विश्व रिकॉर्ड में शामिल हुआ देशभर के कवियों का नाम

 विश्व रिकॉर्ड में शामिल हुआ देशभर के कवियों का नाम


----------------------------------------------------------------

पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- बुलन्दी साहित्यिक संस्था के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति अंतरराष्ट्रीय द्वारा आयोजित विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन में सहभागिता कर विश्व रिकॉर्ड में देशभर के विभिन्न कवियों ने काव्य पाठ किया जिसमें नीलेश कुमार पीलीभीत,  रिंकू निगम दिल्ली, नवीन आर्या आगरा,  सुरभि खनेडा़ चमोली,अक्षिता रावत नंदप्रयाग, ममता नेगी चमोली, सत्यार्थ दीक्षित जलालाबाद, पवन मेहरोत्रा रूद्रपुर, अमित वर्मा,मातृका बहुगुणा देहरादून, शोभा तिवारी कोटाबाग, नेहा ‌त्रिपाठी बेतालघाट, रविकांत यादव ग्वालियर, हारून राशिद बनारस, अनामिका चौकसे नरसिंहपुर आदि  ने शामिल होकर अपने शहर का गौरव बढ़ाया।

मीडिया प्रभारी वर्मा के बताया कि यह कवि सम्मेलन 21 अगस्त 2022 से 6 सितंबर 2022 तक अनवरत 400 घण्टे चला था जिसमें विश्व के 35 देशों के कवियों सहित कुल 3970 कवियों ने प्रतिभाग किया था l अनवरत 400 घण्टे चलने वाले इस रिकॉर्ड को इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड द्वारा विश्व रिकार्ड में दर्ज़ किया गया है l इस वर्ल्ड रिकार्ड कार्यक्रम का प्रसारण ऑस्ट्रेलिया ,कनाडा, न्यूजीलैंड, अमेरिका के स्थानीय चैनलों पर भी किया गया था l 

  बताते चले विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन का रिकॉर्ड बुलंदी संस्था के नाम पिछले वर्ष 207 घण्टे दर्ज था बुलंदी संस्था ने इस वर्ष 400 घण्टे अनवरत कार्यक्रम चला अपना ही रिकार्ड तोड़ कर नया विश्व कीर्तिमान बना दिया है l संस्था उत्तराखंड राज्य के बाजपुर शहर से संचालित होती है l जिसके संस्थापक उत्तराखंड के युवा कवि बादल बाज़पुरी एवं संरक्षक वरिष्ठ कवि पंकज शर्मा है l सभी कलाकारों  को इस कार्यक्रम के प्रतिभाग करने एवं हिंदी साहित्य को समृद्ध करने हेतु संस्था द्वारा साहित्य गौरव सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत