मदतान हमारा अधिकार है इसकी महत्वता को समझे ओर वोट अवश्य करे*

 *मदतान हमारा अधिकार है इसकी महत्वता को समझे ओर वोट अवश्य करे*



*_राष्टीय मतदान दिवस के अवसर पर विशेष परिचर्चा_*


25 जनवरी *राष्टीय मतदाता दिवस* के रूप में मनाया जाता है चूंकि देश के पांच राज्यो में होने वाले चुनाव अगले महीने फरवरी में होने है इसलिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कस्बे के गणमान्य लोगो से मतदाता दिवस पर एक विशेष परिचर्चा हुई ! इस क्रम में *ईओ० ऐ०पी० पांडे* ने अपने विचार ने कहा हमारे भारत ओर राज्यो में 5 वर्ष में एक बार मतदान किया जाता है। कई लोग इसको बेकार समझते हैं और इसके चलते सरकार को हर बार मतदान जागरूकता अभियान चलाना पड़ता है। वोट को बेकार ना समझे ओर अपने वोट का प्रयोग जरूर करे ! *समाजसेवी डा० मनोज वर्मा* का कहना है कि देखा जाए तो, मतदान में इतनी शक्ति होती है कि वह अपनी मातृभाषा तक निर्धारित कर सकती हैं। वोट के आधार पर ही मातृभाषा चुनी जाती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण अमेरिका है। इसीलिए मतदान केवल सरकार के लिए ही नहीं होता है बल्कि आम नागरिक के लिए भी बहुत ज्यादा जरूरी होता है। *चैयरमैन हाजी अख्तर जलील* ने कहा कि किसी भी देश को यही चाहिए कि उसके देश के नागरिक ईमानदारी रहे। देश का नेता चुनने के लिए आम नागरिक को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। इसीलिए आम नागरिक को अपने कर्तव्य को समझते हुए सही प्रतिनिधित्व को चुनना चाहिए। जिससे उनके देश को अच्छी सरकार मिल सके। *डा० मारूफ हसन जैदी*  ने अपने विचार ने कहा भारत में हर नागरिक को सबसे सर्वोपरि माना जाता है क्योंकि जो ताकत जनता के पास होती है वह ताकत सरकार के पास भी नहीं होती है। इसीलिए आम नागरिक को यह अंदाजा होना चाहिए कि मतदान कितना जरूरी है। *समाजसेवी हाजी शहबाज जमाल* ने कहा कि गांव हो या शहर हो हर नागरिक को अपने मतदान के प्रति जागरूक होना चाहिए। अपने मतदान के लिए अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी प्रगति में रुकावट आती है।

चौधरी मेडिकल स्वामी युवा *समाजसेवी असजद चौधरी* ने कहा आम जनता सरकार को वोट देना चाहती है, तो वह इस असमंजस में रहती है कि हमारे लिए कौन सा प्रतिनिधित्व सही है? कौन प्रतिनिधित्व हमारे देश में विकास कर सकता है या कौन सा भ्रष्टाचार हो सकता है। अगर आप भी इस विषय में असमंजस में पड़ जाते हैं ,तो आपको चाहिए कि आप यह जांच पड़ताल करे मगर वोट जरूर करे ! *आजाद प्रेस क्लब के सरंक्षक अमीन अहमद* ने कहा कि जब प्रत्येक नागरिक 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है, तब हमें मतदान देने का मौका मिलता है और यह मौका हमें पूरे जीवन मिलता है। लेकिन इस मौके का अवसर हमें हर 5 साल में उठाना चाहिए या जब भी चुनाव होते हैं। इस मौके का अवसर जरूर लेना चाहिए! *यूथ सोसाइटी अध्यक्ष तनवीर चौधरी* ने अपने विचार रखते हुये बताया वोट देना हमारा हक है। इस हक का हमें फायदा उठाना चाहिए, क्योंकि भ्रष्ट नेता अपने ही लोगों से वोट गिरवाते हैं और चुनाव जीत जाते हैं। जिसके चलते देश को बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है, अपने वोट के महत्व को समझे व मतदान वाले दिन वोट जरूर करे ! सहसपुर देहात के समाजसेवी *युवा प्रधान मौ० आदिल* ने कहा कि आम नागरिक अपने कर्तव्य को समझते हुए हर साल वोट अवश्य दें।

देश से भ्रष्टाचार खत्म करें क्योंकि आम जनता ही है, जो यह काम कर सकती है।

जितनी ताकत सरकार के पास नहीं होती है, उससे कहीं अधिक ताकत जनता के पास होती है क्योंकि अगर जनता मतदान नहीं करेगी तो सरकार नहीं बन पाएगी। वही सहसपुर के पूर्व चैयरमैन के समाजसेवी पुत्र *मौ० अली* ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है, और हम बहुत खुशनसीब लोग हैं कि हमें वोट देने का अधिकार मिला है। अपनी सरकार खुद चुनने का अधिकार दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत