प्राथमिक विद्यालय व ग्राम सभा के सभी शौचालय में लटक रहा है ताला*

 *प्राथमिक विद्यालय व ग्राम सभा के सभी शौचालय में लटक रहा है ताला* 




 *मुहं चिढा़ता आदर्श ग्राम पंचायत बीबीपुर के आंगनबाडी़ का शौचालय* 



 *बलिया*

 

स्थानीय थाना क्षेत्र चितबडा़गांव अन्तर्गत ग्राम पंचायत बीबीपुर में मात्र एकलौता प्राइमरी विधालय है और उस विधालय प्रांगण में आँगनबाड़ी केन्द्र तथा विधालय के बाउंडरी वाल से सटे सार्वजनिक शौचालय बने हुए लगभग एक साल हो गया है लेकिन दुर्भाग्य हैं इस आदर्श ग्राम पंचायत का कि जहां पर शौचालय में ताला लगा रहता है भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता मिशन अभियान के तहत सभी जगह हर घर स्वच्छता के तहत शौचालय बनाया गया लेकिन ताला के वजह से सार्वजनिक शौचालय के साथ ही आँगनबाड़ी केन्द्र तथा प्राइमरी पाटशाला के बच्चों को खुल्ले में शौच करना पड़ रहा है । इस व्यवस्था को लेकर युवा समाजसेवी सुशील सिंह कड़ा प्रतिक्रिया दी है श्री सिंह ने कहा कि इस पर इस क्षेत्र के विधायक व सरकार के मंत्री का ध्यान नहीं पड़ता है और नही प्रधान के साथ ही ग्राम पंचायत के मौसमी समाज समाज सेवीयों का इन लोगों का आँखों पर पट्टी लगी रहती है और जब चुनाव आता है तो अपने आप को समाज सेवी गिनाते है । इस ग्राम पंचायत में एक दो ऐसे समाज सेवी हैं जो गेट पर पत्थर लगाने के नाम पर चंदा लेकर खा गये तथा  गरीबो के राशन ब्लैक कर दिये है और ग्राम सभा की हकीकत समस्यों के तरफ इन समाज सेवी लोगों का ध्यान नहीं जाता है ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत