फिर से कुछ और जोड़ कर लिखा है। एकबार अवश्य और तुरंत देख कर अनुमोदन करें

 *फिर से कुछ और जोड़ कर लिखा है। एकबार अवश्य और तुरंत देख कर अनुमोदन करें


*


*"खुश खबरी एवं आवश्यक सूचना"*


सर्वप्रथम मां शारदे को नमन!

सभी सुधी साहित्यकारों एवं पाठकों को नमन!

नया साल सबके लिए शुभ व मंगलकारी हो!


हिंददेश परिवार अपनी स्थापना के परम उद्देश्य *"समूची दुनिया को स्वर्ग से भी सुन्दर, खुशहाल, समृद्ध और सुखद स्थल बनाने"* और *"संसार भर में आपसी प्रेम, सौहार्द, सामंजस्य, साझा सरोकार, परोपकार, भाईचारे एवं विश्व बंधुत्व की भावना को प्रचारित, प्रसारित कर विश्व को एक वृहद कुटुंब (संयुक्त परिवार) के रूप में सबको आपस में जोड़कर एकरूपता प्रदान करने"* की दिशा में निरन्तर बढ़ते अपने कदमों की गति में तेजी लाने हेतु *"अमर विश्व साहित्य"* के रूप में संसार भर के श्रेष्ठ और सकारात्मक सोच और दृष्टिकोण से पोषित रचनाकारों, कवियों, कवयित्रियों और साहित्यकारों की प्रतिनिधि कविताओं, गीतों, गज़लों, छंदों, चौपाइयों, दोहों, मुक्तकों, कुंडलियों, कहानी, लेख, आलेख, निबंध, लघुकथा, स्मरण, आदि हिन्दी साहित्य की विभिन्न विधाओं में *"स्वरचित पद्यात्मक एवं गद्यात्मक"* दोनों प्रकार की रचनाओं से सजा-संवरा *"एक साझा संग्रह"* प्रकाशित करने जा रहा है और इस साझा संकलन में अपनी-अपनी श्रेष्ठ रचनाओं को सामिल करवाकर अपने साहित्यिक सृजन और इस साझा संग्रह को अमर साहित्य बना देने में अपना सहयोग करने का आप सबको विनम्र निवेदन और अनुरोध करता है।


आपके प्यार भरे सहयोग से हम सबके अपने हिंददेश परिवार का यह साझा संग्रह अमर हो जाएगा और इसके साथ ही आप सबकी रचनाएं भी अमरत्व प्राप्त कर सकेंगी और सबसे ऊपर हमारे हिंददेश परिवार की उद्देश्य प्राप्ति की राह में एक मील का पत्थर स्थापित करेगी।


तो आइए अपनी-अपनी श्रेष्ठ और प्रतिनिधि रचनाओं *"(पद्य /गद्य)"* से उक्त साझा संग्रह को परिवर्धित, समृद्ध एवं परिपूर्ण करने के लिए आगे आएं और इस महान कार्य में अपना योगदान देकर स्वयं को भी एक संतुष्टि प्रदान करने के सुनहरे मौके का लाभ उठाएं।


साथ ही इस सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने अपने फेसबुक पटल पर तथा अन्यान्य आभासिय पटलों पर प्रेषित करें ताकि इसका अधिक से अधिक प्रचार हो और रचनाएं प्राप्त करने में आसानी हो।


उपरोक्त साझा संग्रह का *"मुख्य आवरण पृष्ठ"* बनकर तैयार हो चुका है जिसे यहां प्रेषित किया गया है।


*इसी बीच नववर्ष के एक गीत का आनन्द लें -*


नववर्ष के नवप्रभात का

आओ स्वागत करें

रात के अंधेरों को भूलकर

एक नई शुरुआत करें

नववर्ष के नवप्रभात का .....


सब स्वस्थ हों सब निरोग हों

हों सभी सुखी समृद्ध

*संकल्प* मन में दृढ़ करके

सन्मार्ग का अनुसरण करें

नववर्ष के शुभारंभ का .....


सब मिलकर भाईचारे से

कर्तव्यों का निर्वहन करें

सबको अपने साथ लेकर

एकता की मिसाल कायम करें

नववर्ष के शुभारंभ का .....

............


*"अमर विश्व साहित्य ""साझा संग्रह हेतु नियमावली"* 

______________________

1_रचना सकारात्मक हो।हिंददेश परिवार के उद्देश्यों के अनुरूप हो।किसी जाति,धर्म, राजनीति व अन्य पर टिप्पणी अनुमत नहीं है। 


2_प्रत्येक रचनाकार को दो पृष्ठ दिए जायेंगे।


3_रचना गद्य और पद्य दोनों में स्वीकार होंगी। 


4_कविता के लिए न्यूनतम 16पंक्तियाँ होनी चाहिए। 


5_रचना के साथ रचनाकार अपना संक्षिप्त परिचय, फोटो, तथा संपर्क क्रमांक अवश्य दें। 


6_रचना 16जनवरी से 25जनवरी तक स्वीकार की जाएगी। 


7_रचना अप्रकाशित, अप्रसारित हो।मौलिकता का प्रमाणपत्र संलग्न करें। 


8_रचना का चयन उत्कृष्टता के आधार पर किया जाएगा। अंतिम निर्णय संपादक मंडल का होगा।


9_रचना त्रुटिरहित टंकित होना चाहिए। वर्तनी की अशुद्धियां अनुमत नहीं होगी।


10_रचना हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में स्वीकार होंगी। 


11_रचना का विषय स्वतंत्र है। रचना पाठक के मन में नवचेतना का संचार करे।आप अपनी सर्वश्रेष्ठ रचना ही प्रेषित करें। 


12_रचना व अन्य सामग्री भेजने के लिए आपको व्हाट्सअप नंबर की जानकारी शीघ्र दी जाएंगी। 


13_""अमर विश्व साहित्य ""पुस्तक आप प्रकाशक या अमेज़न से खरीद सकते हैं। 


*"विशेष आग्रह:"*


एक रचनाकार एक ही भाषा में रचनाएँ भेज सकते हैं, चाहे हिन्दी भाषा में या अंग्रेजी भाषा में। एक व्यक्ति दो भाषाओं में रचना नहीं भेज सकते हैं।


*"हिंददेश परिवार के अन्य सेवा प्रकल्प"*

*देश भर में विभिन्न स्थानों पर स्कूलों / काॅलेजों की स्थापना कर* देश के सर्वशिक्षा अभियान को नई दिशा, गति एवं ऊंचाई देना और जन जन को वैदिक ज्ञान और आधुनिक शिक्षा के समन्वयकारी पाठ्यक्रम के माध्यम से नैतिक मूल्यों पर और रोजगारान्मुखी आवश्यक शैक्षिक और व्यवहारिक ज्ञान से परिपूर्ण कर आदर्श नागरिक बनाकर देश को स्वावलंबी बनाना।


*"सहयोग की अपेक्षा:"*

चूंकि हिंददेश परिवार सोसायटी एक सामाजिक कल्याण हेतु गठित और स्थापित गैर सरकारी संस्था है, आपसे विनम्र निवेदन है कि जन कल्याण के लिए यथासंभव आर्थिक सहयोग कर नेक कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। सहयोग करना न करना पूर्णतया आप सबकी अपनी इच्छा और सीमा पर निर्भर है। हिंददेश परिवार का किसी पर भी किसी प्रकार का दबाव नहीं है बल्कि आप सुधीजनो से मात्र एक विनम्र अपेक्षा है।


आप अपनी सहयोग राशि का हिंददेश परिवार सोसायटी (NGO) के नीचे दिए गए  account number में भुगतान कर सकते हैं ।🙏


Hinddesh Parivar Society

IFSC Code UTIB0000597

Account number 921020048086280

Axis Bank Ltd, Dibrugarh Branch, Assam



निवेदक,

बजरंग लाल केजड़ीवाल 'संतुष्ट'

सलाहकार

#हिंददेश परिवार

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत