मण्डलायुक्त ने किया शिलान्यास प्रगतिकार्य का निरीक्षण ।

 मण्डलायुक्त ने किया शिलान्यास प्रगतिकार्य का निरीक्षण ।


विन्ध्याचल , मीरजापुर । मण्डलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र ने गुरुवार की रात्रि करीब सवा नौ बजे प्रस्तावित कॉरिडोर शिलान्यास कार्य प्रगति का निरीक्षण किया । विन्ध्यवासिनी मन्दिर , पुरानी व्हीआईपी , पक्काघाट तथा शिलान्यास स्थल का बारीकी से अध्ययन किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी जारी किए । प्रमुख रूप से पक्काघाट के समीप प्रतिष्ठित तीन मन्दिरों महाकाली , भैरवनाथ व विष्णु मंदिर से मूर्तियाँ निकालकर एक स्वच्छ व सुरक्षित स्थान पर अस्थाई रूप से रखने की बात कही । उन्होंने कहा कि मूर्ति अन्यत्र हटाकर मन्दिर ढांचे का ध्वस्तीकरण कर दिया जाय । नगरविधायक रत्नाकर मिश्र ने अटल चौराहे पर स्थित अतलविहारी बाजपेयी की मूर्ति पर स्थाई रूप से छाया कराने की बात कही । मन्दिर के समीप पण्डासमाज के पूर्व अध्यक्ष राजनपाठक ने मौजूद अधिकारियों से शिलान्यास के दिन गृहमंत्री अमितशाह से मिलकर उनका अभिनंदन करने के लिए अनुमति माँगी , जिसपर एक स्वर में अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उनकी माँग को नकार दिया । इस दौरान डीआईजी जे रविन्द्र गौड़ , पुलिसअधीक्षक अजयकुमार सिंह , अपर जिलाधिकारी यू पी सिंह , नगरमजिस्ट्रेट विनयकुमार सिंह , पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत