Posts

Showing posts from November, 2020

ठेली से टकराने पर बाइक सवार को पीटा

Image
 ठेली से टकराने पर बाइक सवार को पीटा नूरपुर। शिवाला कलां थाना क्षेत्र के गांव सेला निवासी शिवम पुत्र सुनीत कुमार के बताया 27 नवंबर को सुबह उसका भाई अरुण कुमार दवा लेने के लिए बाइक से गोहावर जा रहा था। बाइक पर गांव के ही विनीत पुत्र सतीश और उसका 12 वर्षीय पुत्र विक्की भी सवार हो गए। आलमपुर के रास्ते में नहर किनारे ठेली में उनकी बाइक टकरा गई, जिससे ठेली चला रहे 11 वर्ष उम्र के दो बच्चे घायल हो गए। बच्चों के घायल होने की सूचना पर उनके परिजन मौके पर आ गए। आरोप है कि परिजनों ने उसके भाई पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मुरादाबाद ले जाया गया, जहां उसकी हालत चिताजनक बनी हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार वर्मा ने तहरीर मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुंवर सत्यवीरा डिग्री कालेज का परीक्षाफल रहा शतप्रतिशत

Image
 कुंवर सत्यवीरा डिग्री कालेज का परीक्षाफल रहा शतप्रतिशत बिजनौर : कुंवर सत्यवीरा डिग्री कालेज बिजनौर का बीकाम ऑनर्स तृतीय वर्ष 2020 का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा, जिसमें सौम्या रस्तोगी ने 72 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पाया। सुगंधा खन्ना ने 71 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय एवं मुस्कान पाराशर ने 70.80 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र- छात्राओं के इस उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए वीरा चेरिटेबिल सोसायटी सचिव कुंवर उदयन वीरा एवं पूर्व विधायक कुंवरानी रूचि वीरा ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस कोविड-19 आपदा की विषम परिस्थितियों में भी हमारे छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ परीक्षा में अपना हुनर दिखाया। कैंपस निदेशक उमेश कुमार गुप्ता ने प्राचार्य प्रोफेसर डा. महेंद्र सिंह कौरव एवं शिक्षकगण प्रीतम कुमार, आशीष कुमार, आरुषि चौधरी, एशिप्रा त्यागी, संदीप कुमार, राहुल कुमार गौतम आदि को बधाई दी।

कोरोना को ले सीएम योगी ने लिए ताबड़तोड़ फैसले, यूपी में नई गाइडलाईन लागू।*

Image
 *कोरोना को ले सीएम योगी ने लिए ताबड़तोड़ फैसले, यूपी में नई गाइडलाईन लागू।*  न्यूज डेस्क: यूपी में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सीएम योगी ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं ताकि राज्य के लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। इसी बीच एक खबर आ रही हैं की यूपी में कोरोना को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किया है।  *1* . नई गाइडलाईन के मुताबिक राज्य के सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया गया है सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के लिए जरूरत पड़ने पर वे सीआरपीसी की धारा 114 का इस्तेमाल कर सकते हैं। *2* .कोरोना को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।साथ ही साथ अधिकारियों को नजर बनाये रखने के आदेश दिए गए हैं। *3* .उत्तर प्रदेश में रहने वाली सभी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया हैं। बिना मास्क के दिखाई देने पर जुर्माना लग सकता हैं।  *4* .सीएम योगी ने आदेश दिया है की कंटेनमेंट जोन की सूची राज्य की वेबसाइट पर प्रसारित की जाए अैर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को भी उपलब्ध कराई जाए।  *5* .उत्तर प्रदेश में आवागमन को नियंत्रि

मार्ग गड्ढो में तब्दील, राहगीरों का निकलना हुआ मुश्किल

Image
 *मार्ग गड्ढो में तब्दील, राहगीरों का निकलना हुआ मुश्किल                                                                    आकाश कर्णवाल चांदपुर:-*  चांदपुर से हल्दौर मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील मार्ग पर राहगीरों का वहां से गुजरना बहुत मुश्किल हो गया है। काफी शिकायत के बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है। लोगों ने जल्द से जल्द मार्ग की मरमत कराने की मांग उठाई है।                                                         आपको बता दे यह मार्ग कई दर्जनों गांवों के साथ साथ कई बड़े शहरों को भी जोड़ता है इस रास्ते से प्रतिदिन लाखों की संख्या में वाहन गुजरते है। सबसे बड़ी बात है की इस रोड पर नवीन मंडी स्थल भी है जहाँ पर प्रति दिन सैकड़ो की संख्या में सब्जी विक्रेता सब्जी खरीदने के लिए आते है। और नवीन मंडी स्थल से चंद कदम की दूरी पर गन्ना मिल और एक प्लाईवुड फैक्ट्री भी है। गन्ना मिल पर किसान अपना गन्ना बूगियो व ट्रेक्टर ट्राली में भरकर मिल पर लाते है कभी कभी तो इस रास्ते पर गन्ने से भरे ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली तक पलट जाती है। इतना ही नही ठेलों पर सब्जी ले

भाजपा युवा नेता अमित चौहान ने हरी सिंह ढिल्लों के लिए मांगे वोट*

Image
 *भाजपा युवा नेता अमित चौहान ने हरी सिंह ढिल्लों के लिए मांगे वोट*                                              *आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* भाजपा युवा नेता अमित चौहान ने भाजपा प्रत्याशी हरि ढिल्लों के नाम पर गांव गांव जाकर वोट मांगे।  एमएलसी चुनाव को लेकर नेताओं ने गांवों में किए दौरे, घर-घर संपर्क किया। एमएलसी चुनाव से भाजपा प्रत्याशी हरि सिंह ढिल्लों के लिए वोट मांगे। इस दौरान ग्राम फजलपुर ढाकी, महमदाबाद, पोटा, पॉटी आदि गांव में घर-घर जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान अमित चौहान ने भाजपा प्रत्याशी हरि सिंह ढिल्लों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि वह सामान्य परिवार में पले बढ़े है और जमीनी कार्यकर्ता है। समस्त क्षेत्रवासी उन्हें अपना अमूल्य मत एवं समर्थन देकर विजयी बनाएंं तथा अपने क्षेत्र का सुनहरा भविष्य बनाने में अपना योगदान प्रदान करें। हरि सिंह ढिल्लों ने कहा कि उन्होंने कहा कि जनता के साथ उनके हर सुख-दुख में मैं 24 घंटे खड़ा हूं। मेरा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं, उसका समाधान अविलम्ब किया जाएगा। क्षेत्र के लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर परेशानी नहीं हो, इसलिए ज

गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में नगर में निकली प्रभातफेरी

Image
 *गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में नगर में निकली प्रभातफेरी                                                                             आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* गुरुनानक जयंती पर सोमवार को गुरुद्वारा में प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर धनोरा रोड  स्थित गुरुद्वारा में चल रहे दो दिवसीय अखंड पाठ के दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। सुबह में गुरुनानकदेव के जयकारे के साथ सिख समुदायों ने प्रभातफेरी निकाली। रास्ते भर श्रद्धालु गुरुनानक देव का गुणगान करते चल रहे थे। प्रभातफेरी गुरुद्वारा से शुरू होकर रामलीला मैदान पहुचे। जहा हरिकीर्तन, धार्मिक प्रवचन व लंगर होगा। रात में गुरुद्वारा के बाहर आतिशबाजी की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन सन 1469 ई. को ननकाना साहेब (पाकिस्तान) में गुरुनानक देव का जन्म हुआ था। बचपन से ही उनका आध्यात्म की तरफ झुकाव था। प्रभातफेरी मे ज्ञानी राजवेंद्र सिंह, गुरुप्रीत सिंह, हरमिंदर सिंह, गुरु पर्व सिंह, विशाल सिंह, हरजीत सिंह, गौरव सिंह, बुट्टा सिंह, परमजीत सिंह आदि संगत मौजूद रहे।

एसपी ने चर्च का किया निरीक्षण, सुरक्षा की बनेगी रणनीति

Image
 एसपी ने चर्च का किया निरीक्षण, सुरक्षा की बनेगी रणनीति राजा का ताजपुर : क्रिसमस के पर्व को लेकर एसपी ने रविवार को सेकरेड हार्ट चर्च का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि क्रिसमस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जल्द ही चर्च में जिलेभर के इसाई धर्मगुरुओं की बैठक की जाएगी। रविवार को एसपी डा. धर्मवीर सिंह नूरपुर थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान एसपी देहात के साथ राजा के ताजपुर में स्थित सेकरेड हार्ट चर्च पहुंचे। बारीकी से चर्च का भ्रमण किया। चर्च स्थल की सुरक्षा का जायजा लिया गया। इस दौरान चर्च के पदारी से बातचीत कर जानकारी ली। उन्होंने क्रसमस को लेकर जिलेभर में सुरक्षा के लिए सलाह ली। वहीं इसाई त्योहार को लेकर जनपद के सभी धर्मगुरूओ के साथ गोष्ठी चर्च में करने का आश्वासन दिया। एसपी ने बताया कि ईसाई धर्मगुरुओं की बैठक कर आगामी त्योहार की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली जाएगी। ताकि कोई समस्या नहीं आए। इस दौरान राजा का ताजपुर चौकी का निरीक्षण किया। कई खामियां मिलने पर नाराजगी जताई।

अज्ञात ट्रक चालक पर रिपोर्ट दर्ज

Image
 अज्ञात ट्रक चालक पर रिपोर्ट दर्ज नूरपुर: ट्रक की चपेट में आकर घायल हुए दो शिक्षकों के मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घायल शिक्षकों में से एक का दिल्ली तथा दूसरे का इलाज मुजफ्फरनगर में चल रहा है। चांदपुर क्षेत्र के गांव स्याऊ निवासी आशीष पुत्र जयपाल और रिकू पुत्र योगेश गांव फतियाबाद स्थित सेंट मेरीज स्कूल में शिक्षण कार्य करते है। तीन दिन पूर्व दोनों बाइक से स्कूल से वापस लौट रहे थे। खालसा इंटर कालेज के सामने ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया था। जहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया था। बाद में स्वजन आशीष का उपचार ट्रामा सेंटर दिल्ली तो रिकू का इलाज मुजफ्फरनगर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। शनिवार को घायल रिकू के भाई अंकुर की ओर से पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

किसानों ने कहा, कृषि कानून वापस ले सरकार

Image
 किसानों ने कहा, कृषि कानून वापस ले सरकार चांदपुर: भाकियू लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। वहीं, किसानों ने गन्ना भुगतान समेत अन्य मांगों को प्रमुखता से उठाया। वहीं, कृषि कानून को लेकर विरोध जताते हुए इसे वापस लेने पर भी जोर दिया। गांव अकौंधा में गजराज सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। वहीं, वक्ताओं ने कहा कि भाकियू लोक शक्ति लगातार किसानों के हक लिए लड़ाई लड़ती आ रही है। आगे भी किसानों के हक के लिए लड़ाई जारी रहेगी। वक्ताओं ने कहा कि कृषि कानून किसानों को नुकसान पहुंचाएगा। सरकार जल्द से जल्द इसे वापस लेते हुए किसानों के हक में निर्णय ले। वक्ताओं ने कहा कि किसानों का उनका बकाया गन्ना भुगतान दिलाया जाए। वहीं, गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल किया जाए। स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए और किसानों का केसीसी कर्ज को माफ किया जाए। उन्होंने मांगें पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। अध्यक्षता चौ. योगेंद्र सिंह व संचालन ओमकार सिंह ने किया। इस अवसर पर कामेंद्र सिहं, शेर सिंह, सीताराम , देवे

रविवार को जिले में मिले 10 संक्रमित, 182 सक्रिय

Image
रविवार को जिले में मिले 10 संक्रमित, 182 सक्रिय बिजनौर। जिले में कोराना संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बार-बार जागरूक करने एवं पुलिस द्वारा मास्क नेहीं लगाने पर जुर्माना जगाने के बावजूद कुछ लोग लापरवाह बने हुए है। रविवार को जिले में 10 नये रोगी मिले है। अब जिले में 182 सक्रिय रोगी शेष है। रविवार को जिले में 10 नये रोगी मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4023 हो गई है। रविवार को 25 रोगी ठीक होने के साथ ही ठीक होने वालों की संख्या अब 3783 हो गई है। अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से 58 हो चुकी है। अब जिले में मात्र 182 सक्रिय मरीज शेष है। जिले भर से अब तक 231617 लोगों के नमूने जांच को भेजे जा चुके है। इनमें से सीएमओ कार्यालय को 230154 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इनमें से 226160 निगेटिव पाये गये। अब जिले में मात्र 1463 लोगों को ही जांच रिपोर्ट का इंतजार है। सीएमओ डा. विजय कुमार यादव का कहना है कि यह लोगों की जागरूकता का परिणाम ही है कि जिले में अपेक्षाकृत कम मरीज मिल रहे लेकिन कुछ लोग की लापरवाही के कारण मरीज मिल रहे है। याद रखे क

मिशन शक्ति से जुड़ने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया

Image
 मिशन शक्ति से जुड़ने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया बिजनौर : वर्धमान कालेज बिजनौर में प्रदेश सरकार की ओर से चलाएं जा रहे नारी सम्मान एवं स्वावलंबन के तहत मिशन शक्ति अभियान को गति देने के लिए आयोजित गोष्ठी में पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह ने छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नवचेतना सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित में गोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री भारतेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा और उनके हितों के लिए कई योजनाएं चलाई है, छात्राओं को उनसे जुड़ना चाहिए। उन्होंने नारी सम्मान, नारी सुरक्षा और स्वावलंबन की योगी सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर छात्राओं की सुरक्षा के लिए बनाएं गए एंटी रोमियों स्क्वाड की जानकारी दी। इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष डा. अजय कुमार राणा ने छात्राओं को निर्भिक होकर अध्ययन करने को कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. प्रीति खन्ना ने तथा संचालन डा. चारुदत आर्य ने किया। इस मौके पर डा. तेजपाल वर्मा, डा. सुनील अग्रवाल, डा. दिव्

उधारी मांगने पर ग्रामीण पर चाकू से हमला

Image
 उधारी मांगने पर ग्रामीण पर चाकू से हमला नूरपुर। गांव अस्करीपुर में एक ग्रामीण को गांव के ही व्यक्ति से उधार के रुपये मांगने भारी पड़ गए। आरोप है कि उधारी मांगने पर आरोपित व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ उससे मारपीट की। वहीं, हाथ पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आरोपित फरार हो गए। पुलिस को तहरीर दे दी गई है। गांव निवासी दया पुत्र चंद्रपाल ने बताया कि गांव के ही शहजाद ने उससे पांच हजार रुपये उधार लिए थे। बार बार मांगने पर उसने वह उसके रुपये नहीं दे रहा है। शनिवार को सुबह शहजाद उसके घर के सामने से गुजरा तो उसने रुपयों के लिए टोक दिया। आरोप है कि इससे नाराज होकर शहजाद ने अपने दो साथियों के साथ उसके घर पहुंचा और मारपीट शुरु कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर शहजाद ने चाकू निकालकर उस पर वार दिया। चाकू उसके हाथ पर लगा और वह घायल हो गया। शोर सुनकर आरोपित वहां से भाग निकले। परिजन आनन-फानन सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रविद्र कुमार वर्मा ने तहरीर मिलने की पुष्टि की है।

ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर

Image
 ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर बिजनौर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह द्वारा थाना मंडावर का भ्रमण/औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेखो का रखरखाव, माल रखरखाव, साफ-सफाई, महिला हेल्प डेस्क, कर्मचारीगण बैरक आदि चेक किये गये । थाना मण्डावर पर वेहतर-साफ सफाई व रखरखाव के लिये पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा प्रभारी निरीक्षक मण्डावर को 05 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरस्कृत किया गया

बिजनौर के 13 गाँव बिजनौर नगर पालिका में हुए शामिल

Image
 बिजनौर के 13 गाँव बिजनौर नगर पालिका में हुए शामिल नगरपालिका सीमा विस्तार में  गांव फतेहपुर नौआबाद, शहबाजपुर रवाना, कादरपुर जसवंत, लडापुरा, मुकरपुर खेमा उर्फ बुखारा, रामपुर बकली, रसूलपुर पिरथी उर्फ आदमपुर, रशीदपुर गढ़ी, इस्लामपुर दास, झकड़ी बांगर, तैमूरपुर दीपा, फरीदपुर काजी को बिजनौर नगर पालिका मे शामिल हुए।

कृषि बिल के विरोध में किसानों ने चांदपुर दिल्ली हाईवे की जाम*

Image
 *कृषि बिल के विरोध में किसानों ने चांदपुर दिल्ली हाईवे की जाम*  *आकाश कर्णवाल चांदपुर:-*  किसान विरोधी अध्यादेश को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने धरना प्रदर्शन किया।जहा जनपद बिजनौर के समस्त तहसील ब्लॉक स्तर सहित भाकियू कार्यकर्ताओं ने ग्राम बागड़पुर बिजली घर के सामने हाईवे पर तीन अध्यादेश के विरोध में किसानों ने हाईवे जाम किया।  गौरतलब हो कि शुक्रवार को  किसान विरोधी अध्यादेश के विरोध में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह के आवाहन पर पूरे भारत में बंद का ऐलान तथा उत्तर प्रदेश में चक्का जाम की घोषणा की गई थी जिस के अनुरूप जनपद की समस्त तहसीलों में अलग-अलग जगह राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा चक्का जाम किया गया। जहां पर हजारों की संख्या में किसान मजदूर उपस्थित रहे। जाम के दौरान बीमार व्यक्ति परीक्षा वाले बच्चों, अंतिम शव यात्रा के वाहनों को नहीं रोका गया। समीपवर्ती ग्राम बागड़पुर पर जाम लगा रहा तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चांदपुर तहसील प्रभारी बृजपाल सिंह एवं ब्लाक अध्यक्ष हरगुलाल के नेतृत्व में जाम लगाया गया। वक्ताओं ने धरने को संबोधित करते हुए कह

इंसानियत वेलफेयर सोसायटी ने बाटे मास्क*

Image
 *इंसानियत वेलफेयर सोसायटी ने बाटे मास्क*   *आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* कोविड-19 की महामारी के चलते चांदपुर की हक इंसानियत वेलफेयर सोसायटी ने शुक्रवार धनौरा रोड, अंबेडकर चौक पर मास्क बाटे एंव कोविड19 के  प्रति लोगों को जागरूक किया। हक इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी ने इसी तरीके से कल चांदपुर चुंगी बिजनौर में भी मास्क बाटे थे। हक इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी ने सभी लोगों को मास्क बाटे और कोविड-19 के बारे में जनता को जागरूक किया। हक इंसानियत वेलफेयर सोसायटी कुछ ना कुछ हमेशा करती रहती ह। तथा समय समय जनता का सहायता करते हैं। मास्क वितरण में मौजूद वरिष्ठ समाजसेवी शहजाद हुसैन व संथा के पदाधिकारी वसीम बादशाह, दानिश शेख, राकेश कुमार सैनी, नफीस अहमद, मोहम्मद यूसुफ, बिलाल शेख, शेषमणि शिवा, एंव इरशाद अहमद उर्फ गोला भैया आशु गोयल आदि लोग मौजूद रहे।

दिनदहाड़े नगर की मनी टांसफर की दुकान से लाखों की लूट*

Image
 *दिनदहाड़े नगर की मनी टांसफर की दुकान से लाखों की लूट*                                                                            *आकाश कर्णवाल चांदपुर:-*  नगर के मोहल्ला सराय रफी में दिनदहाड़े अज्ञात बाइक सवारों द्वारा एक एयरटेल मनी ट्रांसफर शॉप पर बदमाशों ने घुसकर तमंचे की नोक पर लगभग डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है।लेकिन अभी तक लुटेरों का कुछ पता नहीं चल सका। मालूम हो कि शुक्रवार को नगर के मोहल्ला सराय रफी के एयरटेल मनी ट्रांसफर शॉप में दिनदहाड़े बाइक पर सवार कुछ अज्ञात बदमाश अचानक से दुकान के अंदर घुस आए और दुकान में रखा डेड लाख रुपए तमंचे की नोक पर लेकर फरार हो गए। एयरटेल शॉप पर काम करने वाले पंकज ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। लेकिन अभी तक लूट करने आए बदमाशों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने आसपास के लोगों से बातचीत की।सा

झंडा चौक पर किसानों ने लगाया जाम

Image
 झंडा चौक पर किसानों ने लगाया जाम नूरपुर। राष्ट्रीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन की ब्लॉक इकाई ने नूरपुर चांदपुर मार्ग पर स्थित झंडा चौक पर रास्ता जाम कर धरना प्रदर्शन किया। शुक्रवार को करीब 11:00 बजे भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में रास्ता जाम कर धरने पर बैठ गए। धरने के दौरान किसानों ने केंद्र और प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया दोनों सरकारों को किसान विरोधी बताया। ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए दिल्ली कूच करने की चेतावनी दी। धरने से पूर्व जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा को सौंपा। धरना प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा के अलावा शीशपाल सिंह विक्रम सिंह उत्तम सिंह, लडूर सिंह गजेंद्र सिंह ओमप्रकाश सिंह दयाराम सिंह सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे। इस दौरान नूरपुर अमरोहा मार्ग और चांदपुर मार्ग पर यातायात बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गई जि

संविधान दिवस पर राज्य मंत्री रमाशंकर के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण*

Image
 *संविधान दिवस पर राज्य मंत्री रमाशंकर  के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण*  उत्तरप्रदेश मीरजापुर - खेल क्रान्ति  एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ  द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 1978 वें दिन के क्रम में पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के तहत  किसान इण्टर कॉलेज,राजगढ़,मीरजापुर के परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर सूबे के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रमाशंकर सिंह पटेल ने गुग्गुल के पौध का रोपण किया।      पौध रोपण के समय जगदीश सिंह पटेल,विद्यालय के प्रबंधक,जय प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान लुसा, प्रधानाचार्य,  चन्द्र दीप सिंह, प्रवक्ता गण राजवन सिंह, विनोद कुमार सिंह,व अन्य शिक्षक गण साथ मे थे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रामधारी को हरसिंगार का पौध ग्रीन गुरु जी ने भेट किया।  साथ ही एक पौध गुलाब का रोपण लौह पुरु

अभियोग से सम्बन्धित 05अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

Image
 *अभियोग से सम्बन्धित 05अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा जेल*  उत्तरप्रदेश मीरजापुर *लालगंज* *थाना*  अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.11.2020 को थाना लालगंज पर डिप्टी डॉयरेक्टर डीआरआई, रिजनल यूनिट रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर में हुई 1025 किग्रा भांग की बरामदगी के संदिग्ध अभियुक्त बनारसी की तलाश में थाना लालगंज के चित्रवार गांव में मय टीम आये थे जहां बनारसी, सत्यप्रकाश व अन्य सहयोगी द्वारा उक्त डीआरआई टीम से मुजहमत की गयी, जिससे कार्यसरकार में बाधा उत्पन्न हुई । उक्त के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर कार्यसरकार में बांधा उत्पन्न करने व मुजहत करने की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पंजीकृत अभियुक्त में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 27.11.2020 को उ0नि0 अच्छेलाल भारती व उ0नि0 विश्वजीत यादव चौकी प्रभारी तिलांव मय हमराह का0 हरिगोविन्द, का0 मोहम्मद हसनैन , का0 आशीष कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण 1- बनारसी पुत्र रामजतन पाल, 2-सत्यप्रकाश शुक्ला पुत्र चन्द्रमणि शुक्ला, 3- मुकेश पुत्र चन्द

रातो-रात महज आवास से 50 मीटर दूर 35 अदद बकरी,बकरे होगये चोरी*

Image
 *रातो-रात महज आवास से 50 मीटर दूर 35 अदद बकरी,बकरे होगये चोरी*  उत्तरप्रदेश मीरजापुर आज दिनांक 27.11.2020 को थाना कछवां पर वादी रमेश पुत्र स्व0 निखद्दी निवासी बजरडीहा थाना कछवां मीरजापुर द्वारा उपस्थित होकर तहरीर दी गयी कि रात्रि में समय करीब 12.00 बजे से 01.00 बजे के बीच उसके घर से 50 मीटर दूर स्थित कमरे से 35 बकरा व बकरी चोरी कर लिया गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

घर से गायब युवती अभी नहीं मिली*

Image
 *घर से गायब युवती अभी नहीं मिली*  उत्तरप्रदेश मीरजापुर * चुनार थाना क्षेत्र के चौकी *सक्तेशगढ़* के एक गांव की 22 वर्षीय युवती घर से गायब हो गई । मिली जानकारी के अनुसार युवती घर से दिन में निकल कर चली गई जब समय बीतता गया तो घरवाले खोज बिन सुरु किए और पुलिस चौकी सक्तेशगढ़ को सूचना दिया । इस संबंध में चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह से बात की गई तो बताएं कि 20 तारीख को ही युवती गायब हुई है जल्द ही   पटा लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत*

Image
 *ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत* उत्तरप्रदेश मीरजापुर आज दिनांक 26.11.2020 को समय 21.00 बजे के करीब थाना जमालपुर क्षेत्र अंतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति की जीवनाथपुर रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 2 किलोमीटर पश्चिम तरफ पटरी पर ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना जमालपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। *हुलिया शव* सांवला रंग एकहरी मजबूत बदन उम्र लगभग 32 वर्ष  *पहनावा*  फुल पैंट चॉकलेटी कलर व धारीदार गुलाबी रंग का शर्ट पैर में हवाई चप्पल।

पुलिस अधीक्षक ने की पीएसी बल व थाना मड़िहान पुलिस के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन कांबिंग*

Image
 *पुलिस अधीक्षक ने की पीएसी बल व थाना मड़िहान पुलिस के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन कांबिंग*  उत्तरप्रदेश मीरजापुर आज दिनांक 27.11.2020 पुलिस एवं जनता के मध्य सुदृढ़ कनेक्टविटी बनाये रखने तथा पुलिस के प्रति विश्वास में दृढ़ता बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना मड़िहान के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कंचनपुर पहाड़ी पर पीएसी व पुलिस बल के साथ सघन कांबिंग की गयी । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा संदिग्ध सम्भावित स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयी । उक्त कांबिंग में प्रभारी निरीक्षक मड़िहान, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित पर्याप्त संख्या में पीएसी व पुलिस बल मौजूद रहा।

सगेभाई ने लगाईआग,पांच बिघे का पुवाल व 3 बीघा धान का गाज जलकर खाक।*

Image
 *सगेभाई ने लगाईआग,पांच बिघे का पुवाल व 3 बीघा धान का गाज जलकर खाक।*   उत्तरप्रदेश मीरजापुर मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत भीटी ग्राम सभा में सगे भाई ने अपने भाई के खेत की राशि को आग लगा दीआग का भीषण रुप जिसको देखते हुए अगल बगल के सभी किसानों ने पानी की मोटर चला कर के आग पर काबू पाना चाहा तब तक ओमप्रकाश पांडे की लगभग 80% राशि जल करके खाक हो चुकी थी बताया जा रहा है कि उनके ही सगे भाई द्वारा यह आग लगाई गई है जो दिमाग से विक्षिप्त है।

ब्रेकिंग न्यूज़*

Image
 *ब्रेकिंग न्यूज़* *बिजनौर के झालू बस स्टैंड के पास मिली अज्ञात युवक की अधजली लाश* *व लाश के पास से खून से सना पत्थर भी मिला है।*  *आशंका लगाई जा रही है की  व्यक्ति की पहले पत्थर से मारकर हत्या की गई जिसके बाद युवक की पहचान छुपाने के लिए युवक को जला दिया गया।*  *फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है*

मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म

Image
 *मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म                                                                                                    आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर मासूम बच्ची ने जब आज घर पहुंच कर अपने परिजनों को घटना की आपबीती सुनाई तो परिजनों ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पास्को एक्ट व 376 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित मासूम बच्ची का पुलिस द्वारा मेडिकल कराया जा रहा है। गौरतलब हैं कि थाना चांदपुर क्षेत्र के ग्राम कमालपुर की रहने वाली एक मासूम बच्ची कल घर का सामान लेने के लिए मार्केट गई हुई थी। मार्केट जाने के दौरान एक युवक द्वारा उसे बहला-फुसलाकर वह अपने साथ सुल्तानपुर गांव ले गया था।परिजनों की काफी तलाश के बावजूद भी जब मासूम बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने थाने पर जाकर तहरीर दी। बच्ची के परिजनों को सुल्तानपुर के गांव के एक व्यक्ति ने सूचना दी कि यहां पर आप

शुगर मिल द्वारा किराये में कमी करने पर आक्रोशित हुए ट्रक आनर्स, सपा विधायक ने दिया धरना

Image
शुगर मिल द्वारा किराये में कमी करने पर आक्रोशित हुए ट्रक आनर्स, सपा विधायक ने दिया धरना स्योहारा स्थानीय अवध शुगर एण्ड एनर्जी लि0 प्रबंधन द्वारा ट्रक के भाडे़ मेें 2 पैसे प्रति किलोमीटर की कमी करने पर ट्रक ओनर्स में आक्रोश उत्पन्न हो गया और नूरपुर विधायक हाजी नईमुल हसन के नैत्रत्व में शुगर मिल के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ट्रक ओनर्स का कहना है कि शुगर मिल में गन्ना ढोने के लिए लगभग 400 ट्रक लगे हैें और एक सीज़न में करीब 50000 रू का नुकसान प्रत्येक ट्रक मालिक होगा इस तरह एक सीज़न में लगभग 2 करोड़ रू का नुकसान ट्रक ओेनर्स का होगा जिसका फायदा सीधे सीधे शुगर मिल को होगा। नूरपुर विधायक ने कहा कि जब तक मिल की ओर से की गई कटौती कम नहीं की जायेगी और ट्रक ओनर्स की मांगे नहीं मानी जायेगी तब तक धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर थम्मन इंजीनियर, मुकेश माहेश्वरी, जुल्फिकार, शकील, शाकिर, मोहन रस्तौगी, प्रेम, रवि आदि सैकड़ो ट्रक आनर्स मौजूद रहे।

भाकियू ने भी सड़क पर ही शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

Image
भाकियू ने भी सड़क पर ही शुरू किया  अनिश्चितकालीन धरना  स्योहारा।पँजाब/हरियाणा के किसानों के समर्थन में आज भाकियू ने भी अपना अनिश्चितकालीन धरना थाने चोराहे पर धरना देकर शुरू कर दिया जिसका नेतृव कर रहे भाकियू ब्लाक अध्यक्ष चो. गजेंद्र सिंह टिकैत ने बताया कि हरियाणा सरकार ने जो किसानों पर अत्याचार किया है उसका हम विरोध कर रहे हैं और जब तक किसानों की मांगें पूरी नही होती ये अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा और अगर आदेश मिला तो हम दिल्ली भी कूच करेंगे लेकिन किसानों पर अत्याचार सहन नही करेंगे। इस मौके पर आलोक चोधरी,अशोक मुमार6,अरविंद कुमार, अनूप राठी,आदि मौजूद रहे।

नगरपालिका की सुस्ती पर सभासदों में फैला रोष,धरने की दी चेतावनी

Image
नगरपालिका की सुस्ती पर सभासदों में फैला रोष,धरने की दी चेतावनी स्योहारा।नगरपालिका द्वारा पिछले कुछ समय से विकास कार्यो में सुस्ती का आरोप लगाते हुए तमाम सभासदो ने आज प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए नगरपालिका के कार्यो में पारदर्शिता और नियमिता कायम नही होती है तो कोविड 19 महामारी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए धरने की चेतावनी दी। सभासदो ने बताया कि  नगरपालिका में कोई फरियादी आता है तो उसको कई दिनों तक टाला जाता है  ,इसके अलावा कार्यलय में जल मूल्य,ग्रह कर किराया आदि जमा करने की कोई  व्यवस्था नही है जिसके चलते भी लोग चक्कर काटने को मजबूर हैं साथ ही अधिशासी अधिकारी पर भी आरोप लगाते हुए बताया गया कि इओ केवल अपने आवास में ही बैठकर नगरपालिका चला रहे हैं, इसके अलावा नगर से बहार मीटिंगों में इओ द्वारा प्रधान लिपिक और जेई को भी साथ ले जाने पर रोष जताया गया ।इसके अलावा नगरपालिका में आई एम्बुलेंस और जेसीबी का नगरपालिका से गायब होने पर रोष जताया गया इसी के मद्देनजर  वार्ड 25 की सभासद अनुराधा रानी ने बताया कि उन्हें खुद के लिए 5 माह पूर्व एम्बुलेंस की ज़रूरत थी लेकिन उनको भी मना कर दिया गया जिससे

कोतवाली कटरा पुलिस ने 03 वांछित अभियुक्तो को पकड़ा भेजा जेल*

Image
 *कोतवाली कटरा पुलिस ने  03 वांछित अभियुक्तो को पकड़ा भेजा जेल*        उत्तरप्रदेश मीरजापुर।कटरा पुलिस ने  03 वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार ।अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित तीन वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 05.08.2020 को थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत शुक्लहां में आपसी रंजीश को लेकर अभियुक्तण द्वारा गाली गुप्ता देते हुए घर में घुसकर लाठी-डंडे, ईट पत्थर से मारने पीटने के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर अभियोग पंजीकृत किया था । जिसकी विवेचना एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 26.11.2020 को उ0नि0 रामधनी यादव मय हमराह का0 रईस व का0 आशीष सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तगण 1- संजय सोनकर पुत्र नन्दलाल सोनकर, 2- किशन सोनकर पुत्र पतालू सोनकर, 3-बबुआ उर्फ मोनू सोनकर पुत्र लल्ली उर्फ अमृत लाल सोनकर समस्त निवासीगण मोहल्ला शुक्लहां सोनकर बस्ती थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर को उनके घर से समय 11.50 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

मड़िहान जंगल मे युवक का शव मिलने से सनसनी*

Image
 *मड़िहान जंगल मे युवक का शव मिलने से सनसनी* उत्तरप्रदेश मीरजापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के कुनबियामार जंगल मे गुरुवार की सुबह तीस वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाई में जुट गयी। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि वह विक्षिप्त था।कि दिनों से जंगल मे देखा जा रहा था।अनुमान है कि किसी बाहन के धक्के से मौत हुई है।कार्यवाई के लिए जांच में पुलिस जुटी है।

अबूझहाल में किशोरी की मौत*

Image
 *अबूझहाल में किशोरी की मौत* उत्तरप्रदेश मीरजापुर मड़िहान बुधवार की देर रात हिनौता गांव निवासिनी 15वर्षीय किशोरी की अबूझहाल मे मौत हो गयी।डाक्टर की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि जेठवन एकादशी के उपलक्ष्य में सत्यमा पुत्री सुपारी लाल नहाने गयी थी,और उसे ठंड लग गया।जिससे रात में उसकी हालत बिगड़ने पर सरकारी अस्पताल ले जाया गया।देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

करोड़ो कीमत चोरी के 12 ट्रैक्टर 7 ट्राली एक रोटावेटर एक जनरेटर सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार*

Image
 *करोड़ो कीमत चोरी के 12 ट्रैक्टर 7 ट्राली एक रोटावेटर एक जनरेटर सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार*   उत्तर प्रदेश मीरजापुर एक करोड़ कीमत के लगभग चोरी हुए ट्रैक्टर गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना कोतवाली कटरा प्राप्त सूचना मुखबिर खास क्रियाकलाप से चोरी हुए ट्रैक्टर के साथ चार व्यक्ति पॉलिटेक्निक बथुवा के पास शायद किसी को जोह खड़े हैं ईसी आधार पर थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर चोरी के एक ट्रैक्टर ट्राली सहित चार व्यक्तियों को  गिरफ्तार किया  पकड़े गए लालू यादव मुलायम यादव पुत्र गण राजकुमार यादव निवासी कम्हारी थाना पडरी मीरजापुर, गोपाल कुमार भारती पुत्र बुद्ध प्रकाश, योगेंद्र कुमार  उर्फ छोटू पुत्र अनंत भारती निवासी गण देवपुरा थाना परी मीरजापुर से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया दिनांक 22 /23नवंबर की रात्रि उन्होंने मिलकर ट्रैक्टर और ट्राली लोहिया तालाब कोतवाली कटरा से चोरी किया था जिसे बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे कि पकड़े गए अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि उन्होंने मिलकर जिले से 11 ट्रैक्टर 06 ट्राली 01रोटावेटर 01जनरेटर चुरा रखा हैं।जिसमें05 ट्रैक्टर  0

दहेज हत्या के मामले में(8वर्ष मे)मिली सजा पति को 07 वर्ष का सश्रम कारावास —*

Image
 *दहेज हत्या के मामले में(8वर्ष मे)मिली सजा पति को 07 वर्ष का   सश्रम  कारावास —*  उत्तरप्रदेश मीरजापुर ।थाना चील्ह पर सन् 2012 में पंजीकृत मु0अ0स0-604/2011 धारा 498 ए, 304 बी भा0द0वि0 व ¾ डी0पी0 एक्ट सत्र परीक्षण सख्या-87/2012 के प्रकरण में तात्कालिक थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह द्वारा गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं शासकीय अधिवक्ता सच्चिदानन्द तिवारी (ADGC) व के0के0 पाण्डेय (ADGC)  तथा कोर्ट मोहरिर्र का0 धर्मेन्द्र कुमार व म0का0 मंजू राय द्वारा मजबूती से साक्ष्यो व गवाहों न्यायलय में समय में प्रस्तुत व जिरह करने व पैरोकार का0 राजेश भारती के पैरवी के फलस्वरुप दिनांक -25.11.2020 को मुकदमें के अभियुक्त (मृतका का पति) ओम प्रकाश पुत्र लौधर निवासी तिल्ठी थाना चील्ह मीरजापुर को उपरोक्त अभियोग में धारा 306 भा0द0वि0 में 07 वर्ष के सश्रम कारावास व ₹ 5000/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया, अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में 02 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा तथा धारा 498 ए भा0द0वि0 में 02 वर्ष के कारावास व ₹ 3000/- का अर्थ दंड से दण्डित किया गया, अर्थदण्ड अदा न करने पर एक माह का अतिरिक्त कारावास की सजा

लाकडाउन अवधि का जीएसटी माफ करे सरकार: कंछल

Image
 लाकडाउन अवधि का जीएसटी माफ करे सरकार: कंछल बिजनौर। उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेशाध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि लाकडाउन की अवधि में किसी भी व्यापारी ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले। लाकडाउन के बाद बाजार भी धीमी गति से ही चल रहा है। ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि वह व्यापारियों का लाकडाउन अवधि का जीएसटी, बैंक ब्याज एवं बिजली का बिल माफ करें। उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेशाध्यक्ष बनवारी लाल कंछल गुरुवार को संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार कुच्छल के प्रतिष्ठान में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लाकडाउन अवधि का जीएसटी, बिजली का बिल एवं ब्याज करने के लिए कई बार सरकार से कहा जा चुका है। बावजूद इसके सरकार ने व्यापारियों की समस्या का अभी तक निदान नहीं किया है। जिला मुख्यालय पर एसआईबी अफसर संजय सिंह द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस संबंध में वह कमिश्नर से मिलकर उनकी शिकायत करेंगे। चेतावनी दी कि समाधान नहीं निकलने पर एसआईबी अधिकारी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पूर्व संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारि

शादी समारोहों पर पुलिस की नजर

Image
 *शादी समारोहों पर पुलिस की नजर                                                                    आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने शादी समारोहों को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। सौ लोगों से अधिक लोग शादी समरोहों में मौजूद नहीं रहेंगे। कोतवाली चांदपुर पुलिस की निगाहें गेस्ट हाउस व मैरिजहोम में होने वाले कार्यक्रमों पर लगी रहीं।                                                                   दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने के कारण अब उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। बुधवार से शादी समारोह भी शुरू हो गए। शादी समारोहों में पुलिस विभाग के अफसरों को निर्देश मिले थे कि गेस्ट हाउस व मैरिज होम में होने वाले शादी समारोह पर नजर रखी जाए। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार जी ने धर्मशालाओं आदि में जाकर कोविड 19 के नियमों बारे में जानकारी दी। वहीं बुधवार को जहां शाम को शहर के अधिकतर मैरिज होम व गेस्ट हाउसों में शादी समारोह आयोजित हो रहे थे।

छात्र छात्राओं ने मनाया कौमी एकता दिवस

Image
 *छात्र छात्राओं ने मनाया कौमी एकता दिवस                                                   आकाश कर्णवाल चांदपुर:* गुलाब सिंह हिदू महाविद्यालय में एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत मनाया गया। डा. संतोष देवी ओर डा. राजकुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र व छात्रा इकाई व अन्य छात्र-छात्राओं को कौमी एकता के अंतर्गत शपथ दिलाई गई। प्राचार्य डा. साधना ने कहा कि समाज में आपसी प्रेम व सद्भाव के साथ रहना ही सच्ची मानवता है। आपस में द्वेष और बैर दूर रखकर आपसी भाईचारा अहम है। डा. संतोष देवी ने कहा कि समाज के विकास में जाति धर्म से ऊपर उठकर एक साथ मिलकर देशहित के लिए कार्य करना चाहिए। रासेयो के परियोजना अधिकारी डा. राजकुमार ने कहा कि एकता और अखंडता ही देश की पहचान है। कार्यक्रम में डा. अनिल वर्मा, डा. दिनेश सिंह, डा. अशोक कुमार, डा. एमपी सिंह, डा. जैनुल आबदीन, कुलदीप कुमार, सन्नी कुमार, आस मोहम्मद आदि शामिल रहे।

शुगरमिल जीएम से मिला भाकियू प्रतिनिधिमंडल

Image
 शुगरमिल जीएम से मिला भाकियू प्रतिनिधिमंडल स्योहारा।भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में सुगर मिल स्योहारा के अधिशासी अध्यक्ष सुखबीर सिंह से मिला।इस मौके पर  गत वर्ष के गन्ना बकाया भुगतान पर चर्चा करते हुए सुखबीर सिंह  ने  बताया 26 नवंबर को पिछले वर्ष का पूर्ण भुगतान किसानों के खाते में पहुंच जाएगा और उन्होंने बताया भारतीय किसान यूनियन की मांग पर ट्राली टिपलर वुगगी के  यार्ड में किसानों   को पानी पीने के लिए चार आरओ लगवाए गए हैं। और किसानों को बैठने के लिए टीन सेट की व्यवस्था की जा रही है।  साथ ही उन्होंने बताया किसानों के लिए  शुगरमिल से निकलने वाला खाद ₹8  प्रति कुंटल के हिसाब से मिलेगा जो पिछले वर्ष ₹12 प्रति कुंटल था।  चौ. गजेंद्र सिंह टिकैत ने कहा किसान और शुगर मिल एक दूसरे के पूरक हैं इसलिए किसानों को हर सुविधा सुगर मिल की ओर मिले।

संविधान दिवस पर हुई निबंध प्रतियोगिता आयोजित

Image
 संविधान दिवस पर हुई निबंध प्रतियोगिता आयोजित  स्योहारा।32 यूपी बीएन एनसीसी धामपुर के कमान अधिकारी कर्नल विशाल चड्ढा के दिशा निर्देशन में आर एस पी इंटर कॉलेज स्योहारा मे कम्पनी कमांडर लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा व एमक्यू इंटर कॉलेज में लेफ्टिनेंट यूनुस चोधरी के नेतृत्व मे निबंध  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे  एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया, साथ ही साथ लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा ने भारतीय संविधान के विषय में एनसीसी कैडेट्स को अवगत कराया ,उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के विषय मे प्रत्येक भारतीय को पता होना चाहिए, भारत का संविधान भारत का सर्वोच्च विधान है, जो संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को पारित हुआ, बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का प्रधान वास्तुकार या निर्माता कहा जाता हैl भारतीय संविधान को पूर्ण रूप से तैयार करने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा था प्रत्येक एन सी सी कैडेट को अपने संविधान के विषय मे समाज मे जागृति लानी चाहिए एन सी सी कैडेट्स के द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 13 दिसम्बर तक विभिन्न प्रतियोगितायें की जाएगीं l

सभीभारतीयों बन्धुओं मित्रो माताओं बहनों व पत्रकार भाईयों को संविधान दिवस की सह्रदयहार्दिक बधाइयां*

Image
 *सभीभारतीयों बन्धुओं मित्रो माताओं बहनों व पत्रकार भाईयों को संविधान दिवस की सह्रदयहार्दिक बधाइयां*  भारत का संविधान, भारत का सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ। यह दिन (26 नवम्बर) भारत के संविधान दिवस के रूप में  घोषित किया गया है जबकि 26 जनवरी का दिन भारत में गणतन्त्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। : संविधान दिवस मनाने के पीछे का इतिहास   26 नवंबर को संविधान दिवस के रुप में मनाया जाता है। यह भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता  संविधान दिवस, : संविधान दिवस : भारत में संविधान दिवस को राष्ट्रीय विधि दिवस (या समिधा दिवस) के रूप में भी मनाया जाता है। यह भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अथक प्रयासों को देशभर में प्रसारित करना है। 26 नवंबर 1949 को, भारत की संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया था। यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। संविधान को अपनाने से पहले वर्ष 1949 में ब

एकता और अखंडता ही देश की पहचान

Image
 एकता और अखंडता ही देश की पहचान चांदपुर: गुलाब सिंह हिदू महाविद्यालय में एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत शपथ ग्रहण कराई गई। डा. संतोष देवी व डा. राजकुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र व छात्रा इकाई व अन्य छात्र-छात्राओं को कौमी एकता के संबंध में शपथ दिलाई गई। प्राचार्य डा. साधना ने कहा कि समाज में आपसी प्रेम व सद्भाव के साथ रहना ही सच्ची मानवता है। आपस में द्वेष और बैर दूर रखकर आपसी भाईचारा अहम है। डा. संतोष देवी ने कहा कि समाज के विकास में जाति धर्म से ऊपर उठकर एक साथ मिलकर देशहित के लिए कार्य करना चाहिए। रासेयो के परियोजना अधिकारी डा. राजकुमार ने कहा कि एकता और अखंडता ही देश की पहचान है। कार्यक्रम में डा. अनिल वर्मा, डा. दिनेश सिंह, डा. अशोक कुमार, डा. एमपी सिंह, डा. जैनुल आबदीन, कुलदीप कुमार, सन्नी कुमार, आस मोहम्मद आदि शामिल रहे।

अधिकारियों ने मारे प्रतिष्ठानों पर छापे

Image
 अधिकारियों ने मारे प्रतिष्ठानों पर छापे बिजनौर: जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र एवं जिला उद्यान अधिकारी जितेंद्र कुमार की संयुक्त टीम ने बुधवार को बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों में छापा मारा। इस दौरान बिक्री केन्द्रों के अभिलेखों की जांच की गई तथा बीज स्टाक का मिलान किया गया। जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्रा ने बताया कि कुल 26 दुकानों का निरीक्षण किया गया और 53 बीज के नमूने लिए गए। अनियमिता मिलने व दुकान बंद कर भाग जाने पर तीन दुकानों के लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही गई। एक दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

अवैध शराब पर चली छापेमारी

Image
 अवैध शराब पर चली छापेमारी बिजनौर: जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस और आबकारी ने जिलेभर में छापेमारी की। अवैध शराब की भट्टियां नष्ट करते हुए शराब और लाहन नष्ट किया। शहर कोतवाल राजेश सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र के गांव निजामतपुरा के जंगल में छापा मारकर अवैध भट्ठी पकड़ी। इस दौरान 50 लीटर मिलावटी शराब बरामद हुई। आरोपित सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है। वहीं आबकारी विभाग ने चांदपुर क्षेत्र में छापेमारी की गई। गांवों में संदिग्ध अड्डों पर छापे मारे। जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान 115 लीटर कच्ची शराब और 650 किलोग्राम लाहन नष्ट किया है। जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि अभियान जारी रहेगा।

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित

Image
 एनसीसी कैडेट्स के द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित  32 यूपी बटालियन एनसीसी धामपुर के कमान अधिकारी कर्नल विशाल चड्डा के दिशा निर्देशन में संविधान दिवस का आयोजन युवा गतिविधियों के साथ बटालियन से समृद्ध विभिन्न विद्यालयों में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा किया जा रहा है जिसके अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, बालिकाओं की जन जागरूकता रैली, मौलिक कर्तव्यों पर युवा पद संचालन,  बाल लघु फिल्म का प्रदर्शन,  पर्यावरण सुरक्षा एवं जागरूकता रैली, जल निकायों का स्वच्छता अभियान, निबंध,  स्लोगन प्रतियोगिता आदि  आगामी 13 दिसंबर तक चलायें जाएगें इसी क्रम मे नगर के आर एस पी  इंटर कॉलेज स्योहारा के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स को भारतीय संविधान के विषय में अवगत कराया तथा एनसीसी कैडेट्स को आगामी 13 दिसंबर तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में अपना शत प्रतिशत योगदान देने को कहा इस अवसर पर लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, अंडर अफसर अर्श राजपूत, ऋषभ कुमार कैडेट शौर्य कौशिक अजय, हिमांशु, विशाल,  तेजवीर,नीती

अहमद पटेल को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Image
 अहमद पटेल को दी भावभीनी श्रद्धांजलि बिजनौर: कांग्रेस पार्टी कार्यालय में बुधवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय सलाहाकार एवं राज्य सभा सांसद अहमद पटेल के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। बाद में उनके चित्र पर पुष्पांजलि आयोजित की गई। पार्टी कार्यालय में आयोजित शोक सभा में कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर अहमद पटेल की आत्मा की शांति को प्रार्थना की गई। जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान एवं युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हुमायुं बेग ने अमद पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि वह एक मृदभाषी सरल तथा बुद्धिजीवी थे। वह तीन बार लोक सभा सदस्य व पांच बार राज्य सभा सांसद रहे। वह पहली बार 26 वर्ष की आयु में 1977 में कांग्रेस के सांसद बने। उनके निधन से पार्टी ही नहीं देश को भी भारी क्षति हुई है। जिसकी पूर्ति नहीं हो सकती। बैठक में जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी, जिला महासचिव नजाकत अलवी, मीनू गोयल, कुलमणी त्यागी, गुलशन कुमार, चितवन शर्मा, इकबाल अहमद, रामपाल सिंह राठी,, नईम अख्तर, गुलशन कुमार, मुकेश भुईयार, मोहम्मद अदनान आदि मौजूद रहे।

बिजनौर- राशन डीलर की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही हैं जमकर धज्जियां इन लोगों को नहीं है कोरोनावायरस से डर। माक्स व सैनिटाइजर का नही हो रहा इस्तेमाल।

Image
 बिजनौर- राशन डीलर की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही हैं जमकर धज्जियां इन लोगों को नहीं है कोरोनावायरस से डर। माक्स व सैनिटाइजर का नही हो रहा इस्तेमाल। बिजनौर के थाना कोतवाली चांदपुर मोहल्ला सराय रफी रेलवे फाटक के पास का मामला।

एसपी ने किया जलीलपुर चौकी का लोकार्पण

Image
 एसपी ने किया  जलीलपुर चौकी का लोकार्पण                                   आकाश कर्णवाल चांदपुर:- एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने जलीलपुर चौकी का लोकार्पण किया है। पूर्व में जलीलपुर चौकी जर्जर हालत में पड़ी हुई थी। एसपी के आदेश पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से चौकी को दुल्हन की तरह सजाया गया। इलाके में चौकी के होने से अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा कैसा रहेगा। आपको बता दें चांदपुर थाना क्षेत्र के जलीलपुर में जर्जर हालत में पड़ी चौकी को पुलिस ने सौंदर्यकरण कराया उसके बाद बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर चौकी का लोकार्पण किया। एसपी ने बताया कि स्थान पर सीता माता ने तपस्या की थी। स्थानीय लोगों के अनुरूप चौकी का नाम सीतामठ जलीलपुर रख दिया गया है। एसपी ने बताया कि यहां पर पुलिस स्टाफ भी पूर्ण रूप से तैनात कर दिया गया है। इलाके के लोगों को पुलिस का पूरा सहयोग रहेगा। इस अवसर पर समस्त पुलिस स्टाफ पुलिस क्षेत्राधिकारी चांदपुर कोतवाली प्रभारी चाँदपुर अजय कुमार उपस्थित रहे।