शीर्षक-हे राम आपका अभिनंदन

 शीर्षक-हे राम आपका अभिनंदन



हे,दिव्य प्रभा अभिनंदन,

हे,दिव्य दिवस अभिनंदन,

हुई अयोध्या पुनः दिव्यमय,

हे,राम आपका अभिनंदन।

कोटि-  कोटि   अभिवंदन!

नवल  प्रात  की आभा से,

सरयू  की  पावन  धारा  से,

भावो के  पूर्ण  समर्पण  से,

हे,दशरथ नंदन अभिनंदन!

है कोटि-कोटि अभिवंदन!!

विह्वल,अह्लादित है जन-जन,

पूरित आशा सज गए स्वप्न,

अनगिन दीप जले मन -मन,

हे, सिया -राम शुभ अभिनन्दन !

है कोटि -कोटि शुभ अभिवंदन!

दिव्य भूमि का पूजन दिवस

विजय दिवस -सा खिला हर्ष,

मंगल, पावन, सुखद प्रहर,

हे! परम् पुरुष , हे !पुरुषोत्तम,

हे, राम आपका अभिनन्दन।

है, कोटि -कोटि अभिवंदन!


नीरजा बसंती,वरिष्ठ कवयित्री व

शिक्षिका,गोरखपुर-उत्तर प्रदेश 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत