नीलम सक्सेना चंद्रा जी के फेसबुक पेज से 21st काव्यगोष्ठि का आयोजन संपन्न हुआ

 नीलम सक्सेना चंद्रा जी के फेसबुक पेज से 21st काव्यगोष्ठि का आयोजन संपन्न हुआ


। इस कार्यक्रम का संचालन कवियत्री नीलम  सक्सेना जी ने किया एवं कवियत्री डॉ रेणु मिश्रा जी तकनीकी योगदान प्रदान किया। कार्यक्रम में कवियत्री डॉ अपर्णा  प्रधान जी (गोवा), सरिता त्रिपाठी जी (लखनऊ), कवियित्री डॉ  रेणु मिश्रा जी (गुणगांव), कवियत्री  नीलम  सक्सेना जी  (पुणे)  एवं  कवि  संजय  गुप्ता  जी  (झाँसी) ने  प्रतिभाग कर अपनी कविताओं/गीतों को अपने मधुर स्वर में प्रस्तुत किया। आज  के  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरुक करना और सकारात्मक विचार फैलाना था और सभी ने अपनी कविताओं के माध्यम से बखूबी निभाया। प्रसून जी जिनका हर कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान होता है और उसे वह बखूबी निभाते है पोस्टर बनाकर आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे, उन्होंने अपनी कोरोना को हराने का व्यक्तिगत विचार हम सभी से साझा किया और श्रोताओ को मनोबल बढ़ा कर रखने की अपील की।



आप सब से गुजारिश है स्वस्थ रहे मस्त रहे,

अफवाहों में न पड़े खुद से सारी सावधानी बरते।

सरिता त्रिपाठी 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत