जय हनुमान

 जय हनुमान


        ++++++++++

भज ले राम नाम हनुमान,

पीड़ा हरते वीर हनुमान।

रूद्रांशावतार हैं जय हनुमान,

जिन पर रीझत सकल जहान।

भूत प्रेत सब थर थर काँपे,

हनुमत नाम सारा जग जापे।

सब रोग दोष हरते हनुमान,

अंजनी के हैं लाल हनुमान।

लाल लंगोट गदा धारणकर,

सबकी सुध लेते हनुमान।

ऊँच नीच छोटे बड़े का ,

भेद न जानत हैं हनुमान।

राम नाम का जाप करे जो,

उसका ध्यान रखें हनुमान।

केसरी सुत बड़े बलवान,

जन मन में बसते हनुमान।

✍सुधीर श्रीवास्तव

गोण्डा, उ.प्र.

8115285921

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत