सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका का स्थापना दिवस समारोह संपन्न

 सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका का स्थापना दिवस समारोह संपन्न





     सामायिक परिवेश हिंदी पत्रिका का स्थापना दिवस समारोह का ऑनलाईन आयोजन दिनांक 27जनवरी 2022 को संध्या 4.00 बजे गुगल मिट पर किया गया जिसका केंद्र पटना बिहार था। 

मुख्य अतिथि के रूप में संस्था एवं पत्रिका की प्रधान संपादक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ममता मेहरोत्रा जी ने अपने संबोधन में कहा कि  आज 11 साल पहले संस्था को स्थापना किया गया था मगर संस्था और पत्रिका  आज राष्ट्र ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल हुई है ।

सामाजिक कार्यों से लेकर साहित्यिक कार्यों का निरन्तर निर्वाहन किया जा रहा है ।पत्रिका का नियमित डिजिटल और हार्ड कॉपी मे प्रकाशन किया जा रहा है। सामयिक परिवेश क्लब पटना की सचिव विभा जी ने अपने कार्यों के बारे में विस्तार से बताया ।दोनों  अतिथियों ने पत्रिका के  संपादक सह राष्ट्रीय सलाहकार सह सभा अध्यक्ष की प्रसंशा करते हुए कहा कि श्याम कुंवर भारती की मेहनत और लगन से पत्रिका का पूरे देश भर में प्रचार प्रसार हो रहा है ।हजारों साहित्यकार पत्रिका के साथ जुड़कर पत्रिका के प्रकाशन मे सहयोग कर रहे।

नित्य ऑफलाइन और आनलाइन साहित्यिक आयोजन किए जा रहे है ।

साथ ही नए नए साहित्यिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कर प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि और सम्मान पत्र प्रदान किया जा रहा है।

अभी हाल में ही काव्य पाठ वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वर्षा तिवारी जी उप संपादक मध्य प्रदेश अध्याय  ने प्रथम ,प्रियंका साव उप संपादक बंगाल अध्याय ने दूसरा और शिखा गोस्वामी छतीसगढ़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है बाकी सात लोगो को सांत्वना पुरस्कार दिया जा रहा है।

अगली प्रतियोगिता ग़ज़ल पाठ वीडियो प्रतियोगिता है जिसने पहले जैसी ही पुरस्कार राशि दी जाएगी।

पत्रिका के संपादक सह राष्ट्रीय सलाहकार श्री श्याम कुंवर भारती ने भी सभा को संबोधित किया और देश बिदेशर मे संचालित सभी संचालन समितियो के पदाधिकारियों के सहयोग करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया भावी कार्यक्रमों की जानकारी दिया।

 कार्यक्रम में सरस्वती वंदना कृति तिवारी ने किया स्वागत गीत प्रियंका साव उप संपादक बंगाल अध्याय ने किया ।

मंच संचालन स्नेहलता पांडेय जी और प्रियंका साव ने किया।

ग़ज़ल और नृत्य की प्रस्तुति स्वेता मिनी ने किया। रेखा जी ने भजन गाकर सबको मंत्र मुग्ध किया ।

इसके अलावा पत्रिका परिवार के अन्तर्राष्ट्रीय उप संपादक दुबई से कौशर भुट्टो , जे के मिश्रा दुबई ,अशोक गोयल जी मीडिया प्रमुख, रेखां कापसे जी मध्य प्रदेश प्रीतम कुमार झा राज्य प्रभारी बिहार अध्याय रजनी प्रभा जी उप संपादक बिहार अध्याय,सतेंद्र शर्मा जी राज्य प्रभारी हिमाचल अध्याय,बिष्ठ सिंह,उत्तराखंड उप संपादक दीपांशु पांडेय राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार  वर्ष तिवारी उप संपादक मध्य प्रदेश अध्याय  आर बी सिंह मुंबई ,निक्की शर्मा जी राज्य सलाहकार  महराष्ट्र और सुधीर श्रीवास्तव यूपी  ने बहुत ही मनमोहक कविता पाठ किया।

धन्यवाद ज्ञापन प्रीतम कुमार झा ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत