्तर भी, परंतु बहुत शर्मनाक है कि  हमारी संवेनशीलता का स्तर लगातार गिर रहा है, गैरों के लिए तो किसी को जैसे दर्द ही नहीं हो रहा है, अपनों के लिए भी अब इंसान लगता जैसे गैर हो रहा है। इंसान इंसानियत भूल रहा सच कहूँ तो ऐसा बिल्कुल नहीं है, बल्कि सच तो ये है कि इंसान शायद भूल रहा है कि वो भी एक अदद इंसान है। ◆ सुधीर श्रीवास्तव        गोण्डा, उ.प्र.       8115285921

कई ऑपरेशन झेल रही अकेली विधवा महिला के कनेक्शन को ऑनलाइन बिना सूचना के काटा रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 कई ऑपरेशन झेल रही अकेली विधवा महिला के कनेक्शन को ऑनलाइन बिना सूचना के काटा रिपोर्ट क़ामिल हसन  बिल के अलावा अतिरिक्त वसूली भी की स्योहारा।एक तरफ लॉक डाउन की मार और दूसरी तरफ विधुत विभाग का वसूली अभियान अब गरीब औऱ परेशान तबके का खून चूसने का काम बाखूबी रूप से करेगा। रसूखदार,नेताओ,व बड़े बकायदारों को छोड़ कर ये वसूली अभियान गरीबो के कनेक्शन भी काटेगा और बिल के अलावा उनसे कनेक्शन जोड़ने के नाम।पर 600 रु की अतिरिक्त वसूली भी की जा रही है।  वसूली टीम में शामिल जेई समय सिंह,मलखान सिंह आदि मिलकर खूब गरीबो को तंग कर बड़े लोगो को अभयदान दे रहे हैं, इसी क्रम में दो दिन पूर्व मोहल्ला इस्लाम नगर में रहने वाली एक विधवा अकेली महिला जिसका घरेलू कनेक्शन न्याज़ अहमद पुत्र रमजानी के नाम से है और  उस अकेली विधवा महिला की  आंख एवं कूल्हे का हालही में ऑपरेशन हुआ है और वो अकेली ही ज़िंदगी से लड़ रही है पर कुछ बकाया विभाग का था,जिसकी तकलीफ को और बढ़ावा देने के मकसद से वसूली टीम ने उसका ऑनलाइन कनेक्शन काट दिया जिसकी सूचना महिला को किसी भी रूप में नही दी गयी अब ऐसे में यदि कोई बड़ा अधिकारी उक्त कनेक्शन जिसको ऑनलाइन का

पत्रकार एकता समन्वय समिति की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर किया वृक्षारोपण

Image
 पत्रकार एकता समन्वय समिति की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर किया वृक्षारोपण स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट धामपुर-  पत्रकार एकता समन्वय समिति के मुरादाबाद मंडलसचिव एवं स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र के मुरादाबाद मंडल प्रभारीसुनील कुमार जी के द्वारा सहकारी गन्ना विकास समिति धामपुर मेंपत्रकार एकतासमन्वय समिति की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया और समिति के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर समाज के चौथे स्तंभ पत्रकारों कोसंवैधानिक दर्जा मिलने तक संघर्ष जारीरहेगा l समिति के इस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए मुरादाबाद मंडल सचिव श्री सुनील कुमार जी के द्वारा दृढ़ संकल्प लिया गया l

डॉ संजीव वर्मा ने लगवाई वेक्सीन, समाज को किया जागरूक रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 डॉ संजीव वर्मा ने लगवाई वेक्सीन, समाज को किया जागरूक स्योहारा।कोरोना महामारी से बचाने के लिए सरकार द्वारा लगाई जा रही वेक्सीन के प्रति जागरूक करने के लिए डॉ संजीव ने आज वेक्सीन लगवाई और इसको ज़रूर लगवाने के प्रति समाज को भी जागरूक करते हुए कहा कि हमे किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए वेक्सीन ज़रूर लगवानी है क्योंकि ये वेक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित और प्रभावशाली है।

चांदपुर विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास,

Image
 *चांदपुर विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास,                                                        आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* विधायिका श्रीमती कमलेश सैनी द्वारा हल्दौर मार्ग का शिलान्यास किया गया।  लंबे समय से खस्ताहालसड़क अपने पर ऑशू बहा रही थी, जिसको लेकर काफी समय से  समाजसेवियो व व्यापारियों द्वारा आवाज उठाई गई थी उक्त मार्ग पर गुड व सब्जी मंडी और शुगर मिल होने के बावजूद भी किसी का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा था बरसात मे रोड पर  वाहनो उनका निकलना मुश्किल होने के साथ ही दुर्घटना को दावत देता था सड़क शिलान्यास किए जाने पर क्षेत्र की जनता में एक खुशी जाहिर की गयी,इसके साथ ही  हाईवे से बिजनौर आने जाने मे भी काफी कम समय लगता है इस सड़क के निर्माण से लोगों को  लगभग 13 किलोमीटर यात्रा कम हो जाएगी,उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार नेता भाजपा नगर अध्यक्ष पुखराज सैनी युवा नगर अध्यक्ष प्रशांत जोशी ब्लॉक जलीलपुर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रजापति वह तीनों मंडल अध्यक्ष और सुधीर अग्रवाल यशपाल शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

ग्रामीणों के लिए आगे आये प्रमोद सूर्या सैनी

Image
 *ग्रामीणों के लिए आगे आये प्रमोद सूर्या सैनी                                                          आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* भाजपा नेता, युवा सैनी महासभा प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सूर्या सैनी एडवोकेट द्वारा चांदपुर तहसील  के खादर क्षेत्र के जितने भी ग्रामों में पानी आ चुका है। जब तक ग्रामीणों के घरों और गांव से पानी नहीं उतर जाता है। जब तक आपके लिए चांदपुर स्थित दो बैंकट हॉल श्री फार्म और रॉयल फार्म इन दोनों मंडपो  में आप लोगों के रहने, व भोजन, पशुओं के रहने की व चारे की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। जब तक आपके गांव का घर का पानी नहीं सूख जाता है आप यहां रहकर समय गुजार सकते है।

बाहर वर्ष पूर्व शुरुआत करने वाले समाचार पत्र का जन्मदिन धूमधाम से मनाया*

Image
 *बाहर वर्ष पूर्व शुरुआत करने वाले समाचार पत्र का जन्मदिन धूमधाम से मनाया* *स्योहारा रिपोर्ट क़ामिल हसन  भारतीय संस्कारों से भरे लेख हो या हिन्दू मुस्लिम भाई चारे से प्रेरित आर्टिकल (लेख) अथवा भ्र्ष्टाचार को उजागर करने वाली ज्वलंत खबरे तो संध्य दैनिक समाचार पत्रों की सूची में कुछ ही समाचार पत्रों के नाम स्मरण होते है जिस में एक नाम सांध्य दैनिक पब्लिक इमोशन का भी आता है जिस ने आज से 12 वर्ष पूर्व आज ही के दिन बिजनौर की धरती पर पहला संस्करण प्रकाशित किया था , तब से लेकर आजतक यह प्रकाशन न केवल जारी है बल्कि बिजनौर सहित उत्तर प्रदेश का कोई निवासी होगा जो पब्लिक इमोशन नाम से वाक़िफ़ न हो , आज दिनांक 24 जून 2021 को उसी समाचार पत्र का पूरे जिले के पब्लिक इमोशन संवाददाताओं में जन्मदिन मनाया , यह ख़ुशी तब ओर दो गुनी हो गई जब धामपुर से पब्लिक इमोशन के वरिष्ठ पत्रकार ले.धीरज शर्मा  व स्योहारा संवाददाता अमीन अहमद ने स्योहारा में साथी पत्रकारों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से केक काटा व केक काटते समय समाचार पत्र सम्पादक श्री पंकज भरद्वाज को वीडियो कॉल पर जन्मदिन में शामिल किया , पब्लिक इमोशन सम्पादक श्री

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति बिजनौर*

Image
 *प्रेस विज्ञप्ति-* किसानों की प्रमुख मांगो को लेकर आज दिनांक 24/06 /2021 को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के बिजनौर जिलाध्यक्ष चौधरी बीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में भाकियू लोकशक्ति का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदय बिजनौर से मिला और किसानों की प्रमुख समस्याओं से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया। किसानों की प्रमुख मांगो को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय बिजनौर को सौंपा। भाकियू लोकशक्ति बिजनौर जिलाध्यक्ष चौधरी बीर सिंह सहरावत ने बताया कि ज्ञापन में किसानों की प्रमुख मागें - विगत 18 जून 2021 को फिरोजाबाद जनपद की जसराना तहसील के नायाब तहसीलदार द्वारा भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के मिडिया प्रभारी /अमर उजाला के पत्रकार मोनू जैन को समाचार संकलन के दौरान पैर से प्रहार करके अपमानित किया और गाली गलौज की गयी। जो भारतीय लोकतंत्र का घोर अपमान है। इस घृणित कृत्य की भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति संगठन कड़ी निंदा करता हैं। साथ ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को अपमानित करने वाले उक्त जसराना तहसील के नायाब तहसीलदार के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की

हिन्दूओ के गाँव मे ईशाई मिशनरी का सत्संग हिन्दू जागरण मंच का हंगामा।

Image
 हिन्दूओ के गाँव मे ईशाई मिशनरी का सत्संग हिन्दू जागरण मंच का हंगामा।  स्योहारा प्रहरी से उमेश चौहान की रिपोर्ट। ताजपुर- ताजपुर के गाँव रवाना मे एक हिन्दू परिवार मे ईशाई मिशनरी द्वारा सत्संग किया जा रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को दी मौके पर पहुंचे हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त महामंत्री जितेन्द्र बैस जी ने हंगामा शुरू कर दिया सूचना पर पहुँची पुलिस ने सत्संग कर रहे व्यक्ति व दो महिलाओ को गिरफ्तार कर थाने ले गयी। जितेन्द्र बैस जी ने चेतावनी देते हुए कहा की जिले मे कही भी ईशाई मिशनरी द्वारा हिन्दूओ का धर्म परिवर्तन वर्दाशत नही किया जायेगा। जितेन्द्र बैस जी के साथ बिजेन्द्र सिंह अग्रवाल, विपिन जी, प्रवेन्द्र गौङ जी, प्रमोद जी, व दर्जनो ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिन्दू जागरण मंच नांगल के तत्वावधान मे हिन्दू साम्राज्य स्थापना दिवस मनाया गया

Image
 हिन्दू जागरण मंच नांगल के तत्वावधान मे हिन्दू साम्राज्य स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर  बैठक में कोरोना नियमो का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करते हुए कोरोना से सुरक्षित रहने के विषय में भी जानकारी दी गई हिन्दू सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र के सामने दीपक प्रज्वलित कर एवम पुष्प अर्पित कर याद किया गया  हिन्दू सम्राज्य दिवस पर बुधवार को  बिजनौर जिलामहामंत्री गौरव चिकारा  ने कहा कि विजयी हिन्दू सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज ने ज्येष्ठ शुक्ल, त्रयोदशी के दिन हिन्दुपद पादशाही की स्थापना करके सारे संसार में रणभेरी बजा दी थी। आज ही के दिन वीर छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्य अभिषेक हुआ था और महाराज का राज्याभिषेक होना यह केवल शिवाजी महाराज के विजय की बात नहीं है । काबुल-जाबुल पर आक्रमण हुआ तब से शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के समय तक इस देश के धर्म, संस्कृति व समाज का संरक्षण कर हिन्दूराष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति करने के जो प्रयास चले थे। वे बार बार विफल हो रहे थे। प्रयोग चले, राजा लड़ रहे थे, विभिन्न प्रकार की राजनीति का प्रयोग कर रहे थे, संत लोग समाज में एकता लाने

कविता ॥रूत बदल ना जाये ॥

Image
 कविता ॥रूत बदल ना जाये ॥ रचना- उदय किशोर साह मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार तुम्हें मनाने की हसरत में ये रूत कहीं बदल ना जाये मेरी मोहब्बत तेरी जिद में हँसीन जिन्दगानी गुजर ना जाये तुम्हें मनाने की हसरत में ये जवानी उतर ना जाये तुम्हें पाने की चाहत में पात्र उपहास का बन ना जाये तुम्हें मनाने की हसरत में तन्हाई में रात गुजर ना जाये तेरी हाँ और तेरी ना में मस्ती भरी आलम बिछुड़ ना जाये तुम्हें मनाने की हसरत में तेरी अल्हड़पन नजर है आये ख्वाबों में जब रोज आती हो हकीकत में अब क्यों छुप जाये तुम्हें मनाने की हसरत में खुशी हमारी रूठ चली ना जाये आओ पल दो पल साथ जियें हम तन्हाँ जीवन कहीं गुजर ना जाये  उदय किशोर साह मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार 9546115088

हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने वितरण किया शर्बत

Image
 *हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने वितरण किया शर्बत                                          आकाश कर्णवाल चांदपुर* :- निर्जला एकादशी के पर्व के शुभ अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अरविन्द ढाका जी की अध्यक्षता में जिला बिजनौर में अलग-अलग स्थानों पर छबील लगाकर मीठा शरबत राहगीरों को पिलाया गया। भीषण गर्मी में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुण्य कमाया। जिला बिजनौर के अलग-अलग 23 स्थानों पर छबील लगाकर राहगीरों को शरबत वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  हीमपुर दीपा बस स्टैंड पर जिला प्रभारी अरविन्द ढाका जी के साथ हिंदू युवा वाहिनी के  अमरदीप शर्मा अवधेश कुमार विनय गुप्ता अतुल कुमार हेमेंद्र पवार आदि कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया। इसके अलावा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री परविंदर चौधरी जी मंडल मंत्री डॉ अमित राजपूत जी मंडल कोषाध्यक्ष सौरभ लांबा जी मंडल प्रवक्ता मोहित चौहान जी जिला अध्यक्ष जुगनू चौधरी जी जिला संगठन महामंत्री गौरव चौहान जी जिला उपाध्यक्ष विपुल गॉड जी अश्वनी उपाध्याय जी हंस राम राणा जी अर्जुन शर्म