गोमती साहित्य रत्न से सम्मान से सम्मानित हुए बादल बाजपुरी -------------------------------------------------------------- बारां(राजस्थान)- मोहम्मदी लखीमपुर खीरी , उत्तर प्रदेश में रविवार 25 दिसम्बर की रात राष्ट्रीय साहित्य समागम एवं सम्मान समारोह का आयोजन गिरीराज पैलेस के किया गया l उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी साहित्य को समर्द्ध करने एवं दो बार विश्व का सबसे बड़ा वर्च्युअल कवि सम्मेलन आयोजित कर 400 घण्टे का अनवरत एवं अटूट रिकार्ड बनाने पर वाले शहर के युवा राष्ट्रीय कवि एवं बुलन्दी साहित्यिक संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी को गोमती साहित्य रत्न सम्मान से सम्मनित किया गया l बुलन्दी साहित्य संस्था के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार यह सम्मान कथाकुंज साहित्य सेवा परिषद की तरफ़ से कार्यक्रम संयोजक गोविंद गुप्ता एवं दर्ज़ा राज्य मंत्री लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दिया गया l एक लंबे अरसे से बादल बाजपुरी साहित्य जगत में स्थापित कवियों की सूची में आते हैं l दूरदर्शन उत्तराखंड ,यू.पी. आकाशवाणी सहित कई प्रतिष्ठित टी. वी चैनलों से काव्य पाठ कर चुके हैं l व अंतरराष्ट्रीय सैकड़ो राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित भी हो चुके हैं l साथ ही साथ दो विगत दो वर्षों से विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन को आयोजित करवा दो बार विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं बाजपुर के बादल l

 गोमती साहित्य रत्न से सम्मान से सम्मानित हुए बादल बाजपुरी 


--------------------------------------------------------------

बारां(राजस्थान)- मोहम्मदी लखीमपुर खीरी , उत्तर प्रदेश में रविवार 25 दिसम्बर की  रात राष्ट्रीय साहित्य समागम एवं सम्मान समारोह  का आयोजन गिरीराज पैलेस के किया गया l उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी साहित्य को समर्द्ध करने एवं दो बार विश्व का सबसे बड़ा वर्च्युअल कवि सम्मेलन आयोजित कर 400 घण्टे का अनवरत एवं अटूट रिकार्ड बनाने पर वाले शहर के युवा राष्ट्रीय कवि एवं बुलन्दी साहित्यिक संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी को गोमती साहित्य रत्न सम्मान से सम्मनित किया गया l 

बुलन्दी साहित्य संस्था के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार यह सम्मान कथाकुंज साहित्य सेवा परिषद की तरफ़ से कार्यक्रम संयोजक गोविंद गुप्ता एवं दर्ज़ा राज्य मंत्री लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दिया गया l एक लंबे अरसे से बादल बाजपुरी साहित्य जगत में स्थापित कवियों की सूची में आते हैं l दूरदर्शन उत्तराखंड ,यू.पी. आकाशवाणी  सहित कई प्रतिष्ठित टी. वी चैनलों से काव्य पाठ कर चुके हैं l व अंतरराष्ट्रीय सैकड़ो राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित भी हो चुके हैं l साथ ही साथ दो विगत दो वर्षों से विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन को आयोजित करवा दो बार विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं बाजपुर के बादल l

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत