स्योहारा । नगर के आर एस पी इंटर कॉलेज में रविवार की प्रातः 9:00 बजे से राष्ट्रीय भाषा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा ने सुब्रमण्यम भारती के बारे में जानकारी दी ।

 स्योहारा ।  नगर के आर एस पी इंटर कॉलेज में रविवार की प्रातः 9:00 बजे से राष्ट्रीय भाषा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा ने सुब्रमण्यम भारती के बारे में जानकारी दी ।


इसी के साथ-साथ स्काउट अध्यापक रामसेवक द्वारा सुब्रमण्यम स्वामी तथा भाषा और संविधान के बारे में अनुच्छेद 345 के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

जीवविज्ञान अध्यापक के पी पुष्पक  ने बताया कि आजादी के समय हमारे यहां 14 भाषाएं  थी जिन्हें बढ़ाकर अब 22 कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हिंदी और उर्दू को भी महत्वपूर्ण भाषा का दर्जा दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि भारती जी एक प्रखर तमिल कवि ,पत्रकार ,समाज सुधारक थे वह जातिवादी में विश्वास नहीं करते थे।

 उन्होंने जाति प्रथा समाप्त कराने के लिए अनेक कविताएं लिखी।  इस मौके पर भूगोल अध्यापक रमेश सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।

कार्यक्रम का संचालन खेल अध्यापक विजेंद्र सिंह ने किया इस मौके पर एनएसएस अधिकारी वीरेंद्र सिंह, अनुज रस्तोगी ,शरद वर्मा, रघुवीर सिंह, रामसेवक, मनोज दुबे, डालचंद, एनसीसी लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, बलवंत सिंह , उपेस कुमार गौतम वंदना देवी, प्रेम देवी आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत