नगरपालिका की सुस्ती पर सभासदों में फैला रोष,धरने की दी चेतावनी


नगरपालिका की सुस्ती पर सभासदों में फैला रोष,धरने की दी चेतावनी


स्योहारा।नगरपालिका द्वारा पिछले कुछ समय से विकास कार्यो में सुस्ती का आरोप लगाते हुए तमाम सभासदो ने आज प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए नगरपालिका के कार्यो में पारदर्शिता और नियमिता कायम नही होती है तो कोविड 19 महामारी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए धरने की चेतावनी दी।

सभासदो ने बताया कि  नगरपालिका में कोई फरियादी आता है तो उसको कई दिनों तक टाला जाता है  ,इसके अलावा कार्यलय में जल मूल्य,ग्रह कर किराया आदि जमा करने की कोई  व्यवस्था नही है जिसके चलते भी लोग चक्कर काटने को मजबूर हैं साथ ही अधिशासी अधिकारी पर भी आरोप लगाते हुए बताया गया कि इओ केवल अपने आवास में ही बैठकर नगरपालिका चला रहे हैं, इसके अलावा नगर से बहार मीटिंगों में इओ द्वारा प्रधान लिपिक और जेई को भी साथ ले जाने पर रोष जताया गया ।इसके अलावा नगरपालिका में आई एम्बुलेंस और जेसीबी का नगरपालिका से गायब होने पर रोष जताया गया इसी के मद्देनजर  वार्ड 25 की सभासद अनुराधा रानी ने बताया कि उन्हें खुद के लिए 5 माह पूर्व एम्बुलेंस की ज़रूरत थी लेकिन उनको भी मना कर दिया गया जिससे सवाल उठता है कि जनता के लिए आई एम्बुलेंस आखिर गयी कहाँ? इसके अलावा और कई गम्भीर आरोप पर नगरपालिका की कार्यशैली पर लगाते हुए इनमें सुधार की मांग की वरना सभासदो द्वारा धरने की चेतावनी भी दी गयी।इस मौके पर मो.यामीन,इकरामुद्दीन, रजत रस्तोगी,मो,अकरम,नसीम,जयशंकर शर्मा,रामवती देवी,सुभद्रा, अनुराधा रानी,नोशाबा,इरम,नसीम कुरेशी,साजिद,मो नबी,मो इरफान आदि सभासद मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत