लखनऊ की यादें, दोस्ती, कविता और मस्ती

 लखनऊ की यादें, दोस्ती, कविता और मस्ती



दोस्तों कवयित्री सरिता त्रिपाठी जी के फेसबुक पेज से जुड़िये रात नौ बजे तीस जून को और सुनिये देश विदेश के कोने कोने से पधार रही कवयित्रियों को। इस काव्य गोष्ठी की मुख्य अतिथि डॉ रेणु मिश्रा जी गुरुग्राम से उपस्थित रहेंगी, वहीं निवेदिता रॉय जी बहरीन से प्रतिभाग करेंगी, रिमझिम श्रीवास्तव जी बंगलौर, रुना पाठक जी गुरुग्राम से प्रतिभाग करेंगी एवं सरिता त्रिपाठी जी लखनऊ से कार्यक्रम को संचालित करेंगी। इस काव्य गोष्ठी की प्रसंग जानने एवं कवयित्रियों की रचनाएँ उनकी आवाज में सुनने के लिए आप लोग जरूर जुड़े एवं सकारात्मक विचारों से उनका उत्साहवर्धन करें। 

कुछ तो खास है, प्रथम इस प्रयास का, 

जुड़िये और बताइये, भाव हमारे अंदाज का, 

कोशिश रहेगी अच्छा से अच्छा करें

पर आपके बिना, न मोल है प्रयास का।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत