रमज़ान माह के दूसरे जुमे को भी कोरोना वबा से तमान इंसानो की सलामती को उठे नमाज़ियों के हाथ रिपोर्ट क़ामिल हसन

 रमज़ान माह के दूसरे जुमे को भी कोरोना वबा से तमान इंसानो की सलामती को उठे नमाज़ियों के हाथ रिपोर्ट क़ामिल हसन





साल के बारह महीनों का सरदार महीना रमज़ान जिसमे रब्बुल आलमीन अपने इबादतगुज़ार बन्दों पर रहमतों बरकतों की बरसात के अलावा मफ़िरत भी फरमाता है।


इस महीनें में की गई इबादत का जवाब भी बाकी महीनों में की गई इबादत के मुकाबले कई गुना ज़ियादा होता है, दिन में रोज़ा रखने के साथ साथ रात के हिस्से में पढ़ी जाने वाली खास नमाज़ तरावीह की अदायगी भी इसी माह की अहम इबादतों का हिस्सा है।


इस महीने में पड़ने वाले जुमे के दिन की गई इबादत भी अपना अलग मुक़ाम रखती है, नमाज़ी जुमे की नमाज़ अदा करने के लिए नमाज़ के वक़्त का बेसब्री से इंतजार करते है, आज रमज़ान के दूसरे जुमे की नमाज़ नगर की जामा मस्ज़िद, शाही मस्ज़िद, मियाँ वाली मस्ज़िद, कुरैशियान मस्ज़िद, माहिगिरान मस्ज़िद, क्लालान मस्ज़िद, थाने वाली मस्ज़िद, के अलावा शहर व आसपास की सभी मसजिदों में कोरोना वबा के चलते नियमो का पालन करते हुए अदा की गई, नमाज़ के बाद मुल्क की तरक्क़ी, अमनो आमान, मौजूदा वबा से तमान इंसानों की हिफाज़त की अल्लाह से दुआ की गई।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत