एक ही खसरा की कृषि भूमि पर सहखातेदारों द्वारा अवैध रूप से आम के हरे भरे वृक्ष काटने पर पीड़ित ने थाने में दी तहरीर रिपोर्ट क़ामिल हसन


 एक ही खसरा की कृषि भूमि पर सहखातेदारों द्वारा अवैध रूप से आम के हरे भरे वृक्ष काटने पर पीड़ित ने थाने में दी तहरीर रिपोर्ट क़ामिल हसन

‌‌‌स्योहारा। स्थानीय नगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी जमीन सहखाता धारकों के द्वारा हरे भरे आम के वृक्ष काटे जाने से रोकने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर निवासी निसार अहमद पुत्र नन्हे खां तथा रिहाना परवीन पत्नी निसार अहमद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी कृषि भूमि थाना क्षेत्र की ग्राम  रफीपुर पुर में वाकया है जिसका खाता नंबर  00021 तथा खसरा नंबर 2/2 है जिसके सह खातेदार जाहिद हुसैन, खालिद हुसैन, राशिद हुसैन, अजीम हुसैन पुत्र गण शाहिद हुसैन तथा नईम अहमद, इफ्तिखार अहमद, तस्लीम अहमद पुत्र गण अख्तर हुसैन एवं परवेज अहमद, जावेद खान पुत्र गण नसीम अहमद स्थानीय कस्बा निवासी हैं उक्त कृषि भूमि आराजी में आम के हरे भरे पेड़ खड़े हैं जिनको उपरोक्त सहखाता धारक गण बिना बटवारा किए हुए तथा बिना प्रशासन वृक्ष कटान परमिट के काट रहे हैं मेरे रोकने पर हमें मारपीट‌ करने‌ पर‌ आमादा हो गए और हमें जान से मारने की धमकी देते हुए खेतों से भगा दिया। पीड़ित परिवार ने मुलजिमान के विरुद्ध तहरीर देते हुए थानाध्यक्ष से प्रार्थना की के अवैध रूप से हो रहे कटान को रोका जाए तथा उनके जान माल की रक्षा की जाए। थानाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को शीघ्र कार्रवाई करने की बात की है।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत