स्कूली हो या ओपन, सभी खिलाडियों को एक समान खुराक भत्ता दिया जाये - धर्मेन्द्र गहलोत

 स्कूली हो या ओपन, सभी खिलाडियों को एक समान खुराक भत्ता दिया जाये - धर्मेन्द्र गहलोत


-------------------------------------------------------------

शिवगंज(राजस्थान) - राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला को ज्ञापन भेजकर स्कूली खिलाडियों एवं आॅपन खेल के खिलाडियों के खुराक भत्ते में असमानता को दूर कर समान खुराक भत्ता दिये जाने की मांग की।

राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने ज्ञापन में बताया कि राज्य में जब से गहलोत सरकार पदसीन हुई हैं तब से राजस्थान में खेलो एवं खिलाडियों का विशेष ध्यान रखते हुए खेल भावना को राज्य सरकार निरन्तर आगे बढाने का प्रयास कर रही हैं। साथ ही गहलोत सरकार ने खुराक भत्ते में भी पदासीन होते ही ओपन खेल के खिलाडियों के लिए दुगुनी वृद्धि कर जुनियर खिलाडियों के लिए 300 रूपये एवं सीनियर खिलाडियों के लिए 500 रूपये कर खिलाडियों के स्वास्थ्य का पुरा ध्यान रखते हुए खेल भावना को आगे बढाने का काम किया लेकिन स्कूली खिलाडियों के खुराक भत्ते में आज तक कोई वृद्धि नहीं किया जाना खिलाडी व खेलो में असमानता एवं दौहरे मानदण्ड को दर्शाता हैं। आज भी स्कूली शिक्षा के खिलाडियों को खुराक भत्ता सभी आयु वगर् के लिए एक समान बहुत ही न्यून 150 दिया जाना किसी भी स्थिति में उचित प्रतित नहीं होता हैं। साथ ही खुराक भत्ते में असमानता से खिलाडियों का मनोबल कम होना लाजमी है। वतर्मान परिवेश में सरकार खेलो को उत्सव के रूप में प्रयोग कर रही हैं ऐसे में खुराक भत्ते में असमानता खिलाडियों के लिए बहुत बडी समस्या हैं। जिन्हे तत्काल दूर कर जुनियर हो या सीनियर हो, स्कूली खेल हो या ओपन खेल हो सभी आयु वर्ग में एक समान खुराक भत्ता दिये जाने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत