बरसात के मौसम में अपनी आंखों का रखें खास ख्याल-डॉ विकास वर्मा रिपोर्ट क़ामिल हसन


बरसात के मौसम में अपनी आंखों का रखें खास ख्याल-डॉ विकास वर्मा रिपोर्ट क़ामिल हसन

स्योहारा।बरसात का मौसम चल रहा है ऐसे में तमाम तरह की बीमारियां  आसानी से अपनी चपेट में ले लेती हैं ,पर शरीर की सबसे खास अंग आंखों की देखभाल को बहुत ज़रूरी बताते हुए नगर के जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ विकास वर्मा ने कहा कि बरसात के मौसम में आंखों का खास ख्याल रखें,आंखों को बिना हाथ धोये हरगिज़ न छुएं,ताज़े पानी से आंखों को धोते रहें साथ ही यदि बारिश के बाद तेज़ धूप में आंखे लाल सी महसूस हों तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।।
डॉ विकास वर्मा ने आगे कहा कि यदि आप या आपके बच्चे मोबाइल,या लेपटॉप पर ज़्यादा काम करते हैं तो एंटी क्लियर ग्लासेस से लैस चश्मे का ज़रूर इस्तेमाल करें।
बताते चलें कि नगर निवासी   राजकुमार वर्मा के पुत्र राजीव वर्मा ने ऑप्टोमेट्री (डिप्लोमा) कर्ण एक सफल डॉक्टर होने के बाद भी  नगर में ही पिछले 7 सालों से बेहद किफायती दरों पर जनता को अपनी सेवा दे रहे हैं।जिनकी एक खासियत ये है कि उनके पास को असहाय या गरीब बुज़ुर्ग  जाएं तो वो निःशुल्क व निस्वार्थ रूप से उसका इलाज कर दुआएं हासिल करते हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत