भाकियू(अराजनेतिक) ने ज्ञापन सौंपकर उठाई आवारा पशुओं से छुटकारे की मांग

 भाकियू(अराजनेतिक) ने ज्ञापन सौंपकर उठाई आवारा पशुओं से छुटकारे की मांग


स्योहारा।बढ़ते आवारा पशुओं के आतंक व नुकसान से निजात के लिए  आज भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने  गन्ना समिति में आए बीडीओ को  एक ज्ञापन सोंपा,जिसकी जानकारी देते हुए ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि क्षेत्र,खेत व खलिहानों में बढ़ रही आवारा पशुओं की तादाद व उनके द्वारा किसानों के हो रहे नुकसान से किसान वर्ग तंग आ चुका है इसलिए अतिशीघ्र इनका इंतेज़ाम किया जाए अन्यथा 15 दिन बाद सभी आवारा पशुओं को लाकर ब्लाक परिसर में भर दिया जाएगा व आंदोलन भी किया जाएगा ।जिसका ज़िम्मेदार केवल लापरवाह प्रशासन होगा।

इस मौके पर लोकेंद्र सिंह,चो. देवेंद्र अहलवात, अनुज बालियान, नरेंद्र सिंह,छत्रपाल सिंह,देवराज सिंह आदि किसान नेता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत