नीलम सक्सेना चंद्रा जी के फेसबुक पेज से भक्ति की रोशनी काव्यगोष्ठि का प्रथम आयोजन संपन्न हुआ

 नीलम सक्सेना चंद्रा जी के फेसबुक पेज से भक्ति की रोशनी काव्यगोष्ठि का प्रथम आयोजन संपन्न हुआ


। इस कार्यक्रम का संचालन कवियत्री  डॉ रेणु मिश्रा जी ने किया एवं कवियत्री पारुल रस्तोगी जी ने तकनीकी योगदान प्रदान किया। कार्यक्रम में कवियत्री डॉ वीणा जी (इंदौर), सरिता त्रिपाठी जी (लखनऊ), कवियित्री डॉ  रेणु मिश्रा जी (गुणगांव), कवियत्री  नीलम  सक्सेना जी  (पुणे)  कवियत्री पारुल रस्तोगी जी (चेन्नई) एवं  कवि  अनूप जालान जी (महाराष्ट्र) से प्रतिभाग कर अपनी भक्तिमय गीतों को अपने मधुर स्वर में प्रस्तुत किया। आज  के  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में  सकारात्मक विचार फैलाना था और सभी ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुति के माध्यम से उस पल के लिए भक्ति संगीत में सभी को लीन कर दिया। रेणु  जी  ने  संचालन  बड़े अनोखे अंदाज में किया उन्होंने स्तुति सुना  के सबका मन मोह लिया, उनके  दोनों  स्वरचित राम और कृष्ण की स्तुति बहुत ही मनभावन लगी। नीलम जी ने श्याम और मीराबाई के ऊपर गाकर सबका मन मोह लिया। वीणा जी शक्ति पर बहुत ही सुंदर भाव प्रस्तुत किया जो उनके पति पीयूष तिवारी द्वारा लिखा गया था, दूसरी प्रस्तुति नीलम द्वारा रचित गीत राधे कृष्ण पर बहुत ही मनभावन रही। सरिता जी ने शिव के ऊपर कुछ पंक्तियाँ लिखी थी और माता जी की स्तुति पर दोनों को सुना कर मन मुग्ध कर दिया। पारुल जी ने शिव की स्तुति बहुत ही लयबद्धता से प्रस्तुत किया। अनूप जी ने शास्त्रीय गान सुनाकर सभी का मन मोह लिया।

सरिता त्रिपाठी 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत