कहीं इंसानों ने बेज़ुबानों की की मदद तो कहीं बेजुबान ने इंसान को बचाया रिपोर्ट क़ामिल हसन

 कहीं इंसानों ने बेज़ुबानों की की मदद तो कहीं बेजुबान ने इंसान को बचाया रिपोर्ट क़ामिल हसन


स्योहारा।सोमवार को क्षेत्र में कई ऐसी विचित्र घटनाएं हुई जिसमें कहीं इंसानों ने मिलकर  बेजुबानों की मदद की तो वहीं झुमकी नामक एक पप्पी ने अपने मालिक  अमीन पत्रकार की जान बचाई और और ट्रेन की चपेट में आकर खुद गम्भीर घायल हो गयी।

पहले मामले के अंतर्गत खेतों में 

स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव हरोली में खेतों में पानी देने के लिए बनाए गए गड्ढे में एक गाय गिर गई। पानी से भरे इस गड्ढे में गिरने से गाय बाहर निकलने के लिए छटपटाने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना संबंधित विभागों को दी लेकिन किसी विभाग ने भी गाय को निकालने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की। अंत में जब गाय को निकालने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों ने कमान अपने हाथ में ली और ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर रस्सी से गाय को बाहर निकाला।

वहीं दूसरी घटना में नूरपुर मार्ग स्थित लाल सड़क पर एक अजीब नज़ारा उस समय देखने को मिला जब एक विशाल सांप हाइटेंशन तारो पर रेंगता दिखाई दिया तो तमाम लोगो ने पहले मिलकर विधुत आपूर्ति बंद कराई जिसके बाद बमुश्किल उस सांप को नीचे उतार कर सकुशल जंगल मे छोड़ा गया ।वहीं तीसरी घटना शफियाबाद निवासी पत्रकार अमीन अहमद के साथ उस समय घटित होने से बची जब वो ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बच गए लेकिन उनकी लाडली झुमकी नामक  पप्पी गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत