जुआ माफिया सक्रिय, पुलिस परेशान*

 *जुआ माफिया सक्रिय, पुलिस परेशान* 



 *कई बार छापेमारी के बाद भी पुलिस से कोसों दूर जुआ माफिया*



*आखिर जिले के वह कौन नेता है जिनके भरोसे जुआ माफियाओं की नैया हो रही पार*


मीरजापुर।गणेश गंज मोहल्ले में जुए के अड्डे पर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद जुआ माफिया रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। सूत्रों की माने तो जुआ माफियाओं का कहना है कि पुलिस एक जगह जुआ बंद करवाएगी हमें जुआ खिलाने के लिए कई जगह है यहां नहीं कहीं और सही यह तो वही कहावत हो गई पुलिस अगर डाल डाल तो हम पात पात। जहां एक तरफ पुलिस जुए के कई जगहों पर छापेमारी कर जुआ माफियाओं को दबोच ने के फिराक में है लेकिन हर बार पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। जिस जगह पुलिस की छापेमारी होती है उस स्थान को बदलकर  यह जुआ माफिया दूसरे कई स्थानों को बदल बदल कर जुआ का संचालन बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। इस जुआ के खेल में कई जिलों के जुआरी शामिल होते हैं जो लाखों लाखों रुपए का बुक लगाते हैं। गणेशगंज मोहल्ले में हुई छापेमारी के बाद अब यह जुआ संचालक चील्ह थाना क्षेत्र के सिमरा जंगल हनुमान मंदिर के पास व विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा पहाड़ी पर धड़ल्ले से जुआ का संचालन कर रहे हैं। आखिर आचार संहिता लगने पर भी जुआ माफिया इतने सक्रिय कैसे? सूत्रों की माने तो जिले के कई दिग्गज नेताओं के आंख के तारे बने हुए हैं यह जुआ संचालक। आखिर ऐसे में चर्चा का विषय बना हुआ है की इन जुए के अड्डे कैसे बंद किए जाएंगे। यह पुलिस प्रशासन के लिए बहुत ही चिंतनीय विषय है। सुशील चौधरी पत्रकार प्रदेश प्रभारी

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत