स्योहारा।गन्ना समिति के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत हुई पंचायत अध्यक्षता पृथ्वी सिंह ने की और संचालन योगेंद्र सिंह ने किया।

 स्योहारा।गन्ना समिति के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत हुई पंचायत अध्यक्षता पृथ्वी सिंह ने की और संचालन  योगेंद्र सिंह ने किया।


 पंचायत में किसानों के मुद्दों के साथ-साथ 15 नवंबर  से लापता  नाबालिक लड़की की बरामदगी की मांग उठाई।जिसके लिए सीओ इंदु  सिद्धार्थ को ज्ञापन सौंपा जिसके माध्यम से बताया  नाबालिक लड़की को जल्द बरामद कराएं जिससे एक गरीब परिवार को न्याय मिल सके। सीओ इंदु  सिद्धार्थ ने पंचायत में भरोसा दिलाया कि जल्द लड़की की बरामदगी  कराई जाएगी।

इस प्रकरण के अलावा पंचायत में किसानों को संबोधित करते हुए गजेंद्र सिंह टिकैत ने कहा स्योहारा क्षेत्र के किसानों को पर्ची इंडेंट कम मिल रहा है जिसे बढ़ाया जाए शुगर मिल प्रेसमेंट  खाद के रेट बढ़ाए गए हैं लेकिन किसानों की मांग है बेसिक कोटे के हिसाब से किसानों को  खाद फ्री मिले।

साथ ही उन्होंने कहा किसानों के गन्ने के सट्टो  में संशोधन के लिए साइड महीने में दो बार खुले  जो अभी एक बार खुल रही है  जिससे किसान काफी परेशान है।

4 किसानों के सट्टे बंद है जिनके कैलेंडर में  जीरो आ रहा है उनको जल्द ठीक कराया जाए।

शुगर मिल की ओर से आए गन्ना प्रबंधक बलवंत सिंह आश्वासन दिया किसानों की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा।

गांव में सफाई कर्मी कार्य ठीक से नहीं कर रहे उसके लिए खंड विकास अधिकारी को पंचायत में बुलाया गया उन्होंने आश्वासन दिया जल्द ही इसमें कार्यवाही की जाएगी। आवारा पशुओं के लिए दूसरी गौशाला का निर्माण  बीच में रुका हुआ था उसे जल्द निर्माण  कराने का आश्वासन दिया।

 गजेंद्र सिंह ने आगे कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर विकास चौधरी, अमित चौधरी ,नृपेंद्र राणा, नीटू यादव, भारत सिंह चमन सिंह सोहित अहलावत भूपेंद्र सिंह सुखबीर सिंह भूपेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत