विषय आधारित सृजन कार्यक्रम सम्पन्न

 विषय आधारित सृजन कार्यक्रम सम्पन्न 


---------------

(डा0पंकज-प्राणेश,देवरिया-उ0 प्र0) साहित्य शक्ति संस्थान देवरिया-उतर प्रदेश हिन्दी भाषा और साहित्य की उत्तरोत्तर प्रगति  और रचनाकारो के कवित्व शक्ति को परिमार्जित करने के उद्देश्य से विगत दिनो संस्थान के ह्ववाटसप पटल पर एक विषय आधारित कविता लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया।इस कार्यक्रम के आयोजक और संयोजक की भूमिका का निर्वहन शिक्षक व कवि पंकज त्रिपाठी हरदोई ने किया।रचना का शीर्षक रसराज श्रृंगार के दोनो पक्ष संयोग और वियोग को इस कार्यक्रम मे सामिल  किया गया था।इस कार्यक्रम में संस्थान के पटल से जुड़े सैकड़ों रचनाकारो ने प्रतिभाग कर अपनी एक से बढकर एक रचना पटल पर प्रेषित की।इन रचनाओं की काव्यगत दृष्टि वृहद् समीक्षा प्राख्यात कवि व लेखक डा0वीरेन्द्र मिश्र 'बिरही' गोरखपुर,लब्ध प्रतिष्ठित कवि व समीक्षक बृन्दावन राय 'सरल' सागर,संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष व गीतकार कवयित्री  नीरजा वसंती गोरखपुर द्वारा प्रस्तुत की गई।व्यापक चर्चा- परिचर्चा और समीक्षा के उपारान्त निर्णायक मंडल ने परिणाम पटल पर प्रस्तुत किये।कार्यक्रम के परिणाम के अनुसार शिक्षिका व कवयित्री कामिनी मिश्रा उन्नाव को प्रथम,समाज सेवी व वरिष्ठ कवयित्री वीनू शर्मा जयपुर- राजस्थान को द्वितीय तथा नवोदित कवयित्री अनामिका चौकसे 'अनु' नरसिंहपुर व शिक्षक अशोक प्रियदर्शी चित्रकूट को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।शिक्षिका व कवयित्री डा0श्वेता सिह हरदोई और शिक्षिका व कवयित्री महिमा तिवारी देवरिया को भी सम्मानजनक स्थान प्राप्त हुआ।इसके अतिरिक्त सीमा मिश्रा फतेहपुर,प्रणाली श्रीवास्तव सहडोल,अंजुमन मंसूरी आरजू छिंदवाड़ा,गरिमा खंडेलवाल  उदयपुर,अरूणा राजपूत हापुड, क्षमा शुक्ला औरंगाबाद,अंजनी द्विवेदी देवरिया,अलका केशरी सोनभद्र,अनुपम चतुर्वेदी संतकबीर नगर,शाहनाज बानो चित्रकूट, नीरजा वसंती गोरखपुर,डिम्पल तिवारी अयोध्या,सुनीताजी वाराणसी,

रानी कुशवाहा भोपाल,दिव्या सक्सेना इंदौर, दीप्ति खुराना मुरादाबाद,बबली कुमारी रोहिताश्व और लता नायर सरगुजा की रचनाओं की सराहना समीक्षक मण्डल द्वारा की गयी।इस कार्यक्रम को लेकर सभी रचना कारो मे उत्साह था।संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 पंकज-प्राणेश ने सभी रचनाकारो को बधाई देते हुए बताया कि माह के अंत मे सभी विजेताओं को आकर्षक सम्मान पत्र संस्थान की तरफ से देकर सम्मानित किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत