पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स ने किया पैदल मार्च

 पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स ने किया पैदल मार्च


स्योहारा 

थानाध्यक्ष आशीष तोमर के नेतृत्व में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स में संयुक्त रुप से ग्रामीण इलाकों बुढ़नपुर, मंगलखेड़ा, हरोली, पाईंदापुर, सदाफल, कुरी बांगर आदि गांवों में एरिया डोमिनेशन के तहत पैदल मार्च किया। साथ ही लोगों को भयमुक्त मतदान करने को जागरूक किया। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क है। थानाध्यक्ष आशीष तोमर ने बताया कि चुनाव का निष्पक्ष माहौल बनाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स उपलब्ध कराया गया है जिसका इस्तेमाल विभिन्न थाना क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन के लिए किया जा रहा है ताकि लोग निष्पक्ष होकर मतदान कर सकें। आचार संहिता लागू है और यदि कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी मतदाता भय रहित मतदान करें तथा किसी के प्रलोभन में न आए। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसी मतदाता को प्रलोभन देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । इसी के साथ उन्होंने सभी लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने को अपील की।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत