Posts

Showing posts from April, 2021

आज ग्राम सिपाही वाला में भ्रष्टाचार निवारण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चक्र सुदर्शन जी वह ग्रामीणों द्वारा हवन पूजा की गई व भगवान से प्रार्थना की। कि सब का स्वास्थ्य अच्छा रहे।

Image
 आज ग्राम सिपाही वाला में भ्रष्टाचार निवारण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चक्र सुदर्शन जी वह ग्रामीणों द्वारा हवन पूजा की गई व भगवान से प्रार्थना की। कि सब का स्वास्थ्य अच्छा रहे।

श्रद्धांजलि

Image
 श्रद्धांजलि ********* ये कैसा दौर चल रहा है श्रद्धांजलि की श्रद्धा भी जैसे रेल हो रहा है, कोरोना एकाध या  कभी कभार क्या? जैसे थोक में कलमकारों को लील रहा है। इतने कम समय में ही हमनें कितनों को खोया हिसाब किताब नहीं कर सकता , क्योंकि बेशर्म कोरोना बिल्कुल भी नहीं मोहलत देता । श्रद्धांजलि देना भी  अब डराने लगा है , अगला नं. अपना ही तो नहीं है डर सताने लगा है। क्या करूँ? क्या न करुँ? समझ में आता नहीं है, श्रद्धांजलि देता जरूर हूँ मगर श्रद्धा आये न आये,  मौत का खौफ सिर पर बैठा है, मुआ एक पल भी  छोड़कर जाता नहीं है। डर डर के रोज अपने प्यारों को  श्रद्धांजलि दे रहा हूँ, जाने क्यों लगता है मुझे श्रद्धांजलि कम दे रहा हूँ, अपने लिए श्रद्धांजलि के अग्रिम आमंत्रण दे रहा हूँ, रोज रोज दो चार  श्रद्धांजलि समारोहों में आनलाइन शिरकत कर रहा हूँ, डर डरकर जी रहा हूँ, श्रद्धांजलियां देता जा रहा हूँ। ■ सुधीर श्रीवास्तव       गोण्डा, उ.प्र.    8115285921

प्रधान व सदस्य बनने से पहले ही कर रहे गांव वासियों के वोट का हक अदा रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 प्रधान व सदस्य बनने से पहले ही कर रहे गांव वासियों के वोट का हक अदा रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा : थाना स्योहारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव फैजुल्लापुर निवासी एवं गांव से प्रधान पद एवं सदस्य पद के मज़बूत प्रत्याशी इमरान उस्मानी व दानिश खान ने बढ़ती बीमारियों के प्रभाव को कम करने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी कविराज ठाकुर के नेतृत्व में , सफाई कर्मियों अर्जुन सिंह , गुड्डी देवी , तथा रंजीता कुमारी द्वारा सफलतापूर्वक सम्पूर्ण गांव को सेनिटाइजर कराया । जिस से  ग्रामवासियों ने बीमारियों के प्रभाव को कम करने की दवा के छिड़काव को गाँव मे होता देख , प्रधान पद प्रत्याशी व सदस्य पद प्रत्याशी इमरान उस्मानी एवं दानिश खान को ग्राम एवं ग्रामवासियों का सच्चा हितेषी बताया ।

प्रधान व सदस्य बनने से पहले ही कर रहे गांव वासियों के वोट का हक अदा रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 प्रधान व सदस्य बनने से पहले ही कर रहे गांव वासियों के वोट का हक अदा  स्योहारा : थाना स्योहारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव फैजुल्लापुर निवासी एवं गांव से प्रधान पद एवं सदस्य पद के मज़बूत प्रत्याशी इमरान उस्मानी व दानिश खान ने बढ़ती बीमारियों के प्रभाव को कम करने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी कविराज ठाकुर के नेतृत्व में , सफाई कर्मियों अर्जुन सिंह , गुड्डी देवी , तथा रंजीता कुमारी द्वारा सफलतापूर्वक सम्पूर्ण गांव को सेनिटाइजर कराया । जिस से  ग्रामवासियों ने बीमारियों के प्रभाव को कम करने की दवा के छिड़काव को गाँव मे होता देख , प्रधान पद प्रत्याशी व सदस्य पद प्रत्याशी इमरान उस्मानी एवं दानिश खान को ग्राम एवं ग्रामवासियों का सच्चा हितेषी बताया ।

..... जीवन रुपी खेत की,कर लो खूब रोपाई। सासों के व्यापार पे,यूं सास करे भरपाई। महाकाल के कुंभ मे,करें सुनिश्चित जीत। मुखवंदन मंजुल करें,दूरी निभा सब रीत।

Image
 ..... जीवन रुपी खेत की,कर लो खूब रोपाई। सासों के व्यापार पे,यूं सास करे भरपाई। महाकाल के कुंभ मे,करें सुनिश्चित जीत। मुखवंदन मंजुल करें,दूरी निभा सब रीत। जितेन्द्र मोहन शर्मा 

लेख आओ अस्पताल बनाएँ

Image
 लेख आओ अस्पताल बनाएँ ******************** आज की इस वैश्विक विपदा की घड़ी में लोगों की तुरंत चिकित्सा और सेवा-श्रुषा करना सबसे पहली प्राथमिकता है। यह समस्त मानव जाति के लिए अत्यंत ही संकट की घड़ी है और एक साथ सभी के समक्ष जीवन-मरण का यक्ष प्रश्न आकर खड़ा हो गया है। जिससे निजात पाने का कारगर और अचूक उपाय यही है कि हमारे आस-पास अधिक संख्या में हर यथा संभव सुविधाओं से भरपूर  चिकित्सालय और चिकित्सक हो। ऐसी विपत्ति में एकमात्र अस्पताल ही ऐसा स्थान है,जहां कुछ राहत मिलने की आशा है। अब जबकि एकसाथ पूरी की पूरी संतति ही जीवन-मरण के इर्द-गिर्द घिर गयी है,ऐसे में हमारे पास अस्पतालों की जो भी, जितनी भी और जैसी भी व्यवस्था है वो सब नगण्य ही साबित हो रहीं हैं। अत: हमें वर्तमान की विभिषिका से बचने के लिए शीघ्रता से शीघ्र और अस्पतालों की व्यवस्था और निर्माण करने की युद्ध स्तरीय कवायद करनी होगी। इस मानवीय/सामाजिक कार्य में एक एक इंसान, समाज के हर वर्ग से जुड़े लोग, स्वयंसेवी संस्थाएं, संगठन, समाजसेवी, उद्योग क्षेत्रों ,राजनीतिक दलों, और समाज सेवा का दँभ भरने वाले/वाली सभी लोग/संगठन आदि सबको स्वहितों को

अजब नियम गज़ब व्यवस्थाएं रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 *अजब नियम गज़ब व्यवस्थाएं रिपोर्ट क़ामिल हसन *            जी हां कोरोना काल में आपसब ने कई सरकारी नियम ऐसे देखें व सुने होंगे जिनको अमलीजामा पहनाना खुद सरकार को भारी पड़ गया लेकिन बस नियम बना दिए गए या कहें कि जनता पर थोप दिए गए,ऐसा ही एक नियम बनाया गया है कि त्रिस्तरीय चुनाव के बाद होने वाली मतगणना में सभी उम्मीदवारों व उनके एजेंट को कोरोना की जांच करानी ज़रूरी है ,नियम देखा जाए तो सराहनीय है जिसका लोग स्वागत भी कर रहे हैं और हर रोज़ सुबह होने से पहले सरकारी अस्पतालों के बाहर लाइन लगाकर खुद अपनी जांच कराने को खड़े हो जाते हैं,लेकिन सरकारी व्यवस्थाओं का बस क्या कहना घण्टो धूप,प्यास, परेशानी झेलकर जब लोगो का नम्बर आने वाला होता है तो पता चलता है कि कोरोना टेस्ट करने वाली किट खत्म हो गयी है अब आप लोग कल सुबह फिर से लाइन में आकर खड़े हों,अरे सरकार ये क्या बात हुई जब आप नियम बना रहे हो तो उसको पूरा करने की क्षमता भी रखो,अब क्या लोग हर रोज़ रोज़ा झेलकर,खेती छोड़कर, कमाई छोड़कर बस लाइन में ही लगेंगे। *जनपद भर के सरकारी अस्पतालों के बाद आज स्योहारा सीएचसी में भी लोग कोरोना टेस्ट कराने सुबह से लाइन में

कोरोना से निज़ात ओर मुल्क की तरक्की के लिए बच्चो ने रखा सामूहिक रोज़ा रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 कोरोना से निज़ात ओर मुल्क की तरक्की के लिए बच्चो ने रखा सामूहिक रोज़ा रिपोर्ट क़ामिल हसन देश मे बढती कोरोना महामारी से हिफाज़त के लिए जहा दवा ओर इलाज काम नही कर पा रहे है वही सबकी उम्मीद पूजा इबादत पर टिकी हुई है बरकत के महीने रमज़ान मे जहा मुस्लिम समाज इबादत मे मशगूल रहकर रोज़े की बरकत से कोरोना से हिफाज़त की दुआ कर रहे है वही छोटे छोटे मासूम बच्चे भी इस बिमारी से निजात के लिए बढती गर्मी मे रोज़े रखकर अल्लाह से दुआ कर रहे है इसी क्रम मे इस्लाम नगर के छोटी बच्चियो अलीना 10 साल अलशिफा 8 साल अदीबा 9 साल, सिदरा अफीफा हुमैरा नाज़ आदि ने एक साथ रोज़ा रखकर मुल्क की तरक्की के लिए नमाज़ अदा करते हुये कोरोना बिमारी से हिफाजत ओर इस बिमारी को खत्म करने की दुआ मांगी !

हनुमान जयंती पर मन्त्रो उच्चारण द्वारा हुआ पूजा पाठ,कोरोना के अंत की हुई कामना रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 हनुमान जयंती पर मन्त्रो उच्चारण द्वारा हुआ पूजा पाठ,कोरोना के अंत की हुई कामना रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।आज हनुमान जयंती  के मौके पर मोहल्ला हरिनगर में विश्कर्मा मंदिर पर मन्त्रो उच्चारण द्वारा  पूजा पाठ कर कोरोना के अंत की कामना भगवान हनुमान से की गई। इस मौके पर बोलते हुए संजय शर्मा ने कहा कि हनुमान जी को संकट मोचक भी कहा जाता है यानी हनुमान जी अपनी विशाल शक्ति से अपने भक्तों की हर समस्या हर संकट का अंत करने की क्षमता रखते हैं इसलिए आज जमा हुए उनके सभी भक्तों ने दुनिया मे तबाही मचा रहे कोरोना के अंत की कामना की है और हमे पूर्ण विश्वास है हनुमान जी इस बीमारी  का भी अंत रावण राज के समान अंत करके भक्तों को उनकी भक्ति का फल अवश्य देंगे। इस मौके पर जयशंकर शर्मा,संजय शर्मा,गौरव झा,शिवा शर्मा,राजीव शर्मा,प्रदुम,मोहित ,सुमित शर्मा, घनानन्द शर्मा,बंटी, राजपाल सिंह,कमल सैनी आदि भगत गण मौजूद रहे।साथ ही पंडित अजीत दिवाकर दिवाकर द्वारा हवन पूजा कराई गई।

कविता ॥ कालचक्र ॥

Image
 कविता ॥ कालचक्र ॥ स्चना _ उदय किशोर साह मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार 9546115088 जो थे नसीब वाले वो बदनसीब हो गये जो बदनसीब थे वो आज खुशनसीब हो गये समयगति ने ऐसी चाल चली सब कुछ बदल गया कल तक जो गर्दिश में थे वो सितारे चमक गये कल तक जो था जमीन पर वो नभ पे उड़ने लगे आकाश में चमकने वाले पाताल में बसाने लगे जिनका कोई वजूद ना था उनका किस्मत बदल गया वो आज राजनीति में आ वजीर बन बदल गये झुठे के काँधे पे सच्चाई की मौत हो गई बेईमानों के ऑचल में ईमान लुप्त हो गई समय ने वक्त का ऐसा पासा पलट दिया अब चोर उचक्के गॉव के नजीर बन गये कल तक जिनसे नफरत थी वो माहताब बन गये दौलत के अन्धे का भी अब मिजाज बदल गये घर घर में नफरत की अब दीवार खड़ी हो गई दौलत के घर में आज रिश्ते बेनकाब हो गई उदय किशोर साह मो० पो० जयपुर जिला बाँका विहार 9546115088

जय हनुमान

Image
 जय हनुमान         ++++++++++ भज ले राम नाम हनुमान, पीड़ा हरते वीर हनुमान। रूद्रांशावतार हैं जय हनुमान, जिन पर रीझत सकल जहान। भूत प्रेत सब थर थर काँपे, हनुमत नाम सारा जग जापे। सब रोग दोष हरते हनुमान, अंजनी के हैं लाल हनुमान। लाल लंगोट गदा धारणकर, सबकी सुध लेते हनुमान। ऊँच नीच छोटे बड़े का , भेद न जानत हैं हनुमान। राम नाम का जाप करे जो, उसका ध्यान रखें हनुमान। केसरी सुत बड़े बलवान, जन मन में बसते हनुमान। ✍सुधीर श्रीवास्तव गोण्डा, उ.प्र. 8115285921

बोलना है

Image
 बोलना है ====== माना कि बोलना अच्छा है परंतु कम बोलना जाँच परखकर सोच समझकर नाप तौल कर जरुरत भर ही बोलना बहुत अच्छा है, जितने भर से काम चल जाये सिर्फ़ उतना ही बोलना सबसे अच्छा है। बोलने के बोलना कमजोरी है, शेखी बघारने के लिए बोलना नादानी है, संयम से संतुलित बोल सभ्यता की निशानी है। आपकी बोली आपकी पहचान  बता ही देती है, आपको खुद सोचना है आपकी बोली क्या कहती है। बिचारिए कि आपको तोल मोल बोलना है, शब्दों की जादूगरी में नहीं उलझना है। ● सुधीर श्रीवास्तव     गोण्डा, उ.प्र.    8115285921

कविता ॥ दहेज की बलिबेदी ॥

Image
 कविता ॥ दहेज की बलिबेदी ॥ रचना _ उदय किशोर साह मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार 9546115088 कब तक दहेज की बलिबेदी पर कुर्बान होती रहेगी बेटियाँ कब तक चुप चाप प्रताड़ना की आँसू घुट घुट कर पीती रहेगी बेटियाँ कब तक कुव्यवस्था की शोर में तमाशा बन रोती रहेगी बेटियाँ कब तक दहेज के नाम पर जलती रहेगी बेटियाँ कब तक ससुराल के अत्याचार से दो चार होती रहेगी बेटियाँ कब तक दहेज की अन्याय को अपने गले लगाती रहेगी बेटियाँ कब तक सोने चाँदी से  तौलवाती रहेगी बेटियाँ कब तक समाज के दरिन्दे से जुल्म सहती रहेगी बेटियाँ कब तक सास ननद की फब्तियाँ सुनती रहेगी बेटियाँ कब तक अपने प्रीतम से प्रताड़ना सहती रहेगी बेटियाँ कब तक इस कुव्यवस्था को मूक बन झेलती रहेगी बेटियाँ कब तक दहेज लोभीयों से शिकार होती रहेगी बेटियाँ कब तलक दहेज की ज्वाला में घर को जलती देखती रहेगी बेटियाँ कब तक दुल्हे की इस बाजार में लुटती रहेगी बेटियाँ कब तक घरेलू हिंसा से रूबरू होती रहेगी बेटियाँ कब तक ससुराल के ऑगन से अर्थी सजवाती रहेगी बेटियाँ कब तक दहेज के दानव से अपने को समाप्त कराती रहेगी बेटियाँ कब तक मूक दर्शक बन समाज बर्बाद होते देखती रहेगी अप

पत्रकार बाबू अंसारी कर रहे है कोरोना से बचाव का प्रचार रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 पत्रकार बाबू अंसारी कर रहे है कोरोना से बचाव का प्रचार रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा बिजनौर। कोरोना संकट के समय शासन प्रशासन के साथ साथ पत्रकार भी अपने अपने तरीके से जनता को इस महामारी से बचने व सुरक्षित रहने के लिए जागरूक कर रहे है। पत्रकारों द्वारा किये जा रहे इस सामाजिक कार्य मे स्योहारा के स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकार बाबू अंसारी भी अपने लेखों व गली मोहल्लों में घूम घूम कर अपने प्रेस वाहन स्कूटर पर मिनी लाउडस्पीकर लगा प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोरोना संदेशो को आम जन तक पहुचा रहे है। इस अनोखे तरीके से किये जा रहे कोरोना से बचाव वाले सन्देश का प्रसार देख लोग अचंभित भी हो रहे है और बाबू अंसारी द्वारा किये जा रहे जनहित कार्य की सराहना भी कर रहे है। प्रसार की इसी कड़ी में आज फ़व्वारा चौक, जुमेरात का बाज़ार, शिवाजी मार्केट, मछली बाज़ार, सब्जी मंडी, घास मंडी, स्टेशन रोड़, शाही मार्केट, उस्मान अली चौक, ग्राम फैजुल्लापुर, आदि अनेक स्थानों पर रुक रुक कर शासन द्वारा जारी सन्देश को आम जन तक पहुचाया गया। बाबू अंसारी के इस अभियान को सफल बनाने में पत्रकार इमरान उस्मानी ने भी अपनी भूमिका निभाई।

कस्बा स्योहारा के थाना अध्यक्ष श्रीमान नरेंद्र कुमार जी के नेतृत्व में कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क एवं वाहन चेकिंग करते हुए।

Image
 कस्बा स्योहारा के थाना अध्यक्ष श्रीमान नरेंद्र कुमार जी के नेतृत्व में कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क एवं वाहन चेकिंग करते हुए। उत्तर प्रदेश पुलिस जनपद बिजनौर कस्बा स्योहारा के थानाध्यक्ष श्रीमान नरेंद्र कुमार गौड़ जी के नेतृत्व में कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क एवं वाहन चेकिंग करते हुए  बुढ़नपुर चौकी प्रभारी श्रीमान ओमकार सिंह जी सिंह जी

जनपद बिजनौर के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमान संजय सागर जी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सीओ नजीबाबाद श्रीमान गजेंद्र पाल सिंह जी द्वारा साप्ताहिक लॉकडाउन पालन करने हेतु अपील करते हुए।

Image
 जनपद बिजनौर के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमान संजय सागर जी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सीओ नजीबाबाद श्रीमान गजेंद्र पाल सिंह जी द्वारा साप्ताहिक लॉकडाउन पालन करने हेतु अपील करते हुए। उत्तर प्रदेश पुलिस जनपद बिजनौर के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमान संजय सागर जी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सीओ नजीबाबाद श्रीमान गजेंद्र पाल सिंह जी द्वारा कस्बा नजीबाबाद एवं किरतपुर में साप्ताहिक लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते हुए।

नीलम सक्सेना चंद्रा जी के फेसबुक पेज से भक्ति की रोशनी काव्यगोष्ठि का प्रथम आयोजन संपन्न हुआ

Image
 नीलम सक्सेना चंद्रा जी के फेसबुक पेज से भक्ति की रोशनी काव्यगोष्ठि का प्रथम आयोजन संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम का संचालन कवियत्री  डॉ रेणु मिश्रा जी ने किया एवं कवियत्री पारुल रस्तोगी जी ने तकनीकी योगदान प्रदान किया। कार्यक्रम में कवियत्री डॉ वीणा जी (इंदौर), सरिता त्रिपाठी जी (लखनऊ), कवियित्री डॉ  रेणु मिश्रा जी (गुणगांव), कवियत्री  नीलम  सक्सेना जी  (पुणे)  कवियत्री पारुल रस्तोगी जी (चेन्नई) एवं  कवि  अनूप जालान जी (महाराष्ट्र) से प्रतिभाग कर अपनी भक्तिमय गीतों को अपने मधुर स्वर में प्रस्तुत किया। आज  के  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में  सकारात्मक विचार फैलाना था और सभी ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुति के माध्यम से उस पल के लिए भक्ति संगीत में सभी को लीन कर दिया। रेणु  जी  ने  संचालन  बड़े अनोखे अंदाज में किया उन्होंने स्तुति सुना  के सबका मन मोह लिया, उनके  दोनों  स्वरचित राम और कृष्ण की स्तुति बहुत ही मनभावन लगी। नीलम जी ने श्याम और मीराबाई के ऊपर गाकर सबका मन मोह लिया। वीणा जी शक्ति पर बहुत ही सुंदर भाव प्रस्तुत किया जो उनके पति पीयूष तिवारी द्वारा लिखा गया था, दूसरी प्रस्तुति नीलम द

फ़ुरसत के कुछ पल"

Image
 "फ़ुरसत के कुछ पल"   हैं फ़ुरसत के कुछ पल क्या, अब भी तुम्हारे पास मेंरे लिए, मेरी कुछ इंतजार करती शामें, खड़ी हैं अब भी तुम्हारे लिए। याद है अब भी तुमको क्या ! हाथों में हाथ डाल बागों में वो घूमना, नजरों से एक साथ फूलों को चूमना, एक दूसरे से टकराकर नजरों का शर्माना, और शरमा के दूसरी तरफ देखने लगना, याद है अब भी तुमको क्या,,,,,,,,, याद है अब भी तुमको क्या ! वो ख़्वाब जैसे शाम की आधी छुपी धूप, थोड़ा अंधेरा थोड़ा उजाला मैं-तुम, ठंढी हवाओं का वो मदहोश रूप, पीछे मेरे गली के कोने तक आ रुक जाना, याद है अब भी तुमको क्या,,,,,,,, याद है अब भी तुमको क्या ! नदी किनारे साथ में एक पत्थर पर बैठना, तुम्हारा बहते पानी मे दूर कंकड़ उछालना, अपने पैरों को मुहब्बत के पानी में डुबाना, कभी उँगलियों से पानी मेरे रुख़ पे फेंकना, याद है अब भी तुमको क्या,,,,,,, याद है अब भी तुमको क्या ! बिना मुक़र्रर एक ही वक़्त छत पे आना, अकेले मग़र आमने-सामने साथ होना, छुपाते तड़पते डरते नजरों का मिलना और तुम्हारा मेरे धड़कते दिल को बुलाना, याद है अब भी तुमको क्या,,,,,,,,, याद है अब भी तुमको क्या ! मेरी ओर न देख कर भी मेरे लिए

रमज़ान का उठाया जा रहा है फायदा कमाया जा रहा पाप रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 रमज़ान का उठाया जा रहा है फायदा कमाया जा रहा पाप रिपोर्ट क़ामिल हसन  स्योहारा फल बिक्रेताओं ने मचा रखी है लूट आसमान छू रहे है दाम रमज़ान का उठा रहे है फायदा गरिबो को नही मिल रहा है खाने को फल। कोविड के कारण एक तो बे रोजगारी चार्म पर है। दूसरी और मंगाई ले रही है गरीबो की जान। शासन इस और ध्यान कर जनता की इस बड़ी समस्या का समाधान निकाले।जानकारी के अनुसार फल बिक्रेता की रमज़ान के एक महीने की कमाई होती है 12 महीने की बराबर। इस महीने डाला जाता है लोगो की जेब पर डाका। देश मे हालात ऐसे हो रहे है 50% जनता मरने की कगार पर पहुच रही है। जीना  दुश्वार हो रहा है चारो जीवन मे अंधेरा नज़र आ रहा है गरिबो को। भारत मे ईश्वर ने इंसानों की करनी के कारण दे रखा है बीमारी के रूप में आजाब।

पत्रकार दानिश खान के पुत्र ने रखा रोज़ा रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 पत्रकार दानिश खान के पुत्र ने रखा रोज़ा रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा : ग्राम फ़ैज़ुल्लापुर से ग्राम पंचायत सदस्य पद के मज़बूत  प्रत्याशी व आज़ाद प्रेस क्लब के पत्रकार दानिश खान के 12 वर्षीय पुत्र अल्तमश खान ने इस रमज़ान के दूसरे जुमे को ज़िन्दगी का पहला रोज़ा रखा जिस के हौसले को देखकर पत्रकार दानिश खान ने साथी पत्रकारगणों के अलावा सेकड़ो लोगों को खुशी  में अफ्तार करा , कर सवाब हासिल किया अल्तमश खान पत्रकार दानिश खान के तीन बच्चों में सब से बढ़े है , तथा पढ़ाई के साथ साथ दीनीतालीम भी हांसिल कर रहे हैं । रोज़ा अफ्तार से पहले मौजूदा मेहमानों ने देश मे चल रही बीमारी से निजात के लिए दुआऐं मांगी ।

नियमित प्राणायाम को करके कोरोनावायरस को दे सकते हैं मात

Image
 नियमित प्राणायाम को करके कोरोनावायरस को दे सकते हैं मात स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट अमरोहा - नियमित प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करके हम कोरोनावायरस ही नहीं अन्य बहुत से रोगों से बचाव संभव है।महिला पतंजलि योग समिति अमरोहा की जिलाअध्यक्ष श्रीमती अनिता भटनागर नेबताया कि बार बार बीमार हो जाना कमजोर  प्रतिरोधक क्षमता की पहचान है। नित्य प्रतिदिन प्राणायाम और हल्के फुल्के योगासनों के नियमित अभ्यास करके अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है। निम्नलिखित प्राणायाम नियमित रूप से करने चाहिए।     भस्त्रिका प्राणायाम पांच मिनट ,कपाल भाति प्राणायाम 10 मिनट अनुलोम-विलोम प्राणायाम, 10मिनट भ्रामरी प्राणायाम 10-11बार, मुंह से ओम की ध्वनि का उच्चारण कम से कम 10 -11 बार करें          उपरोक्त सभी प्राणायाम नियमित रूप से करने से हमारा श्वसन तंत्र मजबूत होता है, हमारी नस नाणी की शुद्धि होती है। अतः अपने ही घरों में रहकर नियमित रूप से प्रणाम कर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर बीमारियों से दूर रहें।                श

जरूरत

Image
 जरूरत ===+++ सदियों से हमारे संतो  ऋषियों मुनियों महापुरुषों ने हमें सीख ही दिये, हमें मानवता, सदाचार, सदव्यवहार भाईचारा, एकता, अनुशासन परहित का पाठ पढ़ाये, पर कितने हैं जो इन बातों को जीवन में उतार पाये। सुनने, पढ़ने में तो हम जैसे बहुत कुछ जान पाये पर जीवन में उतारने में सदा ही खुद को पीछे ही पाये। आज इस कठिन दौर में भी हम जैसे अड़े हुए हैं, समय,हालात सब समझते हैं फिर भी अपनी आदतों से जैसे जकड़े हुए हैं। अब आज हमारी महती जरूरत है, हमें अपने गुरुओं, संतो महापुरुषों की शिक्षाओं पर अमल की जरूरत है। इस संकट के दौर में सद्कर्म, सद्भाव, सर्वहित पर सबको लगने की जरूरत है। संकट बड़ा है लेकिन मिट जायेगा, संसार भर में मनुष्यता का नया वातावरण बन जायेगा । ◆ सुधीर श्रीवास्तव        गोण्डा, उ.प्र.      8115285921

कविता ॥ प्रीत का दर्द ॥

Image
 कविता ॥ प्रीत का दर्द ॥ रचना = उदय किशोर साह मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार 9546115088 मेरे गीत में है मेरे प्रीत का दर्द मेरे दर्द में छुपा है मेरे प्रीत का अर्ज यह गीत दिलवर को पहुँचा देना मेरी फरियाद बेवफा तक भिजवा देना गले लगा लेने की थी कभी हमे तमन्ना बाहों में घर बसा लेने की थी एक सपना सब कुछ लुटा कर होश में ना आऊँ मैं यारों मयकदे की कोई रास्ता बता दे प्यारो कोई मयखाने तक मुझको पहुँचा देना मयकशी से मुझे दोस्ती कोई करा देना शाकी भर भर कर हमें जाम पिला देना मेरे बहकते कदम की पयाम उनको पहुंचा देना जब पीकर मैं निहाल हो जाऊँगा मेरे बेवफा को बात समझ आ जायेगा तेरे प्यार में लुट गया है मैं आज मेरे रकीब को भी पता है ये सब राज फिर अंगूर की बेटी से रिश्ता करा देना शाकी तुँ हम पे इतना रहम करना पीकर अपने गम को भुला जाऊँगा दुनियाँ में कभी मोहब्बत ना कर पाऊँगा जीने से अब नफरत हो गई है हमको पीने की हसरत अब सोने में जग गई है मुझको जब तक ये जग होगा प्यार ना करना किसी बेवफा से भूल कर दिल ना लगाना मेरी वरबादी की मंजर देखने वाले मेरे बर्बादी पे तुँ भी कभी पछताये बेवफाई का खंजर जो तुँने चुभोया है तुँ

व्यवहार

Image
 व्यवहार ******* कठिन समय में आपकी ही नहीं आपके व्यवहार की भी परीक्षा है, आपके व्यवहार में ही तो दिखती आपकी  सद इच्छा है। थोड़े संयम, थोड़े मन:शक्ति की आपको जरूरत है, औरों की छोड़िए आपको कुछ अलग करने की ही तो जरूरत है। कौन ,किसने क्या किया? भूलना ही तो बेहतर है, आपको कुछ अलग हटकर  करने की जरूरत है। आप औरों से अलग औरों से बिल्कुल अलग हैं, बस यही तो व्यवहार में दिखने, दिखाने की जरूरत है, बस थोड़े संयम की ही जरूरत है। आपका व्यवहार इतने भर से नया राग गायेगा, आपकी नई पहचान बनाएगा, भीड़ में भी आपको अलग ही पहचान दिलाएगा। बस थोड़े संयम संकल्प और इच्छाशक्ति की ही तो जरूरत है,  व्यवहार में बस थोड़े बदलाव की जरुरत है। मुश्किल लगेगा ,वक्त भी लगेगा पर असंभव नहीं है, थोड़ी सी कोशिश थोड़ी सी दृढ़ता आपके व्यवहार से आपकी नई पहचान बन जायेगा। ■ सुधीर श्रीवास्तव       गोण्डा, उ.प्र.    8115285921

नीलम सक्सेना चंद्रा जी के फेसबुक पेज से 21st काव्यगोष्ठि का आयोजन संपन्न हुआ

Image
 नीलम सक्सेना चंद्रा जी के फेसबुक पेज से 21st काव्यगोष्ठि का आयोजन संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम का संचालन कवियत्री नीलम  सक्सेना जी ने किया एवं कवियत्री डॉ रेणु मिश्रा जी तकनीकी योगदान प्रदान किया। कार्यक्रम में कवियत्री डॉ अपर्णा  प्रधान जी (गोवा), सरिता त्रिपाठी जी (लखनऊ), कवियित्री डॉ  रेणु मिश्रा जी (गुणगांव), कवियत्री  नीलम  सक्सेना जी  (पुणे)  एवं  कवि  संजय  गुप्ता  जी  (झाँसी) ने  प्रतिभाग कर अपनी कविताओं/गीतों को अपने मधुर स्वर में प्रस्तुत किया। आज  के  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरुक करना और सकारात्मक विचार फैलाना था और सभी ने अपनी कविताओं के माध्यम से बखूबी निभाया। प्रसून जी जिनका हर कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान होता है और उसे वह बखूबी निभाते है पोस्टर बनाकर आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे, उन्होंने अपनी कोरोना को हराने का व्यक्तिगत विचार हम सभी से साझा किया और श्रोताओ को मनोबल बढ़ा कर रखने की अपील की। आप सब से गुजारिश है स्वस्थ रहे मस्त रहे, अफवाहों में न पड़े खुद से सारी सावधानी बरते। सरिता त्रिपाठी  लखनऊ, उत्तर प्रदेश

हमारे आदर्श राष्ट्रीयकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की 47 वीं पूर्णथिति पर शत शत नमन।

Image
 हमारे आदर्श राष्ट्रीयकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की 47 वीं पूर्णथिति पर शत शत नमन। अपनी छोटी सी कविता उनके चरणों मे समर्पित है शीर्षक-हे दिनकर जागो ! हे रवि पुत्र बेगू के दिनकर जागो ये कलम पुकार रही तुम जागो छा गया द्वन्द हर तरफ ये कैसा, हे छायावादी के वीर तुम जागो ।1। अब फिर से कोई हुंकार लिख दो  कलम को फिर से नई धार दे दो साहित्य की कलम न डगमगाए, ओज भरी वाणी को हुंकार दे दो ।2। कभी, भी न किया सौदा कलम का रहा हमेशा ओधा अपनी कलम का लड़कड़ाये न कभी सत्य की राह से, जोर था हांथों में साहित्य की कलम का ।3। चले थे कोसों मील न कभी तुम थके थे सत्य पथ पे चलते रहे न कभी रुके थे बेगू से दिल्ली तक रच डाला इतिहास, तुम सिलमारिया को कभी न भूल सके थे ।4। सिंघासन खाली करो कि जनता आती है अब यह कविता कहाँ,कहीं दोहराई जाती है अब कुरुक्षेत्र में भी उद्देश्य नही कोई देता है विजय संदेश की गूँज कहाँ सुनाई जाती है ।5। परशुराम की प्रतीक्षा में नैन टिकाए बैठें हैं रश्मिरथी खण्डकाव्य को सब भुलाए बैठें हैं अब फैला हुआ है,घमासान युद्ध हर तरफ, अब दुर्योधन के अंत की आस लगाए बैठे हैं।6। पूरब में जन्म लिया ,दक्षिण में अं

नगरपालिका द्वारा कई वार्डो को किया गया सेनेटाइज़ रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
नगरपालिका द्वारा कई वार्डो को किया गया सेनेटाइज़ रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।चल रहे कोरोना काल में नगर को कोरोना से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील व ईओ एपी पाण्डे के दिशा निर्देश में आज वार्ड 17,18 सहित कई स्थानों पर छिड़काव करते हुए नगर को सेनेटाइज़ किया गया।

संजय चौहान ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि पर लगाया मिलीभगत का आरोप-रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
संजय चौहान ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि पर लगाया मिलीभगत का आरोप-रिपोर्ट क़ामिल हसन  स्योहारा।संजय चौहान जिला उपाध्यक्ष जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने आरोप लगाया कि अभी कुछ दिन पहले जिला उपाध्यक्ष कृष्णवल्देव सिंह सहित कई जिले व मंडल पदाधिकारियों का भाजपा से निष्कासन किया गया था जिसमें सहसपुर मंडल मंत्री जगवीर सिंह का भी निष्कासन किया गया था। लेकिन जगवीर सिंह का प्रस्तावक वने मंडल उपाध्यक्ष अमित कुमार विश्नोई जिसने रात रात भर पार्टी विरोध में चुनाव लड़ाया से सांठगांठ करके उसका निष्कासन नहीं किया। भाजपा जिलाध्यक्ष का ये पक्षपात पूर्ण रवैया पार्टी की ईमानदारी पर सवाल खड़े करता है । इसमें एक नेता दबाव के चलते ऐसा हुआ है ऐसा लगता है कि बिजनौर जिलाध्यक्ष एक नेता विशेष के हाथों की कठपुतली मात्र है उन्होंने कहा वह क्षेत्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष जी को पत्र लिखकर सारे मामले को अवगत कराएंगे। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

हल्की बारिश के बीच मौसम हुआ सुहाना,रोज़ेदारों को मिली राहत रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 हल्की बारिश के बीच मौसम हुआ सुहाना,रोज़ेदारों को मिली राहत रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।पिछले दिनों से चल रही उमस के बीच दो दिन से चल रही तेज़ हवाओ व हल्की बारिश के बीच जहां मौसम सुहाना हो गया है तो वहीं रोज़ेदारों को भी राहत मिली है हालाकि तैयार खड़ी गेंहू की फसल को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की  लकीरें साफ देखी जा सकती है।,   बिजली विभाग ने कर रखा है रोज़ेदारों को परेशान चल रहे मुबारक रमज़ान में जहां रोज़ेदारों को बिजली की ज़्यादा ज़रूरत होती है तो वहीं बिजली विभाग ने उतनी ही लापरवाही करते हुए जमकर लोगो की नाक में दम कर रखा है ,आलम ये है कि जहां दिन में कई कई घण्टे बिजली गुल रहती है तो वहीं सुबह सेहरी के वक़्त लाइट ज़रूर गुल कर दी जाती है बिजली विभाग की इन हरकतों की वजह से मुस्लिम समाज मे रोष बना हुआ है। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

रमज़ान माह के दूसरे जुमे को भी कोरोना वबा से तमान इंसानो की सलामती को उठे नमाज़ियों के हाथ रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 रमज़ान माह के दूसरे जुमे को भी कोरोना वबा से तमान इंसानो की सलामती को उठे नमाज़ियों के हाथ रिपोर्ट क़ामिल हसन साल के बारह महीनों का सरदार महीना रमज़ान जिसमे रब्बुल आलमीन अपने इबादतगुज़ार बन्दों पर रहमतों बरकतों की बरसात के अलावा मफ़िरत भी फरमाता है। इस महीनें में की गई इबादत का जवाब भी बाकी महीनों में की गई इबादत के मुकाबले कई गुना ज़ियादा होता है, दिन में रोज़ा रखने के साथ साथ रात के हिस्से में पढ़ी जाने वाली खास नमाज़ तरावीह की अदायगी भी इसी माह की अहम इबादतों का हिस्सा है। इस महीने में पड़ने वाले जुमे के दिन की गई इबादत भी अपना अलग मुक़ाम रखती है, नमाज़ी जुमे की नमाज़ अदा करने के लिए नमाज़ के वक़्त का बेसब्री से इंतजार करते है, आज रमज़ान के दूसरे जुमे की नमाज़ नगर की जामा मस्ज़िद, शाही मस्ज़िद, मियाँ वाली मस्ज़िद, कुरैशियान मस्ज़िद, माहिगिरान मस्ज़िद, क्लालान मस्ज़िद, थाने वाली मस्ज़िद, के अलावा शहर व आसपास की सभी मसजिदों में कोरोना वबा के चलते नियमो का पालन करते हुए अदा की गई, नमाज़ के बाद मुल्क की तरक्क़ी, अमनो आमान, मौजूदा वबा से तमान इंसानों की हिफाज़त की अल्लाह से दुआ की गई।

देश को महामारी से बचाने के लिए शिवसेना की आवश्यक मीटिंग हुई संपन्न

Image
 देश को महामारी से बचाने के लिए शिवसेना की आवश्यक मीटिंग हुई संपन्न स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट धामपुर - आज दिनांक 23/4 /2021 को शिवसेना जिला कार्यालय पर शिवसेना की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई बैठक का मुख्य मुद्दा देश में भयावह स्थिति में पहुंच चुकी covid19 की स्थिति रही बैठक की अध्यक्षता श्री खेमराज सिंह ने की तथा संचालन वीरेंद्र कारीगर ने किया बैठक को संबोधित करते हुए शिवसेना के जिला  प्रमुख ( नगर )विजय कुमार जैन ने कहा देश में covid19 के इस स्थिति में पहुंचने के लिए केंद्र सरकार की गैर जिम्मेदारी नीतियां हैं सर्वप्रथम केंद्र सरकार ने किसान की जायज  मांग का समाधान समय से न  निकालकर दिल्ली में किसानों का जमावड़ा होने दिया जिससे भी दिल्ली की जनता को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा l विजय कुमार जैन ने कहा  कि सत्ता की लालची भाजपा को सत्ता के सिवा कोई भी नजर नहीं आ रहा है पश्चिमी बंगाल में  विधानसभा चुनाव में कोरोना के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाकर भाजपा नेताओं की दनादनरेलिया  हो रही है जबकि जनता त्राहिमाम कर रही हैशिवसेना के पूर्व मंडल प्रम

किताबें ======

Image
 किताबें ====== किताबों का क्या? कामिक्स भी अब वीरान सा होने लगा है, मोबाइल के बोझ से दबने लगा है। माता पिता भी किताबों से दूर हो रहे हैं बच्चे भी इसीलिए मजबूर हो रहे हैं। अब तो नन्हें बच्चों के लिए मोबाइल ही खाना दाना हो गया है। किताबों का दुश्मन जमाना हो गया है। मम्मी पापा बुक स्टाल कहाँ जाते हैं, बस बच्चे के लिए भी मोबाइल ले आते हैं। रोज रोज के झंझट से मुक्ति पा जाते हैं। खुद कामिक्स से बचकर व्हाट्सएप, टिवटर, इंस्टाग्राम में उलझ जाते हैं। किताबों से सभी दूर हो रहे हैं, मगर मोबाइल के चलते तमाम रोगों से भरपूर हो रहे हैं। मगर किताबें कभी मर नहीं सकती, अपनी फितरत नहीं बदल सकतीं। किताबों का अपना उसूल है, आदमी की कितनी बड़ी भूल है लाख भागता है, पर कहाँ बच पाता है। सोशल मीडिया हावी हो रहा है पर किताबों पर कितना भारी हो पा रहा है। किसी का भी किताबों के बिना काम कहाँ चल पाता, किताबों के बिना जीवन कहाँ कितना गढ़ पाता? 🖋सुधीर श्रीवास्तव         गोण्डा, उ.प्र.     8115285921

कविता ॥ राष्ट्रवाद की नशा ॥

Image
 कविता ॥ राष्ट्रवाद की नशा ॥ रचना _ उदय किशोर साह मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार 9546115088 नशा लगी है राष्ट्रवाद की अब ये नशा सरे आम होगा राष्ट्र के नाम पे मर मिट जाऊँ ये तन अब राष्ट्र के नाम होगा नशा लगी है अखंड भारत की जंग ए एलान अब होगा पी ओ के हमारा है इस पर जंग पाक से होगा नशा लगी है बेनकाब करने की अब सारे गद्दार बेनकाब होगा देश को बदनाम करने वालों की इतिहास में नाम बदनाम होगा नशा लगी है आंतक मिटाने की हर गोली पर आतंकी का नाम होगा पत्थरबाज भी ना अब बचेगें उनके लिये यही पयाम होगा नशा लगी है नफरत मिटाने की नफरत की दीवार चकनाचूर होगा दुश्मन की सीने पर दस दस गोली हर गोली पर दुश्मन का नाम होगा नशा लगी है विश्वगुरू बनने की हर भारतीय शांति दूत होगा दुश्मनी को दोस्ती में तबदील करने में सबसे आगे हिन्दुस्तान ही होगा। उदय किशोर साह मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार

शीर्षक-कैसे आज गीत मै लिख दूं

Image
शीर्षक-कैसे आज गीत मै लिख दूं  आज लिखूं मैं रूदन की पंक्ति, कैसे  आज  गीत  मै  लिख  दूं। हा हाकार   मचा   जग   में  है, कैसे  आज  प्रीत  मै  लिख  दूं। नेह   के    सारे    रिश्ते    झूठे, सबसे    कैसे  भाग्य  ए   रूठे। अंत  समय  भी  साथ न  कोई, क्यों    प्रेम    के    धागे     टूटे। हार  रहा  है  जब   जग   सारा, इसमें  कैसे  जीत  मै  लिख दूं। बचा  नहीं   है   साथी   सहारा, हर मानव  है  समय  का मारा। जो  प्रकृति  मां  बनकर  पाली, आज   उसी  प्रकृति   ने  मारा। बहते    अश्रु    कि    पंक्ति  में, कैसे सुख की रित मै  लिख दूं। ना   गंगाजल  ना    तुलसीदल, अंत समय में  मानव  विहवल। राम नाम  अब सत्य  भी  झूठा, कैसे निकले मुश्किल का  हल। ऐसी   विषम   वेदना    मन  में, कैसे भला मनमीत मै लिख दूं। दशा देख  जन  नैन  है  निर्झर, मन दुखी  है  निकले  ना  स्वर। किसे   पुकारूं , किसे   बुलाऊं, रोक सके जो प्रकृति का कहर। ऐसे  समय  की  विकट मार में, कैसे   प्रेम  प्रीत   मै   लिख  दूं। धीरज  भी  ना   बधाया  जाता, देखकर दुःखको कलेजा आता। मन  अशांत, हृदय  व्याकुल  है, ईश्वर   कहां   गया  तेरा  नाता। कब  से 

शीर्षक-कन्या भ्रूण हत्या

Image
शीर्षक-कन्या भ्रूण हत्या  कोमल काया पल पल करती है चीत्कार, मारो  मत  मुझको  मैं जग का हूं श्रृंगार। मेरे  बिन  गतिमान   प्रकृति  कैसे  होगी, वसुधा   पर  पहचान   तेरी  कैसे  होगी। करो   तपस्या   ईश्वर  से  मांगो  वरदान, मेरे  बिन  गतिशील   बने  सारा  जहान। मैं रथ का एक चक्र बनी जीवन आधार, मारो मत  मुझको  मैं जग  का हूं श्रृंगार। कोमल काया........... मैं ही  फल और  मैं ही बीज हूं वृक्षों का, मैं ही  मिट्टी  उपजे  उपवन  जीवन  का। मैंने  ही  तो जल  विप्लव  से बचाया था, मैंने ही तो  साथ  मनु  का  निभाया  था। होता   मेरा   तिरस्कार   फिर   बारम्बार, मारो  मत  मुझको मैं  जग का हूं श्रृंगार। कोमल काया......... मैं हूं  वह  उपहार  ईश  से  प्रथम  मिला, मैं प्रकाश जिससे आलोकित जग हुआ। मैं ही हूं  वह शक्ति  समाहित  जग सारा, मेरे ही आंचल में पलता  एक एक तारा। फिर मुझे  जीने  का क्यों नहीं अधिकार, मारो मत  मुझको  मैं जग का  हूं श्रृंगार। कोमल काया......... सीमा मिश्रा,वरिष्ठ गीतकार कवयित्री व  शिक्षिका,स्वतंत्र लेखिका व स्तम्भकार, उ०प्रा०वि०काजीखेड़ा,वि0ख0-खजुहा, जनपद-फतेहपुर,उत्तर प्रदेश 7376267290

संजय चौहान ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि पर लगाया मिलीभगत का आरोप-रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 संजय चौहान ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि पर लगाया मिलीभगत का आरोप-रिपोर्ट क़ामिल हसन  स्योहारा।संजय चौहान जिला उपाध्यक्ष जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने आरोप लगाया है कि अभी कुछ दिन पहले जिला उपाध्यक्ष कृष्णवल्देव सिंह सहित कई जिले व मंडल पदाधिकारियों का भाजपा से निष्कासन किया गया था। जिसमें सहसपुर मंडल मंत्री जगवीर सिंह का भी निष्कासन किया गया था। लेकिन जगवीर सिंह का प्रस्तावक वने मंडल उपाध्यक्ष अमित कुमार विश्नोई जिसने रात रात भर पार्टी विरोध में चुनाव लड़ाया से सांठगांठ करके उसका निष्कासन नहीं किया। भाजपा जिलाध्यक्ष का ये पक्षपात पूर्ण रवैया पार्टी की ईमानदारी पर सवाल खड़े करता है । इसमें एक नेता दबाव के चलते ऐसा हुआ है ऐसा लगता है कि बिजनौर जिलाध्यक्ष एक नेता विशेष के हाथों की कठपुतली मात्र है उन्होंने कहा वह क्षेत्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष जी को पत्र लिखकर सारे मामले को अवगत कराएंगे।

ड्यूटी छोड़ भाभी का चुनाव लड़ाना पड़ा महंगा,एसपी ने किया निलंबित रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
ड्यूटी छोड़ भाभी का चुनाव लड़ाना पड़ा महंगा,एसपी  ने किया निलंबित रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।अपने कर्त्तव्य व ड्यूटी को छोड़ कर चुनाव लड़ रही भाभी की मदद करना एक हेड कांस्टेबल को उस वक़्त महंगा पड़ गया जब मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कप्तान ने उसको निलंबित कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्थानीय थाने में तैनात हेड कांस्टेबल  योगेंद्र सिंह गत 05 मार्च को 5 दिन की छुट्टी पर घर गया था लेकिन छुट्टी का समय पूरा होने के बावजूद तभी से योगेंद्र अनुपस्थित चल रहा था जिसके बारे में जानकारी मिली कि योगेंद्र  घर पर रहकर अपनी भाभी को ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ा रहा है साथ ही क्षेत्र में अपबा रोब गालिब करते हुए चुनाव को प्रभावित कर रहा है,मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस कप्तान ने हेड कांस्टेबल योगेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

महिला से हुइ 30 हज़ार की लूट,एक गिरफ्तार रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
महिला से हुइ 30 हज़ार की लूट,एक गिरफ्तार रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।थाना क्षेत्र में चोर उच्चको का आतंक चरम पर है इसी क्रम में आज फिर एक गिरोह ने एक महिला को अपना निशाना बनाते हुए उससे 30 हज़ार की नकदी हड़प ली,महिला के शोर के बाद पहुंची भीड़ ने एक उच्चके को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। प्राप्त  समाचार के अनुसार नासरा पत्नी हनीफ ग्राम फैजुल्लापुर निवासी मंगलवार को फैजुल्लापुर स्थित अपने मायके से 30 हज़ार की रकम लेकर घर को लौट रही थी तभी रास्ते के सिंह मेडिकल के पास दो उच्चको ने उसको घेरते हुए उसकी रकम हड़प ली,महिला के शोर मचाने पर पहुंची भीड़ ने एक उच्चके को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

पंडित श्याम बिहारी मिश्रा का निधन व्यापार जगत की बड़ी हानि-अरुण वर्मा रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
पंडित श्याम बिहारी मिश्रा का निधन व्यापार जगत की बड़ी हानि-अरुण वर्मा रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित श्याम बिहारी मिश्रा का आकस्मिक निधन हो जाने पर व्यापारियों में दुख व्याप्त हो गया है। जैसे ही अपने अध्यक्ष के निधन की सूचना व्यापारियों को मिली उनमें दुख की लहर व्याप्त हो गई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री अरुण कुमार वर्मा, नगर अध्यक्ष मुकेश महेश्वरी, नजीबाबाद जिले के अध्यक्ष मुकेश रस्तोगी, व्यापारी नेता किशन लाल अरोड़ा ,अवधेश महेश्वरी आदि ने तुरंत ही शोक सभा का आयोजन किया। जिसमें पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया । इस मौके पर अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के नेतृत्व में व्यापारियों ने अनेक लड़ाई लड़ी है और आंदोलन किए  है और व्यापारियों के हित के लिए अनेक कानून बने हैं । उनका कहना है कि पंडित श्याम बिहारी मिश्रा की बात को सरकार हमेशा मानती थी और वह व्यापारियों के हित के लिए हमेशा संघर्ष करते थे।  बैठक के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांत

विवाहिता ने लगाया ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
विवाहिता ने लगाया ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।ग्राम मेवा नवादा निवासी गुलफ्शा पत्नी  ज़हीर अहमद ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि  उसका देवर अमीर आलम जो कि गुंडा प्रवित्ति का है आये दिन पीड़िता पर बुरी नज़र रखते हुए उसको तंग करता रहता है जिसका साथ सुसराल के बाकी लोग भी देते हैं ,पीड़िता ने बताया कि इसी क्रम में मंगलवार की सुबह अमीर आलम व अन्य परिजनों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसको घर से निकालने का प्रयास किया साथ ही उसके बच्चों को भी जान से मारने की कोशिश की गई, पीड़िता  को बचाने आए उसके देवर मो,अलाम व पीड़िता इस घटना में घायल हो गए ।पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,  

पान मसाला सिगरेट,बीड़ी के दामों में जबरदस्त उछाल-- रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
पान मसाला सिगरेट,बीड़ी के दामों में जबरदस्त उछाल-- रिपोर्ट क़ामिल हसन  गुप्त गोदामों में लाखों का अवैध पान मसाला किया डम्प- स्योहारा।कोरोना संक्रमण में तेजी आते ही अफवाहों का दौर शुरू हो गया है।कस्बे में पान मसालों के दामो मे  अचानक दाम बढ़ गए हैं जिसको लेकर गांव क्षेत्रों में खोखा पेटी रखे छोटे दुकानदार पान मसाला खरीदने के लिए बाजार में भटकते रहे।सूत्रों की माने तो पान मसाला थोक दुकानदारों ने कस्बे के तमाम मकानों दुकानों में लाखों का अवैध पान मसाला डम्प कर लिया है जिससे बाजार में भाव मे उछाल आया गया। मंगलवार की सुबह फफूंद बाजार में पान मसाला खरीदने बाज़ार आये छोटे दुकानदारों को होलसेलरो ने बताया कि   लाकडाउन लगने से गुटखा फैक्ट्री बन्द हो गयी हैं जहां पान मसाले के थोक व्यापारियों ने दामो में बहुत बढोत्तरी कर दी है।छोटे दुकानदारों ने बताया कि गगन,दिलबाग,कमला पसंद,सफल आदि पान  मसालों में प्रति पैकेट पच्चीस से पचास रुपये ज्यादा देने पर ही माल मिल रहा है अचानक दाम बढ़ने की बजह पूछने पर माल है नही कहकर कस्बे के थोक दुकानदार मना कर रहे हैं।सूत्रों की माने तो पान मसाला में अचानक दाम बढ़ने की बजह क

नूरपुर मे फिर फूटा कोरोना बम.34 कोरोना संक्रमित मिले

Image
 नूरपुर मे फिर फूटा कोरोना बम.34 कोरोना संक्रमित मिले संवाद सूत्र नूरपुर(ब्रजनन्दन दास)-  गुरुवार को एक बार फिर नूरपुर ब्लॉक में कोरोना बम फूट पडा। 34 लोगो की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आई है। इनमें अधिकांश चुनाव डयूटी करने वाले शामिल है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को नगर क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर, डायमंड सिटी के अलावा ग्राम धारुपुर,राहूनंगली, जमालपुर किरत,भूतपुरी,पूरनपुर स्याना, अस्करीपुर, ढेला अहीर,अथाई अहीर,आजमपुर, सुनगढ़,मंझौला गुज्जर, रतनगढ़, हीमपुर पृथ्या में एक एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पांच,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पीएचसी ताजपुर में एक एक स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आई है। इनमे अधिकांश वे लोग शामिल है जो चुनाव डयूटी करके लौटे है। प्रभारी चिकित्साधिकारी अजय धर्मेश गंधर्व ने इसकी पुष्टि करते हुए कोरोना से बचाव के लिए घर पर रहे सुरक्षित रहे का सुझाव दिया है।

चांदपुर शहर में एक बार फिर बढ़े खैनी, पान-मसाला व बीडी के दाम

Image
 *चांदपुर शहर में एक बार फिर बढ़े खैनी, पान-मसाला व बीडी के दाम                                                     आकाश कर्णवाल चांदपुर* :-  देश में दोबारा से लाकडाउन की आहट को देखते हुए बड़े व्यापारियों ने गुटखा, पान, खैनी व बीडी का स्टाक करना शुरू कर दिया है। बाजार में इन दिनों उपरोक्त सभी चीजों के दाम दो गुने हो गए। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से लाकडाउन के कोई आदेश जारी नहीं किए हैं। फिर बड़े व्यापारी पान, गुटखा, खैनी व बीडी के दाम दो गुना करके चांदी कूटने में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि देश में कोरोना के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। देश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए यूपी सरकार ने प्रदेश में रात्रि क‌र्फ्यू भी लगा दिया है। सरकार की ओर से प्रदेश में पान गुटखा, खैनी व बीड़ी पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, बावजूद इसके चांदपुर शहर में कुछ व्यापारियों ने पान मसाला का बड़ा स्टाक कर लिया है। छोटे दुकानदारों को दोगुने दाम में यह चीज बाजार में बेची जा रही है। जिसे छोटे दुकानदार ग्राहकों को धड़ल्ले से पान-मसाला महंगे दामों पर बेच रहे हैं। जिस ओर जिला प्रशासन का कोई ध्

शीर्षक *आशा*

Image
 शीर्षक *आशा* तुम   तो   मां  की   आशा, और  पिता  की  जान  हो। अपने    भाई  - बहन  का, तुम     तो    अरमान    हो। क्यों  एक दुष्ट  के  खातिर, हमें  छोड़  कर  जाती  हो। इतने सालों  प्यार से पाला, यह  क्यों  भूल  जाती  हो। मर्यादा को जब  कोई तोड़े, तुम भी  काली  बन जाना। कोई जुल्म चुपचाप न सहना, न अग्नि में तुम  जल जाना। हर जुल्म  जो  सहती  जाए, कमजोर नहीं है  अब  नारी। अपनी जिद में जब आ जाए, यमराज   से   भी  न   हारी। मरकर   अपनी   बहनों  को, कायरता का सन्देश जो दोगी। दहेज के खातिर  फिर  क्या, कोई बेटीको तुम मरने दोगी। सबक  सिखा उन  दुष्टों  को, नई   मिसाल     बनाना   है। दहेज की  अग्नि  में  जलती, हर    बेटी   को   बचाना  है। रचना- शहनाज़ बानो, स०अ० उच्च प्राथमिक विद्यालय-भौंरी चित्रकूट,उ० प्र०

धरती की चेतावनी

Image
 धरती की चेतावनी *************** मेरे प्यारे बच्चों  मैं तुम्हें कैसे समझाऊँ? क्या क्या बताऊँ? तुम्हें अपनी धरती माँ की चिंता शायद नहीं हो रही है, इसीलिए मेरी साँसे घुट रही हैं। मेरा सीना छलनी कर रहे हो, हरे भरे पेड़ों की जगह कंक्रीट के जंगल बना रहे हो, अंधाधुंध खुदाई कर मेरी नींव हिला रहे हो, प्रदूषण की नयी दुनियाँ सजा रह हो, मेरे जल स्रोतों/नदियों/सरोवरों के अस्तित्व से खिलवाड़ कर रहे हो। आखिर मैं भी कब तक क्या क्या सहूँ? मेरे भी सब्र का बाँध टूट रहा है। पहले भी बाढ़,सूखा, भूकंप तूफान, महामारी से तुम्हें सचेत करती रही हूँ, परंतु तुम सब अपनी धरती माँ को बस! मुँह चिढ़ा रहे हो। बस बहुत हो चुका पानी सिर से ऊपर आ चुका। पीने के पानी, साँसो की समस्या से दो चार हो ही रहे हो, फिर भी बेशरमों की तरह मुँह मोड़ रहे हो। बस! अब आखिरी बार समझा रही हूँ, बड़े प्यार से फिर बता रही हूँ, जीने की लालसा रखते हो तो मेरा भी ख्याल करो। वरना अपने अस्तित्व को भी तरस जाओगे,  अपनी इस धरती माँ के आँचल में मुँह भी छिपाने को नहीं पाओगे, तुम्हारी सुख सुविधाएं यहीं रहेंगी पर सुख उठाने के लिए तुम नहीं रह पाओगे, अपनी ही धरती

शीर्षक-कहा गये ओ दिन

Image
शीर्षक-कहा गये ओ दिन मन में  जब  सपनें  बुनते थे, साँझ सकारे जब  मिलते थे। कहाँ  गयीं  वो  चाँदनीं  रातें, वो अनगिन  मीठीं  सी बातें। जानें कहाँ  गया वो  बचपन, तुझको  ढूँढ़  रहा  मेरा  मन। फिर जीवन के तार मिला लूँ, आजा तुझको गले  लगा लूँ। अक्कड़ - बक्कड़  बम्बे- बो, अस्सी     नब्बे     पूरे    सौ। अर्थ  न  इनका   जानें   हम, फिर  भी   गाते   गानें   हम। वो बचपन  के  खेल  तमाशे, पानी-  पूरी    और    बताशे। गुड्डा-गुडिय़ा, सौन  चिरयैया, छत के ऊपर छुपम-छुपय्या। मेरे बचपन  फिर  से  आजा, आके मुझको धीर बँधा जा। तेरे  बिन  न  लगता  दिल है, तू  ही  बस  मेरी  मंजिल है। प्रवीणा दीक्षित,वरिष्ठ गीतकार कवयित्री  व शिक्षिका,स्वतंत्र लेखिका व स्तम्भकार,  जनपद-कासगंज, उत्तर-प्रदेश