Posts

Showing posts from January, 2022

केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र*

Image
 *केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र* - श्रीमान् मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत सरकार, नई दिल्ली । विषय : विधानसभाओं के चुनाव में एक्जिट पोल पर रोक का स्वागत तथा चुनाव को प्रभावित करने वाले अन्य कार्यों पर रोक के संदर्भ में सुझाव । महोदय,         उक्त संदर्भ में कुछ अन्य सुझाव भी प्रेषित है। जो निम्नांकित है। 1- सम्पूर्ण चरण के मतदान तक जातीय एवं साम्प्रदायिक आधार पर समीक्षा, मतदान की अपील से सामाजिक एकता एवं अखंडता की संवैधानिक-व्यवस्था पर आघात लगता है। अतः इस तरह की समीक्षा और अपीलों पर रोक लगाई जाए। 2-उक्त अवधि तक किसी भी सम्प्रदाय द्वारा राजनीतिक-सभा, बैठक तथा राजनीतिक दखलंदाजी की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। इससे संविधान के सर्व-धर्म समभाव को आघात लगता है। 3-जातीय/साम्प्रदायिक आधार पर होने वाली किसी भी बैठक की अनुमति न दी जाए। ऐसे कार्यों को कदाचार की श्रेणी में घोषित किया जाए। 4-गम्भीर अपराध में विचाराधीन प्रत्याशियों के पोस्टरों, बैनरों में उनके चित्र लगाने पर रोक लगाई जाए। इनके फोटो से समाज में दहशत फैलता है तथा लोग भयाक्रांत होते हैं। 5-दूसरी बार आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशी को

सफेदपोश व पुलिस की नाक के नीचे पनप रहा जुए का अड्डा*

Image
 **सफेदपोश व पुलिस की नाक के नीचे पनप रहा जुए का अड्डा*   *आचार संहिता के बाद भी *सफेदपोशो की आड़ में जुआ माफिया सक्रिय* *जुआ माफियाओं पर नकेल कसने में पुलिस दिख रही अक्षम* मीरजापुर। पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद भी नहीं बंद हो पा रहे हैं नगर के कुछ ऐसे नामचीन लोग हैं जो पुलिस की डायरी में जुआ संचालक के नाम से बंद है। जिनकी तलाश में पुलिस आज भी निगाहें बिछाए बैठी है जो पुलिस विभाग की आंख की किरकिरी बने बैठे हुए हैं। जिनकी तलाश में पुलिस विभाग काफी सक्रिय है और उन जुआ संचालकों को पकड़ने के लिए आए दिन छापेमारी कर रही है। लेकिन ऐसा लगता है कि पुलिस की नेटवर्किंग के आगे जुआ माफिया एक कदम आगे दिख रहे हैं। सूत्रों की माने तो उन जुआ माफियाओ  का  नाम पुलिस की जुबान पर है लेकिन ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद वह पुलिस की पहुंच से कोसों दूर निकल जाते हैं। इन जुआ माफियाओं से आखिर पुलिस हर बार शिकस्त क्यों खा रही है क्या पुलिस विभाग की मुखबिरी सूचना ध्वस्त हो गई है या कुछ और कारण है यह तो पुलिस विभाग ही बता सकती है। लेकिन जिस तरह पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है लगता है जल्द ही यह दुआ माफिया प

वोट देना हर नागरिक का फर्ज डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा*

Image
 *वोट देना हर नागरिक का फर्ज डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा* स्योहारा यूपी सहित पांच राज्यों में चल रही चुनावी सरगर्मियों के बीच आजकल जहां आमजन इसी मुद्दे पर व्यस्त है तो मतदान के लिए वही लोग वोट डालने में लापरवाही करते हैं जिन को जागरूक करते हुए व सभी में वोट देने की अपील करते हुए नगर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि वोट हम सबका एक बेशकीमती  वो हथियार है जिसके बलबूते पर देश की आवाम ऐसी सरकार और जनप्रतिनिधि चुनती है जोर देश प्रदेश व हमारे क्षेत्र को उन्नति की ओर अग्रसर करती है इसलिए अपने मत का सही उपयोग करते हुए वोट जरूर दें साथ ही वोट देते समय अपने प्रत्याशी में जाति धर्म नहीं देखे बल्कि उसकी काबिलियत और उसकी शिक्षा और उसकी क्षेत्र व आवाम के प्रति निष्ठा देखें क्योंकि हमें धर्म में जाति में बांटने वाला जनप्रतिनिधि हमें विकास नहीं बल्कि विनाश ही दे सकता है जबकि शिक्षित व काबिल जनप्रतिनिधि हमें शिक्षा इलाज बिजली पानी सड़क व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करते हुए सरकार के सामने अपने क्षेत्र की जरूरतों को भी उठाने में समक्ष होगा इसलिए हम सबको मतदान भी जरूर करना है औ

अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि मतदान भी एक महादान ही है

Image
 स्योहारा। यूपी सहित 5 राज्यो में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में मतदाताओ को ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करने की अपील करते हुए समाजसेवी व व्यापारी नेता अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि मतदान भी एक महादान ही है क्योंकि हम आप सब मिलकर जब अपने कीमती वोट से जब एक शिक्षित,ईमानदार और ज़मीन से जुड़े प्रतिनिधि को चुनते हैं तो वो जीतकर हमारे क्षेत्र व समाज का विकास करता है और हमारे सुख दुख का भागीदार भी बनता है,इसलिए सब काम छोड़कर सबसे पहले हमें मतदान करना चाहिए। साथ ही अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि हमे वोट जाती धर्म देखकर नही बल्कि उमीदवार की काबिलियत देखकर करना चाहिए,क्योंकि चुनाव के समय मे कुछ उम्मीदवार हमे जाती धर्म और मस्जिद मन्दिर के नाम पर तो कभी बीते हुए दंगो या बवाल के नाम पर भड़का कर वोट मांगेंगे,लेकिन ऐसे लोगो से हमे सावधान रहकर वोट देना है क्योंकि उनके पास कोई विकासी मुद्दा नही होगा और आमजन को नफरत और दंगा नही बल्कि अस्पताल, शिक्षा,सड़क, बिजली,पानी चहिये। इस लिए बहुत सोच समझ कर और काबिल उम्मीदवार को ही अपना वोट दें।

लक्ष्य कॉलेज के होनहार छात्र वैभव राणा दीक्षांत समारोह में हुए सम्मानित

Image
लक्ष्य कॉलेज के होनहार छात्र वैभव राणा दीक्षांत समारोह में हुए सम्मानित स्योहारा।महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में आयोजित दिक्षांत समारोह में कुलाधिपति ,कुलपति अनिल कुमार शुक्ला एवं सघं लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष  के मार्ग दर्शन में  लक्ष्य  पी जी कॉलेज स्योहारा के  छात्र बैभव राणा पुत्र  ओम प्रकाश राणा निवासी जेतरा (धामपुर) को एमएससी रसायन विज्ञान  में विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक आने पर गोल्ड मेडल देकर सम्मानित  किया गया। वैभव की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार चौहान प्रबंधक अनुराग चौहान ने  उन्हें बधाई दी है। उनका कहना है कि वैभव के इस गौरव भाई कार्य से जनपद बिजनौर और उनके महाविद्यालय का नाम रोशन हुआ है। वैभव को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

किसानों से बदसलूकी पर केनरा बैंक मैनेजर का भाकियू ने किया घेराव।

Image
किसानों से बदसलूकी पर केनरा बैंक मैनेजर का भाकियू ने किया घेराव।  स्योहारा।केनरा बैंक मैनेजर धीरज  किसानों के गन्ना भुगतान को  भेजने में 20 दिन लगा देते हैं यह आरोप भारतीय किसान यूनियन ने बैंक प्रबंधक पर लगाया है ।   ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि गन्ना समिति से सभी बैंकों का पैसा केनरा बैंक में पहुंचता है। जब वह किसानों के गन्ना भुगतान के बारे में पूछने जाते हैं कि हमारा गन्ने का पैसा आया है या नहीं तो बैंक मैनेजर आनाकानी करता है। इसी प्रकरण को लेकर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में शनिवार को बैंक मैनेजर का घेराव किया। किसानों ने बैंक के बाहर गेट पर प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बैंक मैनेजर को बैंक के बाहर बुलाकर वार्ता हुई।  वार्ता के दौरान चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत ने  मैनेजर को हङकाते  हुए कहा सबसे पहले किसानों के प्रति अपना व्यवहार ठीक करो और समय से किसानों का पैसा सभी बैंकों में समय से पहुंचने पर सहमति बनी।  इस अवसर पर पीतम सिंह यादव, अनुज बालियान, देवेंद्र सिंह, त्रिवेंद्र सिंह, विकास चौधरी ,अवनीश कुमार, भोले सिंह, ओमप्रकाश सिंह

प्रदेश सचिव अबरार मलिक ने नूरपुर प्रत्याशी को भेंट की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर

Image
 प्रदेश सचिव अबरार मलिक ने नूरपुर प्रत्याशी को भेंट की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अबरार मलिक व उनकी टीम ने नूरपुर विधानसभा प्रत्याशी के लिए झोंकी ताकत बुढनपुर। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी राम अवतार सैनी ने क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू कर दिया है। और साथ में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अबरार मलिक व उनकी टीम नूरपुर विधानसभा प्रत्याशी के साथ लगातार कार्य कर रही है। और भाजपा सरकार के जुर्म के खिलाफ आवाज उठाने व सपा सरकार बनवाने के लिए बोट का आव्हान यूथ ब्रिगेड टीम का किया जा रहा है।  प्राप्त समाचार के अनुसार सपा के नूरपुर विधानसभा प्रत्याशी राम अवतार सैनी ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अबरार मलिक के साथ हरोली, मंगल खेड़ा, कासमाबाद,बुढ़नपुर,रसीदपुर, पाइंदापुर,पट्टी,लंबाखेड़ा,माहुपुरा,कुरी बांगर आदि गांव में ग्रामों का दौरा किया। दौरे के दौरान सपा सरकार वोट देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया गया। इस दौरान मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अबरार मलिक के आवास बुढ़नपुर पर नूरप

भाजपा नेता योगेश त्रिपाठी की माता की तेरहवीं/शांति भोज मे पहुंचे देश के दिग्गज नेता

Image
 भाजपा नेता योगेश त्रिपाठी की माता की  तेरहवीं/शांति भोज मे पहुंचे देश के दिग्गज नेता बिजनौर से अविनाश जोशी भी पहुंचे स्योहारा-भारतीय जनता पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी भारतीय जनता पार्टी श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व भारतीय जनता पार्टी बागपत विधानसभा के प्रभारी  योगेश त्रिपाठी  की माता जी की तेरहवीं/  शांति भोज  में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहा केंद्र तथा प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री सांसद विधायक जिला अध्यक्ष प्रभारी प्रदेश के अनेक  जिलों से  अनेक क्षेत्रों से पदाधिकारी गण पधारे योगेश त्रिपाठी  के निज निवास राधा कुंज ब्रिज विहार गाजियाबाद में भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह  सिंह  प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश के प्रदेश महामंत्री संगठन आदरणीय चंद्रशेखर  कृषि अनुसंधान परिषद के चेयरमैन कैप्टन विकास गुप्ता महिला मोर्चा की प्रभारी गाजियाबाद महानगर से विधायक सांसद अनेक लोगों का जमावड़ा रहा जनपद बिजनौर से जिला अध्यक्ष  सुभाष वाल्मीकि के आदेशानुसार

स्वतंत्रता संग्राम में शहीदो के स्मृति में जनपद के सभी कार्यालयों में रखा गया दो मिनट मौन धारण

Image
 स्वतंत्रता संग्राम में शहीदो के स्मृति में जनपद के सभी कार्यालयों में रखा गया दो मिनट मौन धारण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों ने किया माल्यार्पण मीरजापुर 30 जनवरी 2022- भारत सरकार के दिशा निर्देशो के अनुपालन में आज पूर्वान्ह 11 बजे जनपद के सभी कार्यालयों में कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणो की आहूति देने वाले शहीदो की स्मृति में 02 मिनट मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गयी। आयोजित कार्यक्रम के क्रम में मण्डलायुक्त कार्यालय में आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल श्री योगेश्वर राम मिश्र एवं आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा सभा कक्ष में मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी।  जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा मौन धारण किया गया। शहीदो की स्मृति में विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा तथा जिला सूचना कार्यालय सहित जनपद के सभी तहसीलों, विकास खण्डों में भी 02 मिनट का

प्राथमिक विद्यालय व ग्राम सभा के सभी शौचालय में लटक रहा है ताला*

Image
 *प्राथमिक विद्यालय व ग्राम सभा के सभी शौचालय में लटक रहा है ताला*   *मुहं चिढा़ता आदर्श ग्राम पंचायत बीबीपुर के आंगनबाडी़ का शौचालय*   *बलिया*   स्थानीय थाना क्षेत्र चितबडा़गांव अन्तर्गत ग्राम पंचायत बीबीपुर में मात्र एकलौता प्राइमरी विधालय है और उस विधालय प्रांगण में आँगनबाड़ी केन्द्र तथा विधालय के बाउंडरी वाल से सटे सार्वजनिक शौचालय बने हुए लगभग एक साल हो गया है लेकिन दुर्भाग्य हैं इस आदर्श ग्राम पंचायत का कि जहां पर शौचालय में ताला लगा रहता है भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता मिशन अभियान के तहत सभी जगह हर घर स्वच्छता के तहत शौचालय बनाया गया लेकिन ताला के वजह से सार्वजनिक शौचालय के साथ ही आँगनबाड़ी केन्द्र तथा प्राइमरी पाटशाला के बच्चों को खुल्ले में शौच करना पड़ रहा है । इस व्यवस्था को लेकर युवा समाजसेवी सुशील सिंह कड़ा प्रतिक्रिया दी है श्री सिंह ने कहा कि इस पर इस क्षेत्र के विधायक व सरकार के मंत्री का ध्यान नहीं पड़ता है और नही प्रधान के साथ ही ग्राम पंचायत के मौसमी समाज समाज सेवीयों का इन लोगों का आँखों पर पट्टी लगी रहती है और जब चुनाव आता है तो अपने आप को समाज सेवी गिनात

दोस्तों के नाम की शाम

Image
 दोस्तों के नाम की शाम ******************** आइए!कुछ करते नहीं तो बस इतना करते हैं, एक शाम दोस्तों के नाम करते हैं, मौज मस्ती के बजाय कुछ अलग करते हैं, सारे दोस्त मिलकर अभियान चलाते हैं। नगर में असहायों के लिए  कुछ काम करते हैं, दोस्ती की शाम को यादगार करते  हैं, भलाई और मानवता के  कुछ काम करते हैं एक नई मिसाल बनाते हैं। गैरजिम्मेदार नहीं हैं हम सब ये सबको दिखाते हैं। सबसे अहम तो यह है कि मानव हैं तो मानवता के लिए कुछ काम भी करते हैं, दोस्तों के नाम की शाम को हम सब यादगार बनाते हैं। सुधीर श्रीवास्तव  गोण्डा, उ.प्र. 8115285921

जुआ माफिया सक्रिय, पुलिस परेशान*

Image
 *जुआ माफिया सक्रिय, पुलिस परेशान*   *कई बार छापेमारी के बाद भी पुलिस से कोसों दूर जुआ माफिया* *आखिर जिले के वह कौन नेता है जिनके भरोसे जुआ माफियाओं की नैया हो रही पार* मीरजापुर।गणेश गंज मोहल्ले में जुए के अड्डे पर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद जुआ माफिया रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। सूत्रों की माने तो जुआ माफियाओं का कहना है कि पुलिस एक जगह जुआ बंद करवाएगी हमें जुआ खिलाने के लिए कई जगह है यहां नहीं कहीं और सही यह तो वही कहावत हो गई पुलिस अगर डाल डाल तो हम पात पात। जहां एक तरफ पुलिस जुए के कई जगहों पर छापेमारी कर जुआ माफियाओं को दबोच ने के फिराक में है लेकिन हर बार पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। जिस जगह पुलिस की छापेमारी होती है उस स्थान को बदलकर  यह जुआ माफिया दूसरे कई स्थानों को बदल बदल कर जुआ का संचालन बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। इस जुआ के खेल में कई जिलों के जुआरी शामिल होते हैं जो लाखों लाखों रुपए का बुक लगाते हैं। गणेशगंज मोहल्ले में हुई छापेमारी के बाद अब यह जुआ संचालक चील्ह थाना क्षेत्र के सिमरा जंगल हनुमान मंदिर के पास व विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा पह

उमेर के घर एसआई शहजाद अली ने 82 का नोटिस चस्पा किया

Image
 उमेर  के घर एसआई शहजाद अली ने 82 का नोटिस चस्पा किया स्योहारा-माननीय न्यायालय के आदेश पर  थाना क्षेत्र स्योहारा के मोहल्ला अफगानान कस्बा सहसपुर थाना स्योहारा वांछित अभियुक्त के घर पर पुलिस ने 82 का नोटिस चस्पा किया यदि वांछित अभियुक्त उमेर पुत्र नसरुद्दीन नियत समय पर हाजिर नहीं हुआ तो पुलिस द्वारा कुर्की की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी जानकारी देते हुए एसआई शहजाद अली थाना कोतवाली शहर बिजनौर ने बताया की मोहल्ला अफगानान कस्बा सहसपुर उमेर पुत्र नसरुद्दीन की अपराध संख्या 860 /21धारा 366,328,376D,323,506 IPC के के अधीन दंडनीय एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध क्या है वांछित अभियुक्त उमेर 25/02/2022 को न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होता है तो उसके घर  कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका का स्थापना दिवस समारोह संपन्न

Image
 सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका का स्थापना दिवस समारोह संपन्न      सामायिक परिवेश हिंदी पत्रिका का स्थापना दिवस समारोह का ऑनलाईन आयोजन दिनांक 27जनवरी 2022 को संध्या 4.00 बजे गुगल मिट पर किया गया जिसका केंद्र पटना बिहार था।  मुख्य अतिथि के रूप में संस्था एवं पत्रिका की प्रधान संपादक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ममता मेहरोत्रा जी ने अपने संबोधन में कहा कि  आज 11 साल पहले संस्था को स्थापना किया गया था मगर संस्था और पत्रिका  आज राष्ट्र ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल हुई है । सामाजिक कार्यों से लेकर साहित्यिक कार्यों का निरन्तर निर्वाहन किया जा रहा है ।पत्रिका का नियमित डिजिटल और हार्ड कॉपी मे प्रकाशन किया जा रहा है। सामयिक परिवेश क्लब पटना की सचिव विभा जी ने अपने कार्यों के बारे में विस्तार से बताया ।दोनों  अतिथियों ने पत्रिका के  संपादक सह राष्ट्रीय सलाहकार सह सभा अध्यक्ष की प्रसंशा करते हुए कहा कि श्याम कुंवर भारती की मेहनत और लगन से पत्रिका का पूरे देश भर में प्रचार प्रसार हो रहा है ।हजारों साहित्यकार पत्रिका के साथ जुड़कर पत्रिका के प्रकाशन मे सहयोग कर रहे। नित्य ऑ

कार्यकर्ता सग सीएम कार्यक्रम में पहुंचे अविनाश जोशी

Image
 कार्यकर्ता सग सीएम कार्यक्रम में पहुंचे अविनाश जोशी स्योहारा- अविनाश जोशी क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रमुख श्रम प्रकोष्ठ भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सकुशल बनाने के लिए  धामपुर पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया तथा साथ ही उन्होंने   कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की अविनाश जोशी ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि भाजपा हर वर्ग को लेकर चल रही है तथा भाजपा सरकार गरीबों की मदद कर रही हैं इसमें कोई दो राय नहीं भाजपा सरकार हर वक्त गरीब मजदूर किसानों के साथ है तथा उनसे कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं किसी भी गरीब मजदूर की आवाज को भाजपा में दबने नहीं दिया तथा हर प्रकार से गरीबों की मदद करते दिखाई  दिए अविनाश जोशी द्वारा क्षेत्र में गरीबों के उत्थान के लिए लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं इस मौके परप्रमोद कुमार बाल्मीकि मंडल सह संयोजक श्रम प्रकोष्ठ भाजपा स्योहारा मंडल कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शैलेंद्र कुमार उर्फ बब्बू  आदि पहुंचे

नव साहित्य परिवार भारत 73 वें गणतंत्र दिवस पर 'गणतंत्र विशेषांक' का सोनी ने किया विमोचन

Image
 नव साहित्य परिवार भारत 73 वें गणतंत्र दिवस पर 'गणतंत्र विशेषांक' का सोनी ने किया विमोचन         73 वें गणतंत्र दिवस के पवित्र शुभ अवसर पर साहित्यिक पटल 'नव साहित्य परिवार भारत' की ई पत्रिका "नव साहित्य" के 'गणतंत्र' विशेषांक' का आनलाइन विमोचन लेखिका/गायिका/कवयित्री आ. सोनी चौधरी (नई दिल्ली) के कर कमलों से प्रभात बेला में दिनांक 26.01.2022 को संपन्न हुआ।      विमोचन का शुभारंभ माँ सरस्वती की मधुर आराधना के साथ करते हुए कहा साहित्य समाज का दर्पण है, साहित्य और साहित्यकारों की समाज के प्रति जिम्मेदारी भी अधिक है। नव साहित्य परिवार भारत और उसके संस्थापक एवं विशेषांक संपादक आ.अमित कुमार बिजनौरी की मेहनत, समर्पण, हौसले और उनकी दूरगामी सोच की भूरि भूरि प्रसंशा किया। सार्थक और सृजनात्मक प्रयास के लिए मंच और संकलन के पदाधिकारियों की भी उन्होंने हौसला अफजाई की।         विमोचन का प्रारम्भ करते हुए आ. चौधरी जी ने जहाँ संकलन के आवरण से लेकर पृष्ठ भाग तक की सामग्री पर विस्तार से प्रकाश डाला और पत्रिका की गुणवत्ता की सराहना के साथ संपादक मंडल का भी मनोबल बढ़ाया औ

धूमधाम से मनाया गया भारतीय मीडिया फाउंडेशन के 5 वाँ स्थापना दिवस*

Image
 *धूमधाम  से मनाया गया भारतीय मीडिया फाउंडेशन के 5 वाँ स्थापना दिवस*   *बलिया*  स्थानीय थाना क्षेत्र चितबडा़गांव अन्तर्गत नगर पंचायत चितबडा़गांव में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के पदाधिकारीयो द्वारा  रामलीला मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान के साथ तिरंगा ध्वज फहरा गया तथा भारतीय मीडिया फाउंडेशन का 5 वाँ स्थापना दिवस के खूशी में केक काट कर मनाया गया। इस मौके पर चंदन सिंह "मुकुट ",राष्ट्रीय महासचिव भामीफा,प्रतिभा सिहं प्रदेश अध्यक्ष महिला सेल, आजमगढ़ मंडल महासचिव हरिनारायण चौरसिया, मंडल महासचिव प्रवीण तिवारी, सुनील श्रीवास्तव मनोज सिंह रामप्रकाश सिंह धर्मेन्द्र सिहं सहित जिले के पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद, रवितेश सिंह ,युवराज कुमार ,शिवम सोनी जिला सचिव भारतीय मीडिया फाउंडेशन बलिया के साथ सभी पदाधिकारी भारतीय मीडिया फाउंडेशन व स्थानीय लोग भी रहें।

ब्लाक प्रमुख गुरेन्द्र सिंह ढिल्लो ने किया ध्वजारोहण

Image
 ब्लाक प्रमुख गुरेन्द्र सिंह ढिल्लो ने किया ध्वजारोहण अमरोहा  !   गणतंत्र दिवस की तहत 73 वर्षगांठ के अवसर पर विकासखंड अमरोहा के प्रांगण में कोविड-19 के पालन नियमानुसार गुरेन्द्र सिंह ढिल्लो प्रमुख क्षेत्र पंचायत अमरोहा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के उपरांत सभी अधिकारी व कर्मचारी ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों के स्मारक पर फूल अर्पित किए इस कार्यक्रम में श्रीमती रेणुका कुमारी खंड विकास अधिकारी द्वारा समस्त कर्मचारी से उत्तर प्रदेश सरकार में भारत सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य को समय अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा अपने दायित्व को  निष्ठा पूर्वक करें  ब्लाक प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लो  व मदन पाल सिंह सहायक विकास अधिकारी ने अपने विचार रखे इस कार्यक्रम में मौजूद विपिन कुमार संजीव कुमार तुरैहा  विपिन तोमर रवि सागर जयकिशोर सिंह रामवीर सिंह सत्येंद्र सिंह शहरोज अली पवित्र कुमार योगेंद्र सिंह गौरव कुमार देशराज सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे

अजना मिश्रा को मिला लोकप्रिय भारतीय पुरस्कार 2021

Image
 अजना मिश्रा को मिला लोकप्रिय भारतीय पुरस्कार 2021 --- जनपद की प्रतिभाशाली गीतकार कवयित्री,स्वर साधिका व शिक्षिका अंजना मिश्रा को उनके गायन एवं साहित्यिक योगदान के लिए असम बुक आफ रिकार्ड संस्थान आसाम से वर्ष 2021 का लोकप्रिय भारतीय पुरस्कार मिला  है।यह संस्थान पूरे विश्व के महिला/पुरूष स्वर साधको, रचनाकारो,कवियो,लेखको आदि के गीतो और रचनाओ का रिकार्ड बनाने,सुरक्षित रखने,शासन से विविध अवसर उपलब्ध कराने, नेशनल स्तर पर शिक्षको का योगदान लिपिबद्ध करने और शिक्षा साहित्य,समाज सेवा तथा संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालो को डाक्टरेट की मानद उपाधियो से भी अलंकृत करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य करता है। दिसम्बर 2021को इस संस्थान द्वारा दुनियाभर के लगभग तीन हजार क्षेत्रीय गायक/गायिकाओ की उनके बोली और क्षेत्रीय भाषा मे संगीत नियमो के अनुसार गाये गये पाँच-पाँच मिनट का रिकार्ड आडियो और विडियो आमंत्रित किए गयें थे।संस्थान की शीर्ष कमेटी द्वारा प्रथम चक्र के मूल्यांकन के बाद लगभग 200 रचनाकारो का चयन सेमीफाइनल के लिए किया गया।सेमीफाइनल मे अंजना ने जगह बनाते हुए 25दिसम्बर 2021को आयोजित फाइनल और अ

मदतान हमारा अधिकार है इसकी महत्वता को समझे ओर वोट अवश्य करे*

Image
 *मदतान हमारा अधिकार है इसकी महत्वता को समझे ओर वोट अवश्य करे* *_राष्टीय मतदान दिवस के अवसर पर विशेष परिचर्चा_* 25 जनवरी *राष्टीय मतदाता दिवस* के रूप में मनाया जाता है चूंकि देश के पांच राज्यो में होने वाले चुनाव अगले महीने फरवरी में होने है इसलिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कस्बे के गणमान्य लोगो से मतदाता दिवस पर एक विशेष परिचर्चा हुई ! इस क्रम में *ईओ० ऐ०पी० पांडे* ने अपने विचार ने कहा हमारे भारत ओर राज्यो में 5 वर्ष में एक बार मतदान किया जाता है। कई लोग इसको बेकार समझते हैं और इसके चलते सरकार को हर बार मतदान जागरूकता अभियान चलाना पड़ता है। वोट को बेकार ना समझे ओर अपने वोट का प्रयोग जरूर करे ! *समाजसेवी डा० मनोज वर्मा* का कहना है कि देखा जाए तो, मतदान में इतनी शक्ति होती है कि वह अपनी मातृभाषा तक निर्धारित कर सकती हैं। वोट के आधार पर ही मातृभाषा चुनी जाती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण अमेरिका है। इसीलिए मतदान केवल सरकार के लिए ही नहीं होता है बल्कि आम नागरिक के लिए भी बहुत ज्यादा जरूरी होता है। *चैयरमैन हाजी अख्तर जलील* ने कहा कि किसी भी देश को यही चाहिए कि उसके देश के नागरिक ईमानदा

खोई हुई किशोरी को तलाश कर पुलिस ने सकुशल उसके परिजनों को सौंपा

Image
 खोई हुई किशोरी को तलाश कर पुलिस ने सकुशल उसके परिजनों को सौंपा रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा। स्थानीय पुलिस लगातार नगर व क्षेत्र की जनता के लिए सराहनीय कार्य कर रही है इसी क्रम में शहाना पत्नी शबाब आलम निवासी तेलीपुरा थाना नूरपुर जो अपनी बेटी जेनब पुत्री शबाब आलम के साथ थाना स्योहारा आई हुई थी। स्योहारा में उसकी पुत्री जेनब उससे बिछड़ गई थी जिसकी सूचना परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक मीनाक्षी गुप्ता व हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष बालियान ने संज्ञान लेते हुए उसकी खोई हुई पुत्री को तलाश के काफी प्रयास करने के बाद नगर के रेलवे फाटक से ढूंढ कर बच्ची की माँ शहाना के सुपुर्द कर दिया है अपनी पुत्री को सकुशल पाकर बच्चे के माँ-बाप ने पुलिस को ढेर सारी दुआएं दी आज स्थानीय पुलिस की मदद से मेरी पुत्री हमारे साथ है उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

शब्दव्यूह साहित्य मंच पर हुआ आजादी का अमृत उत्सव*

Image
 *शब्दव्यूह साहित्य मंच पर हुआ आजादी का अमृत उत्सव* शब्दव्यूह साहित्य मंच पर दिनाँक 25 जनवरी 2022 को शानदार ढंग से प्रथम कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम की शुरुआत आदरणीया अंजना सिन्हा जी ने अपनी मधुर वाणी से साथ माँ शारदे की वंदना गीत से प्रारंभ की एवं आदरणीया मधु शंखधर 'स्वतंत्र' जी ने अपनी मीठी वाणी से स्वागत गीत गाकर अतिथियों का एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी शब्दकारों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ फ़िल्म जगत के जाने माने कलाकार एवं साहित्यकार श्री सुनील दत्त मिश्रा जी ने अपनी उपस्तिथि से सभी शब्दकारों का उत्साहवर्धन किया एवं अंत समय तक उपस्थित रहकर ढेर सारी जानकारियां दी। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि आदरणीया व्यंजना आनंद 'मिथ्या' जी भी अंत तक कार्यक्रम में उपस्थित रहीं एवं सभी शब्दकारों का उत्साहवर्धन किया। बता दें कि आदरणीया व्यंजना जी एक प्रसिद्ध छंद गुरु हैं। उनकी उपस्थित से कार्यक्रम के सभी साहित्यकारों में एक अलग ही उत्साह नजर आया। शब्दव्यूह साहित्य मंच के संरक्षक आदरणीय अजय श्रीवास्तव जी ने भी उपस्थित होकर सभी शब्दकारों का उत्साहवर्धन किया एव

भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण इलाकों में किया जनसंपर्क

Image
 *भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण इलाकों में किया जनसंपर्क                                                              आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* भाजपा कार्यकर्ताओ ने   ग्राम- अकबरपुर सिमली, जलीलपुर, नवादा, शाहपुर में भ्रमण कर दलित समाज के लोगों में एवम् दलित समाज के प्रधानों से जनसंपर्क किया। इतना ही नही उनको मोदी जी तथा योगी जी द्वारा चलाई गई योजनाओं से अवगत कराया ,लोगों से कमल के फूल पर वोट डालने की अपील की और विधायक कमलेश सैनी जी को भारी मतो से जिताने का आव्हान किया।  इस मौके पर राहुल खन्ना, मांगेराम गुर्जर, राजवीर सैनी, बंटी, सुशील कुमार, प्रमोद कुमार, बलवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लालगंज मीरजापुर के नेतृत्व में थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च किया गया ।

Image
*पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लालगंज  मीरजापुर के नेतृत्व में थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च किया गया । उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 25.01.2022 को उमा शंकर सिंह क्षेत्राधिकारी लालगंज  के नेतृत्व मे उ0नि0 विजय कुमार सरोज थानाध्यक्ष जिगना, उ0नि0 सच्चिदा नन्द राय, उ0नि0 हरि गणेश चौरसिया व मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना जिगना  क्षेत्रांतर्गत  मुराजपुर ,बिहसडा कला कस्बा, कुशहा, चितौली, रामपुर सिकरी, पटेहरा, नरोईया कस्बा, मचहां, जिगना बाजार में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया । फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में  कोविड-19  गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया सुशील चौधरी पत्रकार प्रदेश प्रभारी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस'' के अवसर पर जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के पुलिस कार्यालय, पुलिस लाईन्स, समस्त थानों/चौकिंयों व शाखा कार्यालय पर निर्वाचन में अपने मताधिकार के प्रयोग की दिलायी गयी शपथ

Image
''राष्ट्रीय मतदाता दिवस'' के अवसर पर जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के पुलिस कार्यालय, पुलिस लाईन्स, समस्त थानों/चौकिंयों व शाखा कार्यालय पर निर्वाचन में अपने मताधिकार के प्रयोग की दिलायी गयी शपथ ----------------------- आज दिनांक- 25 जनवरी 2022 को समय 11.00 बजे ''राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के द्वारा पुलिस लाईन मीरजापुर में समस्त अधिकारीगणों/कर्मचारीगणों को एकत्र कर कोविड-19 का पालन कराते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग के सम्बन्ध में शपथ दिलायी गयी। इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों/चौकिंयों व शाखा कार्यालयों में नियुक्त कर्मियों को भी सम्बन्धित प्रभारी द्वारा अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गयी। सुशील चौधरी पत्रकार प्रदेश प्रभारी

पत्रकार के विरुद्ध आधारहीन शिकायत पर दर्ज हुआ झूठा मुकदमा, तो राज्यों के DGP होंगे जिम्मेदार- सुप्रीम कोर्ट

Image
 पत्रकार के विरुद्ध आधारहीन शिकायत पर दर्ज हुआ झूठा मुकदमा,  तो राज्यों के DGP होंगे जिम्मेदार- सुप्रीम कोर्ट "उच्चतम न्यायालय के इस आदेश का फेडरेशन फॉर कम्युनिटी ऑफ डिजिटल न्यूज़ के साथ देश भर के पत्रकारों ने किया स्वागत" “पत्रकारों के खिलाफ अधिकतर मामलो में झूठी शिकायत पर होने वाले मुकदमे पर देश के सर्वोच्च न्यालय ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि किसी भी पत्रकार पर झूठी शिकायत पर झूठा मुकदमा दर्ज हुआ तो राज्यों के DGP उसके लिए जिम्मेदार होंगे, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक को स्पष्ट निर्देश दिए है।” उल्लेखनीय है कि डिजिटल मीडिया के सेल्फ रेगुलेटरी बोर्ड फेडरेशन फॉर कम्युनिटी ऑफ डिजिटल न्यूज़ ने लगातार देश भर में कोरोना काल में दर्ज हो रहे मुकदमों को गंभीरता से लिया है। इस बाबत डिजिटल मीडिया के सेल्फ रेगुलेटरी बोर्ड फेडरेशन फॉर कम्युनिटी ऑफ डिजिटल न्यूज़ द्वारा गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखकर समाज के इस चौथे स्तंभ की निष्पक्षता पर हमला बताया है। उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता ए पी सिंह ने उच्चतम न्यायालय में इस बाबत सुनवाई के दौरान पत्रकारों क

भाजपा नेता अविनाश जोशी ने भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार राणा के लिए गांव-गांव में मांगे वोट

Image
 भाजपा नेता अविनाश जोशी ने भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार राणा के लिए गांव-गांव में मांगे वोट स्योहारा - क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रमुख भारतीय जनता पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ व जिला सह संयोजक भाजपा श्रम प्रकोष्ठ अविनाश जोशी ने भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार राणा के लिए गांव में डोर टू डोर घर घर जाकर वोट मांगे तथा भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई कथा भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार राणा के बारे में जनता से आह्वान किया कि आने वाली 14 फरवरी को भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार राणा को भारी मतों से विजई बनाएं तथा साथ में रहे । प्रमोद कुमार बाल्मीकि मंडल सह संयोजक भाजपा श्रम प्रकोष्ठ, भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह, राजपाल सैनी,महेन्द्र सैनी ,मंडल महामन्त्री, आदि

हर बालिका झूमेगी

Image
 हर बालिका झूमेगी आधी दुनिया के महत्व को बताने,  समाज में अहमियत याद दिलाने, 2009से प्रतिवर्ष 24 जनवरी को बालिका दिवस हम सभी मनाते हैं। होती बालिकाएं भी समाज का अंग, सुंदर शिक्षा से भरो इनमें शक्ति के रंग, शिक्षा और शक्ति से बदलेगा जीवन, इस दिन यही तो हम जग को बताते हैं। पर दुख है क्रियान्वयन उतना नहीं होता, जितना प्रचार प्रसार मीडिया में है होता, अभी भी कहीं कहीं पर इस समाज में लोग बालक बालिका में भेद मनाते हैं। करे ओम निज कर बांध निवेदन सबसे, पहले घर में समानता दो सत हृदय से। फिर  समाज में देखो कितनी सार्थक बालिका दिवस की मुहीम चलाते हैं। निश्चय मानो समाज तस्वीर बदलेगी, हर बालिका सही अर्थों में तब झूमेगी । सुंदर नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  पूरण होगा जिसको हम नित गाते हैं।। ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम

युवक/ महिला मंगल दल भरथरा ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस*

Image
 प्रेस विज्ञप्ति *युवक/ महिला मंगल दल भरथरा ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस* युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन बड़ागांव ब्लॉक के युवक/ महिला मंगल दल भरथरा (खटौरा) गांव में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर बालिका सुरक्षा सम्मान व  अधिकारों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया  इस मौके पर उपस्थित युवक मंगल दल अध्यक्ष नागेश्वर सिंह ने बालिका दिवस पर मनाएं जाने के बारे में बताया कि लोगों के बीच लड़कियों के अधिकार को लेकर जागरूकता पैदा करना और लड़कियों को नया अवसर मुहैया करवाना यह सुनिश्चित करना कि हर लड़की को मानवीय अधिकार मिले लैंगिक असमानता को लेकर जागरूक पैदा करना बालिकाओं की समस्या का समाधान महिलाओं को समाज में जिन असमानताओं का सामना करना पड़ता है , उन सभी से छुटकारा मिले कार्यक्रम में महिला मंगल दल अध्यक्ष नेहा सिंह व समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।

फिर से कुछ और जोड़ कर लिखा है। एकबार अवश्य और तुरंत देख कर अनुमोदन करें

Image
 *फिर से कुछ और जोड़ कर लिखा है। एकबार अवश्य और तुरंत देख कर अनुमोदन करें * *"खुश खबरी एवं आवश्यक सूचना"* सर्वप्रथम मां शारदे को नमन! सभी सुधी साहित्यकारों एवं पाठकों को नमन! नया साल सबके लिए शुभ व मंगलकारी हो! हिंददेश परिवार अपनी स्थापना के परम उद्देश्य *"समूची दुनिया को स्वर्ग से भी सुन्दर, खुशहाल, समृद्ध और सुखद स्थल बनाने"* और *"संसार भर में आपसी प्रेम, सौहार्द, सामंजस्य, साझा सरोकार, परोपकार, भाईचारे एवं विश्व बंधुत्व की भावना को प्रचारित, प्रसारित कर विश्व को एक वृहद कुटुंब (संयुक्त परिवार) के रूप में सबको आपस में जोड़कर एकरूपता प्रदान करने"* की दिशा में निरन्तर बढ़ते अपने कदमों की गति में तेजी लाने हेतु *"अमर विश्व साहित्य"* के रूप में संसार भर के श्रेष्ठ और सकारात्मक सोच और दृष्टिकोण से पोषित रचनाकारों, कवियों, कवयित्रियों और साहित्यकारों की प्रतिनिधि कविताओं, गीतों, गज़लों, छंदों, चौपाइयों, दोहों, मुक्तकों, कुंडलियों, कहानी, लेख, आलेख, निबंध, लघुकथा, स्मरण, आदि हिन्दी साहित्य की विभिन्न विधाओं में *"स्वरचित पद्यात्मक एवं गद्यात्मक&q

मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे की आत्महत्या

Image
 मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे की आत्महत्या मामला है जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मेवा नवादा का जहां रेलवे लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लिया और पंचनामा भरते हुए शव की शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय मोहम्मद यासीन पुत्र भूरे निवासी ग्राम सलेमपुर गढ़ी थाना कांठ जिला मुरादाबाद के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से बीमार था और अक्सर ट्रेन के आगे आत्महत्या करने की बात कहा करता था। मृतक अपने रिश्तेदारी में सहसपुर आया हुआ था और मेवा नवादा की रेलवे लाइन पर जाकर ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।

पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स ने किया पैदल मार्च

Image
 पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स ने किया पैदल मार्च स्योहारा  थानाध्यक्ष आशीष तोमर के नेतृत्व में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स में संयुक्त रुप से ग्रामीण इलाकों बुढ़नपुर, मंगलखेड़ा, हरोली, पाईंदापुर, सदाफल, कुरी बांगर आदि गांवों में एरिया डोमिनेशन के तहत पैदल मार्च किया। साथ ही लोगों को भयमुक्त मतदान करने को जागरूक किया। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क है। थानाध्यक्ष आशीष तोमर ने बताया कि चुनाव का निष्पक्ष माहौल बनाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स उपलब्ध कराया गया है जिसका इस्तेमाल विभिन्न थाना क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन के लिए किया जा रहा है ताकि लोग निष्पक्ष होकर मतदान कर सकें। आचार संहिता लागू है और यदि कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी मतदाता भय रहित मतदान करें तथा किसी के प्रलोभन में न आए। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसी मतदाता को प्रलोभन देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । इसी के साथ उन्होंने सभी लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने को अपील की।

युवक/ महिला मंगल दल भरथरा के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रुप में मनाया*

Image
 *युवक/ महिला मंगल दल भरथरा के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रुप में मनाया* बड़ागांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत भरथरा (खटौरा) के युवक/ महिला मंगल दल भरथरा में *महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में कृतज्ञ राष्ट्र उनकी जयंती हर साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया ।*  इस मौके पर युवक मंगल दल अध्यक्ष नागेश्वर सिंह ने कहा सुभाष चंद्र बोस भारत के सबसे मशहूर स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे वह युवाओं का एक प्रभावशाली व्यक्ति थे और स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष के दौरान भारतीय राष्ट्रीय सेना (आई एन ए) की स्थापना और अग्रणी द्वारा नेताजी नामक उपाधि अर्जित की थी और मशहूर नारा दिया था ''तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा'' तथा इस मौके पर उपस्थित महिला मंगल दल अध्यक्ष नेहा सिंह ने  नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए । कार्यक्रम  में प्रमुख रूप से  महिला मंगल दल  कोषाध्यक्ष श्वेता सिंह, विजेश्वर सिंह, चंदन कुमार, मंजू सिंह समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।

निर्वाचन प्रबन्धन के लिये जिलाधिकारी को मिला **Best Electoral practices Award 2021**

Image
 निर्वाचन प्रबन्धन के लिये जिलाधिकारी को मिला **Best Electoral practices Award 2021** मीरजापुर 23 जनवरी 2022-जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के द्वारा बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर**Best Electoral practices Award 2021**  (निर्वाचन प्रबन्धन) हेतु चयन किया गया हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुये श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्त प्रदेश लखनऊ के द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित एक पत्र के द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 25 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाले बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर**Best Electoral practices Award 2021**  के लिये चयन किया गया है। उन्होने बताया कि बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 का राज्य स्तरीय कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर लखनऊ में आयोजित किया जायेगा। किन्तु कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत उक्त समारोह में पुरस्कारों के वितरण का कार्यक्रम नही किये जाने का निर्णय लिया गया है। अतएव उपरोक्त पुरस्कार से सम्बन्धित प्रशस्ती पत्र एवं मोंमेन्टो शीघ्र ही आपको (जिलाधिकार

शिक्षक पात्रता परीक्षा ससमय करायी गयी प्रारंभ

Image
 शिक्षक पात्रता परीक्षा ससमय करायी गयी प्रारंभ सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में 9ः30 बजे तक  परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों के अंदर कराया गया प्रवेश प्रथम पाली की परीक्षा शान्तिपूर्ण सम्पन्न मीरजापुर 23 जनवरी 2022- जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार के दिशा निर्देशन में जनपद में आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को  निष्पक्ष पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ कराया गया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्त प्रदेश द्वारा जारी दिशा शासनादेश के क्रम में परीक्षार्थियों को निर्धारित समय 9ः30 बजे तक परीक्षा केंद्रों के अंदर तक प्रवेश कराया गया । जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि शासनादेश में स्पष्ट उल्लेख है कि परीक्षा प्रारम्भ होने के बाद निर्धारित समय से 9ः30 बजे के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नही दी जायेगी। इस आशय का निर्देश अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की स्पष्ट अंकित है। शिक्षक पात्रता परीक्षा को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी श्री प्रवीण

नगरपालिका की भूमि को नही दिया जाएगा कब्ज़ाने-एपी पांडे

Image
 नगरपालिका की भूमि को नही दिया जाएगा कब्ज़ाने-एपी पांडे स्योहारा।आरएसपी मार्ग से बाल्मीकि बस्ती की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित बेशकीमती खाली पड़ी सरकारी भूमि पर अब कब्जाधारी नए नए हथकंडे अपनाकर उस जमीन को कब्जाने की फिराक में हैं, इसी को कब्जामुक्त कराने और उस जमीन को नगरपालिका की समाप्ति में शामिल करने की मुहिम भी शुरू हो गयी है जिसके बाद शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी एपी पांडे उनकी पूरी टीम व तमामं सभासद उक्त ज़मीन पर पहुंचे और उसका निरीक्षण किया ,जहां कुछ लोगो ने अन्य तरीकों से उक्त ज़मीन पर हक़ बताया। ज़्यादा जानकारी देते इओ एपी पांडे ने बताया कि उक्त ज़मीन जिसका गाटा संख्या 2775 व 2777 जो कि नगरपालिका क्षेत्र में है व नगरपालिका के अभिलेखों में दर्ज भी है पर कुछ लोग कब्जे के इरादे से है जिसके चलते उन्होंने इस जमीन को लेकर जिला पंचायत से मुकदमा भी चल रहा है हालाकि उक्त ज़मीन नगरपालिका की है और उसको कब्ज़ा मुक्त करने का हर सम्भव प्रयास जारी रहेगा और पूरा मामला डीएम महोदय के संज्ञान में भी हैं।इस मौके पर सभासद यासीन ,खलीक उर रहमान,संजीव भारद्वाज, वसीम कुरेशी,नीटू जोशी, विजयपाल सिंह ,आदि भी मौजूद र

जरूरतमंद व गरीबों को समर्पित यूथ सोसाइटी ने खोली नेकी की दुकान

Image
 जरूरतमंद व गरीबों को समर्पित यूथ सोसाइटी ने खोली नेकी की दुकान स्योहारा।नगर की सामाजिक संस्था से स्योहारा यूथ वैलफेयर सोसाइटी ने गत वर्षो की भांति सर्दी शुरू होते ही जरूरतमंद गरीब लोगों की मदद के लिए मिल चौराहे पर नेकी की दुकान फिर से खोल दी है ! ज्यादा जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष तन्वीर चौधरी ने बताया कि अगर आपके पास आपकी जरूरत से ज्यादा जो भी नया पुराना गरम कपड़ा जर्सी कोर्ट चादर जूते बर्तन किताबी वगैरह हो वह नेकी की दुकान पर रख जाए ! जिससे जरूरतमंद इंसान को मदद मिल सके जरूरतमंद लोग अपनी जरूरत का सामान यहां से निशुल्क हासिल कर सकते है ! संरक्षक अमीन अहमद ने बताया इससे पूर्व भी यूथ सोसायटी ने मिल चौराहे, स्टेशन रोड व ठाकुरद्वारा रोड पर भी नेकी की दुकान खोलकर जरूरमंद जनता की निस्वार्थ सेवा कर चुकी है फिर से नेकी की दुकान खोलने पर संस्था के कार्यो की सराहना करते हुये हौसंला अफजाई की! हमेशा की तरह इस नेक काम को शुरू करने में संस्था के सदस्यों मौ० कमरुद्दीन, शब्बू ठेकेदार, संजय,फिरोज, जावेद, वासित अली, शब्बू जैदी, नूर जैदी, कायम, मन्सूर अली, आरिफ आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ! प्र

मतदाता जागरूकता विषय पर प्रतियोगिता आयोजित

Image
 मतदाता जागरूकता विषय पर प्रतियोगिता आयोजित  स्योहरा नगर के आरएसपी    इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों एवं एनसीसी सब यूनिट के कैडेट्स के द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा ने की, उन्होंने बताया 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस मनाया जाना है, इसी क्रम में मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन भारत निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार किया जा रहा है। कार्यक्रम का विषय "एक मत का महत्व "रहा ।कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार के निर्देशन में स्वयंसेवक प्रखर रुहेला, हर्ष कुमार ,विकास कुमार सैनी व गुंजन पाल आदि ने आकर्षक पोस्टर ,गीत व अपने विचार ऑनलाइन प्रस्तुत किए ,जिनका अवलोकन वरिष्ठ प्रवक्ता डालचंद ,लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, जीवविज्ञान अध्यापक कांता प्रसाद पुष्पक व अनुज कुमार रस्तोगी आदि द्वारा किया गया तथा स्वयंसेवकों को विषय से संबंधित मार्गदर्शन दिया गया । कार्यालय अधीक्षक  सत्यदेव त्यागी का विशेष सहयोग रहा प्रतियोगिता में अंडर अफसर दीपांशु कुमार कैडेट रोबिन, कैडेट अर्जुन यादव आदि ने प्रतिभाग

स्योहारा। भारतीय किसान यूनियन तोमर ने नगर की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद स्योहारा को सौंपा।

Image
 स्योहारा। भारतीय किसान यूनियन तोमर ने नगर की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद  स्योहारा  को सौंपा।  भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश प्रवक्ता चौधरी चंद्रवीर सिंह के आदेश पर  मंडल उपाध्यक्ष  हाजी परवेज अख्तर व  नगर अध्यक्ष चौधरी आरिफ के नेतृत्व में नगर की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी ए पी पांडे को सोपते हुए नगर की समस्याओं को अवगत कराया  जिसमें स्योहारा ठाकुरद्वारा मार्ग पर  नव निर्माण नाले  के कारण सड़क पर जगह जगह मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं जिससे आवाजाही में मार्ग अवरुद्ध होना ,कीचड़ फिसलन  व चोटिल होने की संभावनाएं बनी हुई है।  उस मिट्टी को तुरंत वहां से  हटवाना दूसरा मामला ज्ञापन में जनवरी माह में कड़ाके की ठंड में धामपुर कांठ मार्ग के तिराहा व चौराहों पर आग जलाने के नाम पर मात्र हो रही खाना पूर्ति जिसमे आग कम धुआं ज्यादा  दिखाई देता है। उसमें सूखी लकड़ी  व लकड़ी की जलने वाली प्रजाति की खरीदारी करवाएं जिससे अलाव रात्रि ज्यादा समय तक चल सके ,रैन बसेरा की उचित व्यवस्था करें जिससे कांठ धामपुर मार्ग पर किसान व अन्य यात्री रुक सके।   ज्ञापन में च

चोरो ने फिर दिखाया हुनर,हज़ारो पर किया हाथ साफ

Image
 चोरो ने फिर दिखाया हुनर,हज़ारो पर किया हाथ साफ स्योहारा।आचार सहिंता और पुलिस के लाखों पहरों के बावजूद भी चोर अपना हुनर दिखाने से बाज़ नही आ रहे हैं,इसी कड़ी में बीती रात ग्राम शफियाबाद में गन्ना समिति के सामने स्थित एक परचून की दुकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने हज़ारो की नकदी सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। दुकान स्वामी माजिद पुत्र ताहिर ने बताया कि आज सुबह उसने जब दुकान खोली तो उसको चोरी का पता चला कि चोर दुकान के पीछे से आए और दुकान के गल्ले में रखी 15 हज़ार की नकदी,मस्जिद की गुल्लक में रखी 8 हज़ार।की नकदी सहित हज़ारो रु की सिगरेट व अन्य सामान चुरा ले गए।पीड़ित ने पुलिस को सौंपी तहरीर में अपना सामान व  नकदी बरामद करते हुए चोरो को पकड़ने की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चुनार मीरजापुर तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया ।*

Image
 *प्रेस नोट* *पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चुनार मीरजापुर तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया ।* उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में आज दिनांक 22.01.2022 को रामानन्द राय  क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व मे अरविन्द कुमार सरोज थानाध्यक्ष जमालपुर , उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी शेरवा, उ0नि0 संजय सिंह चौकी प्रभारी डबक, मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना जमालपुर क्षेत्रांतर्गत जिवनाथपुर,मठना,धारा,खेमईबारी,जलालपुर,डबक,गोरखी,दोहरी,जमालपुर,ओड़ी,बहादुरपुर,भाईपुर,  शेरवां, तथा उमाशंकर सिंह क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष हलिया मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना हलिया क्षेत्रांतगर्त गड़बड़ा,गोकुल,गड़बड़ा धाम,रतेह चौराहा,बैधा,गजरिया,देवरी,मनिगढ़ा,भैसोड़ बलाय पहाड़,ड्रमण्डगंज में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया । फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्

योजनाओं का लाभ लें।*

Image
 *योजनाओं का लाभ  लें।* *रवीन्द्र कुमार सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  बयोुबुजुर्गों वृद्ध आदमी महिलाओं की बल्ले-बल्ले, अब 55 रुपये खर्च कर मिलेंगे 3000 रुपये महीना,दिल्ली। कोरोना वायरस की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें हालात लगातार बेलगाम होते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। अब पीएम मोदी सरकार कमजोर लोगों की मदद को आगे आ रही है। अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े तो फिर यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने जा रही है। सरकार पीएम श्रम योगी मानधन योजना संगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए एक बेहतर योजना है।इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी लगाने वाले, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर और इसी तरह के अनेक अन्य कार्यों में लगे असंगठित क्षेत्र से जुड़े मजदूरों को अपना बुढ़ापा सुरक्षित करने में सहायता मिलेगी। इस योजना के तहत रोजाना बस 2 रुपये बचाकर सालाना 36000 रुपये की पेंशन ले सकते हैं। वहीं, इस योजना को शुरू करने पर आपको हर महिने 55 रुपये जमा करना होंगे। 18 वर्ष की उम्र वाले रोजाना करीब 2

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र किया जारी* .......

Image
 *बड़ी खबर* *उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र किया जारी* ....... *घोषणापत्र को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा  ने दिल्ली में किया जारी*........ *रोजगार के मुद्दे को उठाते हुए प्रियंका गांधी  ने २० लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का किया वादा* ....... *प्रियंका गांधी ने घोषणापत्र जारी करते हुए वादा किया कि सिर्फ महिलाओं को दी जाएंगी ८ लाख नौकरियां* .....… *प्रियंका गांधी  ने कहा ....प्राथमिक विद्यालयों में भरे जायेंगे   १.५ लाख खाली पद* ........  *प्रियंका गांधी ने कहा माध्यमिक, उच्च शिक्षा, पुलिस, संस्कृत के शिक्षक, उर्दू के शिक्षक, आंगनबाड़ी, आशा आदि में भरा जाएगा खाली सभी पदों को* .,,..... *प्रियंका गांधी ने कहा, 'भर्ती प्रक्रिया में नौजवानों का जो भरोसा टूटा है, उसे बहाल करने के लिए सभी परीक्षाओं के फॉर्म के लिए शुल्क किए जाएंगे माफ* .......  *परीक्षा देने जाने वाले युवाओं को बस और ट्रेन की यात्रा  होगी फ्री*. ..... *प्रियंका गांधी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक

बड़ी खबर* सीतारमन .... बजट में कृषि क्षेत्र को दे सकती हैं बड़ा तोहफा* ........

Image
 *बड़ी खबर* *वित्‍त मंत्री निर्मला*  *सीतारमन .... बजट में कृषि क्षेत्र को दे सकती हैं बड़ा  तोहफा* ........ *बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि  को 6,000 से बढ़ाकर किया जा सकता है .... 8,000 रुपये सालाना* ...... *मांग आधारित खेती को बढ़ावा देने के लिये सरकार प्रगतिशील किसानों को लोन के साथ ही अन्‍य सुविधायें देने की भी  कर सकती है घोषणा* ..... *बजट में सभी फसलों के लिए एमएसपी पर एक पैनल के गठन की भी  भी हो सकती है घोषणा*....... *गौरतलब है की सरकार कृषि क्षेत्र में मूल्‍य संवर्धन को बढ़ावा देने के लिये बना रही है .... योजना ......बजट में हो सकता है इसका ऐलान* ........ *परंपरागत खेती के साथ ही आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिये सरकार बजट में ऐसे किसानों के लिये कर सकती है कुछ खास घोषणायें* ........ *सरकार का मानना है कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिये एग्री फूड प्रोसेसिंग  को बढ़ावा देना  .... बहुत जरूरी है*...... *कृषि उत्‍पादों की मार्केटिंग... ब्रांडिंग और निर्यात को बढ़ावा देने के लिये सरकार बजट में कर सकती है कोई बड़ा ऐलान* ......  *सरकार कृषि में फूड प्रोसेसिंग के लिये 10,900