हिन्दू जागरण मंच नांगल के तत्वावधान मे हिन्दू साम्राज्य स्थापना दिवस मनाया गया

 हिन्दू जागरण मंच नांगल के तत्वावधान मे हिन्दू साम्राज्य स्थापना दिवस मनाया गया



इस अवसर पर  बैठक में कोरोना नियमो का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करते हुए कोरोना से सुरक्षित रहने के विषय में भी जानकारी दी गई

हिन्दू सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र के सामने दीपक प्रज्वलित कर एवम पुष्प अर्पित कर याद किया गया 


हिन्दू सम्राज्य दिवस पर बुधवार को  बिजनौर जिलामहामंत्री गौरव चिकारा  ने कहा कि विजयी हिन्दू सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज ने ज्येष्ठ शुक्ल, त्रयोदशी के दिन हिन्दुपद पादशाही की स्थापना करके सारे संसार में रणभेरी बजा दी थी। आज ही के दिन वीर छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्य अभिषेक हुआ था और महाराज का राज्याभिषेक होना यह केवल शिवाजी महाराज के विजय की बात नहीं है । काबुल-जाबुल पर आक्रमण हुआ तब से शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के समय तक इस देश के धर्म, संस्कृति व समाज का संरक्षण कर हिन्दूराष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति करने के जो प्रयास चले थे। वे बार बार विफल हो रहे थे। प्रयोग चले, राजा लड़ रहे थे, विभिन्न प्रकार की राजनीति का प्रयोग कर रहे थे, संत लोग समाज में एकता लाने के, उन को एकत्र रखने के, उनकी श्रद्धाओं को बनाये रखने के लिये अनेक प्रकार के प्रयोग चला रहे थे। कुछ तात्कालिक सफल हुए तो कुछ पूर्ण विफल हुए, लेकिन जो सफलता समाज को चाहिये थी वह कही दिख नहीं रही थी । इन सारे प्रयोंगों के प्रयासों की अंतिम सफल परिणति शिवजी महाराज का राज्याभिषेक था। हिन्दू जागरण मंच इस दिवस को अपने प्रति वर्ष के छह उत्सवों में से एक हिंदू साम्राज्य दिवस के रूप में मनाता है।  एवम युवाओं को नंशे जैसी चीजों से दूर रहने के लिए जागरूक किया ,एवम युवाओं से अपील की हिन्दूओ को जागरूक करने का लगातार प्रयास करे और आपने महापुरुषों के विषय मे समय समय पढ़ कर उनके विषय मे जानने का प्रयास करे 


इस अवसर पर  हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री गौरव चिकारा ,नजीबाबाद खण्ड सहसंयोजक  दीपक देशवाल, नांगल थाना संयोजक हिमांशु राजपूत, नांगल थाना सहसंयोजक कुणाल सिंह, कुणाल राजपूत, अमित ,अतुल राजपूत, गौरव कुमार, प्रिंस, हनी राणा,शुभम, पुलकित एवम अन्य नांगल क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत