आध्यात्मिक साहित्यिक संस्था काव्यधारा रामपुर द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन

 आध्यात्मिक साहित्यिक संस्था काव्यधारा रामपुर द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन


----------------------------------------------------------------

बारां(राजस्थान)- रविवार 25 दिसंबर 2012 को आध्यात्मिक साहित्यिक संस्था काव्यधारा रामपुर ,उत्तर प्रदेश की उत्तराखंड प्रांतीय शाखा रुद्रपुर श्री रामेश्वर सिंह के निवास डायनामिक कॉलोनी रुद्रपुर पर तुलसी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जयंती के उपलक्ष में श्री जितेंद्र कमल की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी आयोजित की गयी। 

बुलन्दी साहित्य संस्था के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष श्री जितेंद्र कमल आनन्द, मुख्य अतिथि श्री रामेश्वर सिंह,विशिष्ट अतिथि द्वय श्री सुबोध शर्मा व श्री राम रतन यादव  ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया । 

तत्पश्चात काव्य गोष्ठी का शुभारंभ हल्द्वानी से आई कवयित्री  डाॅ गीता मिश्रा 'गीत' ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर काव्य गोष्ठी का शुभारंभ किया इस अवसर पर भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । काव्य गोष्ठी में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से रचनाकार उपस्थित हुए । सभी रचनाकारों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई, पंडित मदन मोहन मालवीय, गुरु गोविंद सिंह व माँ तुलसी जयंती पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की । इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रामेश्वर सिंह एवं श्रीमती दया सिंह जी और कवि सुबोध कुमार शर्मा एवं विवेक बदल बाजपुरी तथा डॉ उमाशंकर साहिल 'कानपुरी ' को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । खटीमा से आये रामरतन यादव "रतन" ने 

सरहद पे कभी देश की टिकने नहीं देंगे ,

दुश्मन को  कहीं  राह  भी ,मिलने नहीं देंगे |

माँ भारती के बेटों से  बचके न जायगा, 

मारेंगे खोज-खोज के ,छिपने नहीं देंगें ।।

गीता मिश्रा जी, हल्द्वानी नेगीतिका -'धीर रख मन भटक मत,तू गह चरण श्रीराम के। शुद्ध कर आत्मा स्वयं,तब जा शरण श्री धाम के।।' चन्दौसी से डाॅ रीता ने -'हरा भरा है उपवन मेरा ,जहाँ हँसता है नित सवेरा ' रचना पढ़ी ।

रामपुर से आए कवि राम किशोर वर्मा ने यह पंक्तियां प्रस्तुत की - कोई प्रधान नहिं हुआ, जैसे अटल महान । भारत की पहचान थे ,अटल देश पहचान ।।

मीडिया प्रभारी वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर रामपुर से ओंकार सिंह विवेक ,रागिनी गर्ग, रश्मि चौधरी, राजवीर सिंह, सुरेंद्र अश्क, लालकुआँ से सत्यपाल सिंह सजग, उमाशंकर साहिल , गदरपुर से सुबोध कुमार शर्मा , बाजपुर से विवेक बादल बाजपुरी, सुशील कुमार ,मुक्ता चंदेल ,हेमेंद्र कुमार ,याशिका ,राकेश ,सरिता, पुष्प चौहान, मनस्वी ,कृष्ण दत्त शर्मा, जोगिंदर सिंह, नीलम आदि उपस्थित रहे । अंत में संस्था अध्यक्ष श्री जितेंद्र कमल आनंद जी ने सभी उपस्थित कवियों का आभार व्यक्त किया । काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन सुश्री पुष्पा जोशी प्राकाम्या' ने  किया ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत