राष्ट्रीय रत्न सम्मान से सम्मानित हुए साहित्यकार गुरुदीन वर्मा

 राष्ट्रीय रत्न सम्मान से सम्मानित हुए साहित्यकार गुरुदीन वर्मा


----------------------------------------------------------------

पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- पिण्डवाड़ा के नांदिया ग्राम में नियुक्त शिक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार वर्मा को राष्ट्रीय रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है।

        साहित्यकार वर्मा ने मीडिया को बताया कि यह पुरस्कार उनको 30 नवम्बर 022 को एमटीटीवी इंडिया डिजिटल मीडिया चैनल,अजमेर(राजस्थान)द्वारा प्रदान किया गया जो उनको साहित्यिक क्षेत्र में उल्लेखनीय गतिविधियों के आधार पर प्रदान किया गया है।

      वर्मा ने कहा कि पिछले एक वर्ष में अब तक उनको 100 से ज्यादा सम्मान पत्र उनकी साहित्यिक क्षेत्र में गतिविधियों के आधार पर प्रदान किये जा चुके हैं।

         साहित्यकार वर्मा को यह पुरस्कार मिलने पर उनके शिक्षक साथियों, साहित्यकारों एवं उनके जिले के निवासियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

     ज्ञात हो कि शिक्षक गुरुदीन वर्मा बारां जिले के मूलनिवासी हैं और उनके द्वारा अब तक 2800 से ज्यादा काव्य रचनायें लिखी जा चुकी है तथा वर्मा की काव्य रचनाओं की 6 एकल काव्य पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत