सफेदपोश व पुलिस की नाक के नीचे पनप रहा जुए का अड्डा*

 **सफेदपोश व पुलिस की नाक के नीचे पनप रहा जुए का अड्डा* 



 *आचार संहिता के बाद भी *सफेदपोशो की आड़ में जुआ माफिया सक्रिय*


*जुआ माफियाओं पर नकेल कसने में पुलिस दिख रही अक्षम*


मीरजापुर। पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद भी नहीं बंद हो पा रहे हैं नगर के कुछ ऐसे नामचीन लोग हैं जो पुलिस की डायरी में जुआ संचालक के नाम से बंद है। जिनकी तलाश में पुलिस आज भी निगाहें बिछाए बैठी है जो पुलिस विभाग की आंख की किरकिरी बने बैठे हुए हैं। जिनकी तलाश में पुलिस विभाग काफी सक्रिय है और उन जुआ संचालकों को पकड़ने के लिए आए दिन छापेमारी कर रही है। लेकिन ऐसा लगता है कि पुलिस की नेटवर्किंग के आगे जुआ माफिया एक कदम आगे दिख रहे हैं। सूत्रों की माने तो उन जुआ माफियाओ  का  नाम पुलिस की जुबान पर है लेकिन ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद वह पुलिस की पहुंच से कोसों दूर निकल जाते हैं। इन जुआ माफियाओं से आखिर पुलिस हर बार शिकस्त क्यों खा रही है क्या पुलिस विभाग की मुखबिरी सूचना ध्वस्त हो गई है या कुछ और कारण है यह तो पुलिस विभाग ही बता सकती है। लेकिन जिस तरह पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है लगता है जल्द ही यह दुआ माफिया पुलिस की गिरफ्त में होंगे। लगता है कि पुलिस की नेटवर्किंग के आगे जुआ माफिया एक कदम आगे दिख रहे हैं। कटरा थाना क्षेत्र व चील्ह थाना क्षेत्र में छापेमारी के बाद अब यह जुआ माफिया विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढी बबूरा व देहात कोतवाली क्षेत्र के चनईपूर क्षेत्र में अपना पांव पसारे बैठे हैं। इस जुए के अड्डे पर जिले के कुछ नामचीन लोगों के साथ साथ दूसरे जिले के लोग भी शिरकत करते हैं जुआ माफियाओं को लेकर इस समय जिले में चर्चाओं का बाजार गरम है और जुआ माफियाओं का बोलबाला है। हर बार पुलिस की छापेमारी से पहले ही जुआ माफिया मौके से हो जाते हैं रफूचक्कर क्यो? सुशील चौधरी पत्रकार प्रदेश प्रभारी

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत