Posts

Showing posts from July, 2021

रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों से यात्रा कर रहे यात्रियों के सामान की चोरी करने वाला गिरफ्त मे

Image
 रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों से यात्रा कर रहे यात्रियों के सामान की चोरी करने वाला गिरफ्त मे दिनांक- 30.07.2021 को श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे श्री एस.के. सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री सिदार्थ शंकर मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे श्री अमित कुमार श्रीवास्तव के द्वारा रेलवे स्टेशनो, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों मे बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक हरीशरण सिंह यादव के निर्देशन में उ0नि0 श्री शिवनाथ सिंह प्रभारी चौकी जीआरपी चोपन मय हमराह हे0का0 दीपचन्द्र गिरी, हे0का0 भारत सिंह यादव व हे0का0 विनोद कुमार तिवारी चौकी जीआरपी रेनुकूट थाना जीआरपी मिर्जापुर द्वारा हनुमान मंदिर तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र से दिनांक 30.07.2021 को समय 19.35 बजे 01 शातिर चोर अभियुक्त छोटे लाल उर्फ विनोद पुत्र श्यामलाल चेरुआ निवासी मजिरा पुलिस चौकी लटुरी थाना जयनगर जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभि0 छोटेलाल

कविता ॥ पीड़ा ॥

Image
 कविता ॥ पीड़ा ॥ रचना ॥ उदय किशोर साह ॥ मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार जब अपनों से ठोकर खाता हूँ मन में पीड़ा का अनुभव करता हूँ फ़िजां का साया घिर जाता है जीवन पतझड़ सा हो जाता है अपनों से जब ठोकर खाता हूँ तब नीरसता मन में पाता हूँ जीवन एक बोझ बन जाती है पीड़ा जिगर को दे जाती है अपनों से जब ठोकर खाता हूँ जीवन में दुःख ही दुःख मैं पाता हूँ वीराना सा छा जाता है जग में जीवन उचाट हो जाता    है अपनों से जब ठोकर खाता हूँ अंधेरों में खुद को घिरा पाता हूँ खुशियाँ जीवन से रूठ जाती है कहानी की रवानी टुट जाती है अपनों से जब ठोकर खाता हूँ जीवन भर रोता ही रह जाता हूँ विरह की जलजला आ जाती है जीवन को अवसाद दे जाती है अपनों से जब ठोकर खाता हूँ खुशियों को तड़पता हुआ पाता हूँ हँसी मायुस हो ऑगन में रोती है दुनियाँ उजड़ ही   जाती।   है उदय किशोर साह मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार 9546115088

जयंती पर विशेष मुंशी प्रेमचंद **********

Image
 जयंती पर विशेष                                    मुंशी प्रेमचंद ********** लमही बनारस में 31जुलाई 1880 को जन्में अजायबराय आनंदी देवी सुत प्रेम चंद। धनपतराय नाम था उनका लेखन का नाम नवाबराय। हिंदी, उर्दू,फारसी के ज्ञाता शिक्षक, चिंतक, विचारक, संपादक कथाकार,, उपन्यासकार  बहुमुखी ,संवेदनशील मुंशी प्रेमचंद सामाजिक कुरीतियों से चिंतित अंधविश्वासी परम्पराओं से बेचैन लेखन को हथियार बना परिवर्तन की राह पर चले, समाज का निचला तबका हो या समाज में फैली बुराइयाँ पैनी निगाहों से देखा समझा कलम चलाई तो जैसे पात्र हो या समस्या सब जीवंत सा होता, जो भी पढ़ा उसे अपना ही किस्सा लगा, या अपने आसपास होता महसूस करता, उनका लेखन यथार्थ बोध कराता समाज को आइना दिखाता, शालीनता के साथ कचोटता चिंतन को विवश करता शब्दभावों से राह भी दिखाता। अनेकों कहानियां, उपन्यास लिखे सब में कुछ न कुछ समस्या उजागर कर अपना स्वर दिया, लेखन से जागरूकता का जन जागरण किए। 'सोजे वतन' चर्चित हुई मगर नबाब छिन गया, गरीबों के हित चिंतक महिलाओं के उद्धारक मुंशी प्रेमचंद नया नाम 'पंच परमेश्वर' से आया। गबन, गोदान, निर्मला कर्मभूमि

*दिनांकः30.07.2021मीरजापुर में मा0 गृह मंत्री भारत सरकार के आगमन के अवसर पर जनपद में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रूट डायवर्जन —*

Image
 *दिनांकः30.07.2021मीरजापुर में मा0 गृह मंत्री भारत सरकार के आगमन के अवसर पर जनपद में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रूट डायवर्जन —*                      दिनांक 01.08.2021 को जनपद मीरजापुर में मा0 गृह मंत्री भारत सरकार के आगमन के अवसर पर जनपद में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मैं पुलिस अधीक्षक मीरजापुर धारा 31 पुलिस एक्ट में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनहित में निम्नानुसार जनपद मीरजापुर में ट्रकों का प्रवेश प्रतिबन्धित करता हूँ । यह आदेश दिनांकः 01.08.2021 को प्रातः 08.00 बजे से कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न होने तक प्रभावी रहेगा । उक्त आदेश का उल्लंघन धारा 32 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है —  • रीवा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के ट्रकों को पुलिस चौकी ड्रमण्डगंज से समुचित पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर कोरांव जनपद इलाहाबाद की ओर डाइवर्ट कर दिया जाएगा ।  • रीवा रोड के किसी लिंक मार्ग से लालगंज तक आने वाले सभी प्रकार के ट्रकों को चौकी बरौधा थाना लालगंज से समुचित पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर बरौधा तिराहे से भारतगंज जनपद इलाहाबाद की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। 

चिन्हित व्यक्ति ही जाएंगे हेलीपैड व विन्ध्य कारीडोर भूमि पूजन स्थल पर : मंडलायुक्त

Image
 चिन्हित व्यक्ति ही जाएंगे हेलीपैड व  विन्ध्य कारीडोर भूमि पूजन स्थल पर  : मंडलायुक्त अपराह्न 2.40 बजे गृह मंत्री पहुंचेंगे देवरी हेलीपैड, 4.45 तक रहेंगे जनपद में मार्गों पर रहे पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई के भी निर्देश मीरजापुर। आयुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्र व डीआईजी, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने  आगामी एक अगस्त 2021 को ग्रहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के तैयारियों को लेकर जीआईसी के जनसभा स्थल पर सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि वीवीआईपी का आगमन एक अगस्त को अपराह्न 2.40 बजे देवरी हेलीपैड पर पहुंचेंगे तथा 4.45 बजे तक रहेंगे जनपद में। आयुक्त ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि हेलीपैड तथा कारीडोर भूमि पूजन स्थल विंध्याचल में चिन्हित/पासधारक व्यक्तियों को ही प्रवेश कराया जाये।  जिन व्यक्तियों को उपरोक्त दोनो स्थलों पर जाने के लिए चिन्हित/पास जारी किया गया जाए उनका कम से कम 72 घंटे पूर्व आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा। उन्होंने देवरी से विंध्याचल एवं विंध्याचल से जीआईसी मैद

मुंशी प्रेमचंद

Image
 मुंशी प्रेमचंद उपन्यास सम्राट है मुंशी प्रेमचंद्र जी। सामाजिक समस्याएं सदा आप लिखते।। मूल्यवान कहानियांँ और उपन्यास बड़े हिंदी साहित्य में सदा ध्रुव से चमकते।। किसान और मजदूर स्त्री -दलित के शोषण समाज की जो दुर्दशा उन्हें आप रखते।। पशु पक्षियों से रख दिल में अगाध स्नेह बैलों की कथा मार्मिक लेखनी से रचते।। मातृभूमि का सम्मान देते हैं वीरों को मान कठिन समय में भी सोजे वतन रचते सजल और सजीव मुहावरेदार लिख कर हिंदी साहित्य की आप गागर नित भरते।। अरबी फारसी अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग कर मुंशी प्रेमचंद्र आप समरसता को भरते लेखनी को है नमन जब जब पढें  हम अनुपम आनंद हिय वीनू हम भरते।। उपन्यास सम्राट है  मुंशी प्रेमचंद जी.... वीनू शर्मा जयपुर राजस्थान 9413940755

योगीराजमें न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता गण खुद न्याय के लिए हो रहे हैं परेशान

Image
 योगीराजमें न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता गण खुद न्याय के लिए हो रहे हैं परेशान  अधिवक्ता परेशान हैं तो क्या जनता चैन से होगी मिर्जापुर सदर तहसील में अधिवक्ता परेशान हैं तो सोचिए क्या जनता चैन से होगी। आप सोच रहे हो की अधिवक्ता क्यों परेशान हैं और जनता चैन से क्यों नहीं होगी क्योंकि भैया योगीराज है और भ्रष्टाचार मुक्त करने की  प्राथमिकता उत्तर प्रदेश  सरकार ने दिया था लोगों ने सोचा कि अब तनावमुक्त जिंदगी मिलेगी पर भ्रष्टाचार से मुक्त यूपी का हर विभाग मिलेगा पर सरकार की भाषण बाजी वैसे ही साबित हुई जैसे की कहावत है लग्गि से पानी पिलाना हो स्पष्ट शब्दों में कहा जाए तो सरकार की भाषण वादे बाजी जुमलेबाजी में साबित हो रही है भ्रष्टाचार मुक्त पे या सरकार की अन्य योजनाओं की बात करें तो वह भी फेल दिख रहा है आइए ज्यादा घुमा फिरा कर बात करने की जगह स्पष्ट चलते हैं मुद्दे की ओर अधिवक्ता परेशान हैं और जनता क्या चैन से सो रही है इसी पर बात करते हैं मामला मिर्जापुर सदर तहसील का है जहां आज 3 माह से अधिवक्ता गण नायब तहसीलदार के रवैया और एसडीएम के कार्यशैली पर प्रमुखता से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं नायब तहसी

मण्डलायुक्त ने किया शिलान्यास प्रगतिकार्य का निरीक्षण ।

Image
 मण्डलायुक्त ने किया शिलान्यास प्रगतिकार्य का निरीक्षण । विन्ध्याचल , मीरजापुर । मण्डलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र ने गुरुवार की रात्रि करीब सवा नौ बजे प्रस्तावित कॉरिडोर शिलान्यास कार्य प्रगति का निरीक्षण किया । विन्ध्यवासिनी मन्दिर , पुरानी व्हीआईपी , पक्काघाट तथा शिलान्यास स्थल का बारीकी से अध्ययन किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी जारी किए । प्रमुख रूप से पक्काघाट के समीप प्रतिष्ठित तीन मन्दिरों महाकाली , भैरवनाथ व विष्णु मंदिर से मूर्तियाँ निकालकर एक स्वच्छ व सुरक्षित स्थान पर अस्थाई रूप से रखने की बात कही । उन्होंने कहा कि मूर्ति अन्यत्र हटाकर मन्दिर ढांचे का ध्वस्तीकरण कर दिया जाय । नगरविधायक रत्नाकर मिश्र ने अटल चौराहे पर स्थित अतलविहारी बाजपेयी की मूर्ति पर स्थाई रूप से छाया कराने की बात कही । मन्दिर के समीप पण्डासमाज के पूर्व अध्यक्ष राजनपाठक ने मौजूद अधिकारियों से शिलान्यास के दिन गृहमंत्री अमितशाह से मिलकर उनका अभिनंदन करने के लिए अनुमति माँगी , जिसपर एक स्वर में अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उनकी माँग को नकार दिया । इस दौरान डीआईजी जे रविन्द्र

कारगिल विजय दिवस

Image
 कारगिल विजय दिवस ऐ पाक कहने को तु पाक है, फिर  इरादे नापाक क्यों? क्या तुझे तनिक इल्म न था, मेरे भारत के शेरों का, साधा था जब तेरे कपटी इरादों ने, टाइगर हिल की चोटी पर निशाना, शायद तब तुझको इल्म न था, भारत माँ का बेटा एक  सौरभ ही काफी था, जो झुका न था तेरे आगे, बस तेरे छल पर शौर्य  प्राण वो हारा था, शीश का अपने भेंट चढा़  भारत का मान बढ़ाया था, विक्रम बद्रा और मनोज से भी नाकों चने तूने चबाया था, कारगिल  घाटी की बेदी पर वीरों ने भेट शीश के चढा़ये थे, विजय दिवस की शौर्य गाथा, आज भी गाता कारगिल है, गौरवानित हो तिरंगा  वीरों का यशगान सुनाता है। सुनीता सिंह सरोवर,उमानगर- देवरिया,देवरिया-उत्तर प्रदेश  8543925722

*सामयिक परिवेश पत्रिका की कवि गोष्ठी संपन्न**

Image
 **सामयिक परिवेश पत्रिका की कवि गोष्ठी संपन्न** आज हर किसी की जुबान पर छाये "सामयिक परिवेश पत्रिका" की मासिक कवि गोष्ठी सह अखिल भारतीय लघुकथा लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं हेतु पुरस्कारों की घोषणा सर्किट हाउस पटना में आयोजित कवि सम्मेलन में की गयी ।हर वर्ष की तरह "स्वर्गीय प्रेमनाथ खन्ना स्मृति सम्मान समारोह" के इस आयोजन की कड़ी में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रधान संपादक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा,पूर्व संपादक सह उप टैक्स कमिश्नर श्री समीर परिमल,सह संपादक सह राष्ट्रीय सलाहकार श्री श्याम कुंवर भारती जी द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत की गयी ।इस अवसर पर सामयिक परिवेश बिहार अध्याय के राज्य प्रभारी प्रीतम कुमार झा,उप संपादक अनुपम सिंह, राज्य सलाहकार बबिता सिंह, सदस्य पूनम यादव के अलावा श्वेता मिनी ,डॉ॰ मीना कुमारी परिहार, पंकज कुमार सिंह, चंद्रिका ठाकुर देशदीप,राजेश दुबे,आदरणीया विभा जी,पटना ला कालेज के प्राचार्य मो. शरीफ़ जी और वरिष्ठ पत्रकार ध्रुव कुमार जी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रीतम कुमार झा ने किया ।श्री श्याम कुंवर भारती जी द्वारा इस अवसर

लेख मन की हरियाली, लाए खुशहाली

Image
 लेख मन की हरियाली, लाए खुशहाली ******************************     बहुत खूबसूरत विचार है ।हमारे क मन की हरियाली अर्थात प्रसन्नता, संतोष और स्वस्थ, सार्थक पवित्र विचारधारा, अच्छी सोच, स्वहित के बजाय सर्वहितकारी भाव हमारी प्रसन्नता की अहम कड़ी और सर्वाधिक जरूरत है।बस अपनी वैचारिकी को बड़ा और मन के पटों को पूरी तरह खोलने की आवश्यकता भर है।मन की हरियाली का मतलब स्व प्रसन्नता से है,सुविचारों और मनोभावों से भी जुड़ा होता है और ये सभी खुशहाली ही लाती है ,संतोष का भाव जागृति करती हैं।मतलब सूकुन और स्वाभाविक प्रसन्नता का खूबसूरत अहसास भी महसूस कराती है।     मंतव्य मात्र इतना भर है कि हम सभी को  हर स्थिति/परिस्थिति में खुश रहना है और खुश रहने के लिए हर संभव सकारात्मक रहने की जरुरत है।जितना है या जो भी हो ,जितना भी मिला है जैसा भी है संतोष रखते हुए ईश्वर कृपा मान उसी में खुश रहने का सकारात्मक प्रयास करते रहना चाहिए।क्योंकि ऐसा भी निश्चित ही होता है कि बहुतेरे ऐसे भी है इस संसार में कि उन्हें उतना तो क्या उसका एक बहुत छोटा हिस्सा मिला है या मिला होगा या शायद वो भी न मिला हो।ऐसे में ईश्वर का धन्यवाद क

शीर्षक-जीवन की राह

Image
 शीर्षक-जीवन की राह कुछ गलत ये फैसले, जीवन की राह बन जाते है। कण्टक चुभते हृदय मे, बस इक आह बन जाते है। जीवन के इस पथ पे, साथ तुझे जो चलना था। राहों मे जो शूल थे, उनको तुमने ही हरना था। कांटे जो तूने बो दिये, दिले कराह बन जाते हैं। कुछ गलत ये फैसले, जीवन की राह बन जाते है। अन्तविहीन पथ पे चलके, इक दिन तुझे थकना ही था। अंगारो की सेज चुनी, इक दिन तुझे जलना ही था। अपने हृदय मे घाव दे गर, गैर ही चाह बन जाते है। कुछ गलत ये फैसले, जीवन की राह बन जाते है। चारु मितल,मथुरा-उ०प्र०,

सोचते बहुत हो

Image
 सोचते बहुत हो ((((((***(*((((( शायद तुम्हें अहसास नहीं है कि तुम सोचते बहुत हो, इसीलिए तुम्हें पता ही नहीं है कि इतना सोचने के बाद किसी मंजिल पर पहुँचते ही कहाँ हो? चलो माना कि तुम किसी और मिट्टी के बने हो। पर भला ये तो सोचो इतना सोचकर भी तुम आखिर पाते क्या हो? चलो माना कि  ये तुम्हारा स्वभाव है, पर ऐसा स्वभाव भी भला किस काम का, जो तुम्हें भरमा रहा हो, तुम्हारे किसी काम तनिक भी न आ रहा हो। अपने सोच का दायरा घटाओ, बस इतना ही सोचो जो तुम्हारा दायरा ही न बढ़ाये बल्कि तुम्हारे काम भी आये, अब इतना भी न सोचो कि सोचने का ठप्पा तुम्हारे माथे पर चिपक जाये। 👉 सुधीर श्रीवास्तव         गोण्डा, उ.प्र.         8115285921

एक नज़्म

Image
 एक नज़्म जिंदगी के कुछ उल्टे सीधे ढ़ंग दिखाते हैं आज हमें अपने भी अपने रंग दिखाते हैं!! अपने दामन में दर्द लिए बैठा हूं आजकल उनसे क्या कहूं जो झोली तंग दिखाते हैं!!  रंगीन दुनिया में बसर करने वाले अक्सर तरीका जीने का ज़माने को बेढ़ंग दिखाते हैं !! अपनी तम्मन्नाओं का हम इजहार नहीं करते लफ्ज़ों को समेटकर दिल के जंग दिखाते हैं!!  सीख रहें हैं अपनी बात को सलीके से कहना, इसलिए इश्क और दर्द संग_ संग दिखाते हैं!!  अभिषेक मिश्रा

बरसात के मौसम में अपनी आंखों का रखें खास ख्याल-डॉ विकास वर्मा रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
बरसात के मौसम में अपनी आंखों का रखें खास ख्याल-डॉ विकास वर्मा रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।बरसात का मौसम चल रहा है ऐसे में तमाम तरह की बीमारियां  आसानी से अपनी चपेट में ले लेती हैं ,पर शरीर की सबसे खास अंग आंखों की देखभाल को बहुत ज़रूरी बताते हुए नगर के जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ विकास वर्मा ने कहा कि बरसात के मौसम में आंखों का खास ख्याल रखें,आंखों को बिना हाथ धोये हरगिज़ न छुएं,ताज़े पानी से आंखों को धोते रहें साथ ही यदि बारिश के बाद तेज़ धूप में आंखे लाल सी महसूस हों तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।। डॉ विकास वर्मा ने आगे कहा कि यदि आप या आपके बच्चे मोबाइल,या लेपटॉप पर ज़्यादा काम करते हैं तो एंटी क्लियर ग्लासेस से लैस चश्मे का ज़रूर इस्तेमाल करें। बताते चलें कि नगर निवासी   राजकुमार वर्मा के पुत्र राजीव वर्मा ने ऑप्टोमेट्री (डिप्लोमा) कर्ण एक सफल डॉक्टर होने के बाद भी  नगर में ही पिछले 7 सालों से बेहद किफायती दरों पर जनता को अपनी सेवा दे रहे हैं।जिनकी एक खासियत ये है कि उनके पास को असहाय या गरीब बुज़ुर्ग  जाएं तो वो निःशुल्क व निस्वार्थ रूप से उसका इलाज कर दुआएं हासिल करते हैं ।

एक ही खसरा की कृषि भूमि पर सहखातेदारों द्वारा अवैध रूप से आम के हरे भरे वृक्ष काटने पर पीड़ित ने थाने में दी तहरीर रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 एक ही खसरा की कृषि भूमि पर सहखातेदारों द्वारा अवैध रूप से आम के हरे भरे वृक्ष काटने पर पीड़ित ने थाने में दी तहरीर रिपोर्ट क़ामिल हसन ‌‌‌स्योहारा। स्थानीय नगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी जमीन सहखाता धारकों के द्वारा हरे भरे आम के वृक्ष काटे जाने से रोकने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर निवासी निसार अहमद पुत्र नन्हे खां तथा रिहाना परवीन पत्नी निसार अहमद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी कृषि भूमि थाना क्षेत्र की ग्राम  रफीपुर पुर में वाकया है जिसका खाता नंबर  00021 तथा खसरा नंबर 2/2 है जिसके सह खातेदार जाहिद हुसैन, खालिद हुसैन, राशिद हुसैन, अजीम हुसैन पुत्र गण शाहिद हुसैन तथा नईम अहमद, इफ्तिखार अहमद, तस्लीम अहमद पुत्र गण अख्तर हुसैन एवं परवेज अहमद, जावेद खान पुत्र गण नसीम अहमद स्थानीय कस्बा निवासी हैं उक्त कृषि भूमि आराजी में आम के हरे भरे पेड़ खड़े हैं जिनको उपरोक्त सहखाता धारक गण बिना बटवारा किए हुए तथा बिना प्रशासन वृक्ष कटान परमिट के काट रहे हैं मेरे रोकने पर हमें मारपीट‌ करने‌ पर‌ आमादा हो गए और हमें जान से मारने क

आला अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सर्राफा व्यापारियों के संग थानाध्यक्ष नरेन्द्र गौड़ ने की बैठक रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
आला अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सर्राफा व्यापारियों के संग थानाध्यक्ष नरेन्द्र गौड़ ने की बैठक रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा। आला अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सर्राफा व्यापारियों के संग थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौड़ ने की बैठक,दिया सुरक्षा का आश्वासन।  मंगलवार को थानाध्यक्ष नरेन्द्र गौड़ ने सर्राफा ज्वेलर्स क्षेत्र के सभी व्यापारियों को लेकर थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया जिसमें व्यापारियों की समस्याओं को सुना। मौके पर थानाध्यक्ष नरेन्द्र गौड़ ने क्षेत्र के सभी सर्राफा व्यापारियों को कहां कि आप सभी व्यापारी रात के विषय में अपनी दुकानों के सामने एक लाइट अवश्य जलाकर रखें और सभी व्यापारी सीसीटीवी कैमरे अपने ऑन रखें व्यापारियों के इस सहयोग से हम चोरी और अपराध करने वाले व्यक्तियों को आसानी से पकड़ सकते हैं व्यापारियों को पुख़्ता सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। थानाध्यक्ष नरेन्द्र गौड़ ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि यदि आप सोना चांदी नगदी रुपया लेकर कहीं जा रहे हैं या बैंक में नकदी जमा करने जा रहे हैं तो उसकी जानकारी आप पुलिस प्रशासन को दें पुलिस प्रशासन द्वारा आपके पैसे आपकी माल की सुरक्षा क

2021 के 100 प्रख्यात शिक्षाविद” के लिए चुने गए प्रो० डॉ० अब्दुल मलिक।रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 2021 के 100 प्रख्यात शिक्षाविद” के लिए चुने गए प्रो० डॉ० अब्दुल मलिक।रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।नगर  निवासी जनपद बिजनौर के अरबी, फारसी व उर्दू के मशहूर विद्वान स्वतंत्रता सैनानी मरहूम हकीम हाफ़िज़ मौलाना मुहम्मद अशरफ़ अली कासमी के पौत्र प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रोफेसर डॉ० अब्दुल मलिक को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए “2021 के 100 प्रख्यात शिक्षाविद” के लिए चुना गया है। उनका नाम “2021 के 100 प्रख्यात शिक्षाविदों” नामक सबसे प्रतिष्ठित पुस्तक में छापा जाएगा, जिसे अंतर्राष्ट्रीय संगठित अनुसंधान संस्थान द्वारा प्रकाशित किया जाएगा जोकि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार से पंजीकृत है। भारत और एपीआई कैरियर उन्नति योजना के लिए अकादमिक और अनुसंधान कार्यक्रमों के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास व लक्ष्यों की वकालत कर रहा है। यह एक जानी मानी पुस्तक है जिसे अंतर्राष्ट्रीय मानक स्तर संख्या (आईएसबीएन) के साथ आवंटित किया गया है तथा यह 2021 के 100 प्रख्यात शिक्षाविदों का भारत का पहला भंडार है जो I2OR भारत द्वारा संचालित है।  इसी वर्ष प्रोफेसर डॉ० अब्दुल मलिक को “अं

बारिश ने बरपाया कहर गरीब का आशियाना भरभराकर गिरा रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 बारिश ने बरपाया कहर गरीब का आशियाना भरभराकर गिरा रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।कभी तेज़ तो कभी हल्की लेकिन लगातार हो रही बारिश ने अब जनजीवन प्रभावित करना शुरू कर दिया है,जिसके चलते आज क्षेत्र के ग्राम अकबर पुर आशा उर्फ हरोली में मूसलाधार बारिश होने के कारण गरीब तस्लीम पुत्र अल्लाह रखा का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया हालांकि हादसे में किसी को चोट तो नही लगी पर गरीब परिवार सहित सड़क पर आ गया है,पीड़ित परिवार ने सरकार व जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, “

कहाँ है?*

Image
 *कहाँ है?* फ़िरते भक्ति का ढोंग रचाके टीका चन्दन मस्तक लगाके प्रभू पूजा का प्रपंच सजाके रे ढूंढ जरा भगवान कहाँ है? सावन माह भोले को रिझाया घृत दूध दही से खूब नहलाया गौवंश  आज  लाचार है पाया रे प्रस्तर नन्दी में जान कहाँ है? होड़ा हिचकी है दान धर्म की बिसरा बैठे हैं सीख कर्म की त्यागी चिंता स्वजन मर्म की रे मानुस तेरा ईमान कहाँ है? जो भूल गए करनी का फेरा है चंहु ओर  लालच का डेरा धर कुटिल भाव ये तेरा-मेरा रे सोच तेरा सम्मान कहाँ है? वो अपनापन एक घर आँगन माटी का बना शीतल छाजन मुरझा सा गया अब अंर्तमन रे बोल  यहां  इंसान कहाँ है? मेरी क़लम✍🏻 अनामिका चौकसे(अनु) जिला-नरसिंहपुर मप्र।

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति ने प्राचीन पक्का तालाब के संरक्षण संवर्धन के लिए लिखा खून से खत

Image
 विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर  बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति ने प्राचीन पक्का तालाब के संरक्षण संवर्धन के लिए लिखा खून से खत पक्का तालाब खागा नगर की पहचान है , हम इसे बचा कर रहेंगे - इं प्रवीण पाण्डेय  खागा - फतेहपुर  पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को 21 बार खून से खत लिख चुके बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति  के  केन्द्रीय अध्यक्ष ई. प्रवीण पांडेय ने बताया कि समिति विगत कई वर्षों से प्राचीन पक्का तालाब के पुनरुद्धार के लिए प्रयास कर रही है l पक्का तालाब के संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी , केन्द्रीय मंत्री सांसद फतेहपुर साध्वी निरंजन ज्योति , जिलाधिकारी , उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की गई है लेकिन पक्का तालाब  पर अब तक कोई कार्य दिख नहीं रहा है l आज समिति के स्वयंसेवको ने   खून से खत लिखकर पक्का तालाब के संरक्षण संवर्धन की l  आजादी के पूर्व , मिर्ज़ापुर  के एक व्यापारी ने पक्का तालाब बनवाया था , आजादी के 75वर्ष , हो रहे और  पक्का तालाब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। करीब छह बीघा क्षेत्रफल वाले पक्का तालाब के नाम पर बस्ती तो आबाद ह

शीर्षक -बेफ़िक्री

Image
 शीर्षक -बेफ़िक्री  क्या सोचे हम उनके बारे में,  जिनकी सोच ही बहुत छोटी है,  बाहर देखो निकलकर दुनिया के, प्रकृति का कण-कण  हमें जीने की राह दिखाती है।।  कोरा कागज नहीं यह सपने है मेरे,  के जो बहुत ऊंचा उड़ना चाहते हैं,  जो ऊंचे इरादे रखते हैं,  हां पंछी से ऊंची उड़ान भरते हैं।  कदम रख कर तो देखो  तुम्हारा विश्वास ही हौसला बनेगी,  राह पर चलकर चलकर तो देखो ,  मंजिल खुद ब खुद मिलेगी।।  सोच से ज्यादा कदम बढ़ाओ,  देखो सारा जहां तुम्हारा है,  मिट्टी की खुशबू को तो पहचानो,  उम्मीदों की खनक सुनाई देगी।।  जो नहीं देती साथ हमारा,  क्या पता उनको हमारी ताकत क्या है?  अंगारों पर चलकर पहुंचे हम यहां,  वक्त की जंजीरों ने बांधा था,  समय के चक्रव्यूह में फंसकर भी,  यह दिल हौसला ना कभी हारा था।। क्या सोचूं उनके बारे में,  जिनको नहीं परवाह हमारे बारे में।।  डॉ जानकी झा अध्यापिका, कवयित्री कटक,ओडिशा 9438477979

प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित पात्र परिवार बारिश में भीगने को हुए मजबूर,लगाई गुहार

Image
 प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित पात्र परिवार बारिश में भीगने को हुए मजबूर,लगाई गुहार स्योहारा- जहाँ एक तरफ माननीय  प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा महत्पूर्ण आवास योजना चलाई जा रही और अब तक बहुत ऐसे गरीब पात्र परिवारों को इस  योजना के तहत मकान बन चुके है। तो वहीं अभी भी बहुत से पात्र लोग इस योजना से वचित है जिनको अब तक इस योजना का लाभ नही मिल पाया है। वेसे तो स्योहारा नगरपालिका के सभी वार्डो में अभी काफी पात्र लोग इस योजना से वचित है। तो इसी क्रम में वार्ड 2 इस्लामनगर में बहुत से ऐसे गरीब पात्र लोग है जिनको सर छुपाने तक के लिये छत तक नही। तो वही लगातार रुक रुक कर हो रही रिमझिम बारिश से जीना भी  हुआ मुहाल।  वार्ड सभासद श्रीमती सुभद्रा देवी से उनकी वार्ड की जानकारी लेने पर उन्होंने बताया की हमारे द्वारा पात्र व्यक्तियों की हमने सूची नगरपालिका को भेज दी थी ।लेकिन अभी तक इन गरीब परिवारों को अभी तक  आवास योजना का लाभ नही मिल पाया है। तो वहीं अब स्यांमो देवी,श्री राम सिंह,विरमो देवी,राजेन्द्र सिंह, रामअवतार,मोनू सिंह,चंद्रपाल सिंह, धर्मपाल कुमार,सतपाल सिंह, जियाउर्रहमान, मजूबर्राहमान, अतीकुर्रह

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

Image
 पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान स्योहारा. क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर आला अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान ,ज्यादा जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ नें कहा कि  आला अधिकारियों के दिशा निर्देश पर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। इसी को लेकर सहसपुर चौकी इंचार्ज गंगाराम गंगवार व सभी हल्का प्रभारियों को आदेश दिए गए थे की अपने अपने क्षेत्र में सभी वाहन चेकिंग अभियान चलाएं ।और कोई व्यक्ति या वाहन सन्दिग्ध नजर आता है तो  ऐसे व्यक्ति सख्ती कर नज़र भी रखी   जाए । थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार को ने क्षेत्र की आवाम से अपील की है क्षेत्र की जनता पुलिस प्रशासन का सहयोग करें कोई व्यक्ति आपको सन्दिग्ध  नजर आए तो ऐसे व्यक्ति की तुरंत जानकारी पुलिस प्रशासन को दे , प्रशासन द्वारा क्षेत्र की जनता की सुरक्षा के साथ किसी तरह का कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा क्षेत्र की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा कि हमारे क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व अप

जब हो मन अशांत

Image
 जब हो मन अशांत जब मन अशांत हो तब जिन्दगी भारी सा प्रतीत होता है, जिज्ञासा नहीं बचती कुछ जानने की  मन में चल रहें सवालों से तंग आकर  जी करता  हैं वैराग्य धारण कर लूँ  बन जाऊँ मीरा डूब जाऊँ कृष्ण भक्ति में या बन जाऊँ शिव ,आखिर मैंने भी तो अपनों का उगला  जहर पिया है ।या करूँ माँ सती की तरह कठोर तपस्या फर्क बस इतना रहेगा ।माँ सती ने तपस्या  शिव को प्राप्त करनें के लिए की थी, और मेरी तपस्या रहेंगी इस जगत से मुक्ति पाने के लिए । माया, मोह,काम, क्रोध सब इसी दुनिया के हैं । और इसी दुनिया में छोड़ जाऊँगी, कर लूँ ऐसा वैराग्य धारण कि निकल जाऊँ इस जीवन चक्रव्यूह से बाहर इस क्षणभंगुर काया के लिए पता नहीं कितने ही जतन किये होगे मैंने, अब तो मन को भी तभी तृप्ति मिलेगी जब मन ईश्वर भक्ति में लीन हो जायेगा और पा  जायेंगा मोक्ष की प्राप्ति । ☆निर्मला सिन्हा ☆डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़

सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका राष्ट्रीय संपादक मंडल सह संचालन समिति की बैठक संपन्न*

Image
 *सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका   राष्ट्रीय संपादक मंडल सह संचालन समिति की बैठक संपन्न*              (सुधीर श्रीवास्तव) दिनांक 27जुलाई 2021 को रात्रि आठ बजे गूगल मीट पर सामयिक परिवेश  हिंदी पत्रिका एवं संचालन समिति की आयोजित की बैठक संपन्न व्यापक विचार विमर्श के साथ संंपन्न हो गई। इसमें प्रधान संपादक सह राष्ट्रीय अध्यक्षा आ. ममता मेहरोत्रा जी, संपादक आ. संजीव कुमार मुकेश जी, सह संपादक सह राष्ट्रीय सलाहकार आ. श्याम कुँवर भारती जी की सम्माननीय उपस्थित एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से आ. कीर्ति तिवारी जी ( मध्य प्रदेश अध्याय की राज्य सलाहकार) ने किया। इसके पश्चात सुंदर स्वागत गीत से आ.अनुपम सिंह ( बिहार ) ने सभी का स्वागत किया। आ. श्याम कुँवर भारती जी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया ।तदुपरांत प्रधान संपादक आ. ममता मेहरोत्रा जी का अमूल्य, सारगर्भित उद्बोधन प्राप्त हुआ। इसके बाद संपादक जी आ.संजीव कुमार मुकेश जी एवं पूर्व संपादक आ. समीर परिमल जी ने सभा को सम्बोधित कर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आ. ममता मेहरोत्रा जी रही, जिनके सान्निध्य में यह

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परवेंदर सिंह खालसा का भव्य स्वागत

Image
 अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परवेंदर सिंह खालसा का भव्य स्वागत धामपुर:- उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परवेन्दर सिंह खालसा के धामपुर आगमन पर जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया है स्वागत करने पहुँचे भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री चरनजीत सिंह मीका ने भी उनको कृपाण व सरोपा देकर स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि वे बहुत जल्द जिले में पार्टी से युवा साथियों को जोड़ने का कार्य करेंगे और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुचाने का कार्ये करेंगे इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जिलाध्यक्ष सतवंत सिंह सलूजा, महासचिव कमलजीत सिंह नूर, महेंद्र सिंह सलूजा,चरणजीत सिंह मीका आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

जरगो बांध नहर परियोजना का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया।

Image
 जरगो बांध नहर परियोजना का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। मीरजापुर 27 जुलाई 2021/ जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज बाणसागर परियोजना के अन्तर्गत मेजा जरगो लिंक नहर का निरीक्षण किया गया। नहर चलती हुयी पायी गयी। परियोजना के अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि मेजा जिरगो लिंक नहर मेजा बांध से निकलकर ग्राम बेलहा लालगंज से होते हुए ग्राम गोल्हनपुर में स्थित बंधवा नाले में मिल जाती है। बंधवा नाला जिसकी लम्बाई लगभग 7.00 किमी0 है से चलते हुए बाणसागर परियोजना का पानी ग्राम गोबरदहा (सक्तेशगढ़) अनाधिकृत तरीके से पम्पसेट/मोनोब्लाक पम्प लगाकर सिंचाई करते पाये गये। जिसके क्रम में सिंचाई विभाग के अभियन्तागणों से तत्काल पम्पिंग सेट हटवाने हेतु कहा गया तथा भविष्य में ऐसी किसी पुनरावृत्ति को रोकने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया। निरीक्षण के समय सर्विस रोड पर जगह-जगह रेनकट्स एवं अण्डूलेशन पाया गया, इस सम्बन्ध में विभागीय अभियन्तागण को उचित कार्यवाही करने हेतु कहा गया। जिलाधिकारी बाण सागर परियोजना एवं मेजा जरगो बांध नहर के अधूरे कार्य को पूर्ण करने कहा साथ ही अवैध तरीके से जनरेट अथ

भारत रत्न डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जी की पुण्य तिथि पर विशेष*

Image
 *भारत रत्न डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जी की पुण्य तिथि पर विशेष* ******************************* मिसाइल मैन कलाम ÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷ 15 अक्टूबर 1931को जन्में   रामेश्वरम, तमिलनाडु के गरीब मुस्लिम परिवार में कलाम धरा पर आये। गरीबी की छाँव में अनेकों कष्ट सहकर दुश्वारियों से लड़़कर रार जैसे ठाने थे, अभावों, असुविधाओं के बीच हौंसले की चट्टान सदृश्य जूनून था जज्बा था, कुछ कर गुजरने की चाह और जीतने के इरादा था। गरीब मछुआरे के लाल की आँखों में बड़ा सपना था, बस वही सपना पतवार बन गया, तमाम झंझावातों के बीच सपनों को उड़ान मिल गया, देश को अद्भुत विलक्षण कलाम रुपी जैसे अलग ही मिट्टी का बना होनहार लाल जमीन से उठा तो आसमान में चमक गया। इंजीनियरिंग, वैज्ञानिक ही नहीं  लेखक, प्रोफेसर, तो क्या देश के प्रथम नागरिक का गौरव भी पा गया, फिर भी कलाम  हमेशा आम आदमी बन जीवन बिता गया। राजनीति का अनाड़ी होकर भी भारत के 11वें राष्ट्रपति बन अपनी छाप छोड़ गया  देशवासियों के दिल में  अपने को बसा गया। जीता आपने देश का दिल मिसाइल की दुनियां में  देश को आगे लाये, पोखरण-2 परमाणु परीक्षण में अटल जी की दृढ़ता संग कलाम जी बड़ी भूमिका निभ

कुरैशी समाज ने अब्दुल कलाम की तस्वीर पर पुष्प चढ़ा के मनाया जन्म दिन

Image
 कुरैशी समाज ने अब्दुल कलाम की तस्वीर पर पुष्प चढ़ा के मनाया जन्म दिन  आज दिनांक 27-07-2021 को कुरेश समाज की ओर से मिसाइल मैन, भारत रत्न, देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ऐ.पी.जे. #अब्दुल_कलाम जी के यौमे पैदाइश मनाई गई जिसमें मौजूद रहे मोहम्मद जाकिर कुरेशी सभासद प्रत्याशी चौधरी जमाल कुरेशी इरफान कुरैशी आशू अली इस्लाम कुरैशी हुसैन कुरेशी इकराम कुरैशी आमिर कुरेशी हामिद कुरेशी रहमान कुरेशी तौफीक कुरेशी सोहेल कुरेशी आदि लोग मौजूद रहे

वेश व नाम बदल कर धोखाधड़ी करने वाला राशिद जोगी उर्फ काना पुत्र सिजाम आरोपी गिरफ्तार*

Image
 *वेश व नाम बदल कर धोखाधड़ी करने वाला राशिद जोगी उर्फ काना पुत्र सिजाम आरोपी  गिरफ्तार*    मीरजापुर। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा धोखा देने हेतु वेष बदल कर गंभीर क्षति का भय दिखाकर लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । 26 जुलाई को वादी वुधराम विश्वकर्मा पुत्र नन्दलाल विश्वकर्मा निवासी ग्रा0 सहसपुरा थाना चुनार मीरजापुर द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति जो स्वयं को वादी का पुत्र अन्नू बता रहा है, जो कई सालों पहले खो गया था । जोगी के वेश में सारंगी बजाते हुए उपस्थित हुआ जिसके पास एक सपथ पत्र है, जिसपर वादी का पुत्र होने की बात अंकित है । जोगी द्वारा बताया गया कि मठ पर भंडारा हो जायेगा तब मै घर रह पाउंगा । यदि मठ में पैसा नही दिया जायेगा तो कोई गंभीर क्षति हो सकती है । वादी भी उसे अपना पुत्र समझ बैठा तथा पुत्र मोह में 1.46 हजार उसके गुरूदेव को दे दिया। तत्पश्चात उसने भूत प्रेत भगाने व धन की वृद्धि करने हेतु बताकर घर के सारे गहने एक बॉक्स में बंद कराकर 11 दिनों का पूजा प्रपंच प्

शिवसेना जिला कार्यालय नगर धामपुर में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जी का मनाया गया जन्मदिन

Image
 शिवसेना जिला कार्यालय नगर  धामपुर में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जी का मनाया गया जन्मदिन स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट धामपुर - आज दिनांक 27/7/2021 को शिवसेना जिला कार्यालय नगर धामपुर मेंशिवसेना महाराष्ट्र मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख माननीय उद्धव साहब ठाकरे जी का 61 वा  जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें माननीय उद्धव  साहब ठाकरे जी के चित्र पर टिका  किया गया  एव हवन पूरे विधि विधान के द्वारा किया गया जिसमें माननीय उद्धवसाहब ठाकरे जी की लंबी उम्र कीकामना की l एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जन्मदिन की खुशियां बाटी  साथ ही पूजन करने वाले  डॉक्टर एम एस भागीरथी जी रहे रहे एव दर्जनों कार्यकर्ताओ को शिवसेना की सदस्यता दिलवाई  जिसमें विजय जैन जिला प्रमुख नगर , रोहित सैनी, धनराज सैनी, वरुण सैनी, अभिनव राजपूत, अभिषेक सैनी, देव वर्मा, सूरज वर्मा ,अनु वर्मा ,किशन रस्तोगी ,रविंद्र प्रजापति, संयम चौहान ,उज्जवल कुमार ,कृष्णा माहेश्वरी, तुषार मुद्गल ,संयम जैन आईटी सेल जिला प्रमुख आदि शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

भारतीय किसान यूनियन (भानू ) ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Image
 भारतीय किसान यूनियन (भानू ) ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट धामपुर - भारतीय किसान यूनियन भानू की एक पंचायत तहसील धामपुर में जिला अध्यक्ष चौधरी नरेश प्रधान जी की अध्यक्षता में हरीराज सिंह के संचालन में हुई जिसमें अनेक समस्याओं को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया गया l 1- किसानों की आय दोगुनी करने के लिए गन्ने का भाव दोगुना घोषित किया जाए व  14 दिन में गन्ना भुगतान दिया जाए l 2-जंगली जानवरों से किसानों के जानमाल की सुरक्षा कराई जाए l 3 - गन्ना विभाग ने किसानों के गन्ना सट्टा कराया है पूरा रिकॉर्ड समिति के पास है तो ऑनलाइन सट्टा भी समितियां और मिल ही कराएं l  4 - नलकूप और नहरो को सिंचाई से वंचित लोगों के बिजली  कनेक्शन और डीजल दिया जाएl  5 - किसानों को फसल उत्पादन का एमएसपी की गारंटी कानून बनाया जाए l  6 - किसानों को बिना ब्याज के ऋण दिया जाए मनरेगा मजदूरों को किसान के कृषि कार्य से जोड़ा जाए l  7- नलकूप 133 जेडी की नाली की मरम्मत कराई जाए तथा गौशालाओं की जांच कराई जाए l ज्ञापन देने वालों में हरी

संप्रति- शिक्षिका एवं समाजसेविका

Image
 संक्षिप्त परिचय जय माँ सरस्वती           ============ नाम- ममता रानी सिन्हा       जन्मतिथि- 18/09/1998 शिक्षा- स्नातक पिता - श्री गजाधर प्रसाद श्रीवास्तव माता- श्रीमती वीणी देवी पति- श्री मनीष कुमार सिन्हा ************संप्रति- शिक्षिका एवं समाजसेविका ************ मो. &वाट्सएप- 6204159859 ************** Email- mamtaranisinha018@gmail.com *************** स्थायी निवास:- तोपा कोलियरी, रामगढ़ (झारखंड) *************** विशेष-  संस्थापिका,संचालिका- मेरी लेखनी संचालिका,आयोजिका- शब्द सुमन मंच निदेशिका- नव साहित्य परिवार प्रदेश संरक्षिका- पारितोष काव्यमंच विशिष्ट सलाहकार- साहित्य सृजन मंच अन्य विशिष्ट साहित्यिक और सामाजिक संस्थाओं में भी सहयोगी एवं मार्गदर्शिका *************** साहित्यिक गतिविधियां- विभिन्न विधाओं की रचनाएं कहानियां, लघुकथाएं, श्रृंगार रस एवं ओजपूर्ण कविताएं, लेख, आदि  100 से अधिक स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित। 5 साझा संकलनों में रचनाएँ प्रकाशन कि ओर अग्रसर, अनेक पत्र पत्रिकाओं,  ई-बुक, काव्य संकलनों व पत्र पत्रिकाओं, न्यूज पोर्टल्

झारखंड के मुख्यमंत्री द्वारा मंच संचालन *इंडियन आइडल,राष्ट्रीय पर्यटन महोत्सव* के लिए सम्मानित

Image
 *नाम*-आराधना प्रियदर्शनी *निवासी*-हजारीबाग, झारखंड *निवास स्थान*-बेंगलुरु, कर्नाटक *व्यवसाय व कार्यक्षेत्र*- प्राध्यापिका(MBA/BBA) कोरियोग्राफर,लेखिका (कवयित्री), मोटिवेशनल स्पीकर, गीतकार *मंच संचालिका*(RJ)ट्यूंस रेडियो ऑस्ट्रेलिया एवं आकाशवाणी *संस्थापिका*- डांसिंग डॉल्स एकेडमी (DDA) *संस्थापिका*- आराधना ट्यूटोरियल्स *सह संस्थापिका*-भारतीय साहित्य संस्कृति (BSS) *पूर्व मुख्य संपादक* इंग्लिश मैगजीन  *पूर्व अध्यक्ष कर्नाटक इकाई लेखक समुदाय* मुझे गीत संगीत में रुचि है।मैं प्रकृति और उसके सभी रूपों, विशेषकर जानवरों के प्रति समर्पित हूं। मैं वास्तव में ईश्वर के अस्तित्व में विश्वास करती हूं जो मुझे और भी मजबूत और स्थिर बनाता है। बचपन से लिखती आ रही हूं। अब तक *1400* से अधिक हिंदी और अंग्रेजी कविता लिखी है। झारखंड के मुख्यमंत्री द्वारा मंच संचालन *इंडियन आइडल,राष्ट्रीय पर्यटन महोत्सव* के लिए सम्मानित की जा चुकी हूं। कई पत्र-पत्रिकाओं, मैगजीन एवं अन्य वेबसाइट पर रचनाएं प्रकाशित हुई है। कुछ न्यूज़ चैनल पर भी अपनी रचनाएं वीडियो एवं लाइव द्वारा प्रस्तुत की है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गीत,संगीत ए

उपलब्धि-"महफिल-ए-सुखनवर" साझा काव्य संग्रह

Image
 नाम-चनरेज राम अम्बुज  पिता-श्री छट्ठू राम  माता-श्रीमती कोमली देवी पत्नी-श्रीमती फूलझारी देवी संतान- नवीन कुमार, पूनम भारती,निधि भारती जन्मतिथि-30/01/1970 पता-विजयापार, आजमगढ़ उत्तर प्रदेश  शिक्षा-एम॰ए॰(हिन्दी), बी॰एड्॰ सम्प्रति-प्रवक्ता(हिन्दी) गिरधारी इण्टर कॉलेज सिरसागंज फिरोजाबाद (उ॰प्र॰) उपलब्धि-"महफिल-ए-सुखनवर" साझा काव्य संग्रह प्रकाशित,अभ्युदय पत्रिका में प्रकाशित रचना, दैनिक वर्तमान अंकुर समाचार पत्र में ( हम भारत के लोग, विरह गीत, मेरे गाँव में, गजल,प्रकृति का उपहार आदि) शीर्षक  से प्रकाशित रचनाएँ,समतावादी ई पत्रिका मे प्रकाशित रचनाएँ।  सम्मान- नव साहित्य परिवार द्वारा प्रदत्त शब्द सम्मान, प्रकृति प्रेमी,मातृ गौरव तथा श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान वाह वाह क्या बात है काव्य सौंदर्य, काव्य श्री काव्य प्रभा काव्य रत्न समतावादी कलमकार साहित्य शोध संस्थान भारत द्वारा समतावादी कलमवीर राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान, डाक्टर अम्बेडकर यश भारती,मा॰कांशीराम गौरव,नारी शक्ति मिशन, छत्रपति शाहू जी महाराज गौरव तथा श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान तथा विभिन्न साहित्यिक मंचो से प्राप्त रंगरसिया,श्री य

विजय दिवस

Image
 विजय दिवस ************ बहुत गर्व है हमें अपने जाँबाजों,रणबांकुरों पर जिनके हृदय में हिंदुस्तान बसता है, जिनका हौसला चट्टान सा शरीर फौलाद सा आत्मविश्वास हिमालय सा और दुश्मनों के लिए आँखों में अंगार जलता है। आज विजय दिवस पर हमारा अश्रुपूरित नमन है, हमारे बाप भाई बेटे जो माँ भारती की आन के लिए शहीद हो दुनिया से विदा हो गये, हमने उन्हें खोया जरूर है मगर वे आज भी  हमारे दिलों में जिंदा हैं, हमारा सीना फख्र से ऊँचा है मगर एक कसक भी है, इसीलिए आँखों में आँसू भी है। हमने अपने जिगर के टुकड़ों को दुश्मन के कुचक्र से खो दिया, वो तो नीच पापी बेहया है, मगर हमारी गंदी राजनीति में भी कितनी हया है? उन्हीं पर ऊँगलियाँ भी उठाते हैं, जिनकी बदौलत सुख चैन और राजनीति में अवसर भी बनाते हैं। आज भी बहुत से ऐसे हैं जो घड़ियाली आँसू बहाते औपचारिकता के पुष्प चढ़ा श्रद्धासुमन अर्पित करने में सबसे आगे होंगे। फिर भी हमें गर्व है अपने उन जाँबाजों पर जो ऐसे बेशर्मों की बेहयाई पर ऊपर बैठे मुस्कुरा रहे होंगे, हमारी दिल से श्रद्धांजलि  बड़े गर्व से स्वीकार कर रहे होंगे। ■ सुधीर श्रीवास्तव       गोण्डा, उ.प्र.     8115285921

*झारखंड की बेटी ममता सिन्हा द्वारा बांग्लादेश मंच पर भारत गौरवगान*

Image
 *झारखंड की बेटी ममता सिन्हा द्वारा बांग्लादेश मंच पर भारत गौरवगान* तोपा, रामगढ़ (झारखंड): राज्य की बेटी प्रतिष्ठित युवा साहित्यकारा, कवियत्री ममता रानी सिन्हा ने रविवार 25 जुलाई 2021 को बांग्लादेश के साहित्यिक मंच पर माँ भारती की गौरवगाथा के ओजपूर्ण सिंहनाद से जिले और राज्य ही नहीं पूरे भारत देश को गौरवांवित किया। श्रीमती ममता सिन्हा ने मंच पर आते ही हमेशा की तरह "जय हिंद-जय भारत! भारत माँ की पावन-पवित्र भूमि जल-जंगल, पहाड़-पठार, झील-झरने, कोयले-अबरख और इस्पात आदि जैसी रत्नगर्भा धरती झारखंड भारत से मैं ममता रानी सिन्हा आपलोगों का स्वागत करती हूँ अभिनंदन करती हूँ" का जयघोष कर माँ भारती को समर्पित अपनी ओजपूर्ण देशभक्ति रचना "मैं उस भारत की बेटी हूँ" से स्वयं के अति आकर्षक परिचय से स्वदेश के साथ-साथ पड़ोसी देश के भी सभी काव्यमनीषियों के हृदय को माँ भारती के प्रेम में सरोबार कर दिया। उन्होंने मंच पर अपनी प्रसिद्ध रचना "मेरा अहंकार" "हिन्द चरित्र निर्माण" और "मेरे भारत में प्रेम" की भी देशभक्ति युक्त ओजपूर्ण प्रस्तुति की। ध्यान देने योग्य यह भ

राजसपा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Image
 राजसपा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान ज़फर इक़बाल एडवोकेट ज़िला चीफ ब्यूरो बिजनोर। स्योहारा(बिजनोर)।ग्राम मन्सूर सराय पित्थापुर निवासी मोहम्मद शहज़ाद नगर सचिव राजसपा स्योहारा के निवास पर ई वी एम के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।जिसमें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ज़फर इक़बाल एडवोकेट एवमं प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश ज़हीर आलम अंसारी ने हस्ताक्षर अभियान आयोजन में पहुंच कर राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का होंसला बढ़ाया और राजसपा की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया।वही ई वी एम मशीनों के दुरुपयोग के बारे में जानकारी दी।प्रदेश उपाध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल एडवोकेट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इन मशीनों का दुरुपयोग करके जनमत को नकार देती है और चोर दरवाजे से कई राज्यों व केंद्र में सत्ता हासिल कर चुकी है।हमे आगामी चुनाव बैलेट पेपर से कराने होंगे ताकि वोटरों का सही वोट उनके द्वारा दिये गए प्रतियाशी को डल सके।प्रदेश सचिव ज़हीर आलम अंसारी ने भी राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी द्वारा चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने की अपील की।और कहा कि ज़्यादा से ज़्यादा हस्ताक्षर कर भ