नगरपालिका की भूमि को नही दिया जाएगा कब्ज़ाने-एपी पांडे

 नगरपालिका की भूमि को नही दिया जाएगा कब्ज़ाने-एपी पांडे


स्योहारा।आरएसपी मार्ग से बाल्मीकि बस्ती की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित बेशकीमती खाली पड़ी सरकारी भूमि पर अब कब्जाधारी नए नए हथकंडे अपनाकर उस जमीन को कब्जाने की फिराक में हैं, इसी को कब्जामुक्त कराने और उस जमीन को नगरपालिका की समाप्ति में शामिल करने की मुहिम भी शुरू हो गयी है जिसके बाद शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी एपी पांडे उनकी पूरी टीम व तमामं सभासद उक्त ज़मीन पर पहुंचे और उसका निरीक्षण किया ,जहां कुछ लोगो ने अन्य तरीकों से उक्त ज़मीन पर हक़ बताया।

ज़्यादा जानकारी देते इओ एपी पांडे ने बताया कि उक्त ज़मीन जिसका गाटा संख्या 2775 व 2777 जो कि नगरपालिका क्षेत्र में है व नगरपालिका के अभिलेखों में दर्ज भी है पर कुछ लोग कब्जे के इरादे से है जिसके चलते उन्होंने इस जमीन को लेकर जिला पंचायत से मुकदमा भी चल रहा है हालाकि उक्त ज़मीन नगरपालिका की है और उसको कब्ज़ा मुक्त करने का हर सम्भव प्रयास जारी रहेगा और पूरा मामला डीएम महोदय के संज्ञान में भी हैं।इस मौके पर सभासद यासीन ,खलीक उर रहमान,संजीव भारद्वाज, वसीम कुरेशी,नीटू जोशी, विजयपाल सिंह ,आदि भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत