रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों से यात्रा कर रहे यात्रियों के सामान की चोरी करने वाला गिरफ्त मे

 रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों से यात्रा कर रहे यात्रियों के सामान की चोरी करने वाला गिरफ्त मे



दिनांक- 30.07.2021 को श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे श्री एस.के. सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री सिदार्थ शंकर मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे श्री अमित कुमार श्रीवास्तव के द्वारा रेलवे स्टेशनो, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों मे बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक हरीशरण सिंह यादव के निर्देशन में उ0नि0 श्री शिवनाथ सिंह प्रभारी चौकी जीआरपी चोपन मय हमराह हे0का0 दीपचन्द्र गिरी, हे0का0 भारत सिंह यादव व हे0का0 विनोद कुमार तिवारी चौकी जीआरपी रेनुकूट थाना जीआरपी मिर्जापुर द्वारा हनुमान मंदिर तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र से दिनांक 30.07.2021 को समय 19.35 बजे 01 शातिर चोर अभियुक्त छोटे लाल उर्फ विनोद पुत्र श्यामलाल चेरुआ निवासी मजिरा पुलिस चौकी लटुरी थाना जयनगर जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभि0 छोटेलाल उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0- 42/21 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर से सम्बन्धित 01 अदद मोटर साइकिल होण्डा ड्रीम योगा रजिस्ट्रेशन नं0- UP 64 W 7377, चेचिस नं0-  ME4JC589FET197707, इंजन नं0-  JC58ET3384503  बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभि0 छोटेलाल उर्फ विनोद उपरोक्त की गिरफ्तारी व सुसंगत धाराओं मे चालान कर माननीय न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया ।

अभियुक्त का नाम/पता-

1. छोटे लाल उर्फ विनोद पुत्र श्यामलाल चेरुमा निवासी मजिरा पुलिस चौकी लटुरी थाना जयनगर जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष 

अनावरित अभियोग - मु0अ0सं0 42/21 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर

अपराधिक इतिहास- 1- मु0अ0सं0-137/14 धारा 354,323 भा0द0वि0 थाना जयनगर जिला सुरजपुर

2- इस्तगासा नं0- 894/17 धारा 107/116(3) सीआरपीसी थाना जयनगर जिला सुरजपुर 

3- मु0अ0सं0- 257/20 धारा 457/511 भादवि थाना अम्बिकापुर जनपद अम्बिकापुर

4- मु0अ0सं0-111/21 धारा 294,323,506 भा0द0वि0 थाना जयनगर जिला सुरजपुर

माल बरामदगी का विवरण-

अभियुक्त के कब्जे से मु0अ0सं0- 42/21 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर से सम्बन्धित 01 अदद मोटर साइकिल होण्डा ड्रीम योगा रजिस्ट्रेशन नं0- UP 64 W 7377 चेचिस नं0-  ME4JC589FET197707 इंजन नं0-  JC58ET-3384503

बरामद शुदा माल की कीमत- कुल कीमती लगभग 40,000/- रूपये

अपराध करने का तरीका- रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों से यात्रा कर रहे यात्रियों के सामान की चोरी करना

गिरफ्तारी करने वाली टीम

1. उ0नि0 शिवनाथ सिंह प्रभारी चौकी जीआरपी चोपन

2. हे0का0 दीपचन्द्र गिरी चौकी जीआरपी चोपन

3. हे0का0 भारत सिंह यादव चौकी जीआरपी रेनुकूट

4. हे0का0 विनोद कुमार तिवारी चौकी जीआरपी रेनूकूट


प्रभारी निरीक्षक

थाना जीआरपी मिर्जापुर

 दिनांक- 31.07.2021

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत