नूरपुर(ब्रजनन्दन दास)- कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकती है।

 नूरपुर(ब्रजनन्दन दास)- कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकती है।


इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पहले से ही सतर्क हो गया है। बच्चों को तीसरी लहर के संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग गांव-गांव मेडिकल किट पहुंचा रहा है। रविवार को नूरपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री के पिता एवं हीमपुर पृथ्या के प्रधान रुमाल सिंह ने मेडिकल किटों का वितरण किया। गांवों की संगनी बहनों को मेडिकल वितरित की गई। ग्रामीण क्षेत्र के लिए 560 एवं शहरी क्षेत्र के लिए 125 किट वितरित की गई। रुमाल सिंह ने तीसरी लहर के पहले ही सचेत होते हुए मेडिकल किट के वितरण को सरकार का दूरदर्शी कदम बताया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अजय धर्मेश गन्धर्व ने बताया कि उक्त मेडिकल किट संगनी बहनों के जरिए गांव में बनी निगरानी समिति को सौंपी जाएगी। जोकि जरूरत के मुताबिक बीमार बच्चों को वितरित की जाएगी। जुकाम अथवा बुखार के लक्षण होने पर उक्त मेडिकल किट कारगर साबित होगी। मेडिकल किट में एक से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए पैरासिटामोल ओरल सस्पेंसन, मल्टीविटामिन सिरप एवं ओआरएस का पाउडर शामिल है। इस अवसर पर फार्मासिस्ट इमरान अली, पवन कुमार अग्रवाल, पूर्णिमा भारद्वाज आदि शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत