दोस्तों आज 26 जून 2021अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस की पोस्ट को आगे बढ़ाएं और सभी को स्वस्थ रहने के लिए सभी को जागरूकता करें,और खुद भी नशे ने दूर रहें ।।

 दोस्तों आज 26 जून 2021अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस की पोस्ट को आगे बढ़ाएं और सभी को स्वस्थ रहने के लिए सभी को जागरूकता करें,और खुद भी नशे ने दूर रहें ।।


दोस्तों नशा कोई सा भी हो वो हमारे जीवन के लिए बहुत ही हानिकारक होता हैं. यह एक ऐसी लत हैं.  जिसके सेवन से हमारा शरीर धीरे धीरे कर के पूरी तरह से अन्दर ही अन्दर से खोखला हो जाता हैं ।

गर नशे में रहोगे हमेशा चूर ,तो घर से खुद हो जाओगे दूर


                     शीर्षक-नशा


नशा किसी का हो जिंदगी जला देता है

प्यार या शराब का जिंदगी जला देता है

हो प्यार का नशा तो अन्धा बना देता है

शराब का नशा जिस्मों को जला देता है


शराब का नशा अरमानों को जला देता है

शराब का नशा वो नशा जो सुलाह देता है 

चढ जाए प्यार का नशा तो जाति, 

मजहब  अपनों को  भूला देता है


शराब गर बखराब है तो अपना..

अपनों को  पिला  क्यों  देता  है

हम भी डूबे तुम भी  डूबे हो नशे में..

बताओ तो नशा किस काम आता है


इस नशे में कई घर,कई रिस्ते जलते देखे हैं

मुक्कमल न हुआ इसमे  किसी सफर यूं तो

हमने जिंदगी के कई उसूल जलते देखे हैं

इस नशे में कई सपने चूर चूर होते देखे हैं


नशा जूनून,जज्बात को खाक में मिला देता हैं

नशा  किसी का भी हो  जिंदगी  जला  देता है

गर हो नशा कुछ कर गुजरने की तो,

ये  नशा  इतिहास  भी रचा  देता  है


रचनाकार-कवि अरुण चक्रवर्ती गुरसहायगंज कन्नौज उत्तर प्रदेश

मो.9795718204

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत