2021 के 100 प्रख्यात शिक्षाविद” के लिए चुने गए प्रो० डॉ० अब्दुल मलिक।रिपोर्ट क़ामिल हसन

 2021 के 100 प्रख्यात शिक्षाविद” के लिए चुने गए प्रो० डॉ० अब्दुल मलिक।रिपोर्ट क़ामिल हसन



स्योहारा।नगर  निवासी जनपद बिजनौर के अरबी, फारसी व उर्दू के मशहूर विद्वान स्वतंत्रता सैनानी मरहूम हकीम हाफ़िज़ मौलाना मुहम्मद अशरफ़ अली कासमी के पौत्र प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रोफेसर डॉ० अब्दुल मलिक को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए “2021 के 100 प्रख्यात शिक्षाविद” के लिए चुना गया है। उनका नाम “2021 के 100 प्रख्यात शिक्षाविदों” नामक सबसे प्रतिष्ठित पुस्तक में छापा जाएगा, जिसे अंतर्राष्ट्रीय संगठित अनुसंधान संस्थान द्वारा प्रकाशित किया जाएगा जोकि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार से पंजीकृत है। भारत और एपीआई कैरियर उन्नति योजना के लिए अकादमिक और अनुसंधान कार्यक्रमों के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास व लक्ष्यों की वकालत कर रहा है।

यह एक जानी मानी पुस्तक है जिसे अंतर्राष्ट्रीय मानक स्तर संख्या (आईएसबीएन) के साथ आवंटित किया गया है तथा यह 2021 के 100 प्रख्यात शिक्षाविदों का भारत का पहला भंडार है जो I2OR भारत द्वारा संचालित है।  इसी वर्ष प्रोफेसर डॉ० अब्दुल मलिक को “अंतर्राष्ट्रीय प्रधानाचार्य पुरस्कार 2021" से सम्मानित किया गया था। वर्तमान में प्रोफेसर डॉ० अब्दुल मलिक उत्तर प्रदेश की ग्लोकल यूनिवर्सिटी, सहारनपुर के ग्लोबल यूनानी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, सहारनपुर के प्रिंसिपल तथा मेडिकल सुपरिटेंडेंट पद पर कार्यरत हैं। ग्लोकल यूनिवर्सिटी के सभी शिक्षकों एवं गैर शिक्षण कर्मचारियों ने प्रोफेसर  डॉ० अब्दुल मलिक को बधाई दी और भविष्य में यूनानी संकाय में उल्लेखनीय कार्य करने हेतू आशा व्यक्त की।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत