हनुमान जयंती पर मन्त्रो उच्चारण द्वारा हुआ पूजा पाठ,कोरोना के अंत की हुई कामना रिपोर्ट क़ामिल हसन

 हनुमान जयंती पर मन्त्रो उच्चारण द्वारा हुआ पूजा पाठ,कोरोना के अंत की हुई कामना रिपोर्ट क़ामिल हसन


स्योहारा।आज हनुमान जयंती  के मौके पर मोहल्ला हरिनगर में विश्कर्मा मंदिर पर मन्त्रो उच्चारण द्वारा  पूजा पाठ कर कोरोना के अंत की कामना भगवान हनुमान से की गई।


इस मौके पर बोलते हुए संजय शर्मा ने कहा कि हनुमान जी को संकट मोचक भी कहा जाता है यानी हनुमान जी अपनी विशाल शक्ति से अपने भक्तों की हर समस्या हर संकट का अंत करने की क्षमता रखते हैं इसलिए आज जमा हुए उनके सभी भक्तों ने दुनिया मे तबाही मचा रहे कोरोना के अंत की कामना की है और हमे पूर्ण विश्वास है हनुमान जी इस बीमारी  का भी अंत रावण राज के समान अंत करके भक्तों को उनकी भक्ति का फल अवश्य देंगे।

इस मौके पर जयशंकर शर्मा,संजय शर्मा,गौरव झा,शिवा शर्मा,राजीव शर्मा,प्रदुम,मोहित ,सुमित शर्मा, घनानन्द शर्मा,बंटी, राजपाल सिंह,कमल सैनी आदि भगत गण मौजूद रहे।साथ ही पंडित अजीत दिवाकर दिवाकर द्वारा हवन पूजा कराई गई।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत