स्योहारा।स्थानीय शुगरमिल द्वारा पर्ची न मिलने और सरकार द्वारा गन्ने का रेट न निर्धारित होने पर रोष जताते हुए

 स्योहारा।स्थानीय शुगरमिल द्वारा पर्ची न मिलने और सरकार द्वारा गन्ने का रेट न निर्धारित होने पर रोष जताते हुए


अखिल भारतीय किसान सभा ने गन्ना समिति में जाकर धरना दिया और एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम भेजते हुए मांग उठाई है कि किसानों को गेहूं बुआई के लिए समय देने के लिए अतिशीघ्र ज़्यादा गन्ने की पर्चियां दी जाएं,किसानों के बन्द सट्टे को सुचारू किया जाए,गन्ने का रेट 450रु प्रति कुंटल निर्धारित किया जाए,मिल गेट से 50 प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए,व बिजली आपूर्ति निर्धारित की जाए।

इस मौके पर कामरेड इसरार,फरीद अहमद,मो तय्यब, मो,आरिफ,जमील,रामबहादुर,दौलत सिंह,इंड्र कुमार,अभिषेक यादव आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत