बड़ी खबर* सीतारमन .... बजट में कृषि क्षेत्र को दे सकती हैं बड़ा तोहफा* ........

 *बड़ी खबर*


*वित्‍त मंत्री निर्मला*

 *सीतारमन .... बजट में कृषि क्षेत्र को दे सकती हैं बड़ा  तोहफा* ........



*बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि  को 6,000 से बढ़ाकर किया जा सकता है .... 8,000 रुपये सालाना* ......


*मांग आधारित खेती को बढ़ावा देने के लिये सरकार प्रगतिशील किसानों को लोन के साथ ही अन्‍य सुविधायें देने की भी  कर सकती है घोषणा* .....


*बजट में सभी फसलों के लिए एमएसपी पर एक पैनल के गठन की भी  भी हो सकती है घोषणा*.......


*गौरतलब है की सरकार कृषि क्षेत्र में मूल्‍य संवर्धन को बढ़ावा देने के लिये बना रही है .... योजना ......बजट में हो सकता है इसका ऐलान* ........


*परंपरागत खेती के साथ ही आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिये सरकार बजट में ऐसे किसानों के लिये कर सकती है कुछ खास घोषणायें* ........


*सरकार का मानना है कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिये एग्री फूड प्रोसेसिंग  को बढ़ावा देना  .... बहुत जरूरी है*......


*कृषि उत्‍पादों की मार्केटिंग... ब्रांडिंग और निर्यात को बढ़ावा देने के लिये सरकार बजट में कर सकती है कोई बड़ा ऐलान* ......


 *सरकार कृषि में फूड प्रोसेसिंग के लिये 10,900 करोड़ की प्रोडक्‍शन लिंक्‍ड इंसेंटिव योजना  को  दे सकती है मंजूरी*.....


 *कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि अगर एग्रीकल्‍चर फूड प्रोसेसिंग को रिटेल मार्केट  से जोड़ दिया जाये तो किसानों को होगा बहुत फायदा* सुशील चौधरी पत्रकार प्रदेश प्रभारी

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत