स्योहारा। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश सरकार की सहायता से शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ में आयोजित

 स्योहारा।  राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश सरकार की सहायता से शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ में आयोजित


आयोजित 51वी राज्य स्तरीय जवाहरलाल नेहरू विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में आर एस पी इंटर कॉलेज के छात्र कुंदन यादव और अनमोल कुमार ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर मुरादाबाद मंडल और जनपद का नाम रोशन किया है ।

यह जानकारी देते हुए विज्ञान अध्यापक मोहन दीक्षित ने बताया कि दोनों छात्रों का प्रोजेक्ट राज्य स्तर पर बुद्धिजीवी वैज्ञानिकों, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी तथा अन्य पैनल के द्वारा देखा गया।

 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चली इस प्रतियोगिता में लगभग 18 मंडलों के 500 से भी अधिक छात्र छात्रा अपने मॉडल लेकर यहां उपस्थित हुए थे ।

जिसमें परिवहन वाचार मॉडल जो कि कक्षा 12 के छात्र कुंदन यादव, अनमोल कुमार ने बनाया था उसे द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। छात्रों की सफलता पर विद्यालय की प्रबंधक रानी संयोगिता सिंह, प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा , कक्षा अध्यापक कांता प्रसाद पुष्पक तथा स्टाफ ने छात्रों और विज्ञान अध्यापक मोहक दीक्षित को बधाई दी है। शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो ने भी दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उनकी सफलता पर नाज किया है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत