Posts

Showing posts from December, 2021

शीर्षक - हम नये साल में

Image
 दिनांक- 01/01/022 दिन- शनिवार ---------------------------------- शीर्षक - हम नये साल में ----------------------------------------------- करें कुछ ऐसा नया, हम नये साल में । मिले सबको खुशियां, नये साल में।। करें कुछ ऐसा नया---------------।। मिटे भूख, गरीबी अपने वतन में। गुल गुलजार मिले, हर गुलशन में ।। मिटे बेरोजगारी और वृद्ध आश्रम। रहे अपनों के साथ सब, नये साल में।। करें कुछ ऐसा नया---------------।। बाल-विवाह, दहेज -प्रथा अपने वतन में। बन्द हो मृत्यु- भोज अब तो इस वतन में ।। बन्द हो अग्निपरीक्षा, नारी की अब । बेघर को मिले घर , नये साल में ।। करें कुछ ऐसा नया --------------------।। पाने को हम दौलत और सम्मान। नहीं बेचे मानवता, चमन,स्वाभिमान ।। नहीं करें सितम यतीम - मुफ़लिस पर। शान वतन की बढ़े , नये साल में।। करें कुछ ऐसा नया---------------।। रचनाकार एवं लेखक-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद ग्राम- ठूँसरा, पोस्ट- गजनपुरा तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

नववर्ष का स्वागत

Image
 नववर्ष का स्वागत **************** आइए! नववर्ष के स्वागत की तनिक औपचारिकता निभाते हैं, बड़ी बेशर्मी से अंग्रेज़ी नववर्ष बड़े उत्साह से मनाते हैं, भारतीय संस्कृति और परंपराओं से तो हमारे हाथ पाँव जैसे फूल ही जाते हैं। तभी तो हम अंग्रेजी नववर्ष का स्वागत बड़े धूमधाम से करते हैं हिंंदू नववर्ष हम  बड़ी आसानी से भूल जाते हैं। एक जनवरी के नववर्ष के स्वागत में जैसे अपने आपको भी भूल जाते हैं, ठीक वैसे ही जैसे गैरों के लिए अपनों को भी भूल जाते हैं, आइए ! नववर्ष तुम्हारा स्वागत है अपना जमीर बेंच बनावटी मुस्कान संग बेहया बनकर ही सही स्वागत करते हैं, अपना सम्मान, स्वाभिमान  गिरवी रखने में भला हम कब,कहाँ पीछे रहते हैं। ● सुधीर श्रीवास्तव      गोण्डा, उ.प्र.     8115285921 ©मौलिक, स्वरचित

हसनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भदौरा में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी का क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी ने किया फीता काटकर शुभारंभ।

Image
 हसनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भदौरा में पशुपालन विभाग द्वारा  आयोजित किसान गोष्ठी का क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी ने किया फीता काटकर शुभारंभ।          ग्राम भदौरा में चौधरी फूल सिंह इंटर कालेज भदौरा के पास मैदान में पशुपालन विभाग द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन कर किसानों को पशुओ को बीमारी से बचाने हेतु विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उपाय बताए।टीम के वरिष्ठ डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने किसानों को पशुओ को सर्दी से बचाने, धूप निकलने पर धूप में बांधने तथा धूप छिपने से पहले फिर छाया में बांधने तथा ठंडी हवाओं से बचाने को जरूरी बताया।खुर पका और मुंहपका से बचाने हेतु टीका लगवाने की अपील की।      इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी ने प्रदेश सरकार के निर्देश पर आयोजित किसान गोश्ठी पर अधिक से अधिक रोगों से बचाव हेतु जानकारियों का लाभ उठाने हेतु उपस्थित किसानों से अपील की।व डॉक्टरो की टीम को अधिक से अधिक दवाइयों का वितरण कर किसानों के पशुओ की बीमारियों से बचाने हेतु ठोस उपाय करने के लिए निर्देशित कियासाथ ही बी जे पी सरकार द्वारा किसान हित में किये गए कार्यो ,अगले सत्र तक दी कि

आज अष्टभुजा डाक बंगला पर मा. राजेंद्र प्रताप 'मोती सिंह' (मंत्री ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास उ.प्र.शासन) जी और अजय सिंह (एसपी मीरजापुर) जी को अंगवस्त्र एवं श्रीमद्भागवत गीता भेंट किया। पं० रत्नाकर मिश्र नगर विधायक विंध्यधाम मीरजापुर

Image
 आज अष्टभुजा डाक बंगला पर मा. राजेंद्र प्रताप 'मोती सिंह' (मंत्री ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास उ.प्र.शासन) जी और अजय सिंह (एसपी मीरजापुर) जी को अंगवस्त्र एवं श्रीमद्भागवत गीता भेंट किया। पं० रत्नाकर मिश्र नगर विधायक विंध्यधाम मीरजापुर

*50 लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार*

Image
 *50 लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार*   मीरजापुर।पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा बोलेरो में लदे 01.45 कुंतल अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया ।  30 दिसम्बरको थानाध्यक्ष अहरौरा को जरिए मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि सोनभद्र की तरफ से आ रही बोलेरो में अवैध गांजा लदा हुआ है , उक्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा लखनिया दरी के पास तिराहे पर वाहनों को सघन चेकिंग की जाने लगी तभी मुखबिर द्वारा बताया गया वाहन संख्याः ओआर 2 बीबी 7995 बोलेरो आती हुई दिखाई दी, जो पुलिस को देखकर भागना चाहा कि पुलिस टीम द्वारा समय करीब 17.30 बजे पकड़ लिया गया । पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम कोन दरिया बाबूराव पुत्र कोन दरिया बुद्धू निवासी 35वाना वासगी, येनूगुराई बनब सिंह मुच्चनपुर थाना मुच्चनपुर विशाखापत्तनम आन्ध्र प्रदेश बताया और यह भी बताया कि वाहन की छत में बनाए गए बॉक्स में अवैध गांज लदा हुआ है, जिसे रायगढ़ा उड़ीसा से लेकर इलाहाबाद जा रहा हूं । पुलिस टीम द्वारा बोलेरो की छत में

जिनकी जिंदगी में अंधेरा छाया है आओ उनकी मदद करें सरदार मनजीत सिंह

Image
 जिनकी जिंदगी में अंधेरा छाया है आओ उनकी मदद करें       सरदार मनजीत सिंह दोस्तों हर इंसान की सोच हो नया साल सबकी जिंदगी में खुशियां लाए  हम अपनी जिंदगी में खुशियां ला सकते हैं दूसरों की  मदद करके आओ संकल्प लें हम अपनी जिंदगी में अपने आसपास मददगार बन मदद करेंगे तो हम एक अच्छा माहौल अपने आसपास तैयार कर सकते हैं अगर पड़ोसी भूखा हो तो हमारा खुशियां मनाना जायज नहीं दसवंत निकालें और  बांटे जरूरतमंद लोगों के बीच आओ नए साल की खुशियां जरूरतमंद लोगों के बीच खुशियां  बांटे देर ना करें कुछ लोग हमारा इंतजार करते हैं आओ मेरे साथ दोस्तों मैं आपका अच्छा दोस्त मनजीत बोल रहा हूं नया साल मुबारक हो सबको सरदार मनजीत सिंह आध्यात्मिक एवं सामाजिक विचारक संयोजक सिख ऐड सेवा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम की जनसभा में नासिर चौधरी के आह्वान पर जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

Image
 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम की जनसभा में नासिर चौधरी के आह्वान पर जनसभा में उमड़ा जनसैलाब स्योहारा। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक सभी दलों का प्रचार बढ़ता जा रहा है इसी को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम  अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव नासिर चौधरी नगर अध्यक्ष चौधरी फहीमुउर रहमान ने नगर के मोहल्ला कस्बा मैं की जनसभा । इस मौके पर अपने संबोधन में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कांग्रेस की नीतियों को साझा करते हुए कहा की  लगातार देश व उत्तर प्रदेश में बढ़ रही अपराधों की घटनाओं से आज आम आदमी की मुश्किलें बढ़ गई हैं ।आज भाजपा सरकार में अल्पसंख्यक व दलितों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है जिसमें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर छोटे बड़े सभी कार्यकर्ताओं ने लगातार भाजपा की गलत नीतियों व अल्पसंख्यकों पर हो रहा अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है। आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कांग्रेस की सरकार ही देश को विकास की ओर ले जा सकती है और सभी देश के नागरिक सुरक्षित रह सकते हैं। वही इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनीस विश

एम एम स्कूल के शिक्षक गौरव का ह्रदय गति रुकने से हुआ निधन

Image
एम एम स्कूल के शिक्षक गौरव का  ह्रदय गति रुकने से हुआ निधन स्योहारा।नगर स्थित एमएम स्कूल के शिक्षक व नगर के मोहल्ला पीर के बाजार  निवासी गौरव भटनागर (38) का ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया,गौरव भटनागर बेहद खुशमिजाज व मिलनसार व्यक्ति थे उनके निधन की खबर पाकर उनके घर पर लोगो का तांता लग गया

एमक्यू इंटर कालेज में छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया हुनर

Image
 एमक्यू इंटर कालेज में छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया हुनर स्योहारा।उच्च आदेशानुसार आज एमक्यू इंटर कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,जिसमे तमाम छत्राओ ने अपना हुनर दिखाते हुए प्रदूषण व स्वच्छता आदि को लेकर मॉडल बनाए जिनका खुद प्रबंधक हाजी वकील अहमद व प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी ने निरीक्षण किया व छात्राओं के हुनर व कला की तारीफ करते हुए उनको सम्मानित भी किया। इस मौके पर प्रबंधक हाजी वकील अहमद ने कहा कि आज जो हुनर बेटियों ने इस प्रदर्शनी में दिखाया है वो काबिले तारीफ है उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की। वहीं प्रिंसिपल मंसूर इशरत सिद्दीकी ने कहा कि जैसे आज छात्राओं ने अपने हुनर व कला से कॉलेज स्तर।पर सम्मान पाया है वेसे ही अब ज़िला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतिभाग में आपको  जीत अपना व अपने कॉलेज का नाम रोशन करना है और उसके लिए आप बच्चों को जैसी मदद चाहिए हम उसके लिए सदा तैयार हैं।कार्यक्रम का संचालन मास्टर फहीम अहमद सिद्दीकी ने किया व इस मौके पर  मैनेजर वकील अहमद,प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी ,फहीम अहमद सिद्दीकी,बदर ए आलम,मो,उस्मान,फरीद अ

कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम खंड विकास अधिकारी को सौंपा

Image
 कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम खंड विकास अधिकारी को सौंपा । जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की विनाशकारी जनविरोधी नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय पहुंचे कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम खंड विकास अधिकारी कार्यालय में मौजूद एडीओ पंचायत दिनेश सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आजादी में मरने वालों का को यह मालूम नहीं था कि हमारा भारत वर्ष इस तरह फिरका परस्ती की आग में जिला जाएगा। शहीदे आजम भगत सिंह और अशफाक उल्ला खान कभी यह नहीं सोचा होगा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को अपमानित किया जाएगा तथा भारत के पहले आतंकवादी नाथूराम गोडसे का काम ही महिमामंडन किया जाएगा। उन्होंने ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की है कि सभी धर्म के मेहनतकशों बीच आपसी भाईचारे को कायम किया जाए एवं एमएसपी पर कानून बनाई जाए। महंगाई पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि अल्पसंख्यकों दलितों एवं मेहनतकशों पर किए जा रहे हमले बंद किए जाएं। बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराए जाएं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में छोटे ग

शीर्षक-नववर्ष 2022

Image
 शीर्षक-नववर्ष 2022 नूतन वर्ष पे नये इरादों  का चयन करो नव वर्ष  पे नये  शब्दों  का  चयन करो कठोरता,अशब्दों  का  अब त्याग करो लो संकल्प हर खुशियों का जतन करो सभी रिश्तों में  खुशियों  का चमन करो सारी  बुराइयों  को जमीं में  दफन करो शत्रुता भूल के 2022  का स्वगात करो ईश्वर से है प्रार्थना घर-घर में अमन करो नई तरंग हो नई उमंग हो अब जीवन में अंधकार छट जाये जोश  भर लो तन में निराशा के  दीप बुझा  दो अपने  मन में आशा के दीप जलाओ अपने आंगन में 2022 वर्ष में खुशियाँ बांटो जन-जन में नही आये कोई सैयाद खुशी के चमन में करो संकल्प फिर से उड़ेगें खुले गगन में करते हैं प्रण न हारे हैं न हारेंगे जीवन में कभी न  आये  2020 ,2021 जैसा साल जिसने सभी   लोगों  को कर दिया  बेहाल नई सुबह है जीवन का भी नया हो सवाल अब हर मानव  का जीवन हो जाये बहाल अपने घर  को  खुशहाली  का  उपवन बनाएं सूर्य की किरणों सा तेज  अपने अंदर फैलाएं ठानों कुछ नया करने की कुछ करके दिखाएं कहता है कवि  2022 में अपना यश फैलाएं रचनाकार-कवि अरुण चक्रवर्ती  गुरसहायगंज कन्नौज उत्तर प्रदेश मो.9795718204

यह मेरी दुहा है, यह मेरी है विनती

Image
 दिनांक- 31/12/021 दिन- शुक्रवार ---------------------------------------    यह मेरी दुहा है, यह मेरी है विनती ----------------------------------------------- नववर्ष में कुछ ऐसा ही हो।                                       हर दिल का ख्वाब साकार हो।। यह मेरी दुहा है, यह मेरी है विनती। और साया खुदा का सबके साथ हो ।। नववर्ष में कुछ--------------------।। हम खाये कसम और करें यह वादा। गलत राह पर हम चलेंगे नहीं।। किसी के मन को लगे चोट हमसे। कभी काम ऐसा करेंगे नहीं।। यह मेरी दुहा है, यह मेरी है विनती। यही ख्वाब हर आदमी का हो।। नववर्ष में कुछ-------------------।। हम भूले नहीं जश्न में यह जमीं। नहीं खोये होश , जश्न के जोश में ।। ना बर्बाद हो घर किसी का हमसे। यहाँ सबकी हो उन्नति, अपनी सोच में।। यह मेरी दुहा है , यह मेरी है विनती। नकली चेहरों से हटते नकाब हो।। नववर्ष में कुछ--------------------।। ऐसी हो तस्वीर अपने वतन की । नहीं कोई भूखा , बेरोजगार हो।। मिटे इस वतन में गरीबी का दाग। हर घर में खुशियां आबाद हो।। यह मेरी दुहा है, यह मेरी है विनती। हमेशा चमन अपना गुलजार हो।। नववर्ष में कुछ-------------

ज्योति को इंसाफ दिलाने को निकाला कैंडिल मार्च*

Image
 *ज्योति को इंसाफ दिलाने को निकाला कैंडिल मार्च* मिर्ज़ापुर।नगर के अनगढ़ रोड से गुरुवार की शाम सैकड़ों युवक व युवतियों ने ज्योति(काल्पनिक नाम) को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडिल मार्च निकाला।तेलियागंज से होते हुए डंकिनगंज चौराहा, चिनिहवा इनारा, पेहटी का चौराहा, पक्की सरांय से होकर घंटाघर पहुंचकर समाप्त हुआ।

मासूम से गैंगरेप व हत्या के दोषियों को मिलेगी फांसी की सजा: सीमा समृद्धि कुशवाहा*

Image
 *मासूम से गैंगरेप व हत्या के दोषियों को मिलेगी फांसी की सजा: सीमा समृद्धि कुशवाहा* नगर के अनगढ़ रोड स्थित भोला गार्डन परिसर में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता व निर्भया कांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने वाली सीमा समृद्धि कुशवाहा ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि वह कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले की 9 वर्षीय मासूम के साथ गैंगरेप व हत्या का केस लड़ेंगी और दरिंदों को फांसी की सजा दिलाएंगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह पुलिस की कार्यवाही से अब तक संतुष्ट हैं। जिन धाराओं को अब तक नहीं जोड़ा गया था, सिटी प्रभात राय से मिलकर जानकारी ली कि गैंग रेप व अन्य धाराओं को बढ़ा दिया गया है। पुलिस 15 दिनों में चार्जशीट दाखिल करेगी ऐसा उन्होंने अनुमान लगाया है।इसके बाद वह एक लोकल स्तर के अधिवक्ता के जरिए समय-समय पर महत्वपूर्ण बहस के दौरान आएंगी और केस में बहस करेंगी। बताया कि वह इस मामले में जल्द से जल्द दोषियों को फांसी की सजा दिलाने का प्रयास करेंगे जिससे यह संदेश अन्य दरिंदों तक पहुंचे। देश की 49 फ़ीसदी महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए। कहां की जागरूकता अभियान चलाकर ऐसे मामलो

वंदना शर्मा का चयन गोल्ड मेडल के लिए किया गया है

Image
 वंदना शर्मा का चयन गोल्ड मेडल के लिए किया गया है अदलहाट मिर्जापुर  क्षेत्र के आदर्श जनता पीजी कालेज कोलना की छात्रा कुमारी वंदना शर्मा का चयन गोल्ड मेडल के लिए किया गया है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के द्वारा चलाये जा रहे 5 जनपदों के स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा गोल्ड मेडल की सूची में चयन किया गया है। पांचों जनपदों में स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विषय में आदर्श जनता पीजी कालेज कोलना कोलना की  गरीब परिवार में जन्मी छात्रा वन्दना शर्मा ने 2000 पूर्णांक में 1512 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय के पांचों जनपदों में से गोल्ड मेडलिस्ट बनी है।एक भाई दो बहनों में में दूसरे नम्बर पर है। सरदार पटेल इंटर कालेज कोलना हाई स्कूल व इंटर की पढ़ाई पूरी की है।इस कामयाबी पर महाविद्यालय के प्रबंधक दिलीप सिंह पटेल, प्राचार्य वीएन त्रिपाठी,डायरेक्टर डॉ. रेनुबाला सिंह,उप प्राचार्य प्रदीप सिंह, बबिता सिंह,डॉ. शकुंतला सिंह, रविन्द्र सिंह,सुनीता मौर्या,सुनीता सिंह,वंदना पटेल, प्रदीप पाठक अनिल कुमार एवं समस्त स्टॉप ने बधाई दी है। रविंद्र कुमार की रिपो

भारती यादव 'मेधा ' का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज

Image
 भारती यादव 'मेधा ' का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज      साहित्योदय राम रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया गया             अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति न्यास साहित्योदय द्वारा आयोजित जन रामायण अखण्ड काव्यार्चन में सहभागिता  करके भारती यादव 'मेधा ' का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी भारती यादव 'मेधा ' ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय साहित्योदय के संस्थापक पंकज प्रियम जी तथा स्लॉट सह संचालिका सीमा निगम  को देते हुए आभार जताया । दिनांक 5 दिसंबर 2021 को दो. 2 से 3 बजे के दौरान स्लॉट न.07 में रश्मि लता मिश्रा  के संचालन तथा  सीमा निगम  के सह संचालन में भारती यादव 'मेधा 'द्वारा रामायण आधारित काव्य पाठ प्रस्तुत किया गया था ।                   गौरतलब है कि 5 दिसंबर प्रातः 8 बजे से 6 दिसम्बर 10:30 बजे तक लगातार साढ़े 26 घण्टे तक ऑनलाइन अखण्ड काव्यार्चन चला जिसमें विश्व के ढाई सौ से अधिक रचनाकारों ने प्रभु श्री राम पर अपनी मौलिक कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन 26 सुप्रसिद्ध एंकरों द्वारा किया गया। क

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीबों की हितेषी : वीरेंद्र सिंह सैनी

Image
 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीबों की हितेषी : वीरेंद्र सिंह सैनी नौगावां सादात  लेखपाल चतरू सिंह के आग्रह पर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महा संपर्क अभियान के जिला संयोजक, नौगांवा सादात नगर पंचायत के नामित सभासद वीरेंद्र सिंह सैनी ने गरीब दलित समाज की महिलाओं को कंबल वितरित किए गरीब महिलाओं को कंबल वितरित करते हुए वीरेंद्र सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र की सरकार व उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार सन 2017 से आज तक सभी काम गरीबों के हित में कर रही है जैसे  राशन वितरण , गरीबों को पक्के मकान देना, कोरोना काल के समय विदेशों में फंसे भारतीय मजदूरों को अपने देश वापस लाने का कार्य , गरीब लोगों को 500000 का आयुष्मान कार्ड फ्री इलाज के लिए दिए ,गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के अंतर्गत फ्री गैस के कनेक्शन, मुफ्त में बिजली के कनेक्शन, कोरोना वैक्सीन सभी को मुफ्त में देने का काम सरकार ने किया और अब ठंड के चलते कोई गरीब ठंड में ना रहे उनको कंबल वितरित कराने का काम सरकार कर रही है। इस अवसर पर थानों देवी, माया देवी ,सविता देवी ,छोटी देवी, भगवान दास,चंद्र वती

तुम्हें कुछ मिला न मुझे कुछ मिला

Image
 दिनांक- 30/12/021(गुरुवार) ---------------------------------------   तुम्हें कुछ मिला न मुझे कुछ मिला ----------------------------------------------- तुम्हें कुछ मिला न मुझे कुछ मिला। मुझे जो मिला वो तुम्हें भी मिला।। कुछ भी कहे चाहे यह जग सारा। गाने को नगमा यह सबको मिला।। तुम्हें कुछ मिला न----------------।। किसने की बेवफाई, कौन वफ़ा इसमें हुआ। कितने बहे हैं आंसू तुम्हारे, कितना लहू मेरा बहा।। किसको मिला है ताज तख्त का,किसके सिर यह सेहरा हुआ। तोहफा यह तुझको न मुझको मिला,मुझे जो मिला वो तुम्हें भी मिला।। तुम्हें कुछ मिला न------------।। जिस मंदिर में तु दीप जलाये, उसकी दर पे सिर मेरा झुकना। मांगे मिन्नत तु जो वहाँ पर, विनती मेरी वहाँ यह करना।। जिस जन्नत में तेरा होगा महल, मुझको भी है बस वहीं बसना। खुदा यहाँ तुझको न मुझको मिला, मुझे जो मिला वो तुम्हें भी मिला। तुम्हें कुछ मिला न----------------।। हर ख्वाब किसका पूरा हुआ, हर जंग को किसने जीत लिया। किश्ती किसकी न डगमगाई,हस्ती का दीपक किसने मिटने दिया।। कौन नहीं है गुलाम यहाँ पर, आज़ाद किसने खुद को नहीं किया। चमन महका तुझको न मुझको मिला, मु

डॉ अफसर जमाल बने राजसपा के जिलाध्यक्ष

Image
 डॉ अफसर जमाल बने राजसपा के जिलाध्यक्ष               नूरपुर(बिजनौर)।राष्ट्रीय जनहित सँघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह की उपस्थिति में पार्टी का विस्तार करते हुए साहिबाबाद स्थित पार्टी के केन्द्रीय मुख्यालय पर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंचे डॉ अफसर जमाल अंसारी व कपड़ा व्यापारी नसीम अहमद को उनके समर्थको सहित पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी गयी।राजसपा के केंद्रीय मुख्यालय पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश चौधरी कृष्णपाल सिंह ने डॉ अफसर जमाल को पार्टी का जिलाध्यक्ष बिजनौर  मनोनीत करते हुए बिजनौर की ज़िम्मेदारी दी गयी।कपड़ा व्यापारी नसीम अहमद को नगर अध्यक्ष नूरपुर, सूफी अब्दुल क़य्यूम को ज़िला उपाध्यक्ष बिजनौर व अंकित कुमार रवि को ब्लॉक अध्यक्ष नूरपुर मनोनीत किया गया।नवनियुकस ज़िलाध्यक्ष बिजनौर डॉ अफ़सर जमाल ने पार्टी की नीतियों में विश्वास रखते हुए कहा कि वह सर्व समाज के लिए निष्पक्षता व ईमानदारी से काम करेंगे।तथा भारत में अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ संविधान के तहत संघर्षशील रहेंगे।और पार्टी को मज़बूती प्रदान करने का काम करेंगें।इसी क्रम में नवनियुक्त नगर अध्यक्ष नूरपुर

मिशन शक्ति की ब्रांड एंबेसडर स्नेहिल पाण्डेय ने कानपुर नगर के दो शिक्षकों को किया सम्मानित

Image
 मिशन शक्ति की ब्रांड एंबेसडर स्नेहिल पाण्डेय ने  कानपुर नगर के दो शिक्षकों को किया सम्मानित बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज एवं मिशन शिक्षण संवाद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एवं मिशन शक्ति की ब्रांड एंबेसडर स्नेहिल पाण्डेय को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। स्नेहिल पांडे ने उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों से आए हुए विशिष्ट शिक्षकों एवं शिक्षा जगत से जुड़े अधिकारियों से मिशन शक्ति की सार्थकता पर चर्चा की। इस अवसर पर कानपुर नगर में मिशन शक्ति के किए जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं भीतरगांव विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय पासी के डेरा की अध्यापिका रुचि त्रिवेदी एवं भीतरगांव के ही प्राथमिक विद्यालय उदयापुर के शिक्षक ओम प्रकाश श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विदित हो कि दिनांक 24 व 25 दिसंबर को राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी प्रयागराज में संपन्न हुई है जिसमें एससीईआरटी निदेशिका श्रीमती ललिता प्रदीप वर्चुअल एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव श्री दिव्य कांत शुक्ल,डाइट प्राचार्य,सांसद महोदया प्रयागराज,विधायक उ

भव्य काव्यगोष्ठी संपन्न

Image
 भव्य काव्यगोष्ठी संपन्न जोधपुर (राजस्थान)): 'खुश दिलान- ए- जोधपुर' एवं 'जागृति संस्थान' के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित काव्य गोष्ठी में गीतो गजलों और कविताओं ने श्रोताओं में जोश और उमंग भर दिया।      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार आ. एन. डी. निंबावत जी, विशिष्ट अतिथि डॉ. तृप्ति गोस्वामी जी "काव्यांशी", उमेश करल जी और एडवोकेट संदीप भांडावत जी थे। अध्यक्षता उपन्यासकार और कवि श्री हबीब कैफी जी ने की। काव्य गोष्ठी में आ.अनिल अनवर जी, प्रियंका त्यागी जी,एम. एन. अरमान जी, श्याम गुप्ता जी "शांत", रविंद्र माथुर जी, मोहनदास गांधी जी, ओम प्रकाश वर्माजी, दिलीप केसानी जी, रजा मोहम्मद खान साहब, सुशील एम व्यास जी, मधु वैष्णव जी "मान्या", जगदीश चंद्र चौधरी जी, प्रो.वी. डी. दवेजी, मंजू शर्मा जी जांगिड़ ,राखी पुरोहित जी, विनीता नागोरा जी, गोरधन सुथार जी, गोविंदराम जी, बाबूलाल जी, लक्ष्मण सिंहजी ने शानदार रचनाओं की  प्रस्तुति देकर प्रकृति, प्रेम,विरह श्रंगार, अध्यात्म और जीवन के विविध रंगों को नव आयाम दिए।     अतिथियों ने भी अपने शब्दों से काव्य

शीर्षक- नववर्ष का आगमन

Image
 शीर्षक- नववर्ष का आगमन नई साल  की  यह  है  नई कविता जीवन में बह  खुशियों  की सरिता नया भोर है नई हो मन मे चंचलता हों प्रफुल्लित सब में  हो कुशलता अब  नया  साल   फिर  से मनायेंगे फिर  से    सोई   खुशियां  जगायेंगे अपनें   कर्तव्यों  को  याद दिलायेंगे अब  20 2 2 सबकी  मंगलमय हो, यही   ईश्वर  से  हम  दुआ  मनायेंगे अब न आये कोई भी संकट की साल जिसने  सभी को कर दिया था बेहाल 2021ने कई खड़े कर दिए थे सवाल लॉकडाउन ने सबके किये थे बुरे हाल बूढा  दिसम्बर, जवाँ  जनवरी का आ, गया 21वीं सदी  का 2022 वां साल नया पल,नया सवेरा सभी हों खुशाल ये प्रार्थना करेगें शुभ आय नया साल अब  हर  उपवन   हमारा   खिला रहे हर  पल  खुशियों  का मेला  लगा रहे तम  नही   प्रकाश का  दीप जला रहे 2022 वां साल  हर वला से टला रहे खुशियों की सरिता का नीर बहता रहे रचनाकार- कवि अरुण चक्रवर्ती गुरसहायगंज कन्नौज उत्तर प्रदेश Mo.9795718204

प्रदेश में चिकित्साधिकारियों के तबादले*

Image
 *प्रदेश में चिकित्साधिकारियों के तबादले* डॉ आलोक श्रीवास्तव निदेशक,बलरामपुर अस्पताल डॉ अरुण प्रकाश चतुर्वेदी निदेशक सिविल अस्पताल डॉ रेनू श्रीवास्तव वर्मा निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय डॉ अशोक कुमार निदेशक केंद्रीय औषधि भंडार, महानिदेशालय। डॉ संगीता श्रीवास्तव निदेशक परिवार कल्याण महानिदेशालय डॉ अनीता अवली जोशी निदेशक मातृ शिशु कल्याण महानिदेशालय डॉ किरण सचान निदेशक स्वास्थ्य सेवा, महानिदेशालय डॉ लिली श्रीवास्तव निदेशक मानसिक रोग चिकित्सालय वाराणसी। डॉ रागिनी रानी गुप्ता निदेशक,महिला उपचार,स्वास्थ्य सेवा डॉ मनीषा अग्रवाल निदेशक मानसिक रोग चिकित्सालय बरेली। डॉ अरुणा रानी चंद्रा निदेशक (PHC) स्वास्थ्य सेवा,  महानिदेशालय डॉ आभा वर्मा स्वास्थ्य सेवा, महानिदेशालय लखनऊ। डॉ ज्योति कुमारी निदेशक,संक्रामक रोग महानिदेशालय डॉ निरूपमा दीक्षित निदेशक पैरामेडिकल महानिदेशालय।

शीर्षक - दो पल की जिंदगी

Image
 दिनांक- 29/12/021 दिन - बुधवार विधा- स्वतंत्र ----------------------------- शीर्षक - दो पल की जिंदगी ----------------------------------------------- खुशनसीब है हम पाकर यह , दो पल की जिंदगी। बनकर जीये इंसान हम यह, दो पल की जिंदगी।। खुशनसीब है हम पाकर-----------।। जीवन है दिन-रात की तरह, कभी धूप तो कभी अंधेरा। नहीं बनाये नहीं पराजय यह, दो पल की जिंदगी।। खुशनसीब है हम पाकर-----------।। जाति- धर्म और मजहब पर, नहीं करें कभी भेदभाव। पूजे हमें याद करके हमारी यह , दो पल की जिंदगी।। खुशनसीब है हम पाकर----------।। छल- कपट और बेवफाई, हम ना किसी से करें कभी। वादे पर मर जाना सिखाती है यह,दो पल की जिंदगी।। खुशनसीब है हम पाकर-----------।। सबकी सुने, सबका ध्यान रखें, खुश हमसे हो यहाँ सभी। पल दो पल का साथ हमारा है यह, दो पल की जिंदगी।। खुशनसीब है हम पाकर-----------।। हो जाये बलिदान खुशी से, अपने चमन-वतन के लिए। हमपे कर्ज है अपने वतन का यह , दो पल की जिंदगी।। खुशनसीब है हम पाकर-----------।। रचनाकार एवं लेखक-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद ग्राम- ठूँसरा, पोस्ट- गजनपुरा तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाई

भारतीय किसान संघ जनपद अमरोहा के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अमरोहा के प्रतिनिधि को सौंपा।

Image
 भारतीय किसान संघ जनपद अमरोहा के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अमरोहा के प्रतिनिधि को सौंपा।        पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यकर्ता जिलाधिकारी अमरोहा कार्यालय पर पहुचे व संगठन की मजबूती के लिए ठोस कदम उठाए जाने की उपस्थित जिलाध्यक्ष ने आवश्यक्ता बताई व सभी ने इसका समर्थन किया।सभी विकास खंडो में संगठन कार्य को गति प्रदान करने के लिए प्रभारी व सहप्रभारी घोषित किए।इस क्रम में।हसनपुर ब्लाक के लिएआलोक जी जिलामंत्री को प्रभारी व सतीशकुमार त्यागी को सहप्रभारी, गंगेश्वरी ब्लाक के लिए चंद्रप्रकाश शर्मा को प्रभारी एवं महावीर शर्मा को सहप्रभारी, गजरौला के लिए कृष्ण कुमार शर्मा को प्रभारी व नरेश शर्मा जी को सहप्रभारी, अमरोहा ब्लाक के लिए महीपाल सिंह को प्रभारी व अरबिंद त्यागी को सहप्रभारी,जोया के लिए बादल सिंह को प्रभारी व सचिन कौशिक को सहप्रभारी, धनोरा के लिए देवेश शर्मा को प्रभारी व गंगाराम पुजारी को सहप्रभारी का दायित्व इस शर्त के साथ सौंपा गया कि लगातार तीन मीटिंगों में अनुपस्थित रहने पर अन्य जिलाकार्यकरिणी सदस्यो की तरह ही दायित्व मुक्त माना ज

विद्युत विभाग के एसडीओ व जूनियर इंजीनियर को बनाया बंधक

Image
 विद्युत विभाग के एसडीओ व जूनियर इंजीनियर को बनाया बंधक रिपोर्ट भीष्म सिंह नौगांवा सादात।।। बिजली विभाग की लापरवाही को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने नौगांवा सादात पहुंचकर तहसील नौगांवा सादात के प्रांगण में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना तहसील अध्यक्ष महिपाल सिंह सैनी के नेतृत्व में सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ। महिपाल सिंह ने कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी हम इस धरने इस साल से नहीं उठेंगे और सभी अधिकारियों के धरना स्थल पर पहुंचने की मांग कर दी। धरना स्थल पर 2:00 बजे एस डी ओ व जूनियर इंजीनियर पहुंच गए। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने उन को बंधक बना लिया और खूब खरी-खोटी सुना डाली यहां तक कि उनको बर्खास्त कराने की घोषणा कर दी। लेकिन शाम 4:00 बजे तक कोई भी अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा क्योंकि सभी अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की तैयारी में हसनपुर में जुटे हुए थे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने किसानों की समस्याओं को तुरंत निस्तारित करने के लिए कहते हुए कहा बिजली घर कोराल मैं 5 केवी की मशीन लगी हुई है जो पुरानी हो

मॉं तुलसी

Image
 *मॉं तुलसी* राक्षस कुल में जन्मी वृंदा बनी पुजारिन बचपन से करती थी श्री विष्णु की पूजा दानवराज जांलधर से व्याह रचाकर पतिसेवा कर वृंदा बनी पतिव्रता एकदा युद्ध छिडा़ दानवों और देवों में पति की जीत के लिए वृंदा करती अनुष्ठान वृंदा के जप-तप से जालंधर होता विजयी जांलधर की विजय देख देवता होते हैरान   करबद्ध निवेदन देवता करते श्री विष्णु से  श्री विष्णु कहते वृंदा है मेरी परम भक्त वृंदा से मैं नहीं करुंगा छल मेरी पुजारिन देव कहते दूसरा उपाय नहीं, आप ही करें मदद श्री विष्णु जालंधर रूप रख पहुंचे वृंदा के महल जांलधर रुप में देख विष्णु को वृंदा का टूटा संकल्प अनुष्ठान न पूरा हुआ युद्धभूमि में दिखा असर देवताओं ने जालंधर का सिर किया धड़ से अलग जालंधर का कटा शीश देख वृंदा होकर व्यथित सोचती जिसका किया मैने स्पर्श, है ये कौन ? अपने संग छल हुआ देख दे दिया श्री विष्णु को श्राप पत्थर होने का श्राप शिरोधार्य कर, प्रभु हुए मौन देख विष्णु को पाषाण बन, मां लक्ष्मी लगीं रोनें वृंदा ने शाप विमोचन कर ,हो गयीं वहीं सती वृंदा की राख से एक प्यारा सा पौधा निकला *श्री हरि विष्णु* ने नाम रखा प्यारा *तुलसी* श्री हरि

सीसीएल के जरंगडीह कोलियरी में फायरिंग एवं पोस्टर बाजी।

Image
 सीसीएल के जरंगडीह कोलियरी में फायरिंग एवं पोस्टर बाजी। ब्यूरो रिपोर्ट :- मुनीश कुमार वर्मा बोकारो /- झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो अनुमंडल में बीते देर रात्रि सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान और जारंगडीह एक नंबर रेलवे साइडिंग में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा लगभग 12 से 14 राउंड गोली बारी व पोस्टर बाज़ी की घटना को लेकर मंगलवार को बोकारो एसपी चन्दन कुमार झा घटना स्थल के निरीक्षण को पहुंचे।इस मौक़े पर बेरमो एसडीपीओ सतिश चन्द्र झा भारी पुलिसबल के साथ मौजूद थें।घटना स्थलों की एसपी महोदय ने बारिकी से जांच पड़ताल करने के साथ साथ घटना के समय डियूटी पर तैनात अधिकारियों से भी पुछ ताछ की। जबकि मौके पर मौजूद एसडीपीओ श्री झा ने एसपी महोदय को घटना की एक एक जानकारियों से अवगत करवाएं। निरीक्षण उपरांत एसपी चन्दन कुमार झा ने मिडिया को संबोधित करते हुए कहे कि प्रथम दृष्टया यह किसी शरारती तत्वों की कारस्तानी प्रतित होता है उन्होंने माओवादी घटना होने की बात को सिरे से नकारते हुए कहे कि पुलिस हर बिंदु पर काम कर रही है साथ ही इस घटना के उद्भेदन के लिए विशेष टीम का गठन भी किया गया है और संबं

साहित्य शक्ति संस्थान द्वारा आयोजित अटल काव्यमहोत्स्व सम्पन्न

Image
 साहित्य शक्ति संस्थान द्वारा आयोजित अटल काव्यमहोत्स्व सम्पन्न  ------- संवाद सूत्र-देवरिया(डा0पंकज -प्राणेश)- साहित्य शक्ति संस्थान के बैनर तले भारत के पूर्व प्रधान मंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित राष्ट्रीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन विगत दिनो सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।यह कार्यक्रम अनलाइन गूगल मीट पर आयोजित था।इस कार्यक्रम मे पूरे भारत से लगभग तीस रचनाकारो ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम शाम तीन बजे से प्रारम्भ होकर देर रात लगभग आठ बजे तक चला।गूगल मीट पर चलने वाले इस कार्यक्रम की सराहना स्रोताओ और कवियो ने खूब की।कार्यक्रम का शुभारंभ भाटपाररानी-देवरिया से जुड़ी वरिष्ठ गीतकार कवयित्री और बेसिक शिक्षिका अंजना मिश्रा जी ने अपने सुमधुर स्वर मे वाणी वंदना से की "हे मां!विराजो कंठ में,सूचि ज्ञान का विस्तार दो।पूरित करो हर साधना,वीणा को फिर झंकार दो।" सुनाकर कार्यक्रम को गति प्रदान की।अनूपपुर मध्य प्रदेश की वरिष्ठ कवयित्री रजनी उपाध्याय ने अपने मधुर स्वर मे अभिनंदन गीत पढ़कर सभी स्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दी।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आरा-बिहार के प्र

"बेरंग जिंदगी"*

Image
 *"बेरंग जिंदगी"*   कच्ची उम्र में यदि किसी युवती के पति का देहांत हो जाता है तो उसका पूरा जीवन नर्क बन जाता है। उसकी रंगो भरी जिंदगी बेरंग हो जाती है। उसकी जिंदगी को बेरंग बनाने के लिए जिम्मेदार समाज है। समाज में न जाने कितनी कुरीति और कुप्रथाएँ सदियों से चली आ रही हैै, जिसके कारण उनकी जिंदगी बेरंग है।    असमय जीवन साथी का साथ छुट जाना बहुत दुःख की बात होती है। इस समय उसे संभाल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। दूसरी सबसे बड़ी दुःख की बात है, समाज में बनाया गया नियम। जो जिंदगी को और कष्टमय बना देता है। किसी भी युवती के विधवा होने पर उसे सफेद कपड़ा पहनाना या पहनने के लिए कहना। चूड़ी, बिंदी, पायल कुछ भी पहनने के लिए मना करना। उसके सारे श्रृंगार को उतरवाना। कोई भी श्रृंगार न करने की बाध्यता, कहीं भी आने-जाने की बाध्यता, किसी भी शुभ कार्य में उन्हें शामिल न करना, यदि किसी शुभ कार्य में शामिल हो जाए, तो उसे अछूत मानकर अपमानित करना, उसे पूजा स्थल व पवित्र स्थल से दूर रहने के लिए कहना, पूजा या विवाह या किसी शुभ कार्य के लिए लाए गये किसी भी सामग्री को हाथ न लगाने के लिए कहना, यदि गलती स

शीर्षक - सिर्फ वहाँ ही मैं

Image
 दिनांक - 28/12/021 दिन - मंगलवार --------------------------------- शीर्षक - सिर्फ वहाँ ही मैं ----------------------------------------------- ना खुदा की मस्जिद में, ना राम के मंदिर में। ना ईसा के चर्च में, ना नानक के गुरुद्वारा में।। मैं जियारत करूँगा सिर्फ, उसी मजार - चौतरे पर। मैं रब से इनायत सिर्फ, उसी सभा - आस्ताने में ।। जहाँ मिलती हो तालीम , हर मजहब के तरजीह की। जहाँ सुनी जाती हो फरियाद, हर मजहब के इंसान की।। जहाँ मांगी जाती हो दुहा, हर इंसान की खुशियों की। जहाँ होती हो इबादत, अपने वतन के चैनो-अमन की।। नजीरे रूहानियत ही अल्फ़ाज़ हो बयां,  जिस महफिल में। आता हो नजर ख्वाब हर दिल के मुकम्मल का, जिस मंजिल में ।। चढ़ाये जाते हो जहाँ फूल, देने को सलामी वीर - शहीदों को। बांटी जाती हो जहाँ मुहब्बत, मुफ्त में हर घर मे।। मैं वहाँ ही करूंगा शिरकत, सबसे हाथ मिलाने को। सिर्फ वहाँ ही कहूंगा मैं बात, अपनी मन की सबको।। सिर्फ वहीं झुकेगा मेरा सिर, सजदा किसी को करने को। सिर्फ वहाँ ही बाटूंगा अपनी मुहब्बत,रहम मैं दिखाने को।। चाहे मुझे कह लो काफिर, कर्म मेरा कुफ्र कह लो। चाहे जाहिल हो मेरे लफ्ज़, बेअदब

मॉं तुलसी*

Image
 *मॉं तुलसी* राक्षस कुल में जन्मी वृंदा बनी पुजारिन बचपन से करती थी श्री विष्णु की पूजा दानवराज जांलधर से व्याह रचाकर पतिसेवा कर वृंदा बनी पतिव्रता एकदा युद्ध छिडा़ दानवों और देवों में पति की जीत के लिए वृंदा करती अनुष्ठान वृंदा के जप-तप से जालंधर होता विजयी जांलधर की विजय देख देवता होते हैरान   करबद्ध निवेदन देवता करते श्री विष्णु से  श्री विष्णु कहते वृंदा है मेरी परम भक्त वृंदा से मैं नहीं करुंगा छल मेरी पुजारिन देव कहते दूसरा उपाय नहीं, आप ही करें मदद श्री विष्णु जालंधर रूप रख पहुंचे वृंदा के महल जांलधर रुप में देख विष्णु को वृंदा का टूटा संकल्प अनुष्ठान न पूरा हुआ युद्धभूमि में दिखा असर देवताओं ने जालंधर का सिर किया धड़ से अलग जालंधर का कटा शीश देख वृंदा होकर व्यथित सोचती जिसका किया मैने स्पर्श, है ये कौन ? अपने संग छल हुआ देख दे दिया श्री विष्णु को श्राप पत्थर होने का श्राप शिरोधार्य कर, प्रभु हुए मौन देख विष्णु को पाषाण बन, मां लक्ष्मी लगीं रोनें वृंदा ने शाप विमोचन कर ,हो गयीं वहीं सती वृंदा की राख से एक प्यारा सा पौधा निकला *श्री हरि विष्णु* ने नाम रखा प्यारा *तुलसी* श्री हरि

महज 12 दिन में 4 प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन

Image
 महज 12 दिन में 4 प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन  स्योहारा के मोर्डन जावेद नें किया जिले का नाम रोशन  स्योहारा - नगर में स्थित मोर्डन जिम संचालक जावेद मोर्डन नें महज 12 दिनों में चार प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया । मोर्डन जावेद नें अपनी जीत के पीछे अपने गुरू वसीम खान  इंडियन टाइगर को बताया है । मोर्डन जावेद नें कहा एक अच्छा उस्ताद आपकों कामयाब बना सकता है ।जानकारी देते हुए मोर्डन जावेद नें बताया कि 13 दिसम्बर को दिल्ली के शाह ओटोटोरियम में आयोजित मिस्टर वर्ल्ड में तीसरा स्थान ,19 दिसंबर महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित वीर क्लासिक में दुसरा स्थान , 21 दिसम्बर कों कालीवाडी मंदिर मयूर विहार  में आयोजित नार्थ इंडिया प्रतियोगिता में दूसरा स्थान , 25 दिसम्बर को ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित मिस्टर इंडिया में दूसरा स्थान प्राप्त किया । मोर्डन जावेन नें बताया कि युवाओं को बाडीविल्डिग में आना चाहिए और एक अच्छे कोच का चयन करना चाहिए जिससे उसे सफलता मिल सके । अपने कोच वसीम खान के बारे में बताते हुए कहा कि मैं आज इस जगह सिर्फ उन्ही के दम पर हूँ उन्हो

स्योहारा केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के विवादित बयान से किसानों में रोष है

Image
 स्योहारा केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के विवादित बयान से किसानों में रोष है उन्होंने अपने बयान में कृषि कानूनों कि वापसी पर कहा सरकार ने अभी एक कदम पीछे हटी है और बाद में 10 कदम आगे बढ़ेगी इस रोष जताते हुए भाकियू ब्लाक अध्यक्ष चो.गजेंद्र सिंह टिकैत ने कहा कि  मंत्री का  मतलब साफ है की सरकार किसानो को पूंजी पतियों का शिकार बनाना चाहती है, मंत्री के इस बयान ने   माननीय प्रधानमंत्री का अपमान किया है उनके साथ साथ देश के किसानों और संविधान का भी अपमान किया है। आंदोलन में शहीद 709 किसानों किसानों की शहादत का अपमान किया है। सरकार किसानों की कौन सी परीक्षा चाहती है क्या अभी भी किसानों की तपस्या में कोई कभी बाकी रह गई जो कृषि मंत्री ऐसे विवादित बयान दे रहे हैं इसकी भारतीय किसान यूनियन घोर निंदा करती है ।

स्योहारा। विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी बदलने का दौर लगातार जारी है उसी को लेकर क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा के निवास पर सपा के करीब दोसौ कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा।

Image
 स्योहारा। विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी बदलने का दौर लगातार जारी है उसी को लेकर क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा के निवास पर सपा के करीब दोसौ कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा।  प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को धामपुर विधानसभा भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा के निवास ग्राम ठाठ जाट मैं करीब दोसौ सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा इस मौके पर भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने सभी सपा छोड़कर आए कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई इस।  मौके पर भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने सपा छोड़कर आए सभी कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया और  भाजपा की विकास कार्यों नीतियों को साझा किया। विधायक अशोक कुमार राणा ने भाजपा सरकार को देश हित के लिए कार्य करने वाली सरकार बताया है वहीं भाजपा विधायक प्रतिनिधि व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अरोड़ा उर्फ राजू  ने कहा कि  सभी दूसरी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल कराने का क्रेडिट विधायक अशोक कुमार राणा की नीतियों व प्रेम व भाईचारे को जाता है क्योंकि विधायक अशोक कुमार राणा द्वारा सभी मजलूम, लाचार, बेसहारों

भारतमाता अभिनन्दन समारोह संगठन का बाल बलिदान दिवस संपन्न*

Image
 *भारतमाता अभिनन्दन समारोह संगठन का बाल बलिदान दिवस संपन्न*           भारत माता अभिनंदन समारोह संगठनके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी. डी. मित्तल जी (भिवानी, राजस्थान) और राष्ट्रीय मंत्री श्री अशोक गोयल जी के नेतृत्व में गठित यह संस्था पूरे भारत में सक्रिय है और श्री अशोक गोयल जी के ही नेतृत्व  में सतना इकाई का गठन हुआ और वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती ममता श्रवण अग्रवाल जी को जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।  ज्ञात हो कि भारतमाता अभिनन्दन संगठन भारत माता के सम्मान के साथ साथ भारत के वीर सपूतों, उपलब्धि प्राप्त रचनाकारों, समाजसेवियों आदि के समान, सम्मान भाव से गठित की गई है ।अभी इनका एक बड़ा लक्ष्य 26 दिसम्बर के पुण्य दिवस पर जो देश के वीर बलिदानी 10 वें सिक्ख गुरु ,गुरु गोविंद सिंह के बलिदान का सूचक है। इस दिवस को *राष्ट्रीय* *बलिदान दिवस*  घोषित करने का प्रयास जारी है। इसी तारतम्य में 26 दिसम्बर को पूरे भारत में इस दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हुये विभिन्न कार्यक्रम संगठन द्वारा विभिन्न माध्यमों से आयोजित किए गये । सतना ,म.प्र.में भी प्रेम नगर स्थित गुरुद्वारे में गुरु गोविंद जी के ज

हे माँ शारदे

Image
 दिनांक- 27/12/021 दिन - सोमवार -------------------------------------           हे माँ शारदे  ----------------------------------------------- तु दे दे जीवन की ज्योति हमें। तु बता दे जीने की राह हमें।। हे मॉं शारदे, हे मॉं शारदे । तु दे दे जीवन-----------------।। सुषिर स्वर मुखरित हो हमसे। शोभित पावन हो धरती हमसे।। तु दे दे निर्मल हृदय हमें । तु दे दे जीवन की ज्योति हमें ।। हे मॉं शारदे --------------------।। जग में हो आलोक जीवन से। सुवासित चमन हो यहाँ हमसे।। तु दे दे स्वप्न ऐसा हमें । तु दे दे जीवन की ज्योति हमें।। हे मॉं शारदे--------------------।। बदी से डरे , नेकी पर हम चले। हर घर में खुशी के दीप जले।। ऐसे जीने की शक्ति तु दे दे हमें । तु दे दे जीवन की ज्योति हमें।। हे माँ शारदे -------------------।। रचनाकार एवं लेखक-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद ग्राम- ठूँसरा ,पोस्ट- गजनपुरा तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

बाल बलिदानियोंं को नमन* *बाल बलिदानी*

Image
 *बाल बलिदानियोंं को नमन* *बाल बलिदानी* ========== बलिदानी सप्ताह की बात बताते हैं अमर बाल बलिदानियोंं की  इक छोटी सी कथा सुनाते हैं। जितना मुझको पता है सही या गलत वो ही हम आपके सम्मुख रखते हैं।            इक्कीस दिसंबर का दिन था वो जब आनंदपुर साहिब किला श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने था छोड़ दिया। बाइस दिसंबर को दोनों बड़े पुत्रों संग चमकौर में अपना पैर था जमा दिया, गुरुसाहिब की माता जी ने दोनों छोटे साहिबजादों संग रसोइए के घर में स्थान लिया। चमकौर की भीषण जंग शुरू हो गई  दुश्मनों से जूझते लड़ते हुए  गुरु साहिब के साहिबजादों  अजीत सिंह और जुझार सिंह ने  उम्र महज सत्रहव व चौदह वर्ष में ही  ग्यारह और साथियों के संग धर्म और देश की रक्षा की खातिर वीरगति का वरण कर लिया । तेईस दिसंबर को गुरु साहिब की माता गुजरी जी संग  दोनों छोटे साहिबजादों को  मोरिंडा के चौधरी गनी और मनी खान ने  गिरफ्तार कर सरहिंद के नवाब को सौप दिया  श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से बदला ले सके मन में मंसूबा था पाल लिया। साथियों की बात मान विवश हो  श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को चमकौर छोड़ जाना ही पड़ा। चौबीस दिसंबर को तीनों को  सरहिंद प

स्योहारा : भारतीय जानता पाटी के तत्वधान में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जयन्ती तथा 75 वा स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे डा.अमित चौहान चेरमैन लक्ष्य ग्रुप ऑफ कालेज द्वारा विशाल मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया।

Image
 स्योहारा : भारतीय जानता पाटी के तत्वधान में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जयन्ती तथा 75 वा स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे डा.अमित चौहान चेरमैन लक्ष्य ग्रुप ऑफ कालेज द्वारा  विशाल मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया। शनिवार को लक्ष्य कालेज में युवा वरिष्ठ भाजपा नेता डा.अमित चौहान व कार्यकताओ ने दो हज़ार मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया। डा.अमित चौहान ने सभी कार्यकताओ का स्वागत कर रैली को स्योहारा की ओर  रवाना किया। विशाल मोटर साइकिल रैली का स्योहारा में भारतीय जनता पाटी के कार्यकताओ ने स्वागत किया। इस मौके पर डा.अमित चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व वाली सरकार में भारतीय जनता पार्टी सभी को साथ लेकर चलने का काम कर रही है। श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर आज नगर के मुख्य मार्गो से रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी ने हमेशा सभी को साथ लेकर चलने का संदेश दिया। उन्होंने देश के लिए सैकड़ों ऐसे कार्य किए जिनके लिए आज तक प्रसिद्ध है। उन्होंने हमेशा देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के

जारी मधुशालाओ पर खुली लूट,शराब से लेकर बियर तक पर लिए जा रहे हैं ओवर रेट

Image
 जारी मधुशालाओ पर खुली लूट,शराब से लेकर बियर तक पर लिए जा रहे हैं ओवर रेट स्योहारा।अब इसको खुली लूट कहें या सम्बंधित अधिकारियों की मिलीभगत की नगर स्थित शराब की सरकारी दुकानों पर  खासतौर पर बियर की दुकानों पर हर सामग्री पर दस रु अधिक वसूले जा रहे हैं जिनको देने से यदि ग्राहक मना करते हैं तो उनके साथ सेल्समैन अभद्र व्यवहार करने से भी गुरेज़ नही करते,जबकि इस अवैध उगाही पर बेतुका तर्क दिया जाता है ये दस रु बियर आदि ठंडी करने का शुल्क है जबकि अब सर्दी के मौसम में ठंडी सामग्री की किसी को ज़रूरत ही नही बल्कि गर्मी के मौसम में भी ठंडी करने की ज़िम्मेदारी सेल्समैन और कम्पनी की है लेकिन उसके बावजूद सालो से ये 10 रु की अवैध उगाही बदस्तूर जारी है,जिसके बारे नाम न छापने की शर्त पर कुछ मधुरा प्रेमियों ने बताया कि बियर की केन पर प्रिंट 110 रु और बोतल पर प्रिंट 150 रु है जबकि सेल्समेन दोनों ही वस्तुओं पर 10 रु एक्स्ट्रा वसुलते हैं जिसकी शिकायत सेल्समैन से की जाती है तो वो अभद्र व्यवहार करते हैं इसके अलावा यदि किसी अधिकारी से इसकी शिकायत की जाती है तो जांच का आश्वासन देकर मामला निपटा दिया जाता है। अब सवाल