स्वतंत्रता संग्राम में शहीदो के स्मृति में जनपद के सभी कार्यालयों में रखा गया दो मिनट मौन धारण

 स्वतंत्रता संग्राम में शहीदो के स्मृति में जनपद के सभी कार्यालयों में रखा गया दो मिनट मौन धारण



राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों ने किया माल्यार्पण



मीरजापुर 30 जनवरी 2022- भारत सरकार के दिशा निर्देशो के अनुपालन में आज पूर्वान्ह 11 बजे जनपद के सभी कार्यालयों में कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणो की आहूति देने वाले शहीदो की स्मृति में 02 मिनट मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गयी। आयोजित कार्यक्रम के क्रम में मण्डलायुक्त कार्यालय में आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल श्री योगेश्वर राम मिश्र एवं आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा सभा कक्ष में मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी। 

जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा मौन धारण किया गया। शहीदो की स्मृति में विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा तथा जिला सूचना कार्यालय सहित जनपद के सभी तहसीलों, विकास खण्डों में भी 02 मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट तथा अन्य अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया। इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त श्री रमेश चन्द्र, श्री सुरेन्द्र बहादुर संयुक्त विकास आयुक्त, श्री सुरेश चन्द्र मिश्रा तथा कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री अश्वनी कुमार सिंह, श्री अभिनीत कुमार, नाजिर विनय कुमार श्रीवास्तव, सहित सभी कलेक्ट्रेट कर्मचारी उपस्थित रहें। सुशील चौधरी पत्रकार प्रदेश प्रभारी

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत