Posts

Showing posts from December, 2022

स्योहारा। । बुधवार को आर. एस. पी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा के निर्देशानुसार, प्रार्थना सभा में फाइलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत एम.डी.ए तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ विज्ञान अध्यापक कांता प्रसाद पुष्पक और मोहक दीक्षित ने छात्र- छात्राओं को फाइलेरिया रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी

Image
 स्योहारा। । बुधवार को आर. एस. पी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या  मधुबाला शर्मा के निर्देशानुसार, प्रार्थना सभा में फाइलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत एम.डी.ए तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ  विज्ञान अध्यापक  कांता प्रसाद पुष्पक और मोहक दीक्षित ने छात्र- छात्राओं को फाइलेरिया रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बताया गया कि यह रोग नेमीटोडा वर्ग के सूत्र कर्मियों के द्वारा फैलता है । इस रोग में शरीर के विभिन्न अंगों पर सूजन आ जाती है और लसीका ग्रंथि सूज जाती हैं । यह रोग एक वर्ष से लेकर कई वर्षों तक चलता है ।  इसके बचाव के लिए मच्छरों से बचने की सलाह दी गई। इसके अलावा इस रोग के कारण

चौपाल का आयोजन किया गया।

Image
 चौपाल का आयोजन किया गया। स्योहारा। थाना क्षेत्र के ग्राम डेहरा बलन्दी में पुलिस द्वारा एक चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में पहुंचे एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल, नायाब तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव ,थाना प्रभारी राजीव चौधरी व  पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों के साथ वार्ता करते हुए उन्ह जागरूक किया। जहां पर आवारा पशुओं से संबंधित जानकारी भी दी गई साथ ही पशुओं का सत्यापन भी कराया गया इस मौके पर पुलिस द्वारा ग्रामीणों को साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी गई। नायाब तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव द्वारा पशुओं का सत्यापन कराया गया साथी छुट्टा पशु ना छोड़े जाने के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान व  ग्राम के संभ्रांत लोगों के साथ-साथ ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे।

पालतू ऊंट ने ली बुज़ुर्ग की जान बुज़ुर्ग की मौके पर ही मोत

Image
 सहसपुर पालतू ऊंट ने ली बुज़ुर्ग की जान बुज़ुर्ग की मौके पर ही  मोत  मोत की सूचना मिलते ही आसपास के लोगो मे मातम पालतू ऊंट के  मालिक एक मिलनसार व्यक्ति थे अचानक ऊंट को चारा डालने गए थे पर इनाम में मिली  मोत बुजुर्ग की मौत सहसपुर। मोहल्ला शेरखान निवासी  जिंगा बाबा की बाबा के नाम से मशहूर जोगी 70 वर्षीय वृद्ध थे  मंगलवार शाम करीब 5: बजे के आस पास  अपने पालतू  ऊंट  को जब चारा डालने गए  तो ऊंट ने उन्हें पटक-पटक कर मार डाला। मौके पर प्राप्त समाचार के  अनुसार मोहल्ला शेखान वार्ड नंबर 8 निवासी ,जिंगा बाबा नामक व्यक्ति  70 वर्षीय बचपन से ही ऊंट को पालने का शोक रखते थे  वे हमेशा ऊंट को अपने साथ सहसपुर की गलियों में वे आस पास के कस्बो तथा गांव में घूम घूम  कर ऊंट का प्रदर्शन कर बच्चो के मनोरंजन का विषये वे खुशियो की सौगात देते थे पर  पता नही था कि एक दिन यही ऊंट उन की जान ले लेगा ऊंट की अपने घर में ही उन्होंने परवरिश की। उनके जीवनयापन का एक मुख्य साधन ऊंट ही था।  लेकिन किसी कारणवश मंगलवार की शाम जब उन्होंने ऊंट को चारा डाला तो ऊंट ने अपना आपा खो दिया। और अपने मालिक जिंगा बाबा को वहीं पर पटक-पटक कर

विश्व रिकॉर्ड में शामिल हुआ देशभर के कवियों का नाम

Image
 विश्व रिकॉर्ड में शामिल हुआ देशभर के कवियों का नाम ---------------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- बुलन्दी साहित्यिक संस्था के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति अंतरराष्ट्रीय द्वारा आयोजित विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन में सहभागिता कर विश्व रिकॉर्ड में देशभर के विभिन्न कवियों ने काव्य पाठ किया जिसमें नीलेश कुमार पीलीभीत,  रिंकू निगम दिल्ली, नवीन आर्या आगरा,  सुरभि खनेडा़ चमोली,अक्षिता रावत नंदप्रयाग, ममता नेगी चमोली, सत्यार्थ दीक्षित जलालाबाद, पवन मेहरोत्रा रूद्रपुर, अमित वर्मा,मातृका बहुगुणा देहरादून, शोभा तिवारी कोटाबाग, नेहा ‌त्रिपाठी बेतालघाट, रविकांत यादव ग्वालियर, हारून राशिद बनारस, अनामिका चौकसे नरसिंहपुर आदि  ने शामिल होकर अपने शहर का गौरव बढ़ाया। मीडिया प्रभारी वर्मा के बताया कि यह कवि सम्मेलन 21 अगस्त 2022 से 6 सितंबर 2022 तक अनवरत 400 घण्टे चला था जिसमें विश्व के 35 देशों के कवियों सहित कुल 3970 कवियों ने प्रतिभाग किया था l अनवरत 400 घण्टे चलने वाले इस रिकॉर्ड को इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड द्वारा विश

गोमती साहित्य रत्न से सम्मान से सम्मानित हुए बादल बाजपुरी -------------------------------------------------------------- बारां(राजस्थान)- मोहम्मदी लखीमपुर खीरी , उत्तर प्रदेश में रविवार 25 दिसम्बर की रात राष्ट्रीय साहित्य समागम एवं सम्मान समारोह का आयोजन गिरीराज पैलेस के किया गया l उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी साहित्य को समर्द्ध करने एवं दो बार विश्व का सबसे बड़ा वर्च्युअल कवि सम्मेलन आयोजित कर 400 घण्टे का अनवरत एवं अटूट रिकार्ड बनाने पर वाले शहर के युवा राष्ट्रीय कवि एवं बुलन्दी साहित्यिक संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी को गोमती साहित्य रत्न सम्मान से सम्मनित किया गया l बुलन्दी साहित्य संस्था के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार यह सम्मान कथाकुंज साहित्य सेवा परिषद की तरफ़ से कार्यक्रम संयोजक गोविंद गुप्ता एवं दर्ज़ा राज्य मंत्री लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दिया गया l एक लंबे अरसे से बादल बाजपुरी साहित्य जगत में स्थापित कवियों की सूची में आते हैं l दूरदर्शन उत्तराखंड ,यू.पी. आकाशवाणी सहित कई प्रतिष्ठित टी. वी चैनलों से काव्य पाठ कर चुके हैं l व अंतरराष्ट्रीय सैकड़ो राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित भी हो चुके हैं l साथ ही साथ दो विगत दो वर्षों से विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन को आयोजित करवा दो बार विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं बाजपुर के बादल l

Image
 गोमती साहित्य रत्न से सम्मान से सम्मानित हुए बादल बाजपुरी  -------------------------------------------------------------- बारां(राजस्थान)- मोहम्मदी लखीमपुर खीरी , उत्तर प्रदेश में रविवार 25 दिसम्बर की  रात राष्ट्रीय साहित्य समागम एवं सम्मान समारोह  का आयोजन गिरीराज पैलेस के किया गया l उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी साहित्य को समर्द्ध करने एवं दो बार विश्व का सबसे बड़ा वर्च्युअल कवि सम्मेलन आयोजित कर 400 घण्टे का अनवरत एवं अटूट रिकार्ड बनाने पर वाले शहर के युवा राष्ट्रीय कवि एवं बुलन्दी साहित्यिक संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी को गोमती साहित्य रत्न सम्मान से सम्मनित किया गया l  बुलन्दी साहित्य संस्था के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार यह सम्मान कथाकुंज साहित्य सेवा परिषद की तरफ़ से कार्यक्रम संयोजक गोविंद गुप्ता एवं दर्ज़ा राज्य मंत्री लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दिया गया l एक लंबे अरसे से बादल बाजपुरी साहित्य जगत में स्थापित कवियों की सूची में आते हैं l दूरदर्शन उत्तराखंड ,यू.पी. आकाशवाणी  सहित कई प्रतिष्ठित टी. वी चैनलों से काव्य पाठ कर चुके हैं l व अंतरराष्ट्रीय सैकड़ो रा

आध्यात्मिक साहित्यिक संस्था काव्यधारा रामपुर द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन

Image
 आध्यात्मिक साहित्यिक संस्था काव्यधारा रामपुर द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन ---------------------------------------------------------------- बारां(राजस्थान)- रविवार 25 दिसंबर 2012 को आध्यात्मिक साहित्यिक संस्था काव्यधारा रामपुर ,उत्तर प्रदेश की उत्तराखंड प्रांतीय शाखा रुद्रपुर श्री रामेश्वर सिंह के निवास डायनामिक कॉलोनी रुद्रपुर पर तुलसी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जयंती के उपलक्ष में श्री जितेंद्र कमल की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी आयोजित की गयी।  बुलन्दी साहित्य संस्था के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष श्री जितेंद्र कमल आनन्द, मुख्य अतिथि श्री रामेश्वर सिंह,विशिष्ट अतिथि द्वय श्री सुबोध शर्मा व श्री राम रतन यादव  ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया ।  तत्पश्चात काव्य गोष्ठी का शुभारंभ हल्द्वानी से आई कवयित्री  डाॅ गीता मिश्रा 'गीत' ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर काव्य गोष्ठी का शुभारंभ किया इस अवसर पर भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । क

साहित्यकार गुरुदीन वर्मा अटल साहित्य सम्मान से सम्मानित

Image
 साहित्यकार गुरुदीन वर्मा अटल साहित्य सम्मान से सम्मानित ------------------------------------------------------------ बारां(राजस्थान)- प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा को अटल साहित्य सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया है।            साहित्यकार वर्मा ने मीडिया को बताया कि उनको यह पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दिव्य दर्शन भारती नेटवर्क द्वारा प्रदान किया गया है। यह सम्मान उनको साहित्यिक क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के आधार पर दिया गया है। इसी महीने उनको राष्ट्रीय रत्न सम्मान , इंफ्लूएसियल इंडियन अवार्ड , कालिदास साहित्य सम्मान जैसे अन्य पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं।              वर्मा वर्तमान में राजस्थान के सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक में एक सरकारी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं जो बारां जिले के मूल निवासी हैं। उनको यह पुरस्कार मिलने पर उनके कई शिक्षक साथियों एवं साहित्यकारों ने बधाई दी है।

बिना किसी कोचिंग के अग्निवीर वायु सेना की ऑल इंडिया रैंक में पाया 46 वा स्थान

Image
 बिना किसी कोचिंग के अग्निवीर वायु  सेना की ऑल इंडिया रैंक में पाया  46 वा स्थान स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट धामपुर - धामपुर शहर के ग्राम अल्लाहपुर निवासी श्री बृजमोहन सिंह और शालिनी के सुपुत्र तुषार सिंह तिरुपति ने बिना किसी कोचिंग संस्थान के अपनी मेहनत के बल पर अग्निवीर वायु सेना की ऑल इंडिया रैंक में 46 व स्थान पाकर धामपुर शहर का नाम रोशन कर दिया है अपनी इस कामयाबी का श्रेय तुषार सिंह तिरुपति अपने माता पिता, दादा दादी और गुरुजनों को देते हैं जिन्होंने समय-समय पर उसका मनोबल बढ़ाया और भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी l

भृष्टाचार निवारण मोर्चा ने अधिशासी अधिकारी को सौपा ज्ञापन

Image
 भृष्टाचार निवारण मोर्चा  ने अधिशासी अधिकारी को सौपा ज्ञापन स्योहारा। भृष्टाचार निवारण मोर्चा   मोर्चा के पदाधिकारियों  द्वारा आज अधिशासी अधिकारी एपी पांडे को एक ज्ञापन देकर मांग उठाई गई नगर से ठाकुद्वारा मार्ग पर सड़क किनारे पर ही कूड़ा के अवशेष फेंके जा रहे हैं जिस कारण राहगीरों व आमजन को भारी तकलीफ और दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है अतः इस यहां कूड़ा हटाने व सफाई करने की मांग की गई है जिस पर इओ एपी पांडे ने जल्दी ही समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्र सुदर्शन ,मीडिया प्रभारी उमेश चौहान,ब्लाक अध्यक्ष भूपेंद्र,नगराध्यक्ष डॉ ज़ाकिर,गफ्फार,अनीस,सुल्तान,रफीक आदि मौजूद रहे।

आरक्षीयो को पदोन्नत कर मुख्य आरक्षी बनाया

Image
 आरक्षीयो को पदोन्नत कर मुख्य आरक्षी बनाया स्योहारा- पुलिस महानिदेशक की संतुष्टि पर 2011 बैच के प्रदेश भर में कुल 21295 आरक्षीयो को पदोन्नत कर मुख्य आरक्षी बनाया गया जिसमें थाना स्योहारा में करीब 8 आरक्षीयो को मुख्य आरक्षी बनाया गया  है। स्योहारा थाने में तैनात आरक्षी उमेश यादव ,सतीश कुमार, राहुल, ओमवीर ,पुष्पेंद्र, अंशुल, विपिन कुमार, प्रदीप कुमार ,और आदि आरक्षीयो को पदोन्नत कर मुख्य आरक्षी बनाया गया पदोन्नति के बाद जहां आरक्षीयो में खुशी और उल्लास का माहौल  है तो वही यह आरक्षी अपनी बढ़ने वाली जिम्मेदारी के लिए भी तैयार हैं ।इसी बीच बीती रात आयोजित एक खास कार्यक्रम में सभी आरक्षीयो को थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी  व पत्रकारों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम से की मुलाकात

Image
 किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम से की मुलाकात स्योहारा।किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष खेल सिंह व जिला मंत्री संजय चौहान ने सीएम योगी से मुलाकात करते हुए उन्हें ज्ञापन देकर बताया कि जनपद भर में किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या आवारा पशु बने हुए हैं   जिससे किसानों आर्थिक व मानसिक हानि हो रही है,इन आवारा पशुओं से निजात की मांग की गई है  इसके अलावा बिलाई की हिंदुस्तान लिमिटेड की शुगरमिल द्वारा किसानों का 2021.22 मार्च तक का गन्ना भुगतान अभी तक नही किया गया है भुगतना की मांग की गई है साथ ही नए सत्र के गन्ने के मूल्य  को जल्दी जारी करने की भी अपील की गयी है,।ज़िला मंत्री संजय चौहान ने बताया कि भाजपा की सरकार व सीएम योगी जी किसानों के हित मे सदा गम्भीर रहे हैं और खुद सीएम ने सभी समस्याओं के जल्दी  निस्तारण का आश्वासन हमे दिया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री के ब्यान पर बवाल

Image
 पाकिस्तान के विदेश मंत्री के ब्यान पर बवाल स्योहारा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा भारत के पीएम मोदी के खिलाफ दिए गए विवादित बयान के बाद भाजपाइयों में फैला  रोष बढ़ता ही जा रहा है इसी क्रम में सोमवार की शाम स्थानीय    भाजपा नेताओ ने एक विरोध यात्रा  की शुरुआत  भाजपा नेता इंजी. उबेद उर रहमान के निवास से शुरू की जो कि मोहल्ला मिलकियांन से  निकलते हुए शिवाजी मार्केट,मुस्लिम चौधरियान से गुजरते हुए थाने चौराहे पर पहुंची जहां पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष डॉ नेपाल सिंह, व्यापारी एवं भाजपा नेता अरुण कुमार वर्मा, आलोक अग्रवाल,श्वेत रस्तोगी,अशोक मिगलानी,अली ज़ैदी,,शोबि ज़ैदी,शफी,आवेस आदि लोग मौजूद रहे।

साहित्यकार गुरुदीन वर्मा इंफ्लूएसियल इंडियन अवार्ड से सम्मानित हुए

Image
 साहित्यकार गुरुदीन वर्मा इंफ्लूएसियल इंडियन अवार्ड से सम्मानित हुए -------------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- शिक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा को हाइपेज मीडिया एवं प्रोमोशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इंफ्लूएसियल इंडियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।  साहित्यकार वर्मा ने मीडिया को बताया कि उनकी 2800 साहित्यिक काव्य कृतियों के आधार पर हाइपेज मीडिया एवं प्रोमोशन प्राइवेट लिमिटेड जयपुर ने टॉप 100 इंफ्लूएसियल इंडियन 2022 में उनका चयन करके उनको इस पुरस्कार से सम्मानित किया है।               साहित्यकार गुरुदीन वर्मा वर्तमान में पिण्डवाड़ा ब्लॉक के नांदिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में नियुक्त है जो बारां जिले के मूलनिवासी है।                ज्ञात हो कि वर्मा को इससे पूर्व इसी महीने  राष्ट्रीय रत्न सम्मान और कालिदास सम्मान भी साहित्य क्षेत्र में प्राप्त हुआ है और उनका चयन भारतीय भारतीय एकता सम्मान,भारत भूषण सम्मान एवं पृथ्वी रत्न सम्मान के लिए भी हुआ है जो उनको ऑनलाइन ही प्राप्त होंगे।

स्योहारा। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश सरकार की सहायता से शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ में आयोजित

Image
 स्योहारा।  राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश सरकार की सहायता से शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ में आयोजित आयोजित 51वी राज्य स्तरीय जवाहरलाल नेहरू विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में आर एस पी इंटर कॉलेज के छात्र कुंदन यादव और अनमोल कुमार ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर मुरादाबाद मंडल और जनपद का नाम रोशन किया है । यह जानकारी देते हुए विज्ञान अध्यापक मोहन दीक्षित ने बताया कि दोनों छात्रों का प्रोजेक्ट राज्य स्तर पर बुद्धिजीवी वैज्ञानिकों, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी तथा अन्य पैनल के द्वारा देखा गया।  12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चली इस प्रतियोगिता में लगभग 18 मंडलों के 500 से भी अधिक छात्र छात्रा अपने मॉडल लेकर यहां उपस्थित हुए थे । जिसमें परिवहन वाचार मॉडल जो कि कक्षा 12 के छात्र कुंदन यादव, अनमोल कुमार ने बनाया था उसे द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। छात्रों की सफलता पर विद्यालय की प्रबंधक रानी संयोगिता सिंह, प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा , कक्षा अध्यापक कांता प्रसाद पुष्पक तथा स्टाफ ने छात्रों और विज्ञ

स्योहारा।नगर व क्षेत्र में सड़कों पर मंडराने वाले मनचलों से सख्ती से निपटने के लिए आज सुबह सुबह ही कस्बा प्रभारी रोबिन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एंटी रोमियो अभियान चलाया

Image
 स्योहारा।नगर व क्षेत्र में सड़कों पर मंडराने वाले मनचलों से सख्ती से निपटने के लिए आज सुबह सुबह ही कस्बा प्रभारी रोबिन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एंटी रोमियो अभियान चलाया ,जिसकी जानकारी देते हुए एसआई रोबिन सिंह ने बताया कि आज एंटी रोमियो दल द्वारा नगर के सभी स्कूल कॉलेज के बाहर ये खास अभियान चलाया गया जहां स्कूली छत्राओ को निडर होकर पढाई करने को कहा गया तो वहीं सड़को पर घूमने वाले मनचलों को सख्त हिदायत देकर हद में रहने की चेतावनी दी गयी,एसआई रोबिन सिंह ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की छेड़छाड़ या महिला उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा,और जो ऐसा करेगा उसके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा। इस मौके पर का.कपिल.का.विपिन.का.सतीश.का.जोनी व का.शिवानी आदि भी मौजूद रहे।

स्योहारा।स्थानीय शुगरमिल द्वारा पर्ची न मिलने और सरकार द्वारा गन्ने का रेट न निर्धारित होने पर रोष जताते हुए

Image
 स्योहारा।स्थानीय शुगरमिल द्वारा पर्ची न मिलने और सरकार द्वारा गन्ने का रेट न निर्धारित होने पर रोष जताते हुए अखिल भारतीय किसान सभा ने गन्ना समिति में जाकर धरना दिया और एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम भेजते हुए मांग उठाई है कि किसानों को गेहूं बुआई के लिए समय देने के लिए अतिशीघ्र ज़्यादा गन्ने की पर्चियां दी जाएं,किसानों के बन्द सट्टे को सुचारू किया जाए,गन्ने का रेट 450रु प्रति कुंटल निर्धारित किया जाए,मिल गेट से 50 प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए,व बिजली आपूर्ति निर्धारित की जाए। इस मौके पर कामरेड इसरार,फरीद अहमद,मो तय्यब, मो,आरिफ,जमील,रामबहादुर,दौलत सिंह,इंड्र कुमार,अभिषेक यादव आदि मौजूद रहे।

नांदिया के छात्रों को सरकारी पोशाक का वितरण

Image
 नांदिया के छात्रों को सरकारी पोशाक का वितरण ------------------------------------------------------------ पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- पिण्डवाड़ा ब्लॉक के नांदिया में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को सरकारी पोशाक का वितरण किया गया।      विद्यालय के शिक्षक गुरुदीन वर्मा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के छात्रों को उनके अभिभावक की उपस्थिति में सरकारी पोशाक का वितरण किया गया। छात्र पोशाक पाकर बहुत ही खुश हुए और इसके साथ साथ छात्रों के अभिभावक भी उनके बच्चों को सरकारी पोशाक मिलने पर बहुत प्रसन्न दिखाई दिये।              इस अवसर विद्यालय के शिक्षक धनराज लोहार , विद्यालय सहायक सांकलाराम एवं रमेश कुमार उपस्थित थे।

स्योहारा I प्रेमिका से उसके घर मिलने पहुंचे युवक को युवती के परिजनों ने कमरे में बंद कर बंधक बना लिया I

Image
 स्योहारा I प्रेमिका से उसके घर मिलने पहुंचे युवक को युवती के परिजनों ने कमरे में बंद कर बंधक बना लिया I हंगामा होने के बाद युवक को पुलिस को सोंप दिया | युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर एक साल तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए निकाह करने की जिद पर अडी I  थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की दोपहर नूरपुर क्षेत्र का एक युवक युवती के घर मिलने चला गया I परिजनों को जानकारी मिलने पर परिजनों ने युवक को कमरे में बंद कर दिया | घटना के बाद गांव में हंगामा शुरू हो गया I सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाया I पुलिस युवक को पूछताछ के लिये थाने गई I वहीं युवती ने युवक पर एक साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुये निकाह करने को कहा I युवक ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया I जिसको लेकर थाने में भी काफी देर तक हंगामा हुआ I युवती का आरोप है कि युवक उसको बार बार ब्लेकमेल व जान से मारने की धमकी भी दे रहा है I थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है I दोनों पक्षों में निकाह की बात चल रही है I पुलिस मामले की जांच कर

स्योहारा ।क्षेत्र में कोई गोशाला न होने की वजह से आवारा पशुओं द्वारा किसानों के खेतों में किए जा रहे

Image
 स्योहारा ।क्षेत्र में कोई गोशाला न होने की वजह से आवारा पशुओं द्वारा किसानों के खेतों में  किए जा रहे भारी नुकसान पर रोष प्रकट करते हुए कल भाकियू ब्लाक परिसर में अनिश्चितकालीन धरना देगी जिसकी जानकारी देते हुए ब्लाक अध्यक्ष चो.गजेंद्र सिंह ने बताया कि संगठन द्वारा काफी समय पंचायत स्तर पर गोशाला बनवाने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार इसके प्रति ढुलमुल रवैया अपनाए हुए है,पूरे क्षेत्र में केवल एक गोशाला है जो कि पर्याप्त नही उसके अलावा ग्राम गल्ला खेड़ी में बनने वाली गोशाला का भी निर्माण रुका हुआ है  इसको पूरा कराने व अन्य गोशालाओं को बनवाने व आवारा पशुओं की व्यवस्था की मांग को लेकर कल 15 दिसम्बर 12 बजे से  भाकियू द्वारा  ब्लाक परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इस मौके पर महेश यादव, सत्यवीर सिंह,शफीक,विकास ,सुखवीर सिंह,मारूफ,आदि किसान नेता मौजूद रहे।

33 केवी की लाइन से 1560 मीटर की लाइन चोरी,

Image
 33 केवी की लाइन से 1560 मीटर की लाइन चोरी, स्योहारा।क्षेत्र में सक्रिय चोर आए दिन अपना हुनर दिखाते रहते हैं इसी क्रम में आज विधुत विभाग द्वारा आई एक तहरीर में अवर अभियंता उपकेंद्र सरखड़ा सुमित सिंह व अवर अभियंता  उमरपुर विनोद कुमार ने तहरीर में बताया है कि आज ग्राम रायपुर निवासी किसान ब्रजपाल सिंह ने सूचना दी है कि यहां 33 केवी के ट्रांसफार्मर से तार चोरी हो गया है जहां विधुत टीम ने जाकर देखा तो लगभग सभी 1560 मीटर लम्बी लाइन अज्ञात चोर चोरी करके ले गए हैं ।घटना के बाद क्षेत्र व विधुत विभाग में सनसनी मची हुई है।

स्योहारा।मंगलवार से 4 दिन तक चलने वाले एक खास कार्यक्रम के अंतर्गत सारथी वाहन का उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डॉ दिवाकर द्वारा हरि झंडी दिखाकर किया गया,

Image
 स्योहारा।मंगलवार से 4 दिन तक चलने वाले एक खास कार्यक्रम के अंतर्गत सारथी वाहन का उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डॉ दिवाकर द्वारा हरि झंडी दिखाकर किया गया, जिसकी जानकारी देते हुए डॉ .विशाल दिवाकर ने कहा कि इन  सारथी वाहनो द्वारा आगामी 4 दिनों तक ब्लाक स्योहारा क्षेत्र में आमजन को परिवार नियोजन से जागरूक करते हुए परिवार नियोजन के फायदे भी बताए जाएंगे, जिसके अंतर्गत लोगो से नसबंदी कराने के फायदे व नसबंदी कराने पर प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था के बारे में भी बताया जाएगा, साथ ही बताया कि स्थानीय सीएचसी पर माह में दो बार नसबंदी केम्प लगाया जाता है,जिसके लाभ उठाने के लिए सीएचसी आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं साथ ही परिवार नियोजन को अपनाने की भी खास अपील आमजन से की गई।साथ ही डॉक्टर विशाल दिवाकर ने बताया कि परिवार नियोजन के इस खास कार्यक्रम के लिए  3 सारथी वाहन इस काम मे लगेंगे। इस मौके पर डॉ कोमल सिंह,प्रमोद कुमार शर्मा आदि भी मोजूद रहे।

स्योहारा- विश्व हिंदू महासंघ की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्योहारा ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन किया

Image
 स्योहारा- विश्व हिंदू महासंघ की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्योहारा ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन किया गया विश्व हिंदू महासंघ के जिला सह संयोजक सुभाकर चौहान, जिला मंत्री संजीव राणा ,जिला मंत्री विकुल चौधरी ने ब्लाक के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रशांत चौधरी और संयोजक अंकित कुमार महामंत्री राहुल कुमार संगठन मंत्री रानू कुमार उपाध्यक्ष मोहित कुमार उपाध्यक्ष सागर विश्नोई शिक्षक प्रकोष्ठ मैं धामपुर नगर के संयोजक के रूप में अक्षय कुमार व ब्लॉक धामपुर शिक्षक प्रकोष्ठ का संयोजक विकास कश्यप को बनाया गया। बैठक में संगठन में होने वाले कार्यों के बारे में चर्चा की गई जिसमें आगामी 3 महीने मैं होने वाले कार्यक्रमों को लेकर योजनाएं बनाई गई।

स्योहारा। लाखों हज़ारो प्रतिभाओं के बीच कुछ ऐसी खास प्रतिभाएं ऐसी भी होती है जिनकी काबिलियत से न सिर्फ उनके अभिभावकों का नाम रोशन होता है

Image
 स्योहारा। लाखों हज़ारो प्रतिभाओं के बीच कुछ ऐसी खास प्रतिभाएं ऐसी भी होती है जिनकी काबिलियत से न सिर्फ उनके अभिभावकों का नाम रोशन होता है बल्कि क्षेत्र और ज़िले का भी नाम रोशन होता है ऐसी ही एक बड़ी प्रतिभा बन कर उभरी हैं क्षेत्र के ग्राम सतवाई निवासी ज्ञानेंद्र सिंह चोधरी की सुपुत्री  सुनीति चोधरी जिन्होंने आगरा में चल रही  राज्य स्तरीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में जीत हासिल कर कांस्य पदक जीता है। क्षेत्र के ग्राम रूपपुर स्थित चोधरी मुनवा सिंह इंटर कॉलेज की होनहार छात्रा सुनीति चोधरी का बचपन से ही   पहलवानी में बड़ा शोक था जिसको उनके पिता ने समझा और उसकी आगे बढ़ने में मदद की जिसके बलबूते पर ही सुनीति का चयन आगरा में चल रही इस प्रतियोगिता में हुआ जहां पहले दिन ही उसने अपना हुनर दिखाते हुए कांस्य पदक जीत लिया। इस जीत का श्रय अपने पिता व गुरुजनों को देते हुए  सुनीति ने कहा कि उनका मकसद इसी तरह अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करने का हैं।

बुलंदी साहित्यिक संस्था द्वारा आयोजित हुआ गढ़वाल मंडल का सबसे बड़ा काव्य सम्मेलन

Image
 बुलंदी साहित्यिक संस्था द्वारा आयोजित हुआ गढ़वाल मंडल का सबसे बड़ा काव्य सम्मेलन ----------------------------------------------------------   पिण्डवाड़ा(राजस्थान)-  बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति पंजीकृत राष्ट्रीय स्तर की गढ़वाल मंडल शाखा द्वारा 11दिसम्बर को द्वितीय शाखीय  वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।                                                             कार्यक्रम की सूचना बुलंदी के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा द्वारा प्रेषित की गई l इस कार्यक्रम के आयोजक के रूप में संस्था की चमोली जिला प्रभारी सुरभि खनेडा़ तथा सह आयोजक अक्षिता रावत रहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कुलदीप गैरोला मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती उषा रावत (सी.डब्लू.सी.) मेम्बर श्री नरेन्द्र भारती(सामाजिक कार्यकर्ता) द्वारा दिप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।                                      मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार इस कार्यक्रम में ममता नेगी, कुसुमलता डिडोयाल, ज्योति कपरूवाण, राखी चौहान, धनपति शाह, ममता शाह, कैलाश उप्रेती, श्रुति तिवारी, कार्तिक तिवारी,आन्या चौहान, संगीता बिष

मुख्य जिला शिक्षाधिकारी की पदोन्नति पर शिक्षक संघ(प्रगतिशील) दी बधाई

Image
 मुख्य जिला शिक्षाधिकारी की पदोन्नति पर शिक्षक संघ(प्रगतिशील) दी बधाई ---------------------------------------------------------------- सिरोही(राजस्थान) - राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष महलावत की पदोन्नति संयुक्त निदेशक पद पर होने पर साफा एवं माल्यार्पण कर बधाई दी । राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संगठन के जिलामंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष महलावत की पदोन्नति संयुक्त निदेशक पद पर होने से संगठन की ओर से मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने साफा एवं माल्यार्पण कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी । मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष महलावत ने संगठन का आभार व्यक्त किया । प्रतिनिधिमंडल में सभाध्यक्ष भगवत सिंह देवडा एवं जिलाध्यक्ष देवेश खत्री उपस्थित थे ।

राष्ट्रीय संस्था 'देवशील मेमोरियल.. एक संकल्प' के तृतीय स्थापना दिवस का दिल्ली में सफल आयोजन

Image
 राष्ट्रीय संस्था 'देवशील मेमोरियल.. एक संकल्प' के तृतीय स्थापना दिवस का दिल्ली में सफल आयोजन --------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा(राजस्थान) - 11 दिसम्बर 2022 को दिल्ली के पीजीडीएवी सांध्य महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय संस्था 'देवशील मेमोरियल... एक संकल्प' का तृतीय स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से आयोजित हुआ।           संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ आशीष कंधवे, अध्यक्ष राशदादा राश, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कु. गुप्ता, संस्थापिका अध्यक्ष रश्मि अभय एवं देश भर से आये वरिष्ठ साहित्यकारों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके हुआ। सरस्वती वंदना संस्था की छोटी सदस्या अनन्या दुवे के नृत्य प्रस्तुति से हुई। कार्यक्रम के प्रथम सत्र अतिथियों का सम्मान और उनके उद्घोषन का था। जिसमें माननीय डॉ आशीष कंधवे, राशदादा राश, पवन जैन, ओमप्रकाश प्रजापति, भुदत्त शर्मा, मनोज कुमार मनोज, राजपाल यादव, राजेश प्रभाकर, सोनिया अक्स,मधु मधुमन, सुभाष चन्दर, महेश वर्मा, राजीव तनेजा, अनुराधा पाण्डेय, मो

स्योहारा । नगर के आर एस पी इंटर कॉलेज में रविवार की प्रातः 9:00 बजे से राष्ट्रीय भाषा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा ने सुब्रमण्यम भारती के बारे में जानकारी दी ।

Image
 स्योहारा ।  नगर के आर एस पी इंटर कॉलेज में रविवार की प्रातः 9:00 बजे से राष्ट्रीय भाषा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा ने सुब्रमण्यम भारती के बारे में जानकारी दी । इसी के साथ-साथ स्काउट अध्यापक रामसेवक द्वारा सुब्रमण्यम स्वामी तथा भाषा और संविधान के बारे में अनुच्छेद 345 के बारे में विस्तार से जानकारी दी । जीवविज्ञान अध्यापक के पी पुष्पक  ने बताया कि आजादी के समय हमारे यहां 14 भाषाएं  थी जिन्हें बढ़ाकर अब 22 कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हिंदी और उर्दू को भी महत्वपूर्ण भाषा का दर्जा दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि भारती जी एक प्रखर तमिल कवि ,पत्रकार ,समाज सुधारक थे वह जातिवादी में विश्वास नहीं करते थे।  उन्होंने जाति प्रथा समाप्त कराने के लिए अनेक कविताएं लिखी।  इस मौके पर भूगोल अध्यापक रमेश सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का संचालन खेल अध्यापक विजेंद्र सिंह ने किया इस मौके पर एनएसएस अधिकारी वीरेंद्र सिंह, अनुज रस्तोगी ,शरद वर्मा, रघुवीर सिंह, रामसेवक, मनोज दुबे, डालचंद, एनसीसी लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, बलवंत सिंह , उपेस कुमार

जीएसटी के छापे के विरोध में उ.प्र उधोग व्यापार मंडल ने सीएम के नाम सोंपा ज्ञापन

Image
 जीएसटी के छापे के विरोध में उ.प्र उधोग व्यापार मंडल ने सीएम के नाम सोंपा ज्ञापन अरुण वर्मा ने कहा व्यापारी वर्ग में फैलाई जा रही है दहशत स्योहारा।जीएसटी विभाग द्वारा प्रदेशव्यापी स्तर के चल रहे सर्वे छापे पर रोष प्रकट करते हुए आज उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण वर्मा द्वारा व्यापारियों के साथ मिलकर एक ज्ञापन सीएम योगी के नाम क्षेत्रीय विधायक अशोक राणा की गैरमौजूदगी में उनके पुत्र प्रियंकर राणा को सौंपा,जिसकी जानकारी देते हुए अरुण वर्मा ने बताया कि  उ.प्र शासन के निर्देश पर चल रही जीएसटी के प्रदेशव्यापी छापे को अविलंब रोके जाने की मांग को लेकर ये ज्ञापन सीएम को भेजा गया है जिसमे बताया गया है कि इस जीएसटी के  प्रदेशव्यापी सर्वे छापे के कारण समस्त व्यापारी वर्ग  भयग्रस्त व दहशत में है,इस सर्वे से इंस्पेक्टर राज और भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा,और व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न होगा और ईमानदार  व्यापारी परेशान होंगे,पिछले कई दशकों से ये सर्वे बन्द थे  लेकिन विशेष अनुसंधान  शाखा द्वारा  शिकायत के आधार पर सर्वे का कानून जीएसटी में है लेकिन वर्तमान में प्रदेश के सभी बाजा

राष्ट्रीय रत्न सम्मान से सम्मानित हुए साहित्यकार गुरुदीन वर्मा

Image
 राष्ट्रीय रत्न सम्मान से सम्मानित हुए साहित्यकार गुरुदीन वर्मा ---------------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- पिण्डवाड़ा के नांदिया ग्राम में नियुक्त शिक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार वर्मा को राष्ट्रीय रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है।         साहित्यकार वर्मा ने मीडिया को बताया कि यह पुरस्कार उनको 30 नवम्बर 022 को एमटीटीवी इंडिया डिजिटल मीडिया चैनल,अजमेर(राजस्थान)द्वारा प्रदान किया गया जो उनको साहित्यिक क्षेत्र में उल्लेखनीय गतिविधियों के आधार पर प्रदान किया गया है।       वर्मा ने कहा कि पिछले एक वर्ष में अब तक उनको 100 से ज्यादा सम्मान पत्र उनकी साहित्यिक क्षेत्र में गतिविधियों के आधार पर प्रदान किये जा चुके हैं।          साहित्यकार वर्मा को यह पुरस्कार मिलने पर उनके शिक्षक साथियों, साहित्यकारों एवं उनके जिले के निवासियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।      ज्ञात हो कि शिक्षक गुरुदीन वर्मा बारां जिले के मूलनिवासी हैं और उनके द्वारा अब तक 2800 से ज्यादा काव्य रचनायें लिखी जा चुकी है तथा वर्मा की काव्य रचनाओं की 6 एकल काव्य पुस्तकें भी प्रकाशित हो

स्योहारा ।थाना क्षेत्र के ग्राम बल्ला नंगला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस ने पिता की तहरीर पर एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Image
 स्योहारा ।थाना क्षेत्र के ग्राम बल्ला नंगला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस ने पिता की तहरीर पर एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। स्योहारा के ग्राम बल्लानंगला थाना स्योहारा निवासी ने एक व्यक्ति ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री उम्र साढ़े सत्रह वर्ष को 5 नवंबर को तीन लोग को मोहल्ला गांधीनगर थाना नूरपुर से बहला फुसलाकर ले गए थे। जिसमें नूरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। कोर्ट ने युवती को बयान के आधार पर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। उसके बाद युवती 7 नवंबर को अपनी बड़ी बहन के घर ग्राम मकसूदपुर गई थी जहां से उसको 15 नवंबर को बहला फुसलाकर कर ले गए। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर तीन लोगों लोकेश गुजर पुत्र भोपाल, राधिका पत्नी लोकेश निवासी ग्राम पितुपुरा थाना स्योहारा व कपिल पुत्र नामालूम निवासी मोहट थाना शिवालाकला के खिलाफ़ अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि पिता की तहरीर पर एक महिला सहित तीन लोगों के ख

स्योहारा।गन्ना समिति के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत हुई पंचायत अध्यक्षता पृथ्वी सिंह ने की और संचालन योगेंद्र सिंह ने किया।

Image
 स्योहारा।गन्ना समिति के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत हुई पंचायत अध्यक्षता पृथ्वी सिंह ने की और संचालन  योगेंद्र सिंह ने किया।  पंचायत में किसानों के मुद्दों के साथ-साथ 15 नवंबर  से लापता  नाबालिक लड़की की बरामदगी की मांग उठाई।जिसके लिए सीओ इंदु  सिद्धार्थ को ज्ञापन सौंपा जिसके माध्यम से बताया  नाबालिक लड़की को जल्द बरामद कराएं जिससे एक गरीब परिवार को न्याय मिल सके। सीओ इंदु  सिद्धार्थ ने पंचायत में भरोसा दिलाया कि जल्द लड़की की बरामदगी  कराई जाएगी। इस प्रकरण के अलावा पंचायत में किसानों को संबोधित करते हुए गजेंद्र सिंह टिकैत ने कहा स्योहारा क्षेत्र के किसानों को पर्ची इंडेंट कम मिल रहा है जिसे बढ़ाया जाए शुगर मिल प्रेसमेंट  खाद के रेट बढ़ाए गए हैं लेकिन किसानों की मांग है बेसिक कोटे के हिसाब से किसानों को  खाद फ्री मिले। साथ ही उन्होंने कहा किसानों के गन्ने के सट्टो  में संशोधन के लिए साइड महीने में दो बार खुले  जो अभी एक बार खुल रही है  जिससे किसान काफी परेशान है। 4 किसानों के सट्टे बंद है जिनके कैलेंडर में  जीरो आ रहा है उनको जल्द ठीक कराया जाए। शुगर मिल की ओर से आ

शीर्षक - वो पल मेरे वापस लौटा दो मुझको

Image
 शीर्षक - वो पल मेरे वापस लौटा दो मुझको ----------------------------------------------------------- वो पल मेरे वापस लौटा दो मुझको। खुशी मेरी वापस लौटा दो मुझको।। नहीं चाहिए मुझको दौलत तुम्हारी। हंसी मेरी वापस लौटा दो मुझको।। वो पल मेरे वापस---------------------।। खता मुझसे ज्यादा तो की है तुमने। दिखाकर आदतें अपनी  मुझको तुमने।। अब करते हो मुझसे नफरत ऐसे तुम। वो सपनें मेरे वापस लौटा दो मुझको।। वो पल मेरे वापस----------------------।। क्यों खेले हो मुझको खिलौना बनाकर। क्यों हो अब दूर मुझसे हाथ छुड़ाकर।। मैंने तो निभाया है साथ तुमसे हमेशा। वो प्यार मेरा वापस लौटा दो मुझको।। वो पल मेरे वापस----------------------।। तुम क्या निभावोगे मुझसे वफ़ा कभी। मुझसे अलग है अरमान तुम्हारे सभी।। मुझको नहीं है कोई जरूरत तुम्हारी। वो सुकून मेरा वापस लौटा दो मुझको।। वो पल मेरे वापस-----------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

संदिग्ध मंचलों की धर पकड़ के लिए एंटी रोमियो दल एक्टिव*

Image
 *संदिग्ध मंचलों की धर पकड़ के लिए एंटी रोमियो दल एक्टिव*  स्योहारा।मनचलों औऱ शोहदों को सबक सिखाने के लिए आज एंटी रोमियो दल के प्रभारी एसआई वसीम अकरम और कस्बा प्रभारी रोबिन के नेतृव में एंटी रोमियो दल ने विशेष अभियान चलाया जिसके अंतर्गत सभी स्कूल और कॉलेज के बहार गश्त करते हुए आवारा मजनुओं पर पैनी नज़र रखी गई साथ ही सन्धिग़ लड़को पर कड़ी चेतावनी देते हुए उन्हें सतर्क रहने की भी सलाह दी। एसआई वसीम अकरम ने बताया कि नगर में किसी भी कीमत पर छेड़छाड़ जैसी घटनाएं बर्दाश्त नही होंगी और शिकायत मिलने पर आरोपी को सडक सिखाया जाएगा। इस मौके पर का.कपिल सहित अन्य टीम भी मौजूद रही।

नगर पार्लियामेंट की अंतिम बैठक सफ़लपूर्वक पूर्वक संपन्न हुई*

Image
 *नगर पार्लियामेंट की अंतिम बैठक सफ़लपूर्वक पूर्वक संपन्न हुई*  स्योहारा।चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील के सफल 5 वर्ष के कार्यकाल  के बोर्ड  की अंतिम बैठक का अयोजन यहां नगरपालिका प्रागण में आयोजित हुई। बैठक में गत बैठक के कार्यो की पुष्टि,नगर की सड़कों को गड्ढा मुक्त, नालियों की मरम्मत ,चेनल लगाने पर विचार, सर्दियों में मुख्य चौराहों पर अलाव जलाने पर विचार,मानचित्रों की स्वीकृति पर विचार के साथ अन्य बिंदुओं पर भी विचार हुआ। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन अख़्तर जलील व इओ एपी पांडे व संचालन प्रधान लिपिक देवेंद्र सिंह ने किया। साथ ही इस मौके पर सभासद नसीम ज़फ़र,नसीम कुरेशी, वसीम कुरेशी,इकरामुद्दीन, सनी रस्तोगी,संजीव भारद्वाज, इरफान,मो,यूनुस मो,यामीन आदि के अलावा नगरपालिका से मो,शान,मुकुल विश्नोई, पंकज सिंह आदि भी मौजूद रहे

शीर्षक - तुमको बदनाम करेगी

Image
 शीर्षक - तुमको बदनाम करेगी  ------------------------------------------------------ तुमको बदनाम करेगी, हरकतें ऐसी तुम्हारी। तेरी दुश्मन है सच में, आदतें बुरी तुम्हारी।। तुमको बदनाम करेगी---------------।। बचाने को तेरी इज्जत, रहा खामोश अब तक। तुमको बर्बाद करेगी, हसरतें ऐसी तुम्हारी।। तुमको बदनाम करेगी----------------।। कौन है यहाँ वह ऐसा, सितम जो तुम्हारे सहे। सजा सच तुमको देगी , मुझसे नफरत तुम्हारी।। तुमको बदनाम करेगी---------------।। मैंने तो बहुत निभाई, वफ़ा जो भी की तुमसे। तुमको तन्हा करेगी, बगावत मुझसे तुम्हारी।। तुमको बदनाम करेगी----------------।। कोई भी मरता नहीं है, किसी की अर्थी के संग। किश्ती तेरी ले डूबेगी, महफिलें ऐसी तुम्हारी।। तुमको बदनाम करेगी---------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

साहित्यकार गुरुदीन वर्मा कालिदास सम्मान से सम्मानित

Image
 साहित्यकार गुरुदीन वर्मा कालिदास सम्मान से सम्मानित ---------------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा/बारां(राजस्थान)- बारां जिले के शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा को पूर्णोदय साहित्यिक संस्थान द्वारा कालिदास सम्मान से सम्मानित किया गया है।   साहित्यकार वर्मा ने मीडिया को बताया कि यह सम्मान उनको 30 अक्टूबर 022 को उज्जैन(मध्यप्रदेश) में पूर्णोदय साहित्यिक संस्थान,सीतापुर(उत्तरप्रदेश) द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में प्रदान किया गया है जो कार्यक्रम में उनके पैर के ऑपरेशन के कारण उनके द्वारा हिस्सा नहीं ले पाने के कारण उनको डाक द्वारा प्राप्त हुआ है। यह सम्मान उनको साहित्यिक क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर प्रदान किया गया है।     वर्मा वर्तमान में राजस्थान के सिरोही जिले में सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्त है। उनको यह सम्मान मिलने पर उनके शिक्षक साथियों और विभिन्न साहित्यकारों समेत उनके जिले के निवासियों ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दी है।             ज्ञात हो कि शिक्षक वर्मा एक साहित्यकार होने के साथ साथ विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं

महिला सशक्तिकरण और यातायात की जानकारी देती हुई पुलिस टीम।

Image
महिला सशक्तिकरण और यातायात की जानकारी देती हुई पुलिस टीम। स्योहारा । संवाददाता। पुलिस टीम के द्वारा ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडोरा में छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधित नियमों और महिलाओं को लड़कियों को महिला सशक्तिकरण के बारे में पुलिस विभाग की टीम के द्वारा विस्तार से जानकारियां दी गई।  इस मौके पर थाना प्रभारी राजीव कुमार चौधरी के द्वारा छात्र छात्राओं को बताया गया कि उनको बिना लाइसेंस के कोई वाहन नहीं चलाना है तथा वाहन चलाते हुए हेलमेट का प्रयोग और अपने सेवाएं चलें स्पीड का ध्यान रखें तथा दुर्घटना होने पर कहां फोन करें के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।  इसी के साथ-साथ छात्राओं को छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया गया और हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।  थाना प्रभारी ने बताया कि छात्राओं को साक्षी तंवर के द्वारा जानकारी दी गई इस मौके पर विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य और स्टाफ ने पुलिस टीम का स्वागत किया।

स्योहारा।कस्बे के चाहमुखी विकास को अपनी प्राथमिकता मानने वाले चैयरमैन अख्तर जलील के पुत्र इमरान अख्तर ने आज वार्ड 9 से अपने पार्टी की ओर की बतौर सभासद प्रत्याशी की घोषणा करते हुये कहा

Image
 स्योहारा।कस्बे के चाहमुखी विकास को अपनी प्राथमिकता मानने वाले चैयरमैन अख्तर जलील के पुत्र इमरान अख्तर ने आज वार्ड 9 से अपने पार्टी की ओर  की बतौर सभासद प्रत्याशी की घोषणा करते हुये कहा कि हम इस बार भी विकास के लिए जनता के बीच आये है हम बिरादरी वाद मौहल्लेवाद की राजनीति नही करते हम जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए मैदान मे है तथा बिजली पानी सफाई के अलावा शिक्षा चिकित्सा की सौगात हर वार्ड को देना हमारी प्राथमिकता रहेगी ! इस मौके पर पिछले बार पूर्व घोषित प्रत्याशी गय्यूर चौधरी ने कहा कि चूंकि वार्ड पिछड़ी जाति महिला के लिए रिजर्व हो गया है इसलिए हमने बतौर प्रत्याशी हाजी उमर फाऱूख उर्फ गुडडू की पत्नी आसिया खातून को बतौर सभासद उम्मीदवार बनाने का मशवरा किया है हाजी उमर फारूख ने वार्ड वासियो से अपील की कि आप लोगो के वोट ओर सपोर्ट के जरिये कामयाबी मिलने पर हम वार्ड के लिए चैयरमैन अख्तर जलील के विकास कार्यों की जनता के लिए बेहतरीन ढंग से व्यवस्था कराई जायेगी ! जनता से अपील करते हुये कहा कि इमरान अख्तर ने वार्ड 9 से भरोसा जताया वो मुझ पर नही आप वार्ड वासियो की सपोर्ट व दुआओ पर जताया

स्योहारा।सालो से शहर के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ नूरपुर मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज की मांग यूं तो खूब चली आ रही है लेकिन आज तक किसी भी सरकार या जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान नही कर पाए लेकिन आज यहां की आवाम में उस समय खुशी का माहौल बन गया जब एक टीम यहां पहुंची

Image
 स्योहारा।सालो से शहर के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ नूरपुर मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज  की मांग यूं तो खूब चली आ रही है लेकिन आज तक किसी भी सरकार या जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान नही कर पाए लेकिन आज यहां की आवाम में उस समय खुशी का माहौल बन गया जब एक टीम यहां पहुंची   और ओवरब्रिज के लिए सर्वे करने लगी हालांकि टीम ने ज़्यादा जानकारी तो साझा नही की लेकिन उन्होंने इतना बता दिया कि वो ये सर्वे और नाप तोल यहां के ओवरब्रिज के लिए कर रहे हैं जिसे जा जानकर आवाम ने खुशी जाहिर करते हुए भाजपा सरकार का आभार व्यक्त किया। बताते चलें कि यहां की जनता खासतौर पर मरीज़ों,स्कूली बच्चों और दूर जाने वाले राहगीरों के लिए बड़ी मुसीबत बने हुए  बन्द रेलवे  फाटकों की समस्या को आवाम की मांग पर क्षेत्रीय विधायक अशोक राणा व व्यापारी व भाजपा नेता अरुण वर्मा बिजनोर दौरे पर आए रेल मंत्री से उक्त ओवरब्रिज की पुरज़ोर मांग की थी जिस पर ठोस आश्वासन रेल मंत्री ने दिया था बताया जा रहा है उसी आश्वासन का आज ये असर हुआ है।

स्कूली हो या ओपन, सभी खिलाडियों को एक समान खुराक भत्ता दिया जाये - धर्मेन्द्र गहलोत

Image
 स्कूली हो या ओपन, सभी खिलाडियों को एक समान खुराक भत्ता दिया जाये - धर्मेन्द्र गहलोत ------------------------------------------------------------- शिवगंज(राजस्थान) - राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला को ज्ञापन भेजकर स्कूली खिलाडियों एवं आॅपन खेल के खिलाडियों के खुराक भत्ते में असमानता को दूर कर समान खुराक भत्ता दिये जाने की मांग की। राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने ज्ञापन में बताया कि राज्य में जब से गहलोत सरकार पदसीन हुई हैं तब से राजस्थान में खेलो एवं खिलाडियों का विशेष ध्यान रखते हुए खेल भावना को राज्य सरकार निरन्तर आगे बढाने का प्रयास कर रही हैं। साथ ही गहलोत सरकार ने खुराक भत्ते में भी पदासीन होते ही ओपन खेल के खिलाडियों के लिए दुगुनी वृद्धि कर जुनियर खिलाडियों के लिए 300 रूपये एवं सीनियर खिलाडियों के लिए 500 रूपये कर खिलाडियों के स्वास्थ्य का पुरा ध्यान रखते हुए खेल भाव

शीर्षक - ये ऑंसू मत बहाओ तुम

Image
 दिनांक 08/12/022(गुरुवार) --------------------------------------------------- शीर्षक - ये ऑंसू मत बहाओ तुम ------------------------------------------------- ये आँसू मत बहाओ तुम,खुशी तेरी मुझको चाहिए। ना समझो तुम मुझे दुश्मन, हंसी तेरी मुझको चाहिए।। ये आँसू मत बहाओ तुम----------------।। रहे खुशहाल हमेशा तू ,रहे हर गम तुमसे दूर। मुकम्मल हो तेरे सपनें, इज्जत तेरी मुझको चाहिए।। ये आँसू मत बहाओ तुम-----------------।। बहुत ही फिक्र है मुझको, तेरी जिंदगी की हमदम। तेरी बर्बादी नहीं चाहता,बुलन्दी तेरी मुझको चाहिए।। ये आँसू मत बहाओ तुम-----------------।। नहीं मैं कोई सौदागर, करूँ नीलाम तेरा जो चमन। रोशन तुमको रखना है, रोशनी तेरी मुझको चाहिए।। ये आँसू मत बहाओ तुम-----------------।। छोड़कर गर सभी तेरा साथ,तुम्हें तन्हा- जुदा कर दे। मुझपे अधिकार है तेरा, जिंदगी तेरी मुझको चाहिए।। ये ऑंसू मत बहाओ तुम------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

जीएसटी टीम की छापामारी से मचा हड़कंप बाजार हुआ बंद

Image
 जीएसटी  टीम की छापामारी से मचा हड़कंप बाजार हुआ बंद स्योहारा | जीएसटी विभाग की टीम की छापामारी से जहां एक और व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी तो वही इस तरह छापेमारी करने से व्यापारी भयभीत नजर आए। व्यापारियों ने टीमों के आते ही अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। मीडिया से बचते नजर आए वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी | बुधवार को वाणिज्य कर विभाग की टीम स्योहारा पहुंची। टीम के पहुंचते ही दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया। देखते ही देखते बाजार पूर्णता बंद हो गया। छोटे से बड़े व्यापारी भयभीत नजर आए। व्यापारियों में छापामारी को लेकर नाराजगी साफ दिखाई दी। जीएसटी टीम लगभग एक घंटे तक फुव्वारा चौक पर रही। तब तक दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा जबकि दूसरी टीम नगर के बड़ा बाजार में रही जहां एक दुकानदार जो किस खोखा लगाकर समोसे बेचने का काम करते हैं के यहां पर छापामारी करते हुए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया। टीम के नगर में रहने तक व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा और अनेक व्यापारियों का कहना है कि इस तरह से छापामारी से व्यापारियों को भयभीत किया जा रहा है यदि सरकार के निर्देश है तो पहले

स्योहारा।अनेकों बार सभासद रहे जाने माने युवा समाजसेवी रजत उर्फ शेंकि रस्तोगी ने भी चेयरमैन पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए जनसम्पर्क शुरू कर दिया है,भाजपा से टिकट मांग रहे रजत रस्तोगी ने डोर टू डोर जाकर आमजन के साथ भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को साझा करते हुए प्रेम व सहयोग की अपील की।।

Image
 स्योहारा।अनेकों बार सभासद रहे जाने माने युवा समाजसेवी रजत उर्फ शेंकि रस्तोगी ने भी चेयरमैन पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए जनसम्पर्क शुरू कर दिया है,भाजपा से टिकट मांग रहे रजत रस्तोगी ने डोर टू डोर जाकर आमजन के साथ भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को साझा करते हुए प्रेम व सहयोग की अपील की।। इस बीच मंगलवार की देर शाम जब वो जनसम्पर्क में थे तभी   सैनी समाज शिव मंदिर पर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर शेंकि रस्तोगी ने  आगामी नगर पालिका परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए आह्वान किया। बताते चलें कि शेंकि रस्तोगी ज़मीन से जुड़े हुए एक जुझारू नेता हैं और चुनावी मैदान में उतरने के बाद अन्य प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है और अगर भाजपा  उन्हें टिकट देती है तो यकीनन वो स्थानीय सीट को भाजपा की झोली में डालने में कामयाब हो जाएंगे।उन्हें जनसम्पर्क में उनके साथ संदीप शर्मा, मंडल महामंत्री मुकेश माहेश्वरी, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मुकेश बंसल, सरनजीत जोशी, बलराम जोशी, विपिन जोशी, विनोद तोमर, प्रखर रस्तोगी, निशांत रस्तोगी, दीपक रस्तोगी, आशीष माहेश्वरी, काका सिंह सैनी

स्योहारा। मायके से नकदी व बाइक नहीं लाने पर विवाहिता को ससुराल के लोग प्रताड़ित कर रहे थे।

Image
 स्योहारा। मायके से नकदी व बाइक नहीं लाने पर विवाहिता को ससुराल के लोग प्रताड़ित कर रहे थे। पीड़िता की तहरीर पर  पुलिस ने आरोपित पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थाना क्षेत्र के महमूदपुर  निवासी बीना  देवी ने बताया कि आठ  साल पहले उसकी शादी महमूदपुर निवासी धर्मेंद्र के साथ  हुई थी। विवाहिता ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग मायके से पैसे व  बाइक  लाने की जिद कर प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर  उसकी  पिटाई करते थे । उसने बताया कि उसकी पिटाई में उसकी तीन  नंद उमा जूली मंजू  व सांस राजबाला उसके पति का साथ देती थी। वह अपने बेटे के साथ चार साल से अपने मायके में रह रही थी।   मायके पहुंची विवाहिता ने आपबीती मायके वालों से बताई। विवाहिता ने बताया कि दो महा पूर्व भविष्य में ऐसी ना गलती करने की माफी मांगते हुए यह लोग उसे अपने साथ महमूदपुर ले आए थे। जिसके एक माह बाद ही इन लोगों ने फिर से पैसे और बाइक की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट फिर से शुरू कर दी। इसकी सूचना उसने 112 पर दी थी। पुलिस से शिकायत करने पर यह लोग आग बबूला हो गए और उसके साथ मारपीट की  । पीड़िता ने पुल

भाकियू(अराजनेतिक) ने ज्ञापन सौंपकर उठाई आवारा पशुओं से छुटकारे की मांग

Image
 भाकियू(अराजनेतिक) ने ज्ञापन सौंपकर उठाई आवारा पशुओं से छुटकारे की मांग स्योहारा।बढ़ते आवारा पशुओं के आतंक व नुकसान से निजात के लिए  आज भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने  गन्ना समिति में आए बीडीओ को  एक ज्ञापन सोंपा,जिसकी जानकारी देते हुए ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि क्षेत्र,खेत व खलिहानों में बढ़ रही आवारा पशुओं की तादाद व उनके द्वारा किसानों के हो रहे नुकसान से किसान वर्ग तंग आ चुका है इसलिए अतिशीघ्र इनका इंतेज़ाम किया जाए अन्यथा 15 दिन बाद सभी आवारा पशुओं को लाकर ब्लाक परिसर में भर दिया जाएगा व आंदोलन भी किया जाएगा ।जिसका ज़िम्मेदार केवल लापरवाह प्रशासन होगा। इस मौके पर लोकेंद्र सिंह,चो. देवेंद्र अहलवात, अनुज बालियान, नरेंद्र सिंह,छत्रपाल सिंह,देवराज सिंह आदि किसान नेता मौजूद रहे।

अपराधि अपराध करना छोड़ दे, वरना शहर छोड़ दे : नवनियुक्त थानाध्यक्ष किरण पाल सिंह

Image
 अपराधि अपराध करना छोड़ दे,  वरना शहर छोड़ दे : नवनियुक्त थानाध्यक्ष किरण पाल सिंह  रिपोर्टर  कामिल हसन उर्फ टिंकू धामपुर।शेरकोट।नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक किरण पाल सिंह ने शेरकोट थाने का चार्ज संभालते ही अपराधियों को कड़ी चेतावनी दे दी।उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया की कानून का सम्मान करने वाले प्रत्येक नागरिक का सम्मान करना उनका पहली प्राथमिकता है तथा कानून का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करना मक़सद है। उन्होंने लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर अपराधियों के बारे में मिलने वाली कोई भी सूचना तत्काल पुलिस को देने की बात कही तो वही उन्होंने बताया कानून का सम्मान करने वालों का पुलिस द्वारा पूरा सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस को जनता के सहयोग की पूरी आवश्यकता पड़ती है जनता के सहयोग के बिना पुलिस अधूरी है।नवनियुक्त थानाध्यक्ष किरण पाल सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि वे जनपद अलीगढ़ के रहने वाले हैं और जनपद के अफजलगढ़, हल्दौर, नगीना सहित अलग अलग थानों में

देवशील मेमोरियल का वार्षिकोत्सव नई दिल्ली में आयोजित होगा - रश्मि अभय

Image
 देवशील मेमोरियल का वार्षिकोत्सव नई दिल्ली में आयोजित होगा -  रश्मि अभय --------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- साहित्यिक एवं सामाजिक राष्ट्रीय संस्था 'देवशील मेमोरियल... एक संकल्प' का तृतीय वार्षिकोत्सव 11 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहा है।  देवशील मेमोरियल संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संस्था की संस्थापिका अध्यक्ष रश्मि अभय नें कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि उनकी संस्था दो साल कोरोना काल में अपने आरंभिक दौर में होने के बावजूद निरंतर साहित्य एवं सामाज की सेवा में सपर्पित रही है। अनाथाश्रम एवं वृद्धाश्रम के अलावा हर उस इंसान की सहायता की है जिन्होंने इनसे संपर्क किया। साथ हीं साथ अपने साहित्यिक मंच से संस्था नें नवांकुरों और लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकारों को साक्षात्कार एवं मुशायरे के जरिये दर्शकों एवं श्रोताओं से रूबरू करवाया है।      संस्थापिका रश्मि अभय ने कहा कि माता पिता को समर्पित ये संस्था हर कीमत पर उन लोगो के साथ खड़ी रहेगी जो अपने माता पिता के किसी सपने को पूरा करना चाहते हैं या

शीर्षक - बाबा भीमराव अंबेडकर को शत शत नमन

Image
 शीर्षक - बाबा भीमराव अंबेडकर को शत शत नमन ---------------------------------------------------------------- बाबा भीमराव अंबेडकर को शत शत नमन। लिखकर जिसने संविधान दिया नवजीवन।। बाबा भीमराव अंबेडकर को------------------।। वो धरती पर आये, महापुरुष बनकर। जिसने जीया जीवन, कांटों में चलकर।। लेकिन किया परहित में अर्पण जीवन। लिखकर जिसने संविधान दिया नवजीवन।। बाबा भीमराव अंबेडकर को-----------------।। वो मसीहा थे सच में, पिछड़ों - दलितों के। वो युगपुरुष थे धरती पर, नारी हितों के।। हर वर्ग के लिए किया जिसने विचार चिंतन। लिखकर जिसने संविधान दिया नवजीवन।। बाबा भीमराव अंबेडकर को----------------।। शिक्षा का दिया उन्होंने, सबको अधिकार। शिक्षा ही है जीवन के उद्धार का हथियार।। इसी शिक्षा से बदला जिसने सबका जीवन। लिखकर जिसने संविधान दिया नवजीवन।। बाबा भीमराव अंबेडकर को----------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)