कविता ॥ ढोंगी ॥

 कविता ॥ ढोंगी ॥


रचना - उदय किशोर साह

मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार

9546115088


मूरख ज्ञानी बन बैठा है

बाँट रहा है उपदेश

खुद को सुधार नहीं पाया अब तक

जग को देता संदेश


भेड़़िया पहन सामाजिक चोला

खड़ा समाज के बीच

प्रकृति अपनी बदल ना पाया

बन बैठा सुधारक का प्रतीक


भाषण देता मयखाने में शराबी

मदिरालय का करो बहिष्कार

खुद मयखाने जाकर है पाता

लालपरी का प्यार


दहेज लोभी आह्वान करता है

दहेज विरूद्ध अभियान

खुद को लाख टके में बेचा

चेहरे अब इनकी पहचान


चला जुआरी समाज सुधारने

डाल चेहरे पे नकाब

खुद का मुँह काला कर घूमता है

कैसे करुँ इनपर विश्वास



उदय किशोर साह

मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत