स्योहारा। भारतीय किसान यूनियन तोमर ने नगर की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद स्योहारा को सौंपा।

 स्योहारा। भारतीय किसान यूनियन तोमर ने नगर की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद  स्योहारा  को सौंपा।


 भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश प्रवक्ता चौधरी चंद्रवीर सिंह के आदेश पर  मंडल उपाध्यक्ष  हाजी परवेज अख्तर व  नगर अध्यक्ष चौधरी आरिफ के नेतृत्व में नगर की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी ए पी पांडे को सोपते हुए नगर की समस्याओं को अवगत कराया  जिसमें स्योहारा ठाकुरद्वारा मार्ग पर  नव निर्माण नाले  के कारण सड़क पर जगह जगह मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं जिससे आवाजाही में मार्ग अवरुद्ध होना ,कीचड़ फिसलन  व चोटिल होने की संभावनाएं बनी हुई है।  उस मिट्टी को तुरंत वहां से  हटवाना दूसरा मामला ज्ञापन में जनवरी माह में कड़ाके की ठंड में धामपुर कांठ मार्ग के तिराहा व चौराहों पर आग जलाने के नाम पर मात्र हो रही खाना पूर्ति जिसमे आग कम धुआं ज्यादा  दिखाई देता है। उसमें सूखी लकड़ी  व लकड़ी की जलने वाली प्रजाति की खरीदारी करवाएं जिससे अलाव रात्रि ज्यादा समय तक चल सके ,रैन बसेरा की उचित व्यवस्था करें जिससे कांठ धामपुर मार्ग पर किसान व अन्य यात्री रुक सके।   ज्ञापन में चौथी  व अंतिम बात नगर के मुख्य रास्ते शिवाजी मार्केट से मिल चौराहे तक दुकानदारों  द्वारा नगरपालिका की रोड पर अतिक्रमण कर लिया जाता है जिससे उस रास्ते पर एंबुलेंस   व बच्चों को लाने ले जाने  वाली स्कूल बसों का निकलना दुर्भर हो जाता है इसका संज्ञान लेते हुए नगर के भीतर दुकानदारों के द्वारा किए गए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटवाने का कार्य किया जाए। इसके अलावा नगर की ओर भी जन समस्याओं को  मौखिक रूप से अवगत कराया गया  जिस पर अधिशासी अधिकारी एपी पांडे ने जल्द समाधान करने  का आश्वासन दिया  इस अवसर पर तारिक जैदी, फहीम, शकील, कादिर ,शमीम आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत