कई ऑपरेशन झेल रही अकेली विधवा महिला के कनेक्शन को ऑनलाइन बिना सूचना के काटा रिपोर्ट क़ामिल हसन

 कई ऑपरेशन झेल रही अकेली विधवा महिला के कनेक्शन को ऑनलाइन बिना सूचना के काटा रिपोर्ट क़ामिल हसन 


बिल के अलावा अतिरिक्त वसूली भी की

स्योहारा।एक तरफ लॉक डाउन की मार और दूसरी तरफ विधुत विभाग का वसूली अभियान अब गरीब औऱ परेशान तबके का खून चूसने का काम बाखूबी रूप से करेगा।

रसूखदार,नेताओ,व बड़े बकायदारों को छोड़ कर ये वसूली अभियान गरीबो के कनेक्शन भी काटेगा और बिल के अलावा उनसे कनेक्शन जोड़ने के नाम।पर 600 रु की अतिरिक्त वसूली भी की जा रही है।

 वसूली टीम में शामिल जेई समय सिंह,मलखान सिंह आदि मिलकर खूब गरीबो को तंग कर बड़े लोगो को अभयदान दे रहे हैं, इसी क्रम में दो दिन पूर्व मोहल्ला इस्लाम नगर में रहने वाली एक विधवा अकेली महिला जिसका घरेलू कनेक्शन न्याज़ अहमद पुत्र रमजानी के नाम से है और  उस अकेली विधवा महिला की  आंख एवं कूल्हे का हालही में ऑपरेशन हुआ है और वो अकेली ही ज़िंदगी से लड़ रही है पर कुछ बकाया विभाग का था,जिसकी तकलीफ को और बढ़ावा देने के मकसद से वसूली टीम ने उसका ऑनलाइन कनेक्शन काट दिया जिसकी सूचना महिला को किसी भी रूप में नही दी गयी अब ऐसे में यदि कोई बड़ा अधिकारी उक्त कनेक्शन जिसको ऑनलाइन काटा हुआ दर्शा दिया गया है को चेक करने आजाएँ और वहां उसको बिजली जली हुई मिल जाये तो यकीनन उक्त महिला पर बिजली चोरी का आरोप और जड़ दिया जाएगा,महिला के परिचित आपस मे सहयोग करते हुए बिजली का बिल जमा करने पहुंचे तो उनसे 600 रु कनेक्शन जोड़ने के नाम पर और वसूले गए जबकि न कनेक्शन कट और न ही इसकी सूचना महिला को दी गयी थी बरहाल जैसे तैसे वो 600 रु भी अवैध वसूली के रूप में जमा करा दिए गए,लेकिन दिल दुखी महिला ने बताया कि उसके पड़ोस में काफी लोगो पर बड़ा बड़ा बकाया बाकी है लेकिन सिर्फ कार्यवाही उसी पर क्यों कि गयी,ये सब एक खास धर्म से जुड़े होने की वजह से किया गया या मजबूर अकेली विधवा होने की वजह से ?बरहाल बिना सूचना दिए ऑनलाइन कनेक्शन कटा होने व फिर भी बिजली जुड़ी रहने की बाबत जब एसडीओ,जेई व लाइनमैन से पूछा गया तो वो सब बगले झांकते नज़र आए,।

लेकिन विभाग का रवैया इसी तरह चलता रहा और अमीरों को छोड़ गरीबो को तंग करने का सिलसिला चलता रहा तो कोई बड़ा विवाद भी इस वसूली टीम के साथ हो सकता है क्योंकि गरीब तबका इस समय लाकडाउन की मार झेलने के कारण रोज़ी रोटी से जूझ रहा है ऊपर से विभाग का ये पक्षपात वाला रवैया आग में घी डालने जैसा साबित हो सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत