चिन्हित व्यक्ति ही जाएंगे हेलीपैड व विन्ध्य कारीडोर भूमि पूजन स्थल पर : मंडलायुक्त

 चिन्हित व्यक्ति ही जाएंगे हेलीपैड व  विन्ध्य कारीडोर भूमि पूजन स्थल पर  : मंडलायुक्त


अपराह्न 2.40 बजे गृह मंत्री पहुंचेंगे देवरी हेलीपैड, 4.45 तक रहेंगे जनपद में


मार्गों पर रहे पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई के भी निर्देश


मीरजापुर। आयुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्र व डीआईजी, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने  आगामी एक अगस्त 2021 को ग्रहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के तैयारियों को लेकर जीआईसी के जनसभा स्थल पर सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि वीवीआईपी का आगमन एक अगस्त को अपराह्न 2.40 बजे देवरी हेलीपैड पर पहुंचेंगे तथा 4.45 बजे तक रहेंगे जनपद में। आयुक्त ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि हेलीपैड तथा कारीडोर भूमि पूजन स्थल विंध्याचल में चिन्हित/पासधारक व्यक्तियों को ही प्रवेश कराया जाये।  जिन व्यक्तियों को उपरोक्त दोनो स्थलों पर जाने के लिए चिन्हित/पास जारी किया गया जाए उनका कम से कम 72 घंटे पूर्व आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा। उन्होंने देवरी से विंध्याचल एवं विंध्याचल से जीआईसी मैदान तक के मार्गों की सफाई के साथ बेहतर सुरझा व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए, भरुहना मार्ग से सभी गाड़ियों को हटवाया जाए। विद्युत की अनवरत आपूर्ति, जनरेटर, अतिरिक्त ट्रांसफर की व्यवस्था एवं मुख्य चिकित्साधिकारी मेडिकल व्यवस्था, एम्बुलेंस, ब्लडबैंक, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। लोकनिर्माण विभाग वीआईपी आगमन मार्ग की पैकिंग, बैरीकेडिंग तथा नगर पालिका परिषद मीरजापुर एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करा लें कहीं किसी प्रकार की गन्दगी न हो। नगर पालिका के द्वारा आवारा, पशुओं को पकड़कर  गौशालाओं में शिफ्ट कर दें ताकि कहीं किसी प्रकार की दिक्कत न आने पाए।सूचना विभाग द्वारा होर्डिंग व स्टैंडी लगवाने के लिए सूचना मुख्यालय से सम्पर्क कर समय से लगवाना सुनिश्चित करेंगे।  जनसभा में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री लक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी  यूपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर यादव, एडीएम नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीडी गुप्ता, अधिशासी अभियंता कन्हैया झा, विद्युत मनोज यादव, के अलावा अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे। *सुशील चौधरी रिपोर्टर*

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत