अजब नियम गज़ब व्यवस्थाएं रिपोर्ट क़ामिल हसन

 *अजब नियम गज़ब व्यवस्थाएं रिपोर्ट क़ामिल हसन


*

          

जी हां कोरोना काल में आपसब ने कई सरकारी नियम ऐसे देखें व सुने होंगे जिनको अमलीजामा पहनाना खुद सरकार को भारी पड़ गया लेकिन बस नियम बना दिए गए या कहें कि जनता पर थोप दिए गए,ऐसा ही एक नियम बनाया गया है कि त्रिस्तरीय चुनाव के बाद होने वाली मतगणना में सभी उम्मीदवारों व उनके एजेंट को कोरोना की जांच करानी ज़रूरी है ,नियम देखा जाए तो सराहनीय है जिसका लोग स्वागत भी कर रहे हैं और हर रोज़ सुबह होने से पहले सरकारी अस्पतालों के बाहर लाइन लगाकर खुद अपनी जांच कराने को खड़े हो जाते हैं,लेकिन सरकारी व्यवस्थाओं का बस क्या कहना घण्टो धूप,प्यास, परेशानी झेलकर जब लोगो का नम्बर आने वाला होता है तो पता चलता है कि कोरोना टेस्ट करने वाली किट खत्म हो गयी है अब आप लोग कल सुबह फिर से लाइन में आकर खड़े हों,अरे सरकार ये क्या बात हुई जब आप नियम बना रहे हो तो उसको पूरा करने की क्षमता भी रखो,अब क्या लोग हर रोज़ रोज़ा झेलकर,खेती छोड़कर, कमाई छोड़कर बस लाइन में ही लगेंगे।

*जनपद भर के सरकारी अस्पतालों के बाद आज स्योहारा सीएचसी में भी लोग कोरोना टेस्ट कराने सुबह से लाइन में खड़े रहे लेकिन घण्टो बाद उनको केवल निराशा मिली और कोरोना टेस्ट किट खत्म होने की बात कहकर सभी लोगो को वापस भेज दिया गया।सालों से लाखों खर्च कर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में इस वक़्त उथल पुथल का माहौल बना हुआ है ये सोचकर कि मतगणना से पहले उनकी रिपोर्ट नही हुई तो वो कैसे मतगणना में उपस्थित होंगे औऱ कैसे  मतगणना स्थल का वो माहौल देख पाएंगे,कहीं कोई गड़बड़ी हो गयी तो वो कैसे  मामला संज्ञान में लेंगे जैसे कई सवालों से प्रत्याशी चिंतित हैं।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत